Local news Bahraich

Local news Bahraich सभी छोटी बड़ी खबरें पाने के लिए पेज को फॉलो करे

(1)

पुलिस हुई सक्रिय, कर्नलगंज में चोरी की घटना निकली झूठी, मिलेगी सजाकोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की पुष्टि के ...
19/09/2025

पुलिस हुई सक्रिय, कर्नलगंज में चोरी की घटना निकली झूठी, मिलेगी सजा
कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसकी सत्यता की पुष्टि के पश्चात ही पुलिस विभाग अथवा अन्य सम्बन्धित विभाग को दें सूचना

झूठी एवं फर्जी सूचना देने वाले व उनका सहयोग करने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही*

झूठी सूचना का विवरण

करनैलगंज/ गोण्डा - गुरुवार को जानकी पत्नी श्रीराम निवासी ग्राम बबुरास पाण्डेपुरवा थाना को0 कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा सूचना दी गयी कि उनके घर में चोर ने घुसकर चोरी की तथा उन पर चाकू से हमला किया है । सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर जाँच की गयी । जाँच के दौरान उक्त महिला से विस्तृत पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि उनके द्वारा बताई गयी घटना असंगत एवं विरोधाभासी है । आस-पास के ग्रामीणों एवं अन्य स्रोतों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि महिला पूर्व से ही नशीली गोलियाँ लेने की आदी है तथा कई बार इस प्रकार की झूठी सूचना पूर्व में भी दे चुकी है। मौके से एक ब्लेड बरामद किया गया जिस पर खून लगा हुआ था, जाँच से यह प्रकाश में आया कि महिला जानकी द्वारा स्वयं ही ब्लेड से अपने आप को घायल किया गया है। किसी भी अज्ञात व्यक्ति अथवा चोरों द्वारा हमला अथवा चोरी की घटना घटित होना असत्य पाया गया है। इस प्रकार तथाकथित चोरी एवं हमले की घटना पूरी तरह से निराधार एवं असत्य है। नागरिकों से अपील है कि इस प्रकार की झूठी/भ्रामक सूचना न दें, अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी।

झूठी, भ्रामक अथवा निराधार शिकायत/सूचना देने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी सजा छह माह से दो वर्ष तक का कारावास एवं पांच हजार रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनो हो सकते हैं ।

पुलिस विभाग जनसामान्य को आश्वस्त करता है कि शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है । किसी भी असत्य सूचना को कतई प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा
Local news Bahraich

बरेली: प्रेमिका को नशे का इंजेक्शन देकर चाकुओं से गोदा, निर्वस्त्र हालत में हाईवे पर फेंक भागा अस्पताल संचालकबरेली: एक अ...
18/09/2025

बरेली: प्रेमिका को नशे का इंजेक्शन देकर चाकुओं से गोदा, निर्वस्त्र हालत में हाईवे पर फेंक भागा अस्पताल संचालक

बरेली: एक अस्पताल संचालक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया, फिर उसके चेहरे पर चाकू से वार किया. इसके बाद चलती कार से न्यूड हालत में बरेली-लखनऊ हाईवे पर जीरो पॉइंट के पास फेंक दिया. हाईवे पर महिला बेहोश पड़ी रही. वह खून से लथपथ थी, आने-जाने वालों की महिला पर नजर पड़ी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद पुलिस मौके पहुंचे. पुलिस ने महिला को अस्पताल भर्ती कराया, जहां पुलिस सुरक्षा में महिला का इलाज चल रहा है. वारदात के बाद आरोपी फरार है पुलिस की दो टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है. अधिकारियों का कहना है कि जल्दी आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

महिला अस्पताल में काम करती थी

बदायूं की रहने वाली महिला ने बताया कि बिथरी चैनपुर में किराए पर कमरा लेकर रहती है, महिला ने बताया वह बहादुरपुर करोड़ का रहने वाला श्रीपाल वही अस्पताल चलता है. इसी दौरान मैं पिछले 2 साल से नर्स थी, इसी बीच दोनों के नजदीकियां बढ़ गई थी. अस्पताल संचालक शादीशुदा है, महिला नर्स ने बताया कि हम दोनों की बात उसकी पत्नी को पता चल गई. जिस वजह से श्रीपाल के घर में पत्नी से लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया.

