म्हारा बहादुरगढ़

म्हारा बहादुरगढ़ यह म्हारा बहादुरगढ़ न्यूज़ चैनल का आधिकारिक अकाउंट है।

साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने 75 लाख रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को मुंबई से किया गिरफ...
19/07/2025

साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने 75 लाख रुपए से ज्यादा का साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार
-- आरोपी विजय खाताधारक जिसने अपना खाता दो लाख रुपए के लालच में साइबर क्रिमिनल को दे रखा था
-- आरोपी के खाते में करोड़ों रुपए का लेनदेन पाया गया

हरियाणा के जिला झज्जर की पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने 75 लाख रुपए से ज्यादा की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिस संबंध में जानकारी देते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर ने बताया कि सोनीपत निवासी एक व्यक्ति जो एक प्लांट में नौकरी करता है। जिसके साथ पैसे इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर 75 लाख से ज्यादा रुपए की साइबर ठगी हुई है। जिसने हमें शिकायत देते हुए बताया कि मेरा खाता एक बैंक में है जिसमें मुझे इन्वेस्टमेंट संबंधित मेल आते रहते हैं। एक दिन मुझे टेलीग्राम के माध्यम से एक लिंक मिला जब मैंने लिंक को क्लिक किया तो मुझे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। ग्रुप में जुड़ने के बाद Ad BIR capable एप्लीकेशन को मेरे फोन में डाउनलोड करवाया गया। जिसकी जानकारी ईमेल या एसएमएस के माध्यम से नहीं आती थी। जिस एप पर सर्विस टैब पर क्लिक करने के बाद अपना नाम और फोन नंबर डालने पर जिन खातों में पैसे डालना होते थे उनकी डिटेल आ जाती थी। जिनके कहे अनुसार मैंने उनके अलग-अलग खातों में 75 लाख से ज्यादा पैसे जमा करवा दिए। जब मैं उनसे अपने पैसे मांगे तो उन्होंने और पैसे जमा करवाने के लिए कहा जिस पर मुझे शक हुआ कि मेरे साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर क्राइम झज्जर में आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह द्वारा साइबर फ्रॉड के मामलों में गहनता से कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा निर्देश दे रखे हैं। पुलिस कमिश्नर के दिशा निर्देशों पर गहनता से कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम झज्जर की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपरोक्त मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर क्राइम करने वालों का मुख्य हथियार भोले भाले लोगों को डर दिखाकर, कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उनके साथ साइबर ठगी करते हैं। इसलिए हमें अननोन नंबरों से सावधान रहना चाहिए। किसी को भी पैसे देने से पहले कुछ समय सोच विचार करना चाहिए और उस बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए। आपकी जागरूकता आपको साइबर क्राइम से बचा सकती है। अगर फिर भी किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाये।
म्हारा बहादुरगढ़

गैंगरीन के रोगियों के लिए ईश्वर का वरदान है हरियाणा के बहादुरगढ़ के डॉ गौरव अग्रवाल -- अब तक कई गैंगरीन रोगियो का इलाज क...
18/07/2025

गैंगरीन के रोगियों के लिए ईश्वर का वरदान है हरियाणा के बहादुरगढ़ के डॉ गौरव अग्रवाल
-- अब तक कई गैंगरीन रोगियो का इलाज कर अंग कटने से बचा चुके है डॉ गौरव अग्रवाल
-- अधिक शुगर होने से होती है गैंगरीन की बीमारी
म्हारा बहादुरगढ़

बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग बनेगा फोर लेन : पूर्व विधायक नरेश कौशिक-कहा, हमारे वरिष्ठ नेताओं ने हलके की आवाज सुनते हुए झज्जर ज...
16/07/2025

बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग बनेगा फोर लेन : पूर्व विधायक नरेश कौशिक
-कहा, हमारे वरिष्ठ नेताओं ने हलके की आवाज सुनते हुए झज्जर जिले की जो प्रमुख मांग थी उसे सिरे चढ़ाया
-पूर्व विधायक नरेश कौशिक द्वारा उठाई गई मांग को केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय व सडक़ परिवहन मंत्रालय ने किया पूरा
बहादुरगढ़। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि काफी दिनों से हलके की बहुत बड़ी मांग झज्जर-बहादुरगढ़ को फोर लेन बनाने की थी उसे हमारे नेताओं ने सिरे चढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से लेकर केन्द्र में ऊर्जा आवास एवं शहरी कार्य कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल, सडक़ एवं परिवहन राजमार्ग कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के समक्ष जो न केवल बहादुरगढ़ हलके बल्कि पूरे झज्जर जिले के विकास के लिए मांग रखी थी उस पर अब केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से मोहर लगाने का कार्य हुआ है। बुधवार को झज्जर रोड स्थितअपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने बताया कि झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग जो पहले स्टेट हाइवे था अब उसे राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे हलकावासियों की इस प्रमुख मांग को सुनते हुए हमारे नेताओं ने इसको राजमार्ग घोषित करने लिया है जो कि हम सभी के लिए बेहद खुशी की बात है।
झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग को फोर लेन बनाये जाने के संबंध में इसी साल 15 जनवरी 2025 को पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने लिखित में ऊर्जा एवं शहरी विकास कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल को एक मांग पत्र दिया था। इस पर संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने इस संदर्भ में 21 जनवरी को हुई प्लानिंग कमेटी की 66वीं बैठक में इस मार्ग को प्रमुखता से रखा। और केन्द्रीय सडक़ परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को 28 जनवरी को पत्र लिखकर उपरोक्त विषय में नियमनुसार उचित कार्रवाई किये जाने के लिए लिखा गया। इसके बाद सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय से कैबिनेट मंत्री ने नितिन गडकरी ने 2 जुलाई 2025 को कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल को वर्तमान में नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की नीति के तहत यातायात घनत्व, माल ढुलाई, यात्री आवाजाही, क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक दृष्टिकोण, पर्यटन, पीएम गतिशक्ति के सामंस्य और राष्ट्रीय राजमार्ग को जोडऩे वाली महत्वपूर्ण सडक़ों को ध्यान रखते हुए उक्त मांग पर विचार करते हुए निर्णय लिया। प्रदेश/ निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के महत्व को समझते हुए उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तावित मार्ग/ मार्गों को मंत्रालय के नए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्यक्रम के तहत विचार करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि झज्जर-बहादुरगढ़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने के बाद जब इस पर कार्य शुरू होगा जिसके बाद झज्जर जिले का विकास और तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि यह इस मार्ग से गुजरने वाले लोग बेहद परेशान थे कि क्योंकि उक्त मार्ग वाहनों का दबाव अधिक रहता है। इसके चौड़ीकरण कार्य करवाये जाने को लेकर हलके के लोगों ने उनके समक्ष मांग रखी थी जिस पर उन्होंने इस सामूहिक मांग को प्रदेश स्तर से लेकर केन्द्रीय स्तर पर प्रमुखता से उठाते हुए पूरा करवाने का कार्य किया है। पूर्व विधायक कौशिक ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के समक्ष जो हलके के विकास को ध्यान रखते हुए जो प्रमुख मांंगे रखी उनको हमारे नेताओं पूरा करने का कार्य किया है। इसके लिए उन्होंने सभी नेताओं का हलके की सम्मानित जनता की ओर से उनका आभार भी जताया है। पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने कहा भाजपा सरकार विकास कार्यों को धरातल पर साकार करने का कार्य कर रही है। जो भी आमजन के हित से जुड़ी मांगें है उनको पार्टी नेतृत्व पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा मेंं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में भाजपा सरकार सुशासन देने का कार्य कर रही है। आमजन को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले इसको लेकर सरकार की ओर से हर उचित कदम उठाये जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने बहादुरगढ़ हलके के विकास को रफ्तार देने का कार्य किया वहीं अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी विकासात्मक सोच के साथ बहादुरगढ़ हलके को विकास के मामलों में आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता दौरान भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, पूर्व शहरी मंंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र ने कहा कि बहादुरगढ़ झज्जर मार्ग के फोर लेन बनने के बाद इस मार्ग से आवागमन वाले राहगीरों को जहां काफी सहूलियत मिलेगी वहीं झज्जर जिले का चहुंमुखी विकास भी होगा। इस मौके पर विशाल छिल्लर बराही, उमेश सहगल, सुरेश राठी, सुखबीर सौलधा, सोनू, पूर्व मंडल अध्यक्ष सचेत कुमार के अलावा अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, साथी मौजूद रहे।
--फोटो कैप्शन : झज्जर-बहादुरगढ़ फोर लेन बनाने के संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व विधायक नरेश कौशिक।
म्हारा बहादुरगढ़

