Hr13- बहादुरगढ़

Hr13- बहादुरगढ़ बहादुरगढ़ इलाके से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए

सूरज राणा ने बैंकॉक में जीता गोल्ड मेडल-बैंकॉक में हुई वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सूरज राणा ने 85 किलोग्राम...
25/07/2025

सूरज राणा ने बैंकॉक में जीता गोल्ड मेडल
-
बैंकॉक में हुई वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सूरज राणा ने 85 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी में उनके आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। कोच नीरज शर्मा ने बताया कि सूरज पहले भी राष्ट्रीय और नॉर्थ इंडिया स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। सूरज का चयन अक्टूबर में श्रीलंका में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है। मूलतः मुजफ्फरनगर के मंतोली गांव निवासी सूरज फिलहाल रेलवे पुलिस में कार्यरत हैं। इस मौके पर खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।

25/07/2025

झूठी निकली गैं'गरे'प की कहानी
पूछताछ में शिकायतकर्ता महिला ने कर दी हकीकत बयां
मामले में जानकारी देते डीसीपी मयंक मिश्रा

25/07/2025

सतबीर ह'त्याकांड के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
-परनाला में 29 जून को हुई थी वारदात

लाल चौक स्थित मेन बाजार के स्वागत द्वार पर बने गड्ढे की सुध आखिरकार ले ली गई। शुक्रवार को इस गड्ढे को भर दिया गया। इसके ...
25/07/2025

लाल चौक स्थित मेन बाजार के स्वागत द्वार पर बने गड्ढे की सुध आखिरकार ले ली गई। शुक्रवार को इस गड्ढे को भर दिया गया। इसके अलावा रोहतक-दिल्ली रोड पर अन्य जगह बने गड्ढे भी भरे गए। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने गड्ढों को भरने के कार्य का निरीक्षण किया। चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि बरसात के बाद जल्द ही सेक्टर 9 बाईपास से सांखोल मोड़ तक दिल्ली रोहतक रोड बनाया जाएगा और रोड के साथ में टाइल भी लगाई जाएंगी।

परनाला में हुए सतबीर हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी सागर और भूपेंद्र। गत 29 जून की सुबह हुई थी वारदात
25/07/2025

परनाला में हुए सतबीर हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी सागर और भूपेंद्र। गत 29 जून की सुबह हुई थी वारदात

25/07/2025

रोहद में गैंगरेप का मामला फर्जी निकला

परनाला हत्या कांड में भी दो आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी मयंक मिश्रा ने किया दोनों मामलों का खुलासा

25/07/2025

सांपला के ग्रामीणों ने रोहद टोल किया 'फ्री'
ग्रामीणों ने टोलकर्मियों पर लगाया मनमानी व दुर्व्यवहार करने का आरोप

हरियाणा का लाल ग्रीस में दिखाएगा कुश्ती का दम 🇮🇳-बहादुरगढ़ के गांव रोहद का अर्जुन रुहिल 28 जुलाई से एथेंस (ग्रीस) में शुर...
24/07/2025

हरियाणा का लाल ग्रीस में दिखाएगा कुश्ती का दम 🇮🇳
-बहादुरगढ़ के गांव रोहद का अर्जुन रुहिल 28 जुलाई से एथेंस (ग्रीस) में शुरू होने वाली U-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। अर्जुन 92KG फ्री स्टाइल में एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल ला चुका है। अब वर्ल्ड लेवल पर लहराएगा देश का परचम। मांडोठी स्थित हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में कॉमनवेल्थ चैंपियन धर्मेंद्र दलाल का है शिष्य।

24/07/2025

घुटनों-घुटनों पानी में तैरती शिक्षा...
झज्जर की प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा नीति की डूबती तस्वीर

24/07/2025

शहर में सीवरेज समस्या ठप !
परेशान लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग पर ताला जड़ने की दी चेतावनी
देव नगर के लोगों ने इकट्ठे होकर जताया रोष, बोले : मन्दिर जाने का रास्ता भी नहीं

नालियां उफान पर, सड़कों पर सीवरेज का सैलाब,हर मोड़ पर गंदगी से लथपथ ‘विकास’ खड़ा है।जनता नाक पर रूमाल बांध कर घर से निकल...
24/07/2025

नालियां उफान पर, सड़कों पर सीवरेज का सैलाब,
हर मोड़ पर गंदगी से लथपथ ‘विकास’ खड़ा है।

जनता नाक पर रूमाल बांध कर घर से निकल रही है,
बीमारियां मुफ्त में मिल रही हैं।
नगर पार्षद भूख हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं,
और प्रशासन?
वो 'मौन व्रत' पर बैठा है : - शायद ध्यान में 'स्वच्छ भारत' का सपना देख रहा है।
क्या यही हैं "अच्छे दिन"?
या फिर ये "गंदे दिन" भी किसी योजना का हिस्सा हैं?

सड़कों के गड्ढे, हादसा… और बिखर गए सपने-झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर डाबोदा खुर्द गांव में बने गड्ढों ने गढ़ी ( कोसली ) की 25 वर...
23/07/2025

सड़कों के गड्ढे, हादसा… और बिखर गए सपने
-
झज्जर-बहादुरगढ़ रोड पर डाबोदा खुर्द गांव में बने गड्ढों ने गढ़ी ( कोसली ) की 25 वर्षीय दिव्या की जिंदगी निगल ली।
वह बहादुरगढ़ से MA की परीक्षा देकर लौट रही थी,
बाइक गड्ढे में डगमगाई,
पीछे से आया ट्रक… और सब कुछ खत्म हो गया।
पुलिस ने हाइवा चालक पर केस दर्ज कर लिया, क्योंकि उस पर लापरवाही से टक्कर मारने और कुचलने का आरोप है।

चर्चा है कि कुछ ही समय बाद उसकी शादी थी,
पर अब घर में सन्नाटा है,
मां-बाप के सारे अरमान एक झटके में बिखर गए।

कब तक ये गड्ढे व लापरवाहियां यूं जिंदगियां लीलती रहेंगी?
कब तक सिस्टम की चुप्पी मासूमों की चीखों से भारी रहेगी?

Address

Bahadurgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hr13- बहादुरगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hr13- बहादुरगढ़:

Share