इस वजह से अप्रैल में मैने जॉब छोड़ दी. लेकिन मैं श्रीपाल से शादी करना चाहती थी, लेकिन श्रीपाल मुझे इस्तेमाल कर रहा था. मंगलवार को हमारी फोन पर बात हुई. श्रीपाल ने मुझे अपने पास बुलाया, मैंने कहा कि मेरी तबीयत सही नहीं है. इसलिए मैं नहीं आऊंगी. श्रीपाल ने कहा कि आ जाओ, यहां दवा ले लेना. इंजेक्शन लगा लेना, तभी ठीक हो जाएगी. मैंने सोचा ठीक है, चली जाती हूं. वही दवा ले लूंगी, महिला ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9 बजे अस्पताल पहुंची श्रीपाल और हमने कुछ देर बातें की.

श्रीपाल ने मुझे दो इंजेक्शन लगाए, मैं बेहोश हो गई. इसके बाद श्रीपाल मुझे कार में डालकर अस्पताल से करीब 10 किलोमीटर दूर ले गया. हत्या के इरादे से उसने मेरे चेहरे पर चाकू से वार किए, इसके बाद श्रीपाल ने महिला के चेहरे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसे गंभीर हालत में कार से फेंक दिया और खुद कार लेकर भाग गया.

जानकारी मिलती ही एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी नॉर्थ और सीईओ हाईवे को जांच सौंपी है. उन्होंने कहा है कि मामला बेहद गंभीर है, आरोपी किसी भी हाल में बच नहीं पाएगा. पुलिस महिला के परिजनों से भी संपर्क कर रही है, ताकि पूरी पृष्ठभूमि साफ हो सके. महिला बदायूं जनपद की रहने वाली बताई जा रही है, पिछले कुछ समय से बरेली में रह रही है.

Local news Bahraich

राहुल ने कहा, 'आइए जानते हैं कि मैं ज्ञानेश कुमार पर इतना सीधा आरोप क्यों लगा रहा हूं। कर्नाटक में इस मामले की जांच चल र...
18/09/2025

राहुल ने कहा, 'आइए जानते हैं कि मैं ज्ञानेश कुमार पर इतना सीधा आरोप क्यों लगा रहा हूं। कर्नाटक में इस मामले की जांच चल रही है। कर्नाटक की CID ने चुनाव आयोग को 18 महीनों में 18 पत्र भेजे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से कुछ बहुत ही सरल तथ्य मांगे हैं। पहला- हमें वह डेस्टिनेशन IP बताएं, जहां से ये फॉर्म भरे गए थे। दूसरा- हमें वह डिवाइस डेस्टिनेशन पोर्ट बताएं, जहां से ये आवेदन दाखिल किए गए थे। तीसरा- सबसे महत्वपूर्ण बात हमें OTP ट्रेल्स बताएं, क्योंकि जब आप आवेदन दाखिल करते हैं, तो आपको OTP प्राप्त करना होता है। 18 महीनों में 18 बार कर्नाटक की CID ने इसके लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा। वे इसे नहीं दे रहे हैं। वे इसे क्यों नहीं दे रहे हैं? क्योंकि इससे हमें पता चल जाएगा कि ऑपरेशन कहां किया जा रहा है। हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि यह कहां जाएगा।'

Local news Bahraich

चोरों का आतंक चाकू से महिला को मारकर किया घायलबहराइच विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत लक्खा रामपुर के माजरा गुवायें साईं पुरवा क...
18/09/2025

चोरों का आतंक चाकू से महिला को मारकर किया घायल

बहराइच विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत लक्खा रामपुर के माजरा गुवायें साईं पुरवा का का है रात में चोरों ने चाकू से मार कर किया घायल और सामान भी साथ ले गए आपको बताते चले बीती रात कासिम अली पुत्र मुरारी अली ग्राम गुवायें मजरा साइन पुरवा का है जहां चोर घर में घुस गऐ चोरी का सामान साथ ले गये कासिम अली की पुत्री सफीनुनिशा की कान की बाली नाक की नथिया दो जोड़ी पायल नगदी छीन लिया जिससे उसका नाक भी फट गया और वह चिल्ला पड़ी पकड़े जाने के डर से सफीनुनिशा के ऊपर धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया और और उसकी बहू को भी चाकू से मारा जिससे उसकी कई गंभीर चोटें आई पीड़ित थाने में गया था पर कोई सुनवाई नहीं हुई

