
05/07/2024
िष्टी_बिटिया_को_बचाएं
कैम्पियरगंज की बिटिया मिष्टी जायसवाल (उम्र - 18 माह) पुत्री रंजीत जायसवाल निवासी कैंपियरगंज गोरखपुर दिनांक 29 जून को अयोध्या के नया घाट से गायब हो गई है। मिष्टी बिटिया के मासूम चेहरे ने