Taaza Khabar

Taaza Khabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Taaza Khabar, Media/News Company, Opp. Old Bus Stand, Near PNB Bank, Bahadurgarh.

ताज़ा ख़बर हरियाणा । हिंदी समाचार के लिए आपका विश्वसनीय स्रोत। खेल जगत, ब्रेकिंग न्यूज़, राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड और वैश्विक मामलों की हमारी व्यापक कवरेज से अवगत रहें। निष्पक्ष रिपोर्टिंग के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, हम दर्शकों को सटीक जानकारी देते है |

हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,  बहादुरगढ़पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल...
28/12/2025

हत्या की वारदात में शामिल एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार,

बहादुरगढ़

पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सेक्टर 6 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने नेपाल मूल के युवक आदर्श की पीट-पीटकर हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी हुई हैं। थाना प्रबंधक जय भगवान ने बताया कि कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा।पुलिस ने रविवार को मृतक आदर्श के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है। यह वारदात शनिवार देर शाम की है, जब महावीर पार्क के निकट आदर्श और उसके दोस्त अफजल पर कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में आदर्श की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अफजल को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को नहर के साथ स्थित मैदान में क्रिकेट खेल के दौरान गेंद लगने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद की रंजिश में आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।मृतक आदर्श मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था और अपने परिवार के साथ रणजीत कॉलोनी में रहता था। जिस संबंध में थाना सेक्टर-6 प्रबंधक उप निरीक्षक जयभगवान सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। अब तक पुलिस टीम द्वारा राहुल निवासी बेनीपुर बावल रेवाड़ी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

🚨 Yuvraj Singh's Selected Team for...🔥T20 Worldcup 2026 Best XI 🔥
26/12/2025

🚨 Yuvraj Singh's Selected Team for...

🔥T20 Worldcup 2026 Best XI 🔥


स्कूल बस चालकों को यातायात प्रभारी ने धुंध और कोहरा में विशेष सावधानी बरतने और यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक झज...
15/12/2025

स्कूल बस चालकों को यातायात प्रभारी ने धुंध और कोहरा में विशेष सावधानी बरतने और यातायात के नियमों के प्रति किया जागरूक

झज्जर

पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देशन पर झज्जर पुलिस द्वारा दीपचंद पब्लिक स्कूल गुड्डा में स्कूल बस संचालकों के लिए सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यातायात पुलिस झज्जर उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने स्कूल बस चालकों को धुंध और कोहरे के मौसम में सुरक्षित वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस कार्यक्रम के दौरान उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सर्दियों के मौसम में धुंध और कोहरा सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है। ऐसे में स्कूल बस चालकों की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है क्योंकि उनके वाहन में नन्हे बच्चे सवार होते हैं। उन्होंने चालकों को निर्देश दिए कि वे कोहरे में वाहन चलाते समय गति धीमी रखें, फॉग लाइट और हेडलाइट का सही प्रयोग करें तथा सामने चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखें।उन्होंने यह भी बताया कि ओवरटेक करने से बचें, अचानक ब्रेक न लगाएं और सड़क संकेतकों व यातायात चिन्हों का पूरा ध्यान रखें। बस चालकों को नियमित रूप से वाहन की ब्रेक, टायर, लाइट और इंडिकेटर की जांच करने की सलाह दी गई ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी से दुर्घटना न हो। यातायात प्रभारी ने सीट बेल्ट और स्टॉप साइन के महत्व पर भी जोर दिया तथा कहा कि स्कूल बस के नियमों का पालन करना कानूनी दायित्व के साथ-साथ नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती है।विद्यालय प्रबंधन ने यातायात पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बस चालकों में जिम्मेदारी की भावना बढ़ाते हैं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी बस चालकों ने यातायात नियमों का पालन करने और सुरक्षित ड्राइविंग का संकल्प लिया।

आपकी क्या राय है ??इतनी फीस लेकर भी प्राइवेट स्कूल वाले कैसी बस खरीदते है नतीजा आपके सामने है,बच्चों से भरी स्कूल बस व ह...
15/12/2025

आपकी क्या राय है ??