Local news Bahraich

 #दिल्ली। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को रेलवे टिकट पर 50% छूट के मामले को लिया संज्ञान‼️
18/09/2025

#दिल्ली। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों को रेलवे टिकट पर 50% छूट के मामले को लिया संज्ञान‼️

अमेठी : गुम हुआ मोबाइल बना आफ़त – इंस्टा-फेसबुक पर बहन की तस्वीरों से अभद्र पोस्ट, मामला दर्जअमेठी : कोतवाली क्षेत्र के ...
17/09/2025

अमेठी : गुम हुआ मोबाइल बना आफ़त – इंस्टा-फेसबुक पर बहन की तस्वीरों से अभद्र पोस्ट, मामला दर्ज

अमेठी : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर सनसनीखेज खुलासा किया है.युवक के अनुसार उसकी बहन का मोबाइल फोन 9 दिसंबर 2024 को गुम हो गया था.अब उसी मोबाइल का दुरुपयोग करते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने फेक इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी बना ली है.इन आईडी पर युवती की तस्वीरों के साथ अभद्र और आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही हैं.

अब उसी मोबाइल का उपयोग करके किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक इंस्टाग्राम व फेसबुक आईडी बनाकर उनकी बहन की फोटो के साथ अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है. पोस्ट में गंदे गाने डालकर गाली वाले कमेंट भी कर रहा है.जिससे उसकी बहन मानसिक रूप से परेशान है.
पीड़ित युवक ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए ताकि उसकी बहन की इज्जत और मानसिक स्थिति सुरक्षित रह सके.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है.इस संबंध में कोतवाली के एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर टीम की मदद से आरोपी का पता लगाने में जुटी है.

एसएचओ ने कहा कि आरोपी की पहचान होते ही गिरफ्तारी की जाएगी.पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मामलों में तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई की जा सके.

Local news Bahraich

बलिया: सड़क हादसे में रसड़ा सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही की मौतबलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग स्थित एक्...
17/09/2025

बलिया: सड़क हादसे में रसड़ा सीओ कार्यालय में तैनात सिपाही की मौत

बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग स्थित एक्सिस बैंक के पास मंगलवार की रात पौने ग्यारह बजे दो बाइको की हुई आमने सामने टक्कर में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद निवासी 29 वर्षीय राहुल कुमार यादव वर्ष 2019 से क्षेत्राधिकारी रसड़ा आफिस में पैरोकारी का काम करते थे. वह मंगलवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे क्षेत्राधिकारी कार्यालय कार्यालय की तरफ बाइक से जा रहे थे. जैसे ही वह रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास एक्सिस बैंक के सामने पहुंचे की विपरीत दिशा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार बेल्थरा तहसील में तैनात लेखपाल आशीष गुप्ता 32 वर्ष पुत्र काशी नाथ गुप्ता कुमार निवासी करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर की बाइक से आमने सामने टक्कर हो गई.

इसके बाद वह डिवाइडर से टकरा गए। आसपास के लोगों ने इनको इलाज तत्काल सीएचसी रसड़ा ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांचों उपरांत राहुल यादव मृत्यु घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु बलिया मर्चरी हाउस में भेज दिया गया. मृतक 11 जुलाई 2018 आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे. वर्तमान में क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा जनपद बलिया में डाक पैरोकार काम करते थे.

Local news Bahraich

बेकिंग बेटा ही निकला पिता का असली क़ातिल गोंडा खरगूपुर थाना क्षेत्र शिवगढ़ जंगल में हत्या का पुलिस ने खुलासा किया संपत्त...
17/09/2025