इनेलो एससी सैल की जिला झज्जर की कार्यकारिणी का हुआ गठनबहादुरगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा पूरे प्रदेश में संगठन को मजबू...
15/07/2025

इनेलो एससी सैल की जिला झज्जर की कार्यकारिणी का हुआ गठन
बहादुरगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल द्वारा पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यकारिणी गठित की जा रही है। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, इनेलो प्रधान महासचिव प्रकाश भारती, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा के निर्देशानुसार विभिन्न प्रकोष्ठों की जिला कार्यकारिणयों में नियुक्तियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में इनेलो एससी प्रकोष्ठ जिला झज्जर की कार्यकारिणी घोषित की गई। एससी सैल के जिलाध्यक्ष मास्टर सुखबीर सरोहा ने एससी सैल के प्रदेश प्रभारी वेद सिंह मुंडे, एससी सैल प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर पहलवान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीला नफे सिंह राठी, जिला अध्यक्ष सतपाल पहलवान, शहरी जिलाध्यक्ष रामनिवास सैनी एवं शीर्ष नेताओं से विचार विमर्श कर झज्जर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी हलका एवं शहरी अध्यक्षों सहित जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। रण सिंह तंवर को इनेलो एससी सैल हलका अध्यक्ष बहादुरगढ़, पूर्व पार्षद शशि कुमार को बहादुरगढ़ शहरी अध्यक्ष, धर्मबीर दरोगा को हलका अध्यक्ष झज्जर, कृष्ण को झज्जर शहरी अध्यक्ष, दीपचंद कुतानी को हलका अध्यक्ष बादली व प्रदीप भागलपुरी को हलका अध्यक्ष बेरी की जिम्मेवारी सौंपी गई है। जबकि जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्म सिंह गोठवाल को बनाया गया है जबकि वीरेंद्र वाल्मीकि, विनोद बहराणा, रिसाल झज्जर, मदनलाल लाडपुर, हंसराज ठेकेदार व सूबेदार दयानंद को उपाध्यक्ष एवं सुशील परनाला को प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार महासचिव की जिम्मेवारी रामेश्वर बिरधाना, सुधीर लडरावन, मुकेश मुंडाखेड़ा, रवींद्र डावला, संदीप भागलपुरी को सौंपी गई है। वहीं प्रवीण मेहरा को संगठन सचिव और शिवकिशन तलाव, शिवचरण, सुरेश छुछकवास, महासिंह मुकुंदपुर व सोनू झज्जर को सचिव नियुक्त किया गया है। जबकि चांदराम कानोंदा को प्रचार सचिव व अजीत भदानी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला कार्यकारिणी सदस्य, दीपक लडरावन, राज सिंह , मेद मेहरा, प्रताप सिंह कबलाना, राजेश जोंधी, नत्थूराम मलीलपुर, मुकेश लडायन व धर्मबीर कबलाना को बनाया गया है। सभी नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों को इनेलो एससी सैल के प्रदेश प्रभारी वेद सिंह मुंडे व प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर पहलवान ने बधाई देते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी साथी मिलकर लोगों से जनसंपर्क करें और पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें। इंडियन नेशनल लोकदल किसान, मजदूर व कमेरों की पार्टी है, जिसमें समस्त वर्गों का सम्मान किया जाता है।
म्हारा बहादुरगढ़

राज्य तैराकी प्रतियोगिता में चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के तैराकों ने 39 गोल्ड के साथ जीते 101 पदक- हरियाणा तैराकी संघ क...
14/07/2025

