
14/04/2025
"रहमत फाउंडेशन की ओर से बाबासाहेब अंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजलि – समानता, शिक्षा और न्याय के प्रतीक को सलाम"
आज 14 अप्रैल, हम भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
Rahmat Foundation, एक नया सामाजिक ट्रस्ट, बाबासाहेब के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज में समानता, शिक्षा, और न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
डॉ. अंबेडकर का यह संदेश हम सभी के लिए प्रेरणा है:
> "शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।"
हमारा संकल्प है कि हम गरीबों, बच्चों और जरूरतमंदों को वो हक और सुविधा दिलाएं जिनके वो हकदार हैं।
Rahmat Foundation इस दिशा में छोटा लेकिन मजबूत कदम बढ़ा रहा है –
आपका साथ और सहयोग ही हमारी ताकत है।
डॉ. अंबेडकर अमर रहें। जय भीम!
Website: www.rahmatfoundation.org
WhatsApp Channel: bit.ly/rahmatfoundation
Telegram: t.me/rahmatfoundationindia