Desh live news

Desh live news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Desh live news, Media/News Company, Baharagora.

आज दिनांक 16/12/23को  शामसुंदरपुर मंडल सशक्तिकरण प्रवास के क्रम में युवा मोर्चा का बैठक, प्रभारी भाजयुमो जिला मंत्री सुम...
17/12/2023

आज दिनांक 16/12/23को शामसुंदरपुर मंडल सशक्तिकरण प्रवास के क्रम में युवा मोर्चा का बैठक, प्रभारी भाजयुमो जिला मंत्री सुमन्त होता के उपस्थिति में तथा शामसुंदरपुर मंडल के भाजयुमो मंडल अध्यक्ष श्रि शुभेन्दु पात्र के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें मंडल सशक्तिकरण के मूल बिंदु पर चर्चा किया गया। एवं मंडल कार्याकारिणी बैठक की दिवस समय तथा स्थान का निर्धारण सर्वसहमति से किया गया। दिनांक 29/12/23को मंडल कार्यकारिणी बैठक तय किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी भाजपा मंडल अध्यक्ष बागराई मांडी, भाजयुमो महामंत्री श्री दुर्गा गिरि, भाजपा महामंत्री गंगाराम तथा करण किस्कु हांसदा, सोशल मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश गोस्वामी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सनत गिरि , जगत शिकारी, अनल गिरि,दिप सागर गिरि, सुवल गिरि, कल्प गिरि, तथा अनु गिरि आदी उपस्थित थे।

*आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार,मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्...
16/12/2023

*आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार,मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया!*
आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार
चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत भवन में *विधायक समीर कुमार मोहंती* ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. और जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना ही सरकार के द्वारा आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य है. ताकी इस शिविर के माध्यम से पंचायत स्तर पर गांव में ही सरकारी अधिकारी पहुंच कर आपकी समस्या सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट आपकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य

*शिविर में ग्रामीणों की उमड़ रही भीड़ देकर विधायक ने खुशी होकर भातकुंडा मुखिया मैडम को धन्यवाद दिया*

विधायक जी ने कहा ग्रामीण शिविर में पहुंचकर विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें.राज्य सरकार की सोच है कि प्रशासन के द्वारासंचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले जिससे उसका और क्षेत्र का हो समग्र विकास हो सके.*बीडीओ उपेंद्र कुमार* ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रचार प्रसार को तेज करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं.

*इन योजनाओं का ले रहे लाभ*
अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, मनरेगा,पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे है, प्रखंड पदाधिकारी,सीडीपीओ, पंचायत जनप्रतिनिधि, समेत अन्य मौजूद थे.

मौके पर बीडीओ उपेंद्र कुमार,उप प्रमुख कविता साव, आपूर्ति पदाधिकारी गौरीशंकर साव,मुखिया आलोबती बास्के,पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो,राम बास्के,राजा बारीक,प्रणव बेरा,पुलक रंजन महापात्र,गौतम दास,माधव सिंह,सुजीत दास,मिथुन कर,उज्जल महतो,बबलू हेंब्रम,पिंटू प्रमाणिक,मिठु नायक, कृष्णा नायक, चंदन महतो, बिरेन बास्के,हरिशंकर महतो,आदि उपस्थित थे!

जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत बरण महतो जी क्षेत्र दौरा के दौरान हाता मुसाबनी सड़क पर एक सड़क दुर्घटना में घायल ...
16/12/2023

जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत बरण महतो जी क्षेत्र दौरा के दौरान हाता मुसाबनी सड़क पर एक सड़क दुर्घटना में घायल महिला मिली ,तत्काल एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें अपने निजी वाहन से अविलंब उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया ।

16/12/2023
बहरागोड़ा प्रखंड के छोटा पारुलिया पंचायत भवन में *”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम आयोजित किया गया.मुख्य अत...
16/12/2023

बहरागोड़ा प्रखंड के छोटा पारुलिया पंचायत भवन में *”आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम आयोजित किया गया.मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया!
इसमें अबुआ आवास, आधार कार्ड, जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, जन्म, जाति, आवासीय, आय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि का आवेदन पंचायत वासियों से लिया गया. मौके विधायक समीर कुमार मोहंती,बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा,बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ हांसदा,उप प्रमुख मुन्ना होता,बीडीओ केशव भारती, सीओ भोला शंकर महतो, आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह,ने आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल क्रय हेतु प्रति छात्र चार हजार पांच सौ रुपये एवं जेएसएलपीएस के महिला समूहों लोन का चेक वितरण किया गया!

