06/02/2025
बहराइच में वर्मा अल्ट्रासाउंड संचालक का अस्पताल बिटाना एंड चंद्रावती अस्पताल संचालित है। आरोप है कि यहां मृत आदमी को जिंदा दिखाकर इलाज किया जा रहा था। इलाज के लिए दो बीघा खेत भी बिक गया। जब और पैसे की मांग हुई और मरीज को बाहर निकाला गया तो सच्चाई सामने आ गई। फिर क्या हुआ ग्रामीणों ने हंगामा कर सुरक्षा गार्ड समेत अन्य को अच्छे से इलाज किया।