02/02/2022
सोनीपत व दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने एक करोड रूपये मूल्य से अधिक की हेरोईन के साथ युवतियो को किया गिरफतार, मौका से 1 किलो 300 ग्राम हेरोईन बरामद Reported By : Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television)
सोनीपत 01 फरवरी। प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल शर्मा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत व दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने मादक तस्करी की घटना मे संलिप्त युवतियो को गिरफतार किया है। गिरफतार युवतियां प्रिति, सिवानी, व किरण निवासी दिल्ली की रहने वाली है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की खोज मे भगवति गार्डन दिल्ली की सीमा मे मौजूद थी कि इन्हे अपने विस्वत सूत्रो से पता चला कि तीन युवतियां मकान के अन्दर हेरोईन रखे हुये है। इस सूचना पर दिल्ली पुलिस व सोनीपत पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये युवतियो को धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान प्रिति, सिवानी, व किरण निवासी दिल्ली के रूप मे दी। मौका से अवैध हेरोईन मिली। जिसका बाद में वजन करने पर एक किलो 300 ग्राम मिला। इस घटना का मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के अर्न्तगत दिल्ली मंे अभियोग दर्ज किया गया है। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे इस हेरोईन की कीमत एक करोड रूपये से अधिक की बताई गई है।
.............................................................
ऑनलाईन धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त युवती को किया गिरफतार, न्यायालय मे पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर, मामले की विवेचना जारी
जिले के थाना शहर सोनीपत की पुलिस ने ऑनलाईन धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त युवती को गिरफतार किया है। गिरफतार युवती किर्ती पुत्री सत्यप्रकाश निवासी उतम नगर दिल्ली की रहने वाली है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 29 अक्तूबर 2021 को अनिल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी देवनगर सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि किसी नामपता नामालूम व्यक्तियो ने फोन द्वारा ओ0टी0पी0 पूछकर धोखाधडी से एक लाख 41 हजार 569 रूपये निकाल लिये है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त उ0नि0 मनीष ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी किर्ती पुत्री सत्यप्रकाश निवासी उतम नगर दिल्ली को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना मे संलिप्त अन्य आरोपियो को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की गहनता से विवेचना जारी है। ..................................................................PHOTO
धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त एक और महिला आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय मे पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
जिले के आर्थिक अपराध शाखा सोनीपत की पुलिस ने धोखाधड़ी की घटना में संलिप्त एक और महिला आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रेखाकान्त पत्नी संजय कुमार निवासी राज अपार्टमेन्ट साकेत दिल्ली की रहने वाली है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 22 अप्रैल 2021 को राधेश्याम पुत्र रामचन्द्र निवासी सैक्टर-15 सोनीपत ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि ईदरिश खान व रेखाकान्त ने ईण्डिया एसिज व ओ0आर0बी0 सर्विस प्राईवेट लिमिटिड कम्पनी मे पैसे लगाने के नाम पर लगभग 20 व्यक्तियो के साथ लगभग एक करोड रूपये की धोखाधडी की है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
बाद मे अनुसंधान का कार्य आर्थिक अपराध शाखा सोनीपत को सौपा गया। आर्थिक अपराध शाखा सोनीपत में नियुक्त स0उ0नि0 कुलदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपी ईदरिश खान पुत्र मोहमम्द बाबू निवासी कामावन ग्रेटर नोएडा यू0पी0 को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड अवधि के दौरान अनुसंधान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त एक और महिला आरोपी रेखाकान्त पत्नी संजय कुमार निवासी राज अपार्टमेन्ट साकेत दिल्ली को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है। ..................................................................
बिना मास्क घुमने वाले 171 व्यक्तियों के किये चालान, साथ में मास्क भी किये वितरित, भविष्य में मास्क लगाने के लिए किया प्रेरित
पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री राहुल शर्मा के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी के नए प्रारूप ओमिक्रोन वायरस ने भारत में दस्तक देने के उपरान्त बिना मास्क घुमने वालो व्यक्तियों के चालान किये गये है। यह वायरस पहले की अपेक्षा अधिक संक्रामक है। यदि पूर्व में जारी कोविड दिशा निर्देशों की पालना नही की गई तो आने वाले दिनों में दोबारा से यह महामारी का प्रकोप भयंकर रूप ले सकता है। जिसकी रोकथान के लिए आवश्यक कदम उठाने अति आवश्यक है। जिसको मध्यनजर रखते हुये सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नही लगाने वाले व्यक्तियों के विरूध सख्त कदम उठाया जाना आवश्यक है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना फेसमास्क घुमने वाले व्यक्तियों को फेसमास्क लगाने के लिए प्रेरित किया और उलंघना करने वाले 171 व्यक्तियों के फेसमास्क चालान किये गये और उन्हे मास्क भी वितरित किये गये।
..............................................................
अवैध शराब की अलग-अलग घटनाओ मे संलिप्त आरोपियो को किया गिरफतार, मौका से 22 बोतल अवैध देशी शराब बरामद
जिले के थाना खरखौदा की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी मोनू उर्फ मनमोहन पुत्र रमेश निवासी खाण्डा जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना खरखौदा में नियुक्त मुख्य सिपाही गरीश अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में खाण्डा की सीमा में मौजूद था कि इन्हंे अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये आरोपी को धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान मोनू उर्फ मनमोहन पुत्र रमेश निवासी खाण्डा के रूप में दी। तलाशी लेने पर 11 बोतल अवैध देशी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध शराब को बेचने की फिराक में था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है।
..........................................................
दूसरी घटना मेः- जिले के थाना बरोदा की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सिंगराम पुत्र रामकिशन निवासी रूखी जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि थाना बरोदा में नियुक्त मुख्य सिपाही सुमित अपनी पुलिस की टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में रूखी की सीमा में मौजूद था कि इन्हंे अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि एक युवक अवैध शराब रखे हुये है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये आरोपी को धर दबोचा। नाम व पता पूछने पर अपनी पहचान सिंगराम पुत्र रामकिशन निवासी रूखी के रूप में दी। तलाशी लेने पर 11 बोतल अवैध देशी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम द्वारा गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया कि इस अवैध शराब को बेचने की फिराक में था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है।