बेकिंग बेटा ही निकला पिता का असली क़ातिल

गोंडा खरगूपुर थाना क्षेत्र शिवगढ़ जंगल में हत्या का पुलिस ने खुलासा किया संपत्ति के लिए बेटा ने किया था पिता की हत्या और रच दी ये कहानी खरगूपुर थाना क्षेत्र शिवगढ़ जंगल में हत्या गंगा सागर विश्वकर्मा की बेटा अनोखी लाल विश्वकर्मा ने ही कर दिया अनोखी आर्थिक तंगी से जूझ रहा था पिता से मदद मांगी पर पिता ने मना कर दिया पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तब बताया कि संपत्ति छोटे भाई को देना चाहते थे इसलिए गला रेत कर हत्या कर दी हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने बरामद किया और अनोखी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Local news Bahraich

बेकिंग कई आईएएस अफसरों का तबादला, किंजल सिंह को परिवहन, तो रोशन जैकब को मिला अहम दायित्वलखनऊ - यूपी में 16 आईएएस अफसरों ...
17/09/2025

बेकिंग कई आईएएस अफसरों का तबादला, किंजल सिंह को परिवहन, तो रोशन जैकब को मिला अहम दायित्व

लखनऊ - यूपी में 16 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
रंजन कुमार से प्रमुख सचिव खाद्य औषधि विभाग हटा दिया गया,रंजन कुमार प्रमुख सचिव आयुष बने रहेंगे।
सुहास एलवाई को डीजी युवा कल्याण का भी चार्ज,चैत्रा वी को महानिदेशक आयुष विभाग मिला।
संजय खत्री प्रभारी सीईओ बुदेलखंड प्राधिकरण तो कंचन वर्मा को आयुक्त राजस्व परिषद का दायित्व सौंपा गया। मोनिका रानी प्रभारी महानिदेशक स्कूल शिक्षा बनींतो वहीं विजय विश्वास पंत लखनऊ के नए कमिश्नर बनाए गए। रोशन जैकब सचिव खाद्य औषधि प्रशासन बनीं और रोशन जैकब के पास ही आयुक्त खाद्य औषधि का भी चार्ज रहेगा। राजेश कुमार द्वितीय डीजी पर्यटन बने, तो सौम्या अग्रवाल मंडलायुक्त प्रयागराज बनाई गई।
किंजल सिंह परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश बनीं वहीं ब्रजेश नारायण सिंह सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बने। मनीषा त्रिघाटीया सचिव महिला कल्याण पुष्टाहार बनीं, तो बी चंद्रकला सचिव वन पर्यावरण विभाग बनीं
,बी चंद्रकला को CEO क्लीन एयर अथार्टी का भी चार्ज दिया गया है। अनामिका सिंह मंडलायुक्त बरेली बनीं
तो अपर्णा यू को डीजी मेडिकल हेल्थ बनाया गया है।

Local news Bahraich

महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े हुई चोरी बहराइच पयागपुर : ग्राम सचौली में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई वारदात ने पूरे क...
16/09/2025

महिला को बंधक बनाकर दिनदहाड़े हुई चोरी

बहराइच पयागपुर : ग्राम सचौली में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हुई वारदात ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। जानकारी के अनुसार, रामकुमार के घर पर चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया। घर में उस समय रामकुमार की पत्नी अकेली थीं। चोरों ने महिला को बंधक बनाकर घर में रखी नगदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया।

चोरों ने घर में घुसते ही महिला को धमकाया और कमरे का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। अलमारी और बक्सों की तलाशी लेने के बाद चोर करीब 18 हजार रुपये नकद, पायल, बिछिया और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान महिला भयभीत रही।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात से गांव में दहशत फैल गई है। भुक्तभोगी रामकुमार ने बताया कि वह घर पर नहीं था और उसकी पत्नी अकेली थीं। चोर काले कपड़े पहनकर आए और 18 हजार रुपये नकद, पायल, बिछिया एवं अन्य सामान लेकर भाग गए।

सूचना मिलते ही पयागपुर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चोरों की तलाश तेज़ी से की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Local news Bahraich

यूपी में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल पार्टी ने निकाला सिद्धार्थनगर जिले की राजनीति उस समय गर्मा गई जब भ...
16/09/2025

यूपी में बीजेपी जिला उपाध्यक्ष का अश्लील वीडियो वायरल पार्टी ने निकाला

सिद्धार्थनगर जिले की राजनीति उस समय गर्मा गई जब भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरी का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद पार्टी आलाकमान ने तत्काल संज्ञान लिया और कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

निष्कासन का आदेश

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने लिखित आदेश जारी कर गौरी शंकर अग्रहरी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की घोषणा की. पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा पार्टी की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण सामने आने पर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र और गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष से बातचीत के बाद विचार किया गया और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है.

