05/11/2025
नयागांव के खिलाड़ियों अरुण सैनी व बजरंग सैनी का हुआ सम्मान
जसबीर सैनी सहित गणमान्य जनों ने गोल्ड मेडल जीतने पर ग्रामीणों ने बढ़ाया हौंसला, कहा—युवा गांव का नाम कर रहे रोशन
बहादुरगढ़। नयागांव के दो होनहार युवाओं अरुण सैनी और बजरंग सैनी का ग्रामीणों की ओर से भव्य सम्मान किया गया। अरुण सैनी ने हरिद्वार में आयोजित नेशनल लेवल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया। वहीं बजरंग सैनी को सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रेरणा फैलाने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। गांव के पूर्व सरपंच जगबीर सैनी, संतराम सैनी, प्रधान जसबीर सैनी, राजेंद्र सैनी और रोहतास सैनी ने दोनों युवाओं को शॉल ओढ़ाकर, नोटों की माला पहनाकर और बादाम भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधान जसबीर सैनी ने कहा कि आज युवाओं में अपार प्रतिभा है और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार उन्हें हर संभव सहयोग व प्रोत्साहन दे रही है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा कर सकें। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के परिजनों और गुरुजनों को भी बधाई दी। प्रधान जसबीर सैनी व ग्रामवासियों ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आज गांव के युवा अपनी मेहनत से समाज में नई पहचान बना रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधान रोहित सैनी, प्रधान गौरव सैनी, धर्मबीर सैनी, रामकुमार सैनी, कुलदीप सैनी, राजबीर सैनी, हेमंत सैनी, अर्जुन सैनी, पुनीत सैनी, सुरेश सैनी, नीरज सैनी, दीपक सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।