Extra Clips

Extra Clips हमारे पेज पर आपको देश दुनिया की जरूरी बाते और न्यूज पता चलेंगी
कृपया हमारे पेज को सपोर्ट करे
धन्यवाद

26/08/2025
Subah
26/08/2025

Subah

कहाँ गए BSD वाले कायर....?मेरठ के भूनी टोल को टोल फ्री बना डाला...कल शाम एक फ़ौजी को इसी टोल पर बेरहमीसे 15 से ज़्यादा ट...
19/08/2025

कहाँ गए BSD वाले कायर....?
मेरठ के भूनी टोल को टोल फ्री बना डाला...

कल शाम एक फ़ौजी को इसी टोल पर बेरहमी
से 15 से ज़्यादा टोलकर्मियों ने घेर कर मारा था

जिसमें पुलिस की बेहद सुस्त कार्यवाही से नाराज़ सैकड़ों ग्रामीण आज टोल पर पंहुचे और
भूत भगा दिए... सालों के..

सेना के जवान से छेड़छाड़ हुईं तो छोडेंगे नहीं

गाँव के बाहर छोटा सा शिव मंदिर था, जिसमे एक वृद्ध पुजारी रहते थे, एक दिन एक गरीब माँ अपने नन्हे से बालक को मंदिर के द्वा...
19/08/2025

गाँव के बाहर छोटा सा शिव मंदिर था, जिसमे एक वृद्ध पुजारी रहते थे, एक दिन एक गरीब माँ अपने नन्हे से बालक को मंदिर के द्वार पर छोड़कर चली गई, बहुत खोजने पर भी पुजारी जी को बालक के परिवार का कुछ भी पता न चला।
जब गाँव का कोई व्यक्ति उस बालक को रखने के लिए तैयार न हुआ तो पुजारी ने भगवान् शिव की इच्छा समझकर उसे अपने पास रख लिया और उसका नाम भोला रखा, गाँव के श्रद्धालु भक्तो से जो कुछ प्राप्त होता,उसी से भगवान् शिव का, पुजारी जी का और बालक भोला का किसी तरह गुजारा चलता था
किसी दिन कम पड़ता तो पुजारी जी बालक और भगवान् को भोग लगाकर स्वयं गंगाजल पीकर दिन गुजार देते, धीरे-धीरे भोला बड़ा होने लगा और अब वह पुजारी जी के कामो मे हाथ बांटने लगा, वृद्ध पुजारी जी के थके-हारे हाथो को कुछ आराम मिलने लगा, इसलिए उन्होने भोला को मंदिर की सफाई, शिव की पूजा,उनको भोग लगाने और उनकी आरती करने की विधि अच्छी प्रकार समझा दी।

जाह्नवी कपूर ने ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया है🔥जन्माष्टमी के दिन दही हांडी के एक आयोजन में हांडी तोड़ते हुए जाह्नवी कपूर...
18/08/2025

जाह्नवी कपूर ने ट्रॉलर्स को करारा जवाब दिया है🔥

जन्माष्टमी के दिन दही हांडी के एक आयोजन में हांडी तोड़ते हुए जाह्नवी कपूर ने भारत माता की जय का नारा लगाया था।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ और जाह्नवी कपूर को ख़ूब ट्रॉल किया गया।

इसका जवाब देते हुए जाह्नवी कपूर ने कहा है कि

"मैं सिर्फ जन्माष्टमी के दिन ही नहीं बल्कि रोज भारत माता की जय बोल बोलूंगी"।

17/08/2025

शिक्षा शेरनी का दूध है"........ अंबेडकर जी ने कम से कम ये दिन देखने के लिए तो ये बात नहीं कहे थे।

वैसे मैं पहले हेमन्त शोरेन और कल्पना शोरेन को पसंद नहीं करता था और इनको हिंदू विरोधी समझता था। लेकिन शिबू शोरेन की मृत्य...
17/08/2025

वैसे मैं पहले हेमन्त शोरेन और कल्पना शोरेन को पसंद नहीं करता था और इनको हिंदू विरोधी समझता था।

लेकिन शिबू शोरेन की मृत्यु के बाद जिस तरह से उन लोगो ने पारंपरिक हिंदू रीति से अंत्येष्टि और श्राद्ध कर्म किया है ,

देंगी चला कर कल्पना ने चावल कूटा है , चूल्हे पर खाना बनाया है

हेमंत भी पूरे 10 दिन बिना शिले हुवे कपड़े पहन कर वैदिक विधि से नियमों का पालन करते हुवे आज दशगात्र किया है

उससे उन्होंने पुत्र होने का और सबको प्रेरणा देने का काम किया है।
भगवान हेमंत जैसा पुत्र सबको दें और कल्पना सोरेन जैसी बहू सबको दें ।

माँ शाम्भवी शिबू शोरेन को अपने चरणों में स्थान दें ।

करोड़ पर टैक्स1. India में 1 करोड़ कमाने पर - हाथ में 57 लाख.2. जापान में 1 करोड़ कमाने पर हाथ में 44 लाख.3. जर्मनी में ...
17/08/2025

करोड़ पर टैक्स

1. India में 1 करोड़ कमाने पर - हाथ में 57 लाख.

2. जापान में 1 करोड़ कमाने पर हाथ में 44 लाख.

3. जर्मनी में 1 करोड़ कमाने पर हाथ में 55 लाख.

4. स्विट्जरलैंड में 1 करोड़ कमाने पर हाथ में 60 लाख.

5. अमेरिका में 1 करोड़ कमाने पर हाथ में 63 लाख.

सिर्फ हमारे देश में ही टैक्स अधिक नहीं हैं सब देश का वही हाल है.।

इसलिए फालतू का रोना धोना छोड़ो और मेहनत करो

17/08/2025

ये रही वीडियो...👇
ये विजमा यादव हैं, और मृतक पूर्व विधायक जवाहर यादव की पत्नी हैं।

उदयभान करवारिया नामक व्यक्ति ने इनके पति की एके 47 से हत्या कर दी थी

पिछले साल भाजपा सरकार ने उदयभान करवारिया को “अच्छे आचरण” के नाम पर जेल से रिहा करवा दिया।

Address

Bahraich
271881

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Extra Clips posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share