Cobra Television London

Cobra Television London Cobra Television London Providing News From India Throughout London

28/06/2024

Delhi Airport Terminal no 1 Collapse Compensation For Death 20 Lacs For Injured 3 Lacs: Aviation Minister

14/09/2023
14/05/2022

New Delhi: Two firefighters were among the 27 people who lost their lives in the massive fire that broke out in a four-storey building near the Mundka Metro Station in West Delhi on Friday evening, police said while the number of injured is said to be 12.

The injured have been admitted to the Sanjay Gandhi Hospital.

09/02/2022

नानक सर की याद में आयोजित होगा सालाना समागम :- स.कुलविंदर सिंह सिक्का
Reported By : Rajbir Narwal Editor (Greater Haryana Newspaper & Cobra Television ) News Desk -Rohtak
11,12 व 13 फरवरी 3 दिन चलेगा कार्यक्रम

रोहतक, 8 फरवरी। टिकाना बाबा भगत सिंह जी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, कलानौर द्वारा 11, 12 व 13 फरवरी को नानक सर की स्मृति में सालाना समागम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेवादार सरदार कुलविंदर सिक्का ने बताया कि 11 फरवरी को प्रात: 10 अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 12 फरवरी शनिवार की रात्रि कीर्तन दरबार सजेगा और 13 फरवरी को अखंड पाठ का समापन होगा। कुलविंदर सिक्का ने बताया की इस समागम कार्यक्रम में रागी जत्थे अपनी मधुर वाणी से संगतों को निहाल करेंगे और अटूट लंगर का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में संगत पहुंचेगी।

BREAKING NEWS:: Reported By: Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television ) News Desk/Rohtak   सर...
04/02/2022

BREAKING NEWS:: Reported By: Rajbir Narwal Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television ) News Desk/Rohtak
सरकार को रोहतक वैश्य एजुकेशन सोसायटी का तुरंत चुनाव करवा कर समाज के व्यक्तियों को संस्था चलाने की इजाजत देनी चाहिए - बजरंग गर्ग
वैश्य एजुकेशन सोसायटी से प्रशासन को हटाकर जिला उपायुक्त व कमिश्नर को नियुक्त किया जाए - बजरंग गर्ग
सरकार ने तुरंत प्रभाव से वैश्य एजुकेशन सोसाइटी से प्रशासन को नहीं हटाया तो देश का वैश्य समाज सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा - बजरंग गर्ग
रोहतक - अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने देश के वैश्य समाज के प्रतिनिधियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि वैश्य समाज की देश में सबसे बड़ी संस्था रोहतक वैश्य एजुकेशन सोसाइटी पर प्रशासन की नियुक्ति को तुरंत प्रभाव से रद्द करके सोसाइटी का चुनाव कराने का काम सरकार करें। जब तक वैश्य समाज की नई कमेटी नहीं बनती तब तक जिला उपायुक्त व कमिश्नर को सोसाइटी का प्रशासन सरकार को नियुक्त करना चाहिए अगर सरकार ने तुरंत प्रभाव से वैश्य शिक्षा संस्थाओं पर प्रशासन की नियुक्ति को रद्द नहीं किया, तो देश का वैश्य सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगा। श्री गर्ग ने कहा कि वैश्य सोसाइटी की नीम राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी जी ने अपने कर कमलों द्वारा रखी थी। यह संस्था वर्षों पुरानी संस्था है। अग्रवाल समाज इस संस्था को काफी आगे बढ़ाने के लिए करोड़ों-अरबों रुपए खर्च कर के रात दिन मेहनत करके आगे बढ़ाने का काम किया। वर्तमान सरकार ने एक ही झटके में संस्था की बागदौर ऐसे व्यक्ति के हाथों में सौंप दी, जिसका इस संस्था के लायक कद नहीं है और पद भी नहीं है। अगर सरकार में बैठा कोई नेता वैश्य समाज की संस्था पर अपना नियंत्रण चाहाता है तो अग्रवाल समाज इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 1.5 साल से संस्था के चुनाव नहीं हो पा रहे थे जबकि इससे पहले बरोदा व ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर तो दो उपचुनाव सरकार करवा चुकी है। कोरोना की आड़ में वैश्य शिक्षण संस्थाओं का चुनाव ना करवाना उचित नहीं है। सरकार को तुरंत प्रभाव से संस्था का चुनाव करवाकर अग्रवाल सभा के प्रतिनिधियों को संस्था चलाने की इजाजत देनी चाहिए।

