29/07/2025
✨ माता रानी को आमंत्रण ✨
🙏 पैदल अर्जी यात्रा - बेरी धाम 🙏
🚩 जय माँ भीमेश्वरी देवी 🚩
आप सभी श्रद्धालुओं को सूचित किया जाता है कि —
दिनांक: 5 अक्टूबर 2025 (रविवार)
समय: 5:15 बजे सुबह यात्रा प्रारंभ
स्थान: प्राचीन शिव मंदिर, काठ मंडी, रेलवे रोड से बेरी धाम !
अनुमानित समय – माता रानी की इच्छा अनुसार
🌸 हम सभी माँ के भक्तगण एक पवित्र पैदल अर्जी यात्रा के अंतर्गत, बेरी धाम स्थित
🌺 माँ श्री भीमेश्वरी देवी जी —
(जो बाबा श्री श्याम जी की कुलदेवी एवं हमारी भी कुलदेवी हैं) के पावन धाम में सामूहिक अर्जी समर्पित करेंगे।
🪔 इस यात्रा के पावन अवसर पर, माँ भीमेश्वरी देवी जी के भवन से एक अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी,
जो 28 नवम्बर 2025 को होने वाले "माँ भगवती वार्षिक उत्सव समारोह" तक निरंतर प्रज्वलित रहेगी।🪔
📌 नाश्ता, भोजन, चाय-जल सेवा एवं वापसी सुविधा
मंडल द्वारा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
🙏 आइए, माँ की अर्जी यात्रा में सहभागी बनें
और माँ के चरणों में श्रद्धा व समर्पण अर्पित करें।
🚩 जय माता दी 🚩
माँ भगवती युवा मित्र मंडल, बहादुरगढ़
(निःशुल्क मासिक जागरण वाले)