अश्लील वीडियो बना विवाद की वजह

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर गौरी शंकर अग्रहरी आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे थे. वीडियो सामने आते ही स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल बन गया और पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई. जिले के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व को इस बारे में अवगत कराया, जिसके बाद जांच-पड़ताल के बिना ही तत्काल निर्णय लेते हुए निष्कासन का कदम उठाया गया.

पार्टी की सख्त छवि बरकरार रखने की कोशिश

पार्टी नेताओं का कहना है कि व्यक्तिगत जीवन में भी ऐसा कोई आचरण नहीं होना चाहिए जिससे संगठन की छवि धूमिल हो. इस मामले में भी उच्च नेतृत्व ने बिना देरी किए कड़ा कदम उठाया ताकि जनता के बीच संदेश जाए कि पार्टी किसी भी तरह की गलत हरकत या विवादित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी.

जिले की राजनीति में हलचल

गौरी शंकर अग्रहरी को जिला संगठन में एक सक्रिय और पुराने कार्यकर्ता के तौर पर जाना जाता था. वे कई बार पार्टी की ओर से चुनावी रणनीतियों और अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं. उनके अचानक निष्कासन से जिले के कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई है. कई लोग इसे उचित कार्रवाई मान रहे हैं तो कुछ कार्यकर्ता इसे साजिश भी बता रहे हैं.

विपक्ष का हमला

इस घटनाक्रम ने विपक्षी दलों को भी बीजेपी पर निशाना साधने का मौका दे दिया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि बीजेपी संस्कृति और आचरण की बातें करती है, लेकिन उसके ही नेता इस तरह के कांड में पकड़े जा रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी के नेता दोहरी राजनीति करते हैं और जनता के सामने आदर्शवाद की बातें करके पीछे से गलत कामों में लिप्त रहते हैं.

समर्थकों की प्रतिक्रिया

गौरी शंकर अग्रहरी के कुछ समर्थकों का कहना है कि वायरल वीडियो के पीछे किसी राजनीतिक विरोधी की साजिश हो सकती है. उनका तर्क है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और बिना जांच कराए इतनी बड़ी कार्रवाई करना जल्दबाजी है.

शराबी पति हो जाओ होशियार, प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या, शव 25 किलोमीटर दूर फेंकापत्नी व प्रेमी गिरफ्तार, ब...
16/09/2025

शराबी पति हो जाओ होशियार, प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या, शव 25 किलोमीटर दूर फेंका

पत्नी व प्रेमी गिरफ्तार, बेटे को भी नशे की गोली खिलाई

गोरखपुर/महराजगंज।। ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया, ताकि मामला हादसा लगे। पुलिस ने महिला नेहा रौनियार और उसके प्रेमी जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, 13 सितंबर की रात करीब तीन बजे निचलौल पुलिस को सूचना मिली कि सिन्दुरिया-निचलौल मार्ग पर दमकी गैस एजेंसी के पास एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त राजाबारी निवासी नागेश्वर रौनियार (26) के रूप में की।

तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नागेश्वर की पत्नी नेहा और उसके प्रेमी जितेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में नेहा ने चौंकाने वाली सच्चाई कबूल की। उसने बताया कि पति को पहले शराब पिलाई, फिर दुपट्टे से हाथ-पैर बांधकर गला दबा दिया। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने अपने बेटे आदविक को मिठाई में नशीली गोली खिलाकर सुला दिया, ताकि वह जाग न सके और कुछ देख न पाए।

हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने शव को बाइक से लगभग 25 किलोमीटर दूर निचलौल-सिन्दुरिया मार्ग पर फेंक दिया। रविवार सुबह दमकी गैस एजेंसी के पास से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि मामले में हत्या समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मृतक के पिता केशव राज रौनियार ने कहा कि शुक्रवार शाम चार बजे बेटा बाइक से घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में शव मिलने की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उन्होंने बहू और उसके प्रेमी को हत्या का जिम्मेदार ठहराया।

Local news Bahraich

Address

Bahraich
271821

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Local news Bahraich posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share