करनाल किसान रात्रि ठहराव ।।                                            Reported by : Rajbir Narwal -Editor  ( Greater Ha...
08/09/2021

करनाल किसान रात्रि ठहराव ।। Reported by : Rajbir Narwal -Editor ( Greater Haryana Newspaper & Cobra Television )

06/07/2021

Breaking News.Faridabad(Haryana) Rajbir Narwal Editor.Haryana Desk चौटाला के दौरे से पहले फरीदबाद व गुरुग्राम सहित हरियाणा में माहौल बनाएगा इनेलो, तीन नेताओं काे जिम्‍मेदारी
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला जल्‍द ही फील्ड में उतरेंगे। चौटाला गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित हरियाणा के सभी जिलों का दौरा करेंगे। बड़े चौटाला के मैदान में उतरने से पहले पार्टी के प्रमुख नेता हर जिले में माहौल बनाने के लिए जुटेंगे। इसके लिए पार्टी के तीन प्रमुख नेताओं को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती और राष्ट्रीय संगठन सचिव श्याम सिंह राणा को जिला स्तरीय बैठकें करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इन बैठकों के बाद इनेलो प्रमुख कार्यकर्ताओं में जोश का नए सिरे से संचार करने के लिए फील्ड में उतरेंगे।

नफे सिंह राठी, श्‍याम सिंह राणा और प्रकाश भारत को सौंपी गई जिम्‍मेदारी

हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके अभय चौटाला 30 जून तक पूरे प्रदेश का एक बार दौरा कर चुके हैं। जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में जेल से बाहर आने के बाद अब ओमप्रकाश चौटाला न केवल किसान जत्थेबंदियों के आंदोलन में उनका समर्थन करने जाएंगे, बल्कि हर जिले में बैठकें भी करेंगे। चौटाला की बाजू में फिलहाल प्लास्टर बंधा है। डाक्टरों ने उन्हें अभी आराम करने की सलाह दी है। फिलहाल चौटाला अपने गुरुग्राम स्थित फार्म हाउस पर आराम कर रहे हैं।

अभय चौटाला ने कर्ण चौटाला व गौरव छौकर को दी आइटी सेल की जिम्मेदारी

इस दौरान अभय चौटाला ने संगठन में कुछ नई नियुक्तियां की हैं। उन्‍होंने अपने बेटे कर्ण चौटाला को आइटी सेल का राष्ट्रीय प्रभारी और गौरव छौकर को आइटी सेल का स्टेट हेड बनाया है। गौरव ने पहले भी समय-समय पर पार्टी के इंटरनेट मीडिया को संभालने में भूमिका निभाई हैं।

28/06/2021

EXCLUSIVE: हरियाणा डेस्क चंडीगढ़। राजबीर नरवाल ( एडिटर ग्रेटर हरियाणा/ कोबरा टेलीविजन) कांग्रेस विधायकों ने इनेलो नेता अभय चौटाला से पूछे 7 सवाल।।

अभय चौटाला द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दिए गए बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया।।

पूछा- झूठ बोलना कब बंद करेंगे अभय चौटाला?

कहा- जिनके घर शीशे के होते हैं, वह दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।।

चंडीगढ़: हाल ही में रोहतक में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दिए गए एक बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की सजा के मामले में विस्तार से सवाल खड़े किए हैं। आज विधानसभा के पूर्व स्पीकर एवं विधायक डॉ. रघुवीर कादयान, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती गीता भुक्कल ,पूर्व मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद ,विधायक राव दान सिंह एवं कांग्रेस विधायक दल के चीफ व्हिप एवं विधायक भारत भूषण बतरा ने संयुक्त बयान में अभय सिंह चौटाला से 7 सवाल पूछते हुए जवाब मांगा है।

संयुक्त बयान में कांग्रेस विधायकों ने कहा कि 10 साल के चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के शासन में श्री ओम प्रकाश चौटाला व उनके परिवार पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई। हालांकि चौटाला सरकार के खिलाफ कई तरह के भ्रष्टाचार के मामलों के आरोप थे।

सवाल-

1. कांग्रेस विधायकों ने अभय सिंह चौटाला से पूछा है कि वह बताएं संजीव कुमार आईएएस कौन थे और उन्हें हरियाणा में डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन किसने लगाया था और कब लगाया था?

