Choudhary News Agency

Choudhary News Agency █ चौधरी न्यूज़ एजेंसी █

होटल-ढाबा संचालकों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम, नियम नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई। #बहल  #भिवानी  #हरियाणा  #पुलिसनिर्द...
29/09/2025

होटल-ढाबा संचालकों को एक हफ्ते का अल्टीमेटम, नियम नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई।

#बहल #भिवानी #हरियाणा #पुलिसनिर्देश #महिलासुरक्षा #फायरसेफ्टी #होटलढाबा #धर्मशाला #पुलिसकार्रवाई #त्योहारीसीजन #संदिग्धपरनजर

भिवानी पुलिस का ड्रंक एंड ड्राइव अभियान: 259 चालान, यातायात नियम तोड़ने पर 836 चालकों पर गिरी गाज #भिवानीपुलिस  #ड्रंकएं...
29/09/2025

भिवानी पुलिस का ड्रंक एंड ड्राइव अभियान: 259 चालान, यातायात नियम तोड़ने पर 836 चालकों पर गिरी गाज

#भिवानीपुलिस #ड्रंकएंडड्राइव #यातायातनियम #सड़कसुरक्षा ुमितकुमार #भिवानी #हरियाणा #सुरक्षितयातायात

बीआरसीएम शिक्षण संस्थानों का वार्षिकोत्सव व धार्मिक कार्यक्रम 1 से 7 अक्टूबर तक बहल में   #बहल  #वार्षिकोत्सव  #धार्मिकउ...
29/09/2025

बीआरसीएम शिक्षण संस्थानों का वार्षिकोत्सव व धार्मिक कार्यक्रम 1 से 7 अक्टूबर तक बहल में

#बहल #वार्षिकोत्सव #धार्मिकउत्सव #भिवानी #हरियाणा #कविसम्मेलन #भजनसंध्या

देवरोड़ स्टेडियम का बंटी करेगा वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्वपिलानी। देवरोड़ स्टेडियम का खिल...
29/09/2025

देवरोड़ स्टेडियम का बंटी करेगा वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व

पिलानी। देवरोड़ स्टेडियम का खिलाड़ी बंटी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। यह प्रतियोगिता 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित हो रही है। बंटी का इवेंट 4 अक्टूबर को होगा।

प्रशिक्षक जयसिंह धनखड़ ने बताया कि बंटी ऊंची कूद (टी-44 कैटेगरी) में भारत की ओर से उतरेंगे और वे पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इस चैम्पियनशिप में भारत का 73 सदस्यीय दल भाग ले रहा है, जबकि कुल 107 देशों के 2508 एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

धनखड़ ने बताया कि बंटी पिछले पांच वर्षों से देवरोड़ स्टेडियम में उनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। बंटी मूल रूप से चूरू जिले के थिरपाली बड़ी गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता सुमेर सिंह धनखड़ जीविका के लिए मिस्त्री का कार्य करते हैं।

गौरतलब है कि बंटी इससे पहले मोरक्को वर्ल्ड ग्रैंड प्रिक्स में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद बंटी रोज सुबह 5:30 बजे अपने गांव से देवरोड़ स्टेडियम पहुंचकर अभ्यास करते हैं।

#बंटी #देवरोड़स्टेडियम #पिलानी #भारतकागौरव #चूरू #हरियाणा

भिवानी सीआईए की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल और सोने की चैन छीने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारभिवानी। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमा...
29/09/2025

भिवानी सीआईए की बड़ी कार्रवाई: मोबाइल और सोने की चैन छीने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

भिवानी। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार भा.पु.से. के निर्देशानुसार जिले में स्नेचिंग वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालक से मोबाइल फोन और सोने की चैन छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शिकायतकर्ता हिमांशु निवासी सोनीपत ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 28 मार्च 2025 को वह अपनी मोटरसाइकिल से विद्यानगर महाराज जी के पास से कालुवास कच्चे रास्ते पर बूस्टिंग स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवकों ने उसका मोबाइल फोन और सोने की चैन छीन ली थी। इस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

