13/09/2025
🙏🏻👉~~```सुनो कोई ज्यादा मैसेज मत करना पीलीज 👇🏻~~```
*मैं सोच रहा हूं की*✍️
अपने ग्रुप की छवि सबसे अच्छी दिखती है,
*जानते हो क्यों* 👇🏻
♥️ ग्रुप की संख्या और उसके नियम ही किसी ग्रुप की वास्तविक छवि होती है,
और इस ग्रुप की संख्या मेरे हिसाब से सबसे अच्छी है, और अच्छी ही नहीं अपितु लगातार 7 वर्षों से बनी हुई है!,, 👀
*मुझे याद है, जब इस ग्रुप को* अगस्त 2019 में बनाया गया था।
पता है,आपको उस समय कुल सदस्यों की संख्या क्या थी!
```16 मात्र 16``` और मुझे लगा भी नहीं था कि यह आज के सात वर्ष बाद भी बना रहेगा और अपनी संख्या का इतना बड़ा विस्तार करेगा कि इसकी _संख्या 300_ के आस पास होगी । तथा अपने नियमों में तनिक भी फेर बदल किए बिना इतनी संख्या एक साथ हो जाएगी♥️
अच्छा जानते इस बात पर चर्चा क्यों करनी पड़ी।
क्योंकि मैं सोच रहा था कि जिस *आदर्श नवयुवक मंडल* का मैं भी एक सदस्य हूँ 🙆🏻 एक दिन वह ग्रुप दुर्गा पूजन जैसे कार्यक्रम को इतनी ऊंचाइयों तक ले जाएगा कि आज के अपने क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रमों में सबसे बड़ा कद प्राप्त कर लेगा और इतनी बड़ी *धन राशि और इतनी बड़ी संख्या जो कि हजारों में रहती है,* को मैनेज करके सकुशल कार्यक्रम को सम्पन्न करवा लेगा ? लेकिन करके दिखाया आप सभी लोगों के उत्साह साथ और सहयोग ने। साथ साथ लोगों ने साथ सहयोग दिया, और भरपूर विश्वाश किया। जिस लिए मैं अपनी ओर से आप सभी का *धन्यवाद* करता हूं।
कमेटी पर मेरा तो विश्वाश इस लिए भी बढ़ा क्योंकि जो कमेटी का ग्रुप है उसके तो 300 सदस्य भी है, और ऐसे में ऐसी कोई समस्या नहीं हो सकती जिससे 300 लोग मिलके न लड़ सके अतः किसी भी स्थिति परिस्थिति से लड़ने में सक्षम है ! मुझे गर्व है कि मैं भी इस ग्रुप एक सदस्य हूँ। लेकिन ऐसे ही नियमों में रहकर हम आप लोग सहयोग करते रहे तो मुझे यह कहने में तनिक भी संदेह नहीं है ✍️ कि एक दिन ऐसा भी होगा जब हम आप लोगों के इस ग्रुप के 1000 से भी ज्यादा सदस्य होंगे।
खैर ये बात तो प्रशंसा के योग्य है ।
♥️ *अभी आठ बजे से गांव में कमेटी का भ्रमण होगा जो लोग साथ चल सके जरूर शामिल हों*
☝️☝️☝️☝️💫☝️☝️☝️☝️
सूचना ,, अभी प्रातः 8 बजे से ग्रुप की सेटिंग बदली जाएगी जिससे अब सभी लोग अपने अपने विचार कमेटी के साथ साझा कर सकेंगे
परन्तु कोई भी फोटो वीडियो आदि शेयर नहीं करेगा ।
*धन्यवाद!*