Hr13- बहादुरगढ़

Hr13- बहादुरगढ़ बहादुरगढ़ इलाके से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए

करीब 5 महीने पहले लाखों रुपये खर्च कर 2 एंटी स्मॉग गन खरीदी गई थी। गत 30 मई को हरी झंडी भी दिखाई गई। उसके बाद कभी सड़कों ...
16/10/2025

करीब 5 महीने पहले लाखों रुपये खर्च कर 2 एंटी स्मॉग गन खरीदी गई थी। गत 30 मई को हरी झंडी भी दिखाई गई। उसके बाद कभी सड़कों पर नजर नहीं आई। खैर,
अब बहादुरगढ़ में प्रदूषण की समस्या गंभीर है। AQI 300 पार चल रहा है। अगर ये एंटी स्मॉग गन फिलहाल ठीकठाक हैं तो इन्हें सड़कों पर उतार देना चाहिए।

16/10/2025
15/10/2025

केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हादसा: ट्रक की टक्कर से पिकअप चालक की मौ'त
केएमपी एक्सप्रेस-वे पर मुंडाखेड़ा के पास बुधवार तड़के दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से पिकअप चालक उपेंद्र सिंह निवासी राजस्थान की मौके पर मौ'त हो गई। वह मानेसर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत था और सोनीपत से वाराणसी जा रहा था। सड़क किनारे गाड़ी रोककर जांच कर रहे उपेंद्र को तेज रफ्तार ट्रक ने ट'क्कर मार दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

15/10/2025

नयागांव बाईपास पर हादसा, बाइक सवार युवक की मौ'त
नयागांव बाईपास चौक के पास कार की टक्कर से बाइक सवार 21 वर्षीय नीरज की मौ'त हो गई। नीरज गांव माजरी का रहने वाला था और एयरपोर्ट पर नौकरी करता था। वह बहादुरगढ़ से दिवाली की खरीदारी कर लौट रहा था, तभी सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने नीरज को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृ'त घोषित कर दिया। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

15/10/2025

लोवा खुर्द में युवक से मारपीट व अपहरण, मामला 10 लाख के लेनदेन से जुड़ा
गांव लोवा खुर्द में घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट और अपहरण का मामला सामने आया है। विवाद करीब 10 लाख रुपये के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। अपहृत युवक अजय सकुशल बरामद हो गया है, हालांकि आरोपी फरार हैं। पुलिस के अनुसार, गांव के ही सोनू और उसके साथियों पर आरोप है। सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही है।

🌟 रोहतक और बहादुरगढ़ के पैरामिलिट्री परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी! 🇮🇳पैरामिलिट्री फोर्सेज के रिटायर्ड जवानों और उनके परि...
15/10/2025

🌟 रोहतक और बहादुरगढ़ के पैरामिलिट्री परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी! 🇮🇳
पैरामिलिट्री फोर्सेज के रिटायर्ड जवानों और उनके परिवारों के लिए अब जल्द ही सीजीएचएस (CGHS) डिस्पेंसरियों की सुविधा शुरू होने जा रही है।
✨ मुख्य बातें:
🔹 अलाइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेज वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीजीएचएस नॉर्थ जोन एडिशनल डायरेक्टर डॉ. उत्पल कुमार देवशर्मा से मुलाकात की।
🔹 डॉ. देवशर्मा ने बताया कि 17 सितंबर 2025 को देशभर में नई 22 डिस्पेंसरियों के लिए स्टाफ नियुक्ति के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
🔹 रोहतक और बहादुरगढ़ में प्रस्तावित डिस्पेंसरियों के लिए बीएसएनएल बिल्डिंग नामित की जा चुकी है, और एमओयू प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
🔹 मार्च–अप्रैल 2026 तक दोनों डिस्पेंसरियां चालू होने की उम्मीद।
महासचिव रणबीर सिंह ने आग्रह किया कि प्रत्येक डिस्पेंसरी में कम से कम दो मेडिकल ऑफिसर तैनात किए जाएं ताकि पैरामिलिट्री परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
🙏 इस अवसर पर सतबीर सिंह, भीम सिंह बिष्ट, विनोद शर्मा, वीएस आदि मौजूद रहे।

🌟 बहादुरगढ़ नगर परिषद की पहल — दिवाली से पहले शहर होगा रोशन और सुरक्षित : चेयरपर्सन! 🌟नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी न...
15/10/2025

