म्हारा बहादुरगढ़

म्हारा बहादुरगढ़ यह म्हारा बहादुरगढ़ न्यूज़ चैनल का आधिकारिक अकाउंट है।

नयागांव के खिलाड़ियों अरुण सैनी व बजरंग सैनी का हुआ सम्मानजसबीर सैनी सहित गणमान्य जनों ने गोल्ड मेडल जीतने पर ग्रामीणों ...
05/11/2025

नयागांव के खिलाड़ियों अरुण सैनी व बजरंग सैनी का हुआ सम्मान
जसबीर सैनी सहित गणमान्य जनों ने गोल्ड मेडल जीतने पर ग्रामीणों ने बढ़ाया हौंसला, कहा—युवा गांव का नाम कर रहे रोशन

बहादुरगढ़। नयागांव के दो होनहार युवाओं अरुण सैनी और बजरंग सैनी का ग्रामीणों की ओर से भव्य सम्मान किया गया। अरुण सैनी ने हरिद्वार में आयोजित नेशनल लेवल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर गांव, जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया। वहीं बजरंग सैनी को सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रेरणा फैलाने और युवाओं को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। गांव के पूर्व सरपंच जगबीर सैनी, संतराम सैनी, प्रधान जसबीर सैनी, राजेंद्र सैनी और रोहतास सैनी ने दोनों युवाओं को शॉल ओढ़ाकर, नोटों की माला पहनाकर और बादाम भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधान जसबीर सैनी ने कहा कि आज युवाओं में अपार प्रतिभा है और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार उन्हें हर संभव सहयोग व प्रोत्साहन दे रही है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम ऊंचा कर सकें। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों के परिजनों और गुरुजनों को भी बधाई दी। प्रधान जसबीर सैनी व ग्रामवासियों ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि आज गांव के युवा अपनी मेहनत से समाज में नई पहचान बना रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधान रोहित सैनी, प्रधान गौरव सैनी, धर्मबीर सैनी, रामकुमार सैनी, कुलदीप सैनी, राजबीर सैनी, हेमंत सैनी, अर्जुन सैनी, पुनीत सैनी, सुरेश सैनी, नीरज सैनी, दीपक सैनी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

बाल विकास स्कूल के विद्यार्थियों ने किया रंगमंच एडवेंचर पार्क का रोमांचक भ्रमण बहादुरगढ़। क्षेत्र के सराय औरंगाबाद के नज...
05/11/2025

बाल विकास स्कूल के विद्यार्थियों ने किया रंगमंच एडवेंचर पार्क का रोमांचक भ्रमण
बहादुरगढ़। क्षेत्र के सराय औरंगाबाद के नजदीक स्थित बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ओर से बुधवार को विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों को गुरुग्राम स्थित रंगमंच एडवेंचर पार्क की सैर करवाई गई, जहां बच्चों ने दिनभर रोमांचक गतिविधियों और मनोरंजक खेलों का आनंद लिया। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ पूनम चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस ट्रिप में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पार्क में बच्चों के लिए 100 से अधिक गेम्स और राइड्स की व्यवस्था की गई थी, जिनमें फन एक्टिविटीज, वाटर गेम्स, इनडोर व आउटडोर गेम्स, टीम बिल्डिंग गेम्स, किड्स प्ले एरिया और फार्म एक्टिविटीज शामिल थी। विद्यार्थियों ने स्काई साइकलिंग, जिपलाइनिंग , रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, टायर वॉल क्लाइम्बिंग, कमांडो नेट, 10 लो रोप कोर्स और 10 हाई रोप कोर्स जैसी एडवेंचर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इन गतिविधियों ने न केवल बच्चों में आत्मविश्वास और साहस को बढ़ाया, बल्कि उन्हें टीमवर्क और सहयोग का भी मूल्य सिखाया। ट्रिप के दौरान प्रशिक्षित गाइड और शिक्षकों की देखरेख में बच्चों ने पूरी सुरक्षा के साथ हर गतिविधि का आनंद लिया। प्रधानाचार्या डॉ पूनम चौधरी ने बताया कि इस तरह की शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को कक्षा की पढ़ाई के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान और अनुभव देना भी उतना ही जरूरी है।

पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह बनीं संवेदनशीलता की मिसाल - परिवार ने किया धन्यवाद, कहा: “हमारे बच्चे को मिला नया जीवन”झज...
04/11/2025

पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह बनीं संवेदनशीलता की मिसाल - परिवार ने किया धन्यवाद, कहा: “हमारे बच्चे को मिला नया जीवन”

झज्जर । राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में दिखी पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस दौड़ के दौरान बेहोश हुए एक छात्र की समय पर सहायता कर उसकी मदद के लिए पहल करने वाली पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह का सोमवार को उस छात्र और उसके परिवार ने धन्यवाद किया। परिजनों ने पुष्पगुच्छ और पारंपरिक शाल भेंटकर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह का सम्मान किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। घटना बीते दिनों की है, जब “रन फार यूनिटी” में सैकड़ों विद्यार्थी जोश और उत्साह के साथ भाग ले रहे थे। दौड़ के दौरान अचानक एक छात्र अस्वस्थ होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसी समय कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने बिना विलंब किए स्वयं मौके पर पहुंचकर बच्चे को संभाला। उन्होंने तुरंत प्राथमिक उपचार की व्यवस्था कराई और पुलिस की गाड़ी से उसे नागरिक अस्पताल भेजा। उनके त्वरित और संवेदनशील निर्णय से बच्चे की स्थिति शीघ्र ही सामान्य हो गई। आज जब छात्र पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने माता-पिता के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा तो वहां का दृश्य भावनाओं से भरा हुआ था। बच्चे की माता ने कहा, “यदि उस समय पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने त्वरित मदद नहीं की होती तो न जाने क्या हो जाता। हमारे लिए वे केवल एक अधिकारी नहीं, बल्कि एक अभिभावक हैं जिन्होंने हमारे बच्चे को नया जीवन दिया।”बच्चे ने भी भावुक होकर कहा कि वह आगे चलकर पुलिस अधिकारी बनना चाहता है ताकि लोगों की सेवा कर सके। इस अवसर पर परिवार ने पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह को पारंपरिक सम्मान के साथ शुभकामनाएं दीं।
पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि “हर पुलिस अधिकारी का दायित्व केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज में मानवीय संवेदनशीलता को जीवित रखना भी है। बच्चे की सहायता करना मेरा नैतिक दायित्व था, और मुझे खुशी है कि वह अब स्वस्थ है।”उन्होंने पुलिस कर्मियों से भी अपील की कि वे अपने कर्तव्यों के साथ मानवीय दृष्टिकोण को सदैव सर्वोपरि रखें। पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने बच्चे को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज के लिए प्रेरणा बने। यह घटना इस बात का प्रतीक है कि पुलिस वर्दी के भीतर भी एक संवेदनशील हृदय धड़कता है, जो जरूरत पड़ने पर मानवता की मिसाल बन जाता है।

तीसरे युवा एशियाई खेलों में  कांस्य पदक विजेता हार्दिक का बाल विकास स्कूल में हुआ भव्य स्वागत समारोह-- हार्दिक अहलावत का...
04/11/2025

तीसरे युवा एशियाई खेलों में कांस्य पदक विजेता हार्दिक का बाल विकास स्कूल में हुआ भव्य स्वागत समारोह

-- हार्दिक अहलावत का आगामी यूथ ओलंपिक के लिए हो गया है चयन
बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ का नाम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल मंच पर गूंजा है। बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के होनहार खिलाड़ी हार्दिक अहलावत पुत्र वजीर अहलावत ने बहरीन में आयोजित तीसरे युवा एशियाई खेलों(एशियन यूथ गेम्स) में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत, हरियाणा और बहादुरगढ़ का मान बढ़ाया है। हार्दिक की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मंगलवार को स्कूल परिसर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जैसे ही हार्दिक स्कूल पहुंचा, विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत किया। स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, प्रधानाचार्या डॉ. पूनम चौधरी और कोच सुरेन कुमार ने हार्दिक को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ पूनम चौधरी ने बताया कि हार्दिक ने अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है, जो आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर ने कहा कि स्कूल के बच्चे आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम ऊँचा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक जैसे युवा खिलाड़ी आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बहरीन में आयोजित तीसरे युवा एशियाई खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हार्दिक अहलावत का चयन आगामी यूथ ओलंपिक के लिए हो गया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल परिवार और स्कूल बल्कि पूरे बहादुरगढ़ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
प्रधानाचार्या डॉ. पूनम चौधरी ने कहा कि हार्दिक की मेहनत और जज्बे ने साबित कर दिया कि अगर लगन और समर्पण हो तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। वहीं कोच सुरेन कुमार ने कहा कि हार्दिक शुरू से ही मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी रहा है, उसकी यह सफलता आने वाले कई और मेडल्स की शुरुआत है।
समारोह के अंत में स्कूल के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने हार्दिक को शुभकामनाएं दीं।

हिंद केसरी 2024-25  व 52वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय भारतीय शैली कुश्ती प्रतियोगिता 20 से 23 नवम्बर तक सातारा (महाराष्ट्र) में9 ...
03/11/2025

हिंद केसरी 2024-25 व 52वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय भारतीय शैली कुश्ती प्रतियोगिता 20 से 23 नवम्बर तक सातारा (महाराष्ट्र) में
9 नवम्बर को बहादुरगढ़ में होगी हरियाणा टीम की चयन प्रतियोगिता
बहादुरगढ़। भारतीय शैली कुश्ती महासंघ (भारत) के तत्वावधान में तथा महाराष्ट्र राज्य भारतीय शैली कुश्ती संघ के सहयोग से देश की सबसे प्रतिष्ठित पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता ‘हिंद केसरी 2024-25’ एवं 52वीं वरिष्ठ राष्ट्रीय भारतीय शैली कुश्ती प्रतियोगिता आगामी 20 से 23 नवम्बर तक सातारा (महाराष्ट्र) में आयोजित की जाएगी।
इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश की ओर से भाग लेने वाले पहलवानों के चयन हेतु 9 नवम्बर को बहादुरगढ़ स्थित ब्रिगेडियर होशियार सिंह खेल परिसर में चयन ट्रायल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जितेन्द्र नफे सिंह राठी व महासचिव गौरव रोशनलाल सचदेवा ने बताया कि ट्रायल में चयनित पहलवान ही हरियाणा प्रदेश की ओर से सातारा में होने वाली इस राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेंगे। उन्होंने राज्य के सभी पहलवानों, अखाड़ा संचालकों और खलीफाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
‘हिंद केसरी 2024-25’ प्रतियोगिता क्रीड़ा सम्राट श्री साहेबराव पवार (भाऊ) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राजेश्वर प्रतिष्ठान, सातारा द्वारा आयोजित की जा रही है। यह आयोजन पारंपरिक भारतीय कुश्ती को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने और युवा पहलवानों को राष्ट्रीय मंच देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

पुरुष वर्ग में हिंद केसरी (85 से 140 किलोग्राम):
प्रथम पुरस्कार थार गाड़ी व चाँदी का गुर्ज,द्वितीय ट्रैक्टर, तृतीय पुरस्कार बुलेट मोटरसाइकिल,चतुर्थ पुरस्कार हीरो मोटरसाइकिल होगी। राष्ट्रीय स्पर्धा (55 से 85 किलोग्राम):प्रथम ईनाम हीरो मोटरसाइकिल,द्वितीय ईनाम 50,000 रुपये,तृतीय ईनाम 20,000 रुपये (दो पुरस्कार) रखे गए है। इसी प्रकार महिला वर्ग में हिंद केसरी (65 से 90 किलोग्राम) में प्रथम पुरस्कार आल्टो कार व चाँदी का गुर्ज,द्वितीय एक्टिवा स्कूटर,तृतीय 50,000 रुपये,चतुर्थ 25,000 रुपये रखा गया है। जबकि राष्ट्रीय महिला स्पर्धा (48, 52, 56, 62 किलोग्राम):प्रथम ईनाम एक्टिवा स्कूटर,द्वितीय ईनाम 50,000 रुपये,तृतीय ईनाम 20,000 रुपये (दो पुरस्कार) होगा। कार्यक्रम में रहेंगी अनेक नामचीन हस्तियाँ
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता शरद पवार, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उपमुख्यमंत्री अजित, एकनाथ शिंदे शामिल रहेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरभूमि पर इस बार इतिहास रचा जाएगा, क्योंकि इस बार प्रतियोगिता में भारतीय कुश्ती के इतिहास के सबसे भव्य पुरस्कार रखे गए हैं, जो खिलाड़ियों को नई प्रेरणा प्रदान करेंगे।

बहादुरगढ़ एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर,  सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन विकास काजला ने सुनी लोगों की समस्याएंबहादुरगढ़। ...
03/11/2025

बहादुरगढ़ एसडीएम कार्यालय में समाधान शिविर, सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन विकास काजला ने सुनी लोगों की समस्याएं

बहादुरगढ़। सोमवार को बहादुरगढ़ एसडीएम कार्यालय में जन समस्याओं के निवारण हेतु एक समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन विकास काजला मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में पहुंचे नागरिकों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और मौके पर ही कई मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

विकास काजला ने कहा कि हरियाणा सरकार की मंशा है कि जनता की समस्याओं का निवारण बिना देरी के किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने यह भी बताया कि जो शिकायतें सीएम विंडो पर दर्ज कराई गई हैं, उनका समाधान पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्ठा के साथ किया जाएगा।

इस दौरान एसडीएम कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने लोगों की शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
विकास काजला ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता से संबंधित प्रत्येक मामले में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया जाए, ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ समय पर मिल सके।

विधायक राजेश जून ने मांडोठी में किया 5 करोड़ की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ-- विधायक राजेश जून बोले, मुख्यमंत्री ...
03/11/2025

विधायक राजेश जून ने मांडोठी में किया 5 करोड़ की सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ
-- विधायक राजेश जून बोले, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बहादुरगढ़ विकास की नई राह पर है अग्रसर

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में विधायक राजेश जून ने गांव मांडोठी में नारियल फोड़कर लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे। गौशाला प्रधान कृष्ण , पहलवान बल्लू, गोरधन, बिल्लू, राकेश दलाल, कृष्ण, सुखबीर फौजी, टेकराम,लोकेश सहित अन्य ग्रामीणों ने फूलमालाओं से विधायक राजेश जून का जोरदार स्वागत किया और लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण शुरू होने पर खुशी जताई। विधायक राजेश जून ने बताया कि मांडोठी दादा बूढ़ा मंदिर से आसौदा गांव तक सवा तीन किलोमीटर लंबी और 80 एमएम मोटी नई सड़क बनाई जाएगी, जिसमें 400 मीटर आरसीसी निर्माण शामिल रहेगा। इसके साथ ही 12 फुट चौड़ी सड़क को 18 फुट तक विस्तारित किया जाएगा, जिस पर करीब 2.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने बेरी रोड से नेशनल हाईवे-9 (दिल्ली-रोहतक रोड) तक बनने वाली 4200 मीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया, जिसकी लागत भी करीब 2.50 करोड़ रुपए है।दोनों परियोजनाओं की कुल लागत 5 करोड़ रुपए है।
विधायक राजेश जून ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बहादुरगढ़ हलके की सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए उनके प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए विधायक कोटे से 25 करोड़ रुपए की विशेष धनराशि 2025-26 के बजट में स्वीकृत की है। इन्हीं निधियों से इन सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
विधायक राजेश जून ने मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी का बहादुरगढ़ हलके पर विशेष आशीर्वाद है। वे मेरे द्वारा भेजे गए विकास के हर प्रस्ताव को एक कलम से मंजूर कर रहे हैं। उनका यह सहयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत का सजीव उदाहरण है। विधायक राजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग, हर समाज के उत्थान के लिए समर्पित है। आज बहादुरगढ़ विधानसभा सहित पूरे हरियाणा में विकास की रफ्तार नई ऊंचाइयों को छू रही है, जिसका सीधा लाभ आम जनता तक पहुंच रहा है।
इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक राजेश जून ने बताया कि बहादुरगढ़ हलके की लगभग 85 से 90 प्रतिशत सड़कें नई बन चुकी हैं या निर्माणाधीन हैं, और शेष सड़कों का कार्य भी जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए और ग्रामीणों से भी अपील की कि वे निर्माण की निगरानी करें और किसी भी अनियमितता की सूचना सीधे उन्हें या संबंधित पोर्टल पर दें।
सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ के बाद विधायक राजेश जून ने हलके में आयोजित कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया और जनता के साथ सीधा संवाद किया।
म्हारा बहादुरगढ़

बहरीन में चमका अर्जुन रूहल, जीता गोल्डबहादुरगढ़। मांडोठी स्थित हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान अर्जुन रूहल ने बहरीन मे...
03/11/2025

बहरीन में चमका अर्जुन रूहल, जीता गोल्ड

बहादुरगढ़। मांडोठी स्थित हिन्द केसरी सोनू अखाड़े के पहलवान अर्जुन रूहल ने बहरीन में आयोजित यूथ एशियन गेम्स की बीच रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। अर्जुन ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में सऊदी अरब, बहरीन, थाईलैंड, वियतनाम और ईरान के पहलवानों को हराया।
गांव रोहद निवासी अर्जुन पिछले कई वर्षों से कॉमनवेल्थ चैंपियन व अर्जुन अवॉर्डी धर्मेंद्र दलाल के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहा है। जीतकर लौटने पर अखाड़े में पहलवान का हिन्द केसरी सोनू पहलवान सहित कोचों व साथियों ने जोरदार स्वागत किया।

राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 5 से 10 नवंबर तक दिल्ली में होगा आयोजित : सतीश छिकाराराष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 होगा ऐ...
03/11/2025

राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 5 से 10 नवंबर तक दिल्ली में होगा आयोजित : सतीश छिकारा

राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 होगा ऐतिहासिक, बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे देश के किसान व गौपालक : सतीश छिकारा

पूरे हरियाणा में किसानों को सम्मेलन में शामिल होने का दिया जा रहा निमंत्रण : प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा

बहादुरगढ़। राष्ट्रीय गोधन महासंघ द्वारा राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन 5 से 10 नवंबर तक मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, नई दिल्ली में किया जाएगा। यह जानकारी सम्मेलन के सह-संयोजक व भारतीय किसान प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने दी। उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन गौ-कल्याण, गौ-आधारित नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

सतीश छिकारा ने कहा कि यह सम्मेलन “ट्रिपल ई दर्शन” — पर्यावरण, अर्थव्यवस्था और रोजगार पर केंद्रित रहेगा। देशभर से किसान, गौपालक और जागरूक नागरिक इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। पूरे हरियाणा के विभिन्न जिलों और हलकों में किसानों को इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गोधन शिखर सम्मेलन 2025 भारतीय गौ संस्कृति को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नई प्रेरणा देगा। गौ आधारित जैविक खेती से न केवल पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि किसानों की आय बढ़ेगी और लोगों को बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। छिकारा ने किसानों से अपील की कि वे अपने बच्चों और युवाओं को भी साथ लाएं ताकि वे गाय के महत्व और सेवा के संस्कारों को जान सकें।

अटल मंडल की संगठनात्मक बैठक, संगठन विस्तार और आत्मनिर्भर भारत पर हुई चर्चामुख्य वक्ता रहे मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष ...
03/11/2025

अटल मंडल की संगठनात्मक बैठक, संगठन विस्तार और आत्मनिर्भर भारत पर हुई चर्चा

मुख्य वक्ता रहे मंडल प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष संजीव कादयान, मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग बोले — मंडल को जिले में प्रथम स्थान पर लाना हमारा लक्ष्य

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ विधानसभा के अटल मंडल की संगठनात्मक बैठक मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में मंडल प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष भाई संजीव कादयान ने शिरकत की।
बैठक में संगठन के विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा हुई। प्रभारी संजीव कादयान ने अपने संगठनात्मक अनुभव कार्यकर्ताओं के साथ साझा करते हुए सभी को अधिक ऊर्जा व निष्ठा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का समर्पण ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है।

मंडल अध्यक्ष पंकज गर्ग ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत मंडल की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारी वर्ग से मुलाकात कर उन्हें भारत सरकार की नीतियों से अवगत कराने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय पर और पूरी ऊर्जा के साथ पूरे किए जाएंगे ताकि अटल मंडल को जिले में प्रथम स्थान पर लाया जा सके।

इस अवसर पर नंबरदार एसोसिएशन के चेयरमैन शतीश नंबरदार, नरेश रोहिल्ला, जिला सचिव नकुल चोपड़ा, मंडल महामंत्री बिजेंद्र पुनिया, प्रवीण सिंगल, मंडल उपाध्यक्ष गौरव राठी, विशाल जेटली, नरेंद्र लोहचाब, सीमा पांचाल, मंडल सचिव श्याम चरण, विशाल शास्त्री, वरुण शर्मा, संजय अग्रवाल, अजय गर्ग, सुरेश गर्ग, शक्ति केंद्र प्रमुख धर्म सिंह सिवान, रंजीत शेखावत, परमिंदर जांगड़ा, हरिमोहन धाकरे, जयभगवान पांचाल, ब्रह्म सिंह राणा, शमशेर (विजय), राहुल राठी, बिजेंद्र सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्ष ने राहुल राठी को किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष तथा विजय (शमशेर) को एससी मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किया।

जैसे युवाओं के लिए नशा और अपराध घातक हैं, वैसे ही बच्चों के लिए मोबाइल की लत है विनाशकारी: पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिं...
02/11/2025

जैसे युवाओं के लिए नशा और अपराध घातक हैं, वैसे ही बच्चों के लिए मोबाइल की लत है विनाशकारी: पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह

झज्जर। आज के युग में तकनीक ने हमारे जीवन को जितना आसान बनाया है, उतना ही खतरनाक प्रभाव भी हमारे सामाजिक और पारिवारिक जीवन पर डाल रही है। मोबाइल फोन, जो कभी अपने विचारों का आदान-प्रदान करने का साधन था, अब बच्चों के मानसिक संतुलन को बिगाडऩे वाला एक अदृश्य खतरा बन चुका है। इस गंभीर विषय पर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए समाज से एक भावनात्मक और जागरूक अपील करते हुए कहा जिस प्रकार नशा और अपराध युवाओं को बर्बादी की राह पर ले जाते हैं, उसी प्रकार मोबाइल और इंटरनेट की लत आज के बच्चों के जीवन को अंधकार की ओर धकेल रही है। आज के बच्चे अपने बचपन को वर्चुअल दुनिया की कैद में खोते जा रहे हैं। खेल के मैदान सूने हैं, गलियों में बच्चों की हँसी की जगह अब मोबाइल की रिंगटोन सुनाई देती है। यह परिवर्तन न केवल चिंताजनक है बल्कि आने वाले समय के लिए चेतावनी भी है।उन्होंने कहा कि मोबाइल की अधिकता बच्चों के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर गंभीर असर डाल रही है। लगातार स्क्रीन देखने से उनकी आँखों की रोशनी कम हो रही है, नींद का पैटर्न बिगड़ रहा है, और सबसे महत्वपूर्ण—उनकी एकाग्रता और भावनात्मक स्थिरता खत्म होती जा रही है। बच्चे अब बातचीत से दूर होकर आभासी दुनिया में जीने लगे हैं, जहाँ सच्चेे रिश्तों की जगह लाइक्स और फॉलोअर्स ने ले ली है। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने भावनात्मक स्वर में कहा जिस तरह नशा धीरे-धीरे युवाओं को अंदर से खोखला कर देता है, उसी तरह मोबाइल की लत बच्चों के मन को सुन्न बना रही है। वे सोचने, महसूस करने और सपने देखने की क्षमता खो रहे हैं। यह केवल तकनीकी समस्या नहीं, यह मानवता के भविष्य का प्रश्न है।उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को मोबाइल से नहीं, मोह और ममता से जोड़ें। बच्चों को समय दें, उनके साथ खेलें, कहानियाँ सुनाएँ, और उनके सपनों को दिशा दें। यदि अभिभावक ही बच्चों के साथी बन जाएँ, तो उन्हें मोबाइल में साथी ढूँढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा कि जिस प्रकार समाज एकजुट होकर नशा और अपराध जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ता है, उसी प्रकार अब समय आ गया है कि हम बच्चों को डिजिटल लत से मुक्त करने का अभियान शुरू करें। स्कूल, अभिभावक, पुलिस और समाज—सभी को मिलकर इस दिशा में ठोस कदम उठाने होंगे। पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने कहा,बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। अगर उनका बचपन स्क्रीन की चमक में खो जाएगा, तो समाज का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। हमें ब‘चों को यह सिखाना होगा कि असली दुनिया मोबाइल की स्क्रीन में नहीं, उनके अपने सपनों, रिश्तों और मेहनत में बसती है।

भाजपा नेता जसबीर सैनी के साथ मुख्यमंत्री से मिले आईटीआई से डिप्लोमा धारक अभ्याथीमुख्यमंत्री से कला एवं शिल्प शिक्षक भर्त...
02/11/2025

भाजपा नेता जसबीर सैनी के साथ मुख्यमंत्री से मिले आईटीआई से डिप्लोमा धारक अभ्याथी
मुख्यमंत्री से कला एवं शिल्प शिक्षक भर्ती में उनका परिणाम जारी करने की मांग-
बहादुरगढ़। आईटीआई से डिप्लोमा धारक अभ्यार्थी रविवार को भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद जसबीर सैनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दिल्ली हरियाणा भवन में मुलाकात की। इस दौरान जसबीर सैनी के साथ सतीश, राहुल, प्रवीन, रेवाड़ी से विनय व झज्जर से नीरज ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कला एवं शिल्प शिक्षक भर्ती में उनका परिणाम जारी करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि वे सभी विज्ञापन संख्या 6/2006, श्रेणी संख्या 22 के अंतर्गत कला एवं शिल्प शिक्षक भर्ती की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर चुके हैं, मगर अंतिम परिणाम में उनके नाम शामिल नहीं किए गए। इसका कारण यह बताया गया कि उनका डिप्लोमा निर्धारित तिथि के बाद का माना गया था।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 26 दिसंबर 2022 को जारी परिणाम केवल इसी कारण रोका गया था, जबकि अब माननीय उच्च -न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ ने एल.पी.ए. संख्या 1151/2024 में 21 अगस्त 2025 को आदेश पारित करते हुए उनकी योग्यता को वैध मान लिया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उच्च न्यायालय ने दायर याचिकाओं (संख्या 211/2022 और 36329/2009) में पहले ही आदेश पारित किए थे कि सभी योग्य उम्मीदवारों को पात्र माना जाए। साथ ही न्यायालय ने 10 दिसंबर 2008 की निर्धारित तिथि को भी मान्य माना है, मगर इसके बावजूद अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई है। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 दिसंबर 2022 को जारी परिणाम को न्यायालय के आदेशों के अनुरूप संशोधित करते हुए उनका परिणाम घोषित किया जाए और उन्हें शीघ्र नियुक्ति प्रदान की जाए। मुख्यमंत्री नें जल्द इस समस्या का समाधान करने का आश्ववासन दिया l

Address

Bahadurgarh
124507

Telephone

+919813470407

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when म्हारा बहादुरगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to म्हारा बहादुरगढ़:

Share