राज्य तैराकी प्रतियोगिता में चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के तैराकों ने 39 गोल्ड के साथ जीते 101 पदक
- हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने किया विजेता तैराकों का स्वागत
राकेश पंवार
हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुई राज्य स्तरीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर हरियाणा राज्य तैराकी प्रतियोगिता में चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के तैराकों ने 39 गोल्ड मेडल के साथ कुल 101 मेडल हासिल किए हैं। इनमें 27 सिल्वर मैडल और 35 कांस्य पदक भी शामिल हैं। दिल्ली स्टेट एक्वेटिक चैम्पियनशिप में भी एकेडमी के तैराकों ने 4 रजत पदक और 6 कांस्य पदक हासिल किए । पदक विजेता तैराकों का एकेडमी में जोरदार स्वागत किया गया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री, सदस्य सुरेश जून और सीनियर कोच साई जाधव ने साथ मिलकर फोटो सेशन भी कराया। कोच साई जाधव ने बताया कि सीनियर एकेडमी की तैराक हेतिका खत्री ने दो गोल्ड और बेस्ट स्वीमर की ट्रॉफी, जयवर्धन ने 4 गोल्ड और तीन कांस्य, अतुल धनख? ने 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल, नितेश खत्री ने 2 गोल्ड और 2 कांस्य पदक,सक्षम जून ने 1 गोल्ड, प्रियांशी दलाल ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 कांस्य पदक, ईरा ने 2 गोल्ड और 2 कांस्य पदक, पूर्वी ने 3 गोल्ड, वीर दलाल ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 कांस्य, रोहित लाठर ने 7 गोल्ड, 3 कांस्य और बैस्ट स्वीमर की ट्रॉफी, अवनि भारद्वाज ने 3 सिल्वर और 1 कांस्य, दक्ष फोगाट ने 5 गोल्ड ,1 सिल्वर, इशांत ने 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 कांस्य, मयंक जून ने 2 गोल्ड और 4 सिल्वर, मयंक तुषीर ने 2 सिल्वर और 2 कांस्य, शोभित गिल ने 3 सिल्वर और 2 कांस्य, दिव्यांशु गुलिया ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 कांस्य, अरमान सिंह ने 1 कांस्य, आरव धनख? ने 3 कांस्य पदक और अंजलि ने 1 कांस्य पदक हासिल किया है। वहीं दिल्ली स्टेट एक्वेटिक चैम्पियनशिप की बात करें तो एकेडमी में 6 तैराकों ने मिलकर 10 पदक हासिल किए हैं। मयंक सहरावत ने 2 सिल्वर और 1 कांस्य, प्रांजल हुडा ने 1 सिल्वर और 1 कांस्य , पाखी ने 1 कांस्य, मानव ने 2 कांस्य , रिद्धिमा ने 1 कांस्य और दिव्यांशु ने 1 सिल्वर मेडल हासिल किया है। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने विजेता तैराकों को बधाई दी और आगे यूहीं ज्यादा मेहनत करते हुए सफलता के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं भी दी हैं।
म्हारा बहादुरगढ़

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने चलायमान औषधालय को झंडी दिखाकर किया हरिद्वार रवाना-- भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन ...
13/07/2025

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने चलायमान औषधालय को झंडी दिखाकर किया हरिद्वार रवाना
-- भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी बोले, नि:शुल्क चिकित्सा सेवा करना पुण्य का कार्य
बहादुरगढ़। शिव भक्त कावड़ियों कीे सेवा के लिए पुराना औद्योगिक क्षेत्र के प्लाट नंबर E 1 से E4 स्थित नर सेवा नारायण सेवा संस्थान से नि:शुल्क चलायमान औषधालय चिकित्सकों व सेवादारों सहित संस्थान के परिसर से हरिद्वार में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाने के लिए रवाना हुआ। चलायमान औषधालय को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने बतौर मुख्य अतिथि झंडी दिखाकर हरिद्वार के लिए रवाना किया। संस्थान के अध्यक्ष वैद्य देवेंद्र रोहिल्ला व सेवादारों ने भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी का संस्थान में पहुंचने पर फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। चलायमान औषधालय को रवाना करते हुए मुख्य अतिथि नवीन बंटी ने कहा कि हरिद्वार में शिविर लगाकर शिव भक्त कावड़ियों की नि:शुल्क चिकित्सा सेवा करना बहुत ही पुण्य का पुण्य का कार्य है।
म्हारा बहादुरगढ़

चेयरपर्सन सरोज राठी ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर लगाया रक्तदान शिविर -- रक्तदान शिविर में भाजपा नेताओं, पदाधिकार...
13/07/2025

