Hr13- बहादुरगढ़

Hr13- बहादुरगढ़ बहादुरगढ़ इलाके से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए

18/09/2025

ड्रेन में बच्चे को तलाश रही रेस्क्यू टीम
- 24 घण्टे से अधिक समय से आनंद का सुराग नहीं
-10 वर्षीय आनंद सुबह 6 बजे साइकिल लेकर घर से निकला था
-बुधवार की शाम को ड्रेन में मिली थी साइकिल

शिल्पगुरु राजेंद्र प्रसाद को सीएम ने किया सम्मानित- विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नयाब सैनी ने विश्व प्रसिद्ध श...
18/09/2025

शिल्पगुरु राजेंद्र प्रसाद को सीएम ने किया सम्मानित
- विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नयाब सैनी ने विश्व प्रसिद्ध शिल्पकार राजेंद्र प्रसाद बोंदवाल को सम्मानित किया। राजेंद्र प्रसाद वर्ष 1984 में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया था। इसके बाद वर्ष 2015-16 में उन्हें शिल्प गुरु अवार्ड से तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सम्मानित किया।
राजेंद्र बोंदवाल ने शिल्पकला जीवन की शुरुआत हाथी दांत की नक्काशी से की थी और वर्तमान में वे लकड़ी पर उत्कृष्ट नक्काशी कर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।
शिल्प कला के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने 17 सितंबर, विश्वकर्मा दिवस पर उन्हें सम्मानित कर गर्व का अनुभव व्यक्त किया।

शक्ति नगर में चोरी, लाखों के आभूषण गायबशक्ति नगर में  बंद मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। ...
17/09/2025

शक्ति नगर में चोरी, लाखों के आभूषण गायब
शक्ति नगर में बंद मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों के सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सिटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

17/09/2025

#लापता मासूम की #साइकिल #ड्रेन में मिली
- #बच्चे का नहीं लगा सुराग, वीरवार सुबह चलेगा सर्च #ऑपरेशन
-सुबह लापता हुआ था #यूपी मूल का 12 वर्षीय #आनंद, ड्रेन में गिरने की आशंका
#बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र का मामला

17/09/2025

स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़े की शुरुआत
ओमप्रकाश धनखड़ बोले – मोदी दिल जीतते हैं, वोट अपने आप मिल जाते हैं

हरियाणा युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस “राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस” के रूप में मनाकर युवाओं की आव...
17/09/2025

हरियाणा युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस “राष्ट्रीय बेरोज़गारी दिवस” के रूप में मनाकर युवाओं की आवाज़ बुलंद की।
📍 कार्यक्रम में मौजूद रहे:
👉 पार्षद सिकंदर प्रधान (प्रदेश महासचिव)
👉 रौनक़ बहादुरगढ़ (ज़िला अध्यक्ष, झज्जर)
👉 जतिन प्रधान (ज़िला महासचिव)
✊ युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकाम नीतियों ने देश के युवाओं को रोजगार से वंचित कर दिया है और मजबूरी में उन्हें “पकोड़े तलने” जैसी स्थिति में पहुँचा दिया है।

17/09/2025

रोहद स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सेल्समैन राजकुमार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों रोहित और प्रवीण निवासी बरहाणा को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।पुलिस जांच में सामने आया कि रुपये लेनदेन के विवाद में राजकुमार की हत्या की गई। दोनों आरोपी राजकुमार को प्लॉट में बुलाकर पेचकस से वार कर फरार हो गए थे।

17/09/2025

बहादुरगढ़ स्थित महिला राजकीय आईटीआई में ऑन दी स्पॉट दाखिले की तिथि बढ़ाई। अब 30 सितंबर तक किया जा सकता है आवेदन।

भाजपा नेता डॉ. पंकज जैन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने टिकरी बॉर...
17/09/2025

भाजपा नेता डॉ. पंकज जैन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया। उन्होंने टिकरी बॉर्डर स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर वहां रहने वाले लोगों को आटे के बैग व दाल के पैकेट वितरित किए।

17/09/2025

बुधवार की सुबह बहादुरगढ़ में झज्जर चुंगी के निकट स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीसी, डीएमसी, चेयरपर्सन आदि ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

शेखावाटी हॉर्स शो में चमका "हरियाणा रत्न"-झुंझुनू के शेखावाटी हॉर्स शो में दुल्हेड़ा का नुकरा नस्ल का घोड़ा "हरियाणा रत्...
16/09/2025

शेखावाटी हॉर्स शो में चमका "हरियाणा रत्न"
-झुंझुनू के शेखावाटी हॉर्स शो में दुल्हेड़ा का नुकरा नस्ल का घोड़ा "हरियाणा रत्न" अडल्ट कैटेगरी में पहला पुरस्कार जीतकर सबका दिल जीत गया। सफेद रंग के इस घोड़े की कदकाठी, सुंदरता और चाल ने निर्णायकों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मालिक गिन्नी देशवाल ने कहा, हरियाणा रत्न यह हमारे परिवार का सदस्य है, बच्चों की तरह पाला है और अब नाम रोशन कर रहा है।

सुशील पहलवान को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस- दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील पहलवान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ...
16/09/2025

सुशील पहलवान को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी पुलिस
- दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील पहलवान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। सीआईए झज्जर की कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी युवा पहलवान विशाल ने खुलासा किया कि उसे इटली मेड पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस खुद सुशील के इशारे पर मिले थे। पुलिस के मुताबिक, विशाल ने बताया कि वह छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानी करता था और वहीं से उसकी जानकारी सुशील से हुई। जमानत पर बाहर रहते हुए सुशील से वह अक्सर मिलने उसके गांव भी जाता था। मई में रोहिणी कोर्ट पेशी के दौरान सुशील ने इशारा कर उसे गाड़ी से हथियार लाने को कहा था। अब पुलिस सुशील को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी, तभी मामले की हकीकत सामने आ सकेगी।

Address

Bahadurgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hr13- बहादुरगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hr13- बहादुरगढ़:

Share