Taaza Khabar

Taaza Khabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Taaza Khabar, Media/News Company, Opp. Old Bus Stand, Near PNB Bank, Bahadurgarh.

ताज़ा ख़बर हरियाणा । हिंदी समाचार के लिए आपका विश्वसनीय स्रोत। खेल जगत, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड और वैश्विक मामलों की हमारी व्यापक कवरेज से अवगत रहें। निष्पक्ष रिपोर्टिंग के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, हम दर्शकों को सटीक जानकारी देते है |

यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर एक विशेष समय सा...
16/09/2025

यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर एक विशेष समय सारणी बनाई गई है। जिसके अनुसार सुबह 7 से 11 और शाम को 5:00 से 9:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा जो सोमवार से पूर्ण रूप से लागू हो जाएगा। जिस संबंध में थाना प्रबंधक यातायात बहादुरगढ़ निरीक्षक महेश कुमार और आर एस ओ रविंद्र कुमार ने चिन्हित किए गए स्थानों पर लगा दिए हैं ताकि इससे वाहन चालकों को पहले ही पता चल जाए और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

बहादुरगढ़ क्षेत्र में चिन्हित मार्ग इस प्रकार से हैं

1. रोहतक दिल्ली रोड राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 9 से बहादुरगढ़ में प्रवेश करने वाले मार्ग पर साखोंल गांव से पूर्व बराही मोड के बाद शहर बहादुरगढ़ में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
2. शहर बहादुरगढ़ से दिल्ली रोहतक रोड पर मेट्रो पिलर नंबर 804- 805 के बीच विवेकानंद नगर भीड़, आर जे हॉस्पिटल, एसआर सेंचुरी स्कूल बहादुरगढ़, ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल, सिटी मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़, मेट्रो स्टेशन शहर बहादुरगढ़ से शहर बहादुरगढ़ की तरफ प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा
3. बेरी रोड बाईपास फ्लाईवर के नीचे पीडीएम कॉलेज बहादुरगढ़, सेक्टर 2 बहादुरगढ़ से शहर बहादुरगढ़ में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा
4. शहर बहादुरगढ़ रोड बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से ओमेक्स सिटी, आईसीसी बहादुरगढ़, बादली चुंगी सब्जी मंडी बहादुरगढ़ से शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा
5. बादली-बहादुरगढ़ रोड पर नया गांव बाईपास फ्लाईवर के नीचे से भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, बादली चुंगी बहादुरगढ़ से शहर बहादुरगढ़ की तरफ प्रवेश करने वाले मार्ग पर प्रतिबंध रहेगा।
6. नजफगढ़-बहादुरगढ़ रोड बायपास फ्लाईओवर के नीचे से बालाजी मंदिर हरदयाल पब्लिक स्कूल, बालोर चुंगी बहादुरगढ़ से शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा
7. खरखोदा बहादुरगढ़ रोड बीकानेर चौक, सरकारी हाई स्कूल बहादुरगढ़, नाहरा -नाहरी रोड बहादुरगढ़ से शहर बहादुरगढ़ की तरफ प्रवेश करने वाले मार्गों पर भी प्रतिबंध रहेगा
8. बहादुरगढ़ सिध्दिपुर रोड बाईपास फ्लावर के नीचे से गांव बालौर, तहसील कार्यालय बहादुरगढ़ न्यायालय परिषद बहादुरगढ़ एवं लघु सचिवालय बहादुरगढ़ से शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
*जाने किन को होगी आने जाने की अनुमति:-* पुलिस वाहन, दमकल वाहन, एम्बुलेंस, सेनाओ व अर्ध सैनिक बलों से संबंधित वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
रविवार को यह नियम लागू नहीं होगा। जिस संबंध में सभी थाना प्रबंधक चौकी प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं यह नियम 15 सितंबर 2025 से प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। इसलिए किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए इन नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।
परंतु कुछ विशेष परिस्थितियों में महत्वपूर्ण, अति महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, त्योहारों, किसी विशेष परिस्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखने व किसी आकस्मिक स्थिति के मध्य नजर आवश्यकता अनुसार इसमें परिवर्तन किया जा सकता है।

05/09/2025

क्या आप बिजली बिल से हैं परेशान ?

आज ही Shravya Solar से सोलर पैनल लगवाएं व भारत सरकार की तरफ से ₹78000 सब्सिडी पाएं |

आज ही संपर्क करें -
98179-92564

03/09/2025
दोहा डायमंड लीग में छाया हरियाणा का लाल!दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा...
18/05/2025

दोहा डायमंड लीग में छाया हरियाणा का लाल!

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए अपने करियर में पहली बार 90 मी. की दूरी को पार कर वैश्विक पटल पर हरियाणा के साथ–साथ संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया है।

मैं इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

18/05/2025

देखिए डाबोदा खुर्द गांव के नेत्र जांच शिविर में डाक्टर ने क्या बताई बच्चों में नेत्र रोग की वजह !!

18/05/2025

समाजसेवी नवीन अहलावत ने डाबोदा खुर्द गांव में लगाया नेत्र जांच शिविर | देखिए ग्रामीणों ने क्या कहा !!

21/04/2025

*हरियाणा में स्कूल बैग नीति लागू, बच्चों के गले में लटकी मिली पानी की बोतल तो स्कूल होंगे जिम्मेदार; बस्ते का भी वजन तय*

*हरियाणा में स्कूल बैग नीति 2020 लागू हो गई है। अब विद्यार्थियों के गले में पानी की बोतल लटकी मिलने या बैग का वजन अधिक होने पर स्कूल जिम्मेदार होंगे। शिक्षा विभाग ने वजन सीमा तय कर दी है पहली कक्षा के लिए 1.5 किलोग्राम और 10वीं के लिए 5 किलोग्राम है। वर्दी के लिए भी किसी विशेष दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बनाया जा सकता।*

*हरियाणा में लागू हो गई स्कूल बैग नीति*

*सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कूल बैग नीति 2020 लागू कर दी गई है। इस नीति के हिसाब से अब कोई स्कूल अपनी मनमानी नहीं कर सकेगा। ऐसे नियम बनाए गए है कि अगर किसी तरह से स्कूल संचालकों ने नियमों की अवहेलना की तो सीधे तौर पर स्कूल ही जिम्मेदार होंगे।*

*अगर विद्यार्थियों के गले पानी की बोतल लटकी मिली या स्कूल बैग का वजन पांच किलोग्राम से अधिक मिला तो सीधे तौर पर स्कूल जिम्मेदार होंगे। यह नियम सभी स्कूलों के लिए एक सम्मान होंगे।*

*तय हुआ स्कूल बैग का वजन*

*शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के सभी डीईओ व डीईईओ को पांच अप्रैल को पत्र जारी कर नियमों का पालन करने के आदेश दिए हैं। इसमें पांच कैटेगरी में पहली कक्षा से लेकर 10वीं कक्षा तक के स्कूल बैग का वजन तय किया गया है, जिसमें पहली व दूसरी कक्षा के लिए डेढ़ किलोग्राम व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पांच किलोग्राम वजन तय किया गया है।*

*इतना ही नहीं यूनिफार्म को लेकर भी बात कहीं गई है, जिसमें अगर किसी स्कूल ने वर्दी को लेकर किसी एक दुकान विशेष से खरीदने को लेकर दबाव बनाया तो वह भी नियमों की अवहेलना माना जाएगा। अगर कोई भी स्कूल ऐसा करता पाया गया तो कार्रवाई होना तय है।*

*इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को विशेष तौर पर नजर रखने के आदेश दिए हैं।*

*इस तरह रहेगा कक्षा के हिसाब से स्कूल बैग का वजन*

- कक्षा पहली से दूसरी: स्कूल बैग का वजन 1.5 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
- कक्षा तीसरी से पांचवीं: स्कूल बैग का वजन 2 से 3 किलोग्राम तक होना चाहिए।
- कक्षा छठी से सातवीं: स्कूल बैग का वजन 4 किलोग्राम तक होना चाहिए।
- आठवीं से नौवीं: स्कूल बैग का वजन 4.5 किलो तक होना चाहिए।
- कक्षा 10वीं: स्कूल बैग का वजन 5 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए।

*नोट: शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार डाटा।*

*विद्यार्थियों को होती है कई तरह की परेशानियां**
*अक्सर देखा जाता है कि विद्यार्थियों के स्कूल बैग में जरूरत से ज्यादा वजन होता है और साथ ही खासकर गर्मियों के समय ठंडे पानी की बोतल गले में लटकी मिलती है। ऐसे में अभिभावक व बच्चे दोनों को काफी परेशानियां होती थी।*

*इसका मुख्य कारण है कि स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव या फिर प्राइवेट किताबें बैगों के अंदर मिल रही थी। जिस कारण बैग का वजन भी काफी अधिक होता था।*

*इस कारण विद्यार्थी कई तरह की बीमारियों से भी शिकार होते है और यहां तक आंखों की कम होती रोशनी या फिर सिर-दर्द की शिकायतें सबसे ज्यादा आती है। अब पांच वर्ष बाद 2020 स्कूल बैग नीति को लागू किया गया है और इस एक्ट को सख्ती से पालना करने के लिए शिक्षा विभाग प्रदेशभर में आदेश जारी किए हैं।*

20/04/2025

नवीन अहलावत द्वारा बेरी में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर पर आए पत्रकारों ने क्या बोला !!

20/04/2025

नवीन अहलावत व बिल्लू प्रधान ने
बेरी में लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर !!

*चन्द्रभान मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट छुड़ानी का दिव्यांग कल्याण कार्यक्रम खुर्जा में संपन्न*बहादुरगढ़ क्षेत्र में तीन दिव्य...
14/04/2025

*चन्द्रभान मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट छुड़ानी का दिव्यांग कल्याण कार्यक्रम खुर्जा में संपन्न*

बहादुरगढ़ क्षेत्र में तीन दिव्यांग सहायता उपकरण शिविरों की अपार सफलता के बाद 11 व 12 अप्रैल को रॉयल रिजॉर्ट खुर्जा में वहीं की सक्रिय समाज सेविका रंजना सिंह एडवोकेट की पहल पर दिव्यांग कल्याण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर,यू पी के डॉक्टर महेश शर्मा थे। ट्रस्ट की ओर से व्यवस्था सम्भालने वालों में अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ट्रस्टी विनय गोयल के साथ सत्येंद्र दहिया,राजकुमार अरोड़ा थे। इस में खुर्जा व आसपास के गाँवो के 550 लोगों के चेकअप के बाद 310 जन दिव्यांग लाभान्वित हुए। भगवान महावीर विकलांग सेवा सँस्थान(जयपुर फुट) राजेन्द्र नगर दिल्ली के डॉक्टरों की अनुशंसा पर 27 लोगों को वहीं पर नाप ले कृत्रिम हाथ पैर तैयार कर के लगाने के अतिरिक्त अन्यों को आवश्यकतानुसार व्हील चेयर, ट्राईसाइकिल,वाकर,मॉडिफाइड जूते,फोल्डिंग वाकर,वाकिंग स्टिक आदि दिये गये तथा 56 लोगों को हियरिंग कोर्ड प्रदान किये गये,चन्द्रभान मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट छुड़ानी का रजिस्ट्रर्ड ऑफिस सेवटर 6 बहादुरगढ़ के 1409 नंबर मकान में है।ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने बताया कि शीघ्र ही छुड़ानी में 4 एकड़ भूमि में दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र व होस्टल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा। मन्दिर में सोने का छत्र चढ़ाने की बजाये इन दिव्यांगों को चलने फिरने के लायक कर आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास ज्यादा पुण्य का काम है। ट्रस्टी विनय गोयल ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट द्वारा एक दिव्यांग कल्याण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

गांव छारा जिला झज्जर हरियाणा के 11 वर्षीय जयत ने लगाया दोहरा शतक |
13/04/2025

गांव छारा जिला झज्जर हरियाणा के 11 वर्षीय जयत ने लगाया दोहरा शतक |

Address

Opp. Old Bus Stand, Near PNB Bank
Bahadurgarh
124501

Telephone

+918053683727

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Taaza Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Taaza Khabar:

Share