चेयरपर्सन सरोज राठी ने तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर लगाया रक्तदान शिविर
-- रक्तदान शिविर में भाजपा नेताओं, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ,सामाजिक धार्मिक व शैक्षणिक संगठनों के सदस्यों ने पहुंचकर किया रक्तदाताओं को सम्मानित
बहादुरगढ़। नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी द्वारा 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर रविवार को पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी के कार्यालय पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर शुभारंभ से पहले हवन हुआ जिसमें चेयरपर्सन सरोज राठी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने आहुति डाली। रक्तदान शिविर में हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल,मुंडका से विधायक गजेंद्र दराल, भाजपा जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, संजय कबलाना, झज्जर नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी , चेयरपर्सन सरोज राठी, पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, एसीपी दिनेश कुमार, नगर परिषद के ईओ अरुण नांदल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी सहित पार्षदों,भाजपा पदाधिकारियों, गणमान्य जनों ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। रक्तदान शिविर में रक्त का संचय जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम ने किया ।
म्हारा बहादुरगढ़

14 साल की पहलवान दीक्षा ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल।-- हिन्द केसरी सोनू अखाड़े की पहलवान का अखाड़े में हुआ स्...
10/07/2025

14 साल की पहलवान दीक्षा ने एशियाई चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल।
-- हिन्द केसरी सोनू अखाड़े की पहलवान का अखाड़े में हुआ स्वागत।
-- दादा के साथ आती है पोती, सुबह शाम लड़कों के साथ करती है कुश्ती
-- मांडौठी गांव की बेटी ने किया कमाल

बहादुरगढ़। हरियाणा के जिला झज्जर के बहादुरगढ के हिन्द केसरी सोनू अखाड़े की उभरती हुई पहलवान दीक्षा ने देश का गौरव फिर से बढ़ाने का काम किया है। दीक्षा ने किर्गिस्तान में चल रही एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल हासिल किया है। अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में दीक्षा ने दूसरी बार देश के लिए गोल्ड मैडल हासिल किया है। मांडौठी गांव की महज 14 साल की उभरती हुई पहलवान दीक्षा लड़कों के साथ अपनी कुश्ती की प्रैक्टिस करती है। अर्जुन अवार्डी धर्मेंद्र पहलवान की देखरेख में दीक्षा लगातार अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है। दीक्षा के इस सफर में उसका सबसे बड़ा साथी उसके दादा हैं ,जो हर रोज सुबह और शाम को दीक्षा को लेकर अखाड़े में आते है और अपनी बेटी के खान पान और प्रैक्टिस का पूरा ख्याल रखते हैं। दीक्षा का कहना है कि उसका सपना ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतना है और उसी लेवल की तैयारी में वो जुटी हुई है। दीक्षा ने किर्गिस्तान में 5 कुश्तियां लड़ी। पांचों में जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले में दीक्षा ने कजाकिस्तान की पहलवान को 11-0 से हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया है। हिन्द केसरी सोनू अखाड़े में पहुंचने पर साथी पहलवानों, कोच और अभिभावकों ने उसका जोरदार स्वागत किया। अर्जुन अवार्डी पहलवान और कोच ओमबीर ने बताया कि दीक्षा अभी जूनियर ग्रुप की पहलवान है लेकिन उसकी तैयारी सीनियर लेवल की है। उन्होंने कहा कि सीनियर लेवल पर आने के बाद दीक्षा जरूर देश के लिए ओलंपिक खेलेगी और पदक भी हासिल करेगी। दीक्षा अपनी पढ़ाई के साथ साथ पहलवानी करती है। अपने से बड़े उम्र के पहलवानों के साथ कुश्ती लड़ती है।इसी जुझारूपन से उसमें भविष्य केओलंपिक मैडलिस्ट की काबिलियत झलकती है। दीक्षा के स्वागत के लिए हिन्द केसरी सोनू पहलवान, सुधीर कोच, रिंकू कोच, अनुराग कोच, सेठी पहलवान, मुकेश, कृष्ण, भारत केसरी काला पहलवान, बिल्लू ठेकेदार, रामकिशन जाखोदा,संजय रुहिल, राहुल फिजियो, पवन जाखौदा, पातर सिंह, सतेंद्र रुहिल, स्वरूप, बलजीत, जितेंद्र आसौदा, गुड्डा नेवी, वीरेंद्र, सोनू और काला मांडौठी सहित काफी संख्या में पहलवान और अभिभावक मौजूद रहे।
म्हारा बहादुरगढ़

