
25/07/2025
सूरज राणा ने बैंकॉक में जीता गोल्ड मेडल
-
बैंकॉक में हुई वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सूरज राणा ने 85 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। बहादुरगढ़ की ओमेक्स सिटी में उनके आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। कोच नीरज शर्मा ने बताया कि सूरज पहले भी राष्ट्रीय और नॉर्थ इंडिया स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। सूरज का चयन अक्टूबर में श्रीलंका में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भी हुआ है। मूलतः मुजफ्फरनगर के मंतोली गांव निवासी सूरज फिलहाल रेलवे पुलिस में कार्यरत हैं। इस मौके पर खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।