2. संजीव कुमार ने 5-6-2003 को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और उन्होंने जेबीटी सलेक्शन की दो लिस्ट पेश की। चौटाला जी बताएं कि इनमें से कौन सी पहली लिस्ट असली थी और कौन सी दूसरी लिस्ट नकली थी जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने 3206 को सिलेक्शन लेटर जारी किया? अभय सिंह चौटाला बताएं कि हरियाणा में उस समय किसकी सरकार थी और उस समय शिक्षा मंत्री कौन थे ?

3. अभय चौटाला बताने का कष्ट करें कि रजनी शेखरी सिब्बल आईएएस ने जुलाई 2000 से पहले जो असली लिस्ट को अलमारी के अंदर सील करके रखा था। वह लिस्ट कैसे बदली, किसने बदली और दूसरी सिलेक्शन लिस्ट उस अलमारी में कैसे पहुंची? उस समय हरियाणा में किसकी सरकार थी?

4. 25 नवंबर 2003 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय की खंडपीठ के चीफ जस्टिस ने (SANJEEV KUMAR VS STATE OF HARYANA AND OTHERS) संजीव कुमार (तत्कालीन आईएएस डायरेक्टर प्राइमरी एजुकेशन हरियाणा) की याचिका पर सीबीआई को यह जांच सौंपी। अदालत ने हरियाणा सरकार की हाजिरी में आदेश जारी किए। जिसमें बाद में श्री ओम प्रकाश चौटाला व अन्य पर मुकदमा चला। अभय चौटाला जी बताएं कि उस समय हरियाणा में किसकी सरकार थी और केंद्र में सरकार किसकी थी?

5. बार-बार जनता के बीच झूठ बोल रहे अभय सिंह चौटाला जी क्या बताएंगे कि सीबीआई ने जो जांच की वह किसके आदेश से की? अभय चौटाला जनता को बताएं कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने उस जांच को सुपरवाइज किया? उस समय सीबीआई की सारी जांच सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हुई या नहीं?

6. अभय चौटाला जी बताएं कि यदि यह कोई षड्यंत्र था तो सीबीआई के विशेष जज की रोहिणी कोर्ट में (16-1-2013) जब 10 साल की सजा का फैसला हुआ तो अगर केस ठीक नहीं था तो सुप्रीम कोर्ट तक ने सीबीआई जज के फैसले को बहाल क्यों रखा?

7. अभय चौटाला पूरी जिम्मेदारी के साथ जनता को बताएं की वर्ष 1999 में जब 3206 जेबीटी टीचर्स की पोस्ट को एचएसएससी के दायरे से बाहर किया गया और जेबीटी की अपॉइंटमेंट एजुकेशन डिपार्टमेंट ने की। अभय चौटाला यह भी बताएं कि जिस लिस्ट से नियुक्तियां की गयी उसे अदालत ने फर्जी लिस्ट माना कि नहीं? उस समय हरियाणा के शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री कौन थे, और क्या वजह थी इस परिवर्तन की।

साथ ही कांग्रेस विधायकों ने पूछा कि अभय चौटाला झूठ बोलना कब बंद करेंगे? विधायकों ने अभय को नसीहत देते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं उन्हें दूसरों पर पत्थर नहीं बरसाने चाहिए। अभय को जनता के बीच खड़े होकर झूठ बोलने की बजाय जनता के सामने सच बोलने की हिम्मत करनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कभी भी राजनीतिक दुर्भावना के चलते कोई कार्य नहीं किया।

Address

ROAD NO. 11, BROADCASTING CENTRE, VIVEKANAND NAGAR, MEDIA HOUSE, BAHADURGARH-
Bahadurgarh
124507

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cobra Television London posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cobra Television London:

Share

Category