इतनी फीस लेकर भी प्राइवेट स्कूल वाले कैसी बस खरीदते है नतीजा आपके सामने है,बच्चों से भरी स्कूल बस व हरियाणा रोडवेज की टक्कर में रोडवेज बस के सिर्फ फ्रंट शीशे टूटे जबकि बच्चों से भरी स्कूल बस के चिथड़े उड़ गए |

क्या स्कूल बस के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स नहीं होने चाहिए,हमारे बच्चों की जान क्या इतनी सस्ती है,कई प्राइवेट स्कूल तो ऐसे है छोटी छोटी और जर्जर हुई बसों में बच्चों को ढोते है,बस जब दादरी से सीधे छुछकवास होते हुए झज्जर जा सकती थी तो क्यों सिर्फ टोल tax बचाने के लिए हमारे बच्चों की जान के साथ खिड़वाड़ किया गया?जब दिख रहा है कि घना कोहरा है तो क्या स्कूल वालों को ये टूर प्रोग्राम मौसम साफ होने तक टाल नहीं देना चाहिए था |

"साधो ये मुर्दों का देश"

झज्जर के कालियावास(12 बिरोहड़ खाप) गांव में स्कूल बस व हरियाणा रोडवेज की टक्कर,स्कूल बस के ड्राइवर के दोनों पैर चले गए जबकि एक बच्ची की जान चली गई,कई घायल है,रोडवेज तो समय से बंधी हुई है,रोडवेज चालक ने गति ज्यादा कर रखी थी तो उसको भी सजा मिलनी चाहिए पर स्कूल वालों को भी तो बच्चों की सुरक्षा का ध्यान सबसे पहले रखना चाहिए था ना ??

*सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे को लेकर झज्जर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील*झ...
14/12/2025

*सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे को लेकर झज्जर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील*

झज्जर

सर्दी का मौसम गहराने के साथ ही सुबह और देर शाम के समय कोहरे की स्थिति बननी शुरू हो गई है। ऐसे में सड़क हादसों की संभावनाएँ भी बढ़ जाती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस ने आमजन एवं वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह (एडीजीपी)ने कहा कि मौसम में बदलाव के दौरान धुंध के कारण कई बार छोटे-बड़े सड़क हादसे घटित होते हैं, जिन्हें केवल थोड़ी सी सावधानी से रोका जा सकता है। इसलिए सभी वाहन चालकों से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पूरी सतर्कता के साथ गाड़ी चलाएँ। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि कोहरे में गाड़ी चलाते समय सबसे महत्वपूर्ण है कि वाहन चालक सड़क के बाएँ किनारे को ध्यान में रखते हुए वाहन को नियंत्रित गति में चलाएँ। कोहरे में दृश्यता कम हो जाती है, इसलिए आगे चल रहे वाहन से उचित दूरी बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने चेताया कि हाई बीम का प्रयोग कतई न करें, क्योंकि इससे रोशनी कोहरे में बिखर जाती है और दृश्यता और भी कम हो जाती है। इसके स्थान पर लो बीम पर हेडलाइट रखें, जिससे आगे का रास्ता बेहतर दिखाई देगा और सामने वाले वाहन को भी आपकी गाड़ी स्पष्ट दिख सकेगी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हाईवे पर सड़कों के किनारे बनी पीली लाइन को फॉलो करना अत्यंत उपयोगी होता है। इससे वाहन चालक दिशा भटकने से बचते हैं। उन्होंने कहा कि यदि मोड़ लेना हो तो काफी पहले से इंडिकेटर दें ताकि पीछे आने वाले वाहन चालक को समय रहते संकेत मिल सके और दुर्घटना टाली जा सके। कोहरे में केवल फॉग लाइट जलाकर और हेडलाइट बंद कर वाहन चलाना भी खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है, क्योंकि दूर से आने वाले वाहन को सिर्फ फॉग लाइट ठीक से दिखाई नहीं देती। इसलिए हेडलाइट व फॉग लाइट दोनों का संतुलित उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों में फॉग लाइट अवश्य लगवाएँ, क्योंकि यह घने कोहरे को चीरकर रोशनी आगे तक पहुँचाने में मदद करती है। साथ ही, कोहरे के दौरान वाहन की गति बिल्कुल नियंत्रित रखें और अनावश्यक ओवरटेक करने से बचें। यदि कोहरा बहुत घना हो, तो जब तक संभव हो सड़क पर निकलने से परहेज करें। ट्रक, टैंपो व भारी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए जाने पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में भी पीछे से आने वाले वाहन उन्हें आसानी से देख सकें।पुलिस ने भारी वाहनों के चालकों को भी चेताया है कि वे किसी होटल, ढाबे या दुकान के सामने सड़क पर गाड़ी न खड़ी करें। इससे पीछे से आने वाले वाहन चालकों को अचानक रुकावट का अंदेशा नहीं होता और हादसे की संभावना बढ़ जाती है। यदि किसी वाहन में तकनीकी खराबी आ जाए, तो उसे सड़क के किनारे काफी दूर हटाकर खड़ा करें और उसकी सभी लाइटें चालू रखें ताकि वाहन दूर से ही दिखाई दे सके। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष गश्त बढ़ाने और धुंध के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का उद्देश्य है कि किसी भी तरह सड़क दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और आमजन सुरक्षित रूप से सफर कर सके।