🌟 बहादुरगढ़ नगर परिषद की पहल — दिवाली से पहले शहर होगा रोशन और सुरक्षित : चेयरपर्सन! 🌟

नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि दिवाली से पहले बहादुरगढ़ नगर परिषद ने शहरवासियों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है।
💡 शहर की सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की रिपेयरिंग शुरू कर दी गई है।
🪵 साथ ही खुले नालों को ढकने का कार्य भी तेजी से चल रहा है।
🔸 लाइट रिपेयरिंग के लिए चार जोन बनाए गए हैं —
वार्ड 1–10 | वार्ड 11–20 | वार्ड 21–31 | मेन रोड
💰 कुल खर्च: ₹1 करोड़ 71 लाख

🔸 खुले नालों को ढकने के लिए
💰 ₹48 लाख की राशि से लगाए जा रहे हैं स्लैब, ताकि कोई हादसा न हो और शहर सुरक्षित रहे।

👩‍💼 नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा —

> “हम चाहते हैं कि दिवाली पर बहादुरगढ़ रोशन भी हो और सुरक्षित भी। हर खराब लाइट को ठीक किया जाएगा और खुले नालों को ढका जाएगा।

अवैध एल्यूमिनियम मेल्टिंग यूनिट पर कार्रवाई, भट्ठियां तोड़ी गईंबहादुरगढ़। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा की...
14/10/2025

अवैध एल्यूमिनियम मेल्टिंग यूनिट पर कार्रवाई, भट्ठियां तोड़ी गईं
बहादुरगढ़। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों द्वारा की गई रात्रिकालीन पेट्रोलिंग के दौरान आसौदा स्थित एक एल्यूमिनियम मेल्टिंग यूनिट को अवैध रूप से संचालित पाया गया। मौके पर अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यूनिट को बंद करवाया और वहां मौजूद भट्टियों को मौके पर ही ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

🏆💪 बॉडी बिल्डिंग में निशांत जून ने जीते दो गोल्ड 🇮🇳एनपीसी दिल्ली रीजनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में नूना माजरा के निशांत...
14/10/2025

🏆💪 बॉडी बिल्डिंग में निशांत जून ने जीते दो गोल्ड 🇮🇳

एनपीसी दिल्ली रीजनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में नूना माजरा के निशांत जून ने अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर क्लासिक फिजीक कैटेगरी में गोल्ड मेडल व ओवरऑल क्लासिक फिजीक चैंपियन का खिताब जीतकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 🌟

14/10/2025

चरक औषधीय पार्क की बर्बादी का कारण कौन ?
बहादुरगढ़। हरियाली की बर्बादी पर प्रशासन खामोश, पर्यावरण प्रेमियों में गुस्सा। चरक औषधीय पार्क में हजारों पेड़-पौधे हुए नष्ट, नहीं निकाला जा रहा पानी। पार्क के बाहर बदहाल नाले व बारिश के कारण गहराया संकट।

14/10/2025

रोहतक में एएसआई की आत्मह'त्या, सुसाइड नोट में आईपीएस पूरन पर गंभीर आरोप
जान देने से पहले संदीप लाठर ने बनाया 6 मिनट का वीडियो, कई खुलासे किए
वीडियो में देखिए, Asi ने IPS पूरन के बारे में क्या कुछ कहा
वीडियो सोर्स - इंटरनेट मीडिया

14/10/2025

रोहतक में एएसआई ने की आत्मह'त्या, सु'साइड नोट में आईपीएस पूरन पर गंभीर आरोप
रोहतक में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। आईपीएस वाई पूरण कुमार के स्टाफ के खिलाफ वसूली मामले की जांच करने वाले इन्वेस्टिगेशन अधिकारी संदीप लाठर ने खेत में बने कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां से सुसाइड नोट और पिस्तौल बरामद की गई। संदीप लाठर फिलहाल साइबर सेल में तैनात थे। उनका शव लाढ़ौत गांव के खेतों में मिला। जानकारी के अनुसार, संदीप लाठर ने आईपीएस वाई पूरण कुमार के साथ तैनात सुशील कुमार को गिरफ्तार किया था और आगे की जांच कर रहे थे। इस मामले में मृतक की संबंधों और जांच की दिशा पर भी जानकारी जुटाई जा रही है।
आत्महत्या से पहले संदीप लाठर ने पूरण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उनके सुसाइड नोट और 6 मिनट का आखिरी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई खुलासे किए गए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है।
सोर्स : ABP

Address

Bahadurgarh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hr13- बहादुरगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hr13- बहादुरगढ़:

Share