रोहित मान ने अंडर-15 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर किया देश का नाम रोशनबहादुरगढ़।बहादुरगढ़ के युवा पहलवान लोवा कल...
09/07/2025

रोहित मान ने अंडर-15 एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर किया देश का नाम रोशन

बहादुरगढ़।बहादुरगढ़ के युवा पहलवान लोवा कलां निवासी रोहित मान ने किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित एशियन अंडर-15 फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप में 62 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का परचम लहराया है। इस शानदार उपलब्धि से क्षेत्र और देश में खुशी की लहर है।
रोहित मान की कुश्ती यात्रा की शुरुआत सात साल की उम्र में उनके गांव से हुई थी। उन्हें पहलवानी की पहली सीख जसबीर पहलवान उर्फ जस्सू ने दी। जस्सू ने गांव में ही रोहित को दांव-पेच सिखाने शुरू किए और उसके बाद रोहित ने ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त की कुश्ती अकादमी का रुख किया। वहां उन्होंने द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच रामफल मान से प्रशिक्षण लेना शुरू किया।
लगातार मेहनत, अनुशासन और मजबूत इच्छाशक्ति के बल पर रोहित ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया। बिश्केक में खेले गए मुकाबलों में रोहित ने विरोधियों को एकतरफा मुकाबलों में हराते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रोहित की इस उपलब्धि से उनके कोच, परिजन और अकादमी में खुशी की लहर है। कोच रामफल मान ने इसे उनके कड़े अभ्यास और जुनून का परिणाम बताया। रोहित ने अपनी जीत देश के युवा खिलाड़ियों को समर्पित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।कल रात को ही वापिस लौटे रोहित मान का लोवा कलां ग्रामवासियों द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया।
म्हारा बहादुरगढ़

09/07/2025

दुकान में हुई चोरी की वारदात। चोर ने करीब 3: 50 लाख के कैश पर किया हाथ साफ । चोरी की घटना को सुलझाने में जुटी पुलिस।
म्हारा बहादुरगढ़

राज्य तैराकी प्रतियोगिता में झज्जर के लड़कों और गुरुग्राम की लड़कियों का रहा दबदबा--  बहादुरगढ में चल रही है 42वीं सब जूनि...
08/07/2025