मौके पर आदित्य प्रधान,रासबिहारी साव,मुखिया सुपर्णा सिंह,पंचायत समिति झरना नायक,सुमित माईती, जितेंद्र ओझा,पंचायत अध्यक्ष पुक्लेश नायक,दिलीप नायक,कमल दत्त,बिस्वजीत पाल,जूना सोम, हिमांगशु सोम,दुर्गा मन्ना,अर्जुन मुंडा,सपना साव,राजेंद्र भद्र,गणेश हांसदा,बाबू पाल,गोपाल नायक,राजेश भद्र,प्रखंड सभी पदाधिकारी मौजूद थे!

*आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार,मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्...
16/12/2023

*आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार,मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने उपस्थित होकर विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया!*
आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार

चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत भवन में *विधायक समीर कुमार मोहंती* ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. और जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाना ही सरकार के द्वारा आयोजित शिविर का मुख्य उद्देश्य है. ताकी इस शिविर के माध्यम से पंचायत स्तर पर गांव में ही सरकारी अधिकारी पहुंच कर आपकी समस्या सुन रहे हैं और ऑन स्पॉट आपकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य

*शिविर में ग्रामीणों की उमड़ रही भीड़ देकर विधायक ने खुशी होकर भातकुंडा मुखिया मैडम को धन्यवाद दिया*

विधायक जी ने कहा ग्रामीण शिविर में पहुंचकर विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें.राज्य सरकार की सोच है कि प्रशासन के द्वारासंचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मिले जिससे उसका और क्षेत्र का हो समग्र विकास हो सके.*बीडीओ उपेंद्र कुमार* ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने का निर्देश दिया. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसकी प्रचार प्रसार को तेज करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं.

*इन योजनाओं का ले रहे लाभ*
अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, मनरेगा,पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे है, प्रखंड पदाधिकारी,सीडीपीओ, पंचायत जनप्रतिनिधि, समेत अन्य मौजूद थे.

मौके पर बीडीओ उपेंद्र कुमार,उप प्रमुख कविता साव, आपूर्ति पदाधिकारी गौरीशंकर साव,मुखिया आलोबती बास्के,पंचायत समिति सदस्य मनोरंजन महतो,राम बास्के,राजा बारीक,प्रणव बेरा,पुलक रंजन महापात्र,गौतम दास,माधव सिंह,सुजीत दास,मिथुन कर,उज्जल महतो,बबलू हेंब्रम,पिंटू प्रमाणिक,मिठु नायक, कृष्णा नायक, चंदन महतो, बिरेन बास्के,हरिशंकर महतो,आदि उपस्थित थे!

[07/11, 7:40 am] +91 8340 490 408: आगामी 11 नवंबर शनिवार दिवाली कि पूर्ब संध्या पर अखिल भारतीय पूर्ब सैनिक सेवा परिषद द्...
11/11/2023

[07/11, 7:40 am] +91 8340 490 408: आगामी 11 नवंबर शनिवार दिवाली कि पूर्ब संध्या पर अखिल भारतीय पूर्ब सैनिक सेवा परिषद द्वारा संध्या 5.30 से 6 बजे एक दिया शहीदो के नाम कार्यक्रम रखा गया है स्थान शहीद दिलीप बेसरा चौक (ओवर ब्रिज गोपालपुर) आप सभी सम्मानित घटसीला वासी कि भागीदारी ही कार्यक्रम को सफल बनाएगा... निवेदक अखिल भारतीय पूर्ब सैनिक सेवा परिषद घटसीला.. जय हिन्द जोहार
[07/11, 7:40 am] +91 8340 490 408: मुख पर प्रशंसा करना मद्यपान कराने जैसा होता है जो घमंड जैसे मनोविकार उत्पन्न करता है।
*एक दिया शहीदो के नाम मे अवश्य शामिल हो* सुप्रभात सर जय हिन्द

Address

Baharagora

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desh live news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share