28 सितंबर 2025 को प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के मुख्य सिपाही सुशील कुमार की टीम ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को संजरवास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान—

बजरंग पुत्र सतबीर निवासी बोंद खुर्द

अनिल पुत्र सूरजपाल निवासी संजरवास

के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों से शिकायतकर्ता का छीना हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

#भिवानीपुलिस िवानी #स्नेचिंग #पुलिसकार्रवाई ुमितकुमार #भिवानी #हरियाणा

हालातः बड़वा जुड़ा है जगमग योजना से, बिजली रहती है 15-15 घंटे गायबबिजली निगम प्रशासन के दावे हुए तार-तार, लोग परेशानसिवा...
29/09/2025

हालातः बड़वा जुड़ा है जगमग योजना से, बिजली रहती है 15-15 घंटे गायब

बिजली निगम प्रशासन के दावे हुए तार-तार, लोग परेशान

सिवानी मंडी। दक्षिणी हरियाणा विद्युत निगम द्वारा जगमग योजना के तहत गांवों को 24 घंटे बिजली देने के दावे किए जाते हैं, लेकिन उपमंडल के सबसे बड़े गांव बड़वा में ये दावे पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं।

शनिवार रात को गांव में बिजली कट लगने के बाद रविवार दोपहर तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। इस दौरान ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक कि घरों में रखे दूध और फ्रिज का सामान भी खराब हो गया।

ग्रामीणों की परेशानी

पंचायत समिति सदस्य सुरेश वर्मा ने चौधरी न्यूज़ ऐजेंसी को बताया कि गांव में यह कोई नई समस्या नहीं है। पिछले कई महीनों से लगातार अघोषित बिजली कट ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम में दिक्कत समझ में आती है, लेकिन सामान्य दिनों में भी घंटों-घंटों बिजली गायब रहना गंभीर समस्या है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जहां घरों की बिजली गुल रहती है, वहीं उद्योगों की लाइनें चालू रहती हैं। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ यह भेदभाव क्यों, इसका जवाब बिजली निगम प्रशासन के पास नहीं है।

निगम की सफाई

इस संबंध में बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता बाबूलाल ने बताया कि कट पूरे गांव का नहीं था बल्कि कुछ एरिया प्रभावित हुआ। तकनीकी खराबी के कारण केबल में फॉल्ट आ गया था, जिसे ढूंढने और ठीक करने में समय लगा। उन्होंने दावा किया कि अब बिजली बहाल कर दी गई है और निगम आम जनता को निर्बाध आपूर्ति देने के लिए कटिबद्ध है।

#बिजलीकट #जगमगयोजना #बड़वागांव #सिवानीमंडी #बिजलीसंकट #ग्रामीणसमस्या #हरियाणाखबरें

2000 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त, कंटेनर पिकअप सहित एक तस्कर गिरफ्तारतोशाम/सादुलपुर।बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्...
28/09/2025

2000 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त, कंटेनर पिकअप सहित एक तस्कर गिरफ्तार

तोशाम/सादुलपुर।
बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चूरू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के दिशा-निर्देशों पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर राजगढ़ किशोरीलाल तथा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त राजगढ़ अभिजीत पाटिल
के सुपरविजन में थानाधिकारी जयकुमार भादू और हमीरवास थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

क्या है मामला

दिनांक 27 सितंबर 2025 को हमीरवास थाना पुलिस टीम गश्त के दौरान खुंडिया बास से रामपुरा रोही मार्ग पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप कंटेनर (नंबर HR 61 F 2454) को रोककर तलाशी ली। जांच में पिकअप में रखे 10 ड्रमों में कुल 2000 लीटर अवैध स्पिरिट बरामद हुई।

मौके पर ही पुलिस ने आरोपी राहुल (23 वर्ष), निवासी छपार रांगडान, थाना तोशाम, जिला भिवानी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त की गई स्पिरिट और वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 201/2025, धारा 16/54, 54 (क) राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क की कड़ियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

बहल: ओबरा गांव में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के नकदी व जेवरात लेकर फरार चोर   #औबरा_चोरी          #औबरा_गांव
28/09/2025

बहल: ओबरा गांव में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के नकदी व जेवरात लेकर फरार चोर

#औबरा_चोरी #औबरा_गांव

बहल में मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन रामचंद्र टांडी का सम्मान समारोहबहल। बहल की अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में...
28/09/2025

बहल में मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन रामचंद्र टांडी का सम्मान समारोह

बहल। बहल की अनाज मंडी स्थित मार्केट कमेटी कार्यालय में रविवार को नवनियुक्त मार्केट कमेटी वाइस चेयरमैन रामचंद्र टांडी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से आए लोगों ने उन्हें शुभकामनाएँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन, पंचायत समिति अध्यक्ष, बहल के मौजूदा सरपंच व पूर्व सरपंच सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। हालांकि, इस सम्मान समारोह में मार्केट कमेटी बहल के नवनियुक्त अध्यक्ष शामिल नहीं हुए।

सूत्रों का कहना है कि दो दिन पूर्व जब अध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, उस समय अपने ही वाइस चेयरमैन समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित नहीं किया गया था। इसी वजह से आज आयोजित समारोह में अध्यक्ष की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही।

कई पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्होंने अध्यक्ष की गैरमौजूदगी का कारण पूछा लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।

इस पूरे घटनाक्रम ने स्थानीय स्तर पर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। क्षेत्र में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि पार्टी हाईकमान ने जल्द स्थिति स्पष्ट नहीं की तो इसका नुकसान पार्टी को यहाँ से उठाना पड़ सकता है।

#बहल #मार्केटकमेटी #रामचंद्रटांडी #वाइसचेयरमैन #सम्मानसमारोह #अध्यक्षअनुपस्थित #स्थानीयराजनीति #चर्चाकाविषय #हरियाणान्यूज़ #पंचायतप्रतिनिधि #अनाजमंडीबहल #पार्टीहाईकमान

सागवान के प्रवीण ने 20,047 फीट ऊँची यूनाम पीक पर लहराया तिरंगातोशाम। भिवानी जिले के सागवान गाँव के प्रवीण कुमार पुत्र कृ...
28/09/2025

सागवान के प्रवीण ने 20,047 फीट ऊँची यूनाम पीक पर लहराया तिरंगा

तोशाम। भिवानी जिले के सागवान गाँव के प्रवीण कुमार पुत्र कृष्ण लाल (कांदील) ने अपनी हिम्मत और जज़्बे का परिचय देते हुए हिमाचल प्रदेश की 20,047 फीट ऊँची माउंट यूनाम चोटी पर तिरंगा फहराकर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

साहसिक यात्राओं के शौकीन प्रवीण इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश की ओ पीक (17,500 फीट) सहित कई चोटियों को सफलतापूर्वक फतह कर चुके हैं। लगातार पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपने साहस और लगन का परिचय देते हुए प्रवीण ने यह उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

प्रवीण कुमार ने बताया कि वह पर्वतारोहण में बेसिक और एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स पूरा कर चुके हैं और आने वाले वर्षों में कई और ऊँचाइयों को छूने का संकल्प लिया है।

गाँव सागवान के लोगों ने प्रवीण की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि वे न केवल चोटियों पर तिरंगा लहराकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि गाँव की छोटी-बड़ी सामाजिक गतिविधियों और सहायता कार्यों में भी हमेशा आगे रहते हैं।

#सागवान_का_गौरव #प्रवीणकुमार #तिरंगालहराया #हरियाणाकागौरव #भिवानीकेलाल

Address

New Bus Stand
Bahal
127028

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Choudhary News Agency posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Choudhary News Agency:

Share