राज्य तैराकी प्रतियोगिता में झज्जर के लड़कों और गुरुग्राम की लड़कियों का रहा दबदबा
-- बहादुरगढ में चल रही है 42वीं सब जूनियर और 52वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता
-- कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विजेता तैराकों को पहनाए मैडल
बहादुरगढ। 42वीं सब जूनियर और 52वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कड़े मुकाबले देखने की मिले। झज्जर के लड़कों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजिशन बरकरार रखी है वंही गुड़गांव की लड़कियां हर इवेंट में छाई रही । झज्जर के लड़के 114 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में लीड बनाये हुए हैं। वंही गुड़गांव की लड़कियां 229 पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है। शहर की एचएल सिटी की चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सोमवार को प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन राजस्व और नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने तैराकों को आशीर्वाद दिया। हरियाणा तैराकी संघ की तरफ से कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सम्मनित भी किया गया। 800 मीटर फ्री स्टाइल बॉयज ग्रुप में झज्जर के वीर दलाल ने गोल्ड, गुरुग्राम के देवेश खरब ने सिल्वर और झज्जर के आरव धनखड़ ने कांस्य पदक हासिल किया है। 400 मीटर फ्री स्टाइल में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड, फरीदाबाद के दर्श ने सिल्वर और झज्जर के मयंक तुषिर ने कांस्य पदक हासिल किया। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में झज्जर के रोहित लाठर ने गोल्ड, विहान ने सिल्वर और पलवल के इशांत ने कांस्य पदक हासिल किया। 200 मीटर आई एम में गुरुग्राम के कृष जैन ने गोल्ड, अन्नत गुलिया ने सिल्वर और रिजुल भारद्वाज ने कांस्य पदक हासिल किया।100 मीटर बैक्स्ट्रोक में फरीदाबाद के आरेज आसिफ ने गोल्ड और सोनीपत के अनव मालिक ने सिल्वर मेडल हासिल किया हैं । गर्ल्स कैटगरी के 200 मीटर आई एम में गुरुग्राम की साम्या सिंगारी ने गोल्ड और फरीदाबाद की हर्षिखा जुल्का ने सिक्वेर मैडल हासिल किया है। 800 मीटर फ्री स्टाइल में ईवा गुप्ता ने गोल्ड, और आशिमा सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। 400 मीटर फ्री स्टाइल में स्तुति चैटर्जी ने गोल्ड और रोहतक की हर्षिता ने सिल्वर मैडल हासिल किया। 100 मीटर बैक्स्ट्रोक में गुरुग्राम की एलिशा सरोहा ने गोल्ड, ईवा गुप्ता ने सिल्वर और आशिमा सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया है।100 मीटर बैक्स्ट्रोक में गुरुग्राम की सेरेना सरोहा ने गोल्ड और इरा तनेजा ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में तैराक इस बार बेहतर टाइमिंग के साथ मैडल टैली में स्थान हासिल कर रहे हैं। लड़कियों की बात करें तो गुरुग्राम की लड़कियां अब तक पहले, सोनिपत की दूसरे और हिसार की तीसरे स्थान पर हैं। वंही लड़कों में झज्जर की टीम पहले, फरीदाबाद दूसरे और अम्बाला तीसरे स्थान पर चल रही है। अनिल खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान टच पैड की टाइमिंग से परिणाम घोषित हो रहे हैं। इस मौके पर वार वेटरन महेंद्र पहलवान, हरियाणा तैराकी संघ के उपाध्यक्ष रवि सिंगारी, एचएसए के सदस्य सुरेश जून, देशी ढाणी के निदेशक सुनील खत्री, दिनेश खत्री, बलवान कादयान, सीनियर कोच साई जाधव, पदमपाल, प्रकाश कादयान, ए के पंडित, विनोद, रामस्वरूप शर्मा, विकास , अनिल ढुल, रविन्द्र पन्नू और विजयपाल सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।
फ़ोटो :- विजेता तैराकों को मैडल देकर सम्मानित करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल व अनिल खत्री।
म्हारा बहादुरगढ़

विधायक राजेश जून ने सोलधा में आयोजित महिला कबड्डी प्रतियोगिता में की शिरकत व बामडोली में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी हरदीप...
06/07/2025

विधायक राजेश जून ने सोलधा में आयोजित महिला कबड्डी प्रतियोगिता में की शिरकत व बामडोली में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी हरदीप का किया सम्मान
-- खिलाड़ी, जवान और किसान है हरियाणा की शान : विधायक राजेश जून
बहादुरगढ़। विधायक राजेश जून ने रविवार को हलके में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में शिरकत कर खिलाड़ियों का सम्मान तथा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। विधायक राजेश जून ने हलके के गांव सोलधा में कारगिल शहीद रामफल काजला की याद में शहीद रामफल काजला महिला नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में शिरकत की। प्रतियोगिता में पहुंचे विधायक राजेश जून का आयोजन कमेटी ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा कारगिल शहीद रामफल काजला के पुत्र ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। प्रतियोगिता में राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित 34 कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक राजेश जून ने कहा कि खिलाड़ी, जवान और किसान हरियाणा कि शान है । विधायक राजेश जून ने महिला की अंडर 50 किलोभार की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करने पर ग्राम पंचायत तथा कारगिल शहीद रामपाल काजला के परिजनों की सराहना करते हुए कहा कि 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए रामफल काजला की याद में महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय है। विधायक राजेश जून ने अपनी नेक कमाई से कबड्डी प्रतियोगिता में 11 हजार रुपए की धनराशि दान स्वरूप भेंट की । इसके उपरांत विधायक राजेश जून ने हलके के गांव बामडोली में वियतनाम में हुई अंडर 17 एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी हरदीप छिल्लर के अभिनंदन समारोह में शिरकत की। अभिनंदन समारोह में विधायक राजेश जून ने गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी हरदीप छिल्लर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा 11 हजार रुपए की नोटों की माला पहनाकर सम्मान करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार मेडल जीतने का आशीर्वाद दिया।
म्हारा बहादुरगढ़

Address

Bahadurgarh

Telephone

+919813470407

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when म्हारा बहादुरगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to म्हारा बहादुरगढ़:

Share