28/12/2025
हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,
बहादुरगढ़
पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने नेपाल मूल के युवक आदर्श की पीट-पीटकर हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी हुई हैं। थाना प्रबंधक जय भगवान ने बताया कि कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा।पुलिस ने रविवार को मृतक आदर्श के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। यह वारदात शनिवार देर शाम की है, जब महावीर पार्क के निकट आदर्श और उसके दोस्त अफजल पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अफजल को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को नहर के साथ स्थित मैदान में क्रिकेट खेल के दौरान गेंद लगने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद की रंजिश में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।मृतक आदर्श मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ रणजीत कॉलोनी में रहता था। जिस संबंध में थाना सेक्टर-6 प्रबंधक उप निरीक्षक जयभगवान सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अब तक पुलिस टीम द्वारा राहुल निवासी बेनीपुर बावल रेवाड़ी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।