14/12/2025
*जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने 1 माह मे ढूंढ निकाले करीब 13 लाख रुपए की कीमत के 52 गुमशुदा मोबाइल फोन।**खोए हुए मोबाइल ...
13/12/2025

*जिला पुलिस की साइबर सेल टीम ने 1 माह मे ढूंढ निकाले करीब 13 लाख रुपए की कीमत के 52 गुमशुदा मोबाइल फोन।*

*खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल मालिकों के चेहरे खिले, झज्जर पुलिस की खुले मन से की तारीफ*

*मोबाइल फोन गुम होने पर तुरंत CEIR पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं ताकि फोन का गलत इस्तेमाल ना हो सके-साइबर इंचार्ज*

*झज्जर*

झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के दिशा निर्देश अनुसार और पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया के मार्गदर्शन में झज्जर साइबर सैल की टीम सराहनीय कार्य कर रही है। साइबर सेल की टीम ने 1 महिने में गुम हुए 13 लाख की कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। शनिवार को लघु सचिवालय में स्थित पुलिस साइबर क्राईम सेल में करीब 30 गुमशुदा मोबाइल फोनों को उनके मालिकों के हवाले किया। इस संबंध में साइबर इंचार्ज उप निरीक्षक अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आयुक्त डॉक्टर राजश्री सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिला झज्जर की साइबर सेल जहां अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने में अहम भूमिका निभा रही है।वहीं जिला की साइबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जूटा कर बीते 1 महिने मे आमजन के गुम हुए करीब 13 लाख रुपए कीमत के CEIR पोर्टल से ट्रेंस किए गए 52 मोबाइल फोन को ढूंढ कर सराहनीय कार्य किया है।आज उक्त मोबाइल फोनों के मालिकों को कार्यालय में बुलाकर उन्हें उनके गुम हुए मोबाइल फोन सौंपे गए। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पुलिस का आभार जताया।वहीं मोबाइल फोन ढूंढने में अहम भूमिका निभाने वाली साइबर सेल की टीम में तैनात सिपाही कविन्द्र के कार्य की प्रशंसा की। साइबर सेल इंचार्ज अभिषेक ने बताया कि जिला पुलिस की साइबर सैल ने बीते 1महिने में अब तक CEIR पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल गुम की शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए करीब 13 लाख किमत के गुम करिब 52 मोबाइल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने CEIR पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए बतलाया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है। साइबर इंचार्ज ने कहा कि साइबर सैल पुलिस का यह एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि जहां मोबाइल फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन मिलने की खुशी है वहीं उनके मोबाइल फोन अपराधी किस्म के लोगों के हत्थे चढ़ने से भी बचे हैं। उन्होंने कहा कि साइबर झज्जर पुलिस लगातार गुमशुदा मोबाइल्स की मॉनिटरिंग करती है इसी के परिणाम स्वरुप ही खोये हुए मोबाइल पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये है। साइबर इंचार्ज ने आमजन से भी आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को ना सौंपे ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत उसकी सूचना ई दिशा केंद्र या अटल सेवा केंद्र के माध्यम से CEIR पोर्टल पर दर्ज कराएं ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो तथा जल्दी से जल्दी उसे महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर ढूंढा जा सके।

डकैती और अपहरण के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामदझज्जर पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्र...
13/12/2025

डकैती और अपहरण के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद

झज्जर

पुलिस कमिश्नर डॉक्टर राजश्री सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए झज्जर की पुलिस टीम ने डकैती और अपहरण के गंभीर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर ने बताया कि 30 अक्टूबर 2025 को महाराष्ट्र निवासी सतीश अपनी गाड़ी में धान की फसल लेने के लिए झज्जर मंडी आया हुआ था। जब वह झज्जर–रेवाड़ी हाईवे पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो दो गाड़ियों में आए लगभग छह युवकों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया। आरोपियों ने पीड़ित सतीश के साथ मारपीट की, वाहन के शीशे तोड़ दिए तथा गाड़ी में रखे लगभग 11 लाख रुपये और उसका पर्स छीन लिया। इसके उपरांत पीड़ित को आरोपियों के अन्य साथियों को सौंप दिया गया, जो उसे जबरन हिमाचल प्रदेश ले गए और वहां उसके साथ मार पिटाई की घटना की शिकायत मिलते ही थाना सदर झज्जर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के आदेशानुसार इस मामले की जांच सीआईए झज्जर को सौंपी गई। उप-निरीक्षक आजाद कुमार के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने गहनता से जांच करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रिंस निवासी गुरुग्राम और मोहित निवासी लोवा खुर्द झज्जर के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में प्रयोग गाड़ी बरामद की गई। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया माननीय अदालत के आदेश अनुसार दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

*पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशा-निर्देशन में झज्जर पुलिस ने शुरू किया डिजिटल फीडबैक अभियान*झज्जरपुलिस सेवाओं को ...
12/12/2025

*पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशा-निर्देशन में झज्जर पुलिस ने शुरू किया डिजिटल फीडबैक अभियान*

झज्जर

पुलिस सेवाओं को अधिक पारदर्शी, त्वरित और जन-अनुकूल बनाने की दिशा में पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। जिसमें जिले के सभी चौकी/थाना और पुलिस कार्यालयों में QR कोड आधारित डिजिटल फीडबैक सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से अब नागरिक अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर अपनी प्रतिक्रिया तुरंत दर्ज कर सकेंगे।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस फीडबैक फॉर्म में कार्यालय का वातावरण, स्टाफ का व्यवहार, पहुंच की सुविधा, समग्र संतुष्टि और सुझाव जैसे बिंदु शामिल किए गए हैं, जिनसे पुलिस सेवाओं की गुणवत्ता का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा। फीडबैक प्रक्रिया पूरी तरह सरल और डिजिटल है, जिससे हर नागरिक अपनी राय सहजता से साझा कर सकता है।प्रवक्ता ने कहा, “पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के नेतृत्व में जनता और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए यह पहल बेहद महत्वपूर्ण कदम है। प्राप्त फीडबैक का नियमित विश्लेषण किया जाएगा तथा जिन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता होगी, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।झज्जर पुलिस ने जन-साधारण से अपील की है कि वे पुलिस कार्यालयों में उपलब्ध QR कोड स्कैन कर अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया साझा करें, जिससे पुलिस सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं जन-केंद्रित बनाया जा सके।

- वनडे वर्ल्ड कप जीता।- टी20 वर्ल्ड कप जीता।- चैंपियंस ट्रॉफी जीती।- 2011 वर्ल्ड कप में POTT जीता।- IPL ट्रॉफी जीती।- T2...
12/12/2025

- वनडे वर्ल्ड कप जीता।
- टी20 वर्ल्ड कप जीता।
- चैंपियंस ट्रॉफी जीती।
- 2011 वर्ल्ड कप में POTT जीता।
- IPL ट्रॉफी जीती।
- T20I में सबसे तेज़ फिफ्टी।
- एक ओवर में 6 छक्के।
- वर्ल्ड कप के एक ही एडिशन में 300+ रन और 15+ विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी।

ऑल टाइम ग्रेट, युवराज सिंह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। 🐐🌟

09/12/2025

राहुल धान्धलानिया ने दिया युवाओं के लिए खास मैसेज!!

09/12/2025

कल हाई स्कूल ग्राउंड छारा का बास्केटबॉल का दूसरा पोल भी गिरा।

गनीमत यह रही की खिलाड़ी बाल बाल बचे।

Address

Opp. Old Bus Stand, Near PNB Bank
Bahadurgarh
124501

Telephone

+918053683727

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Taaza Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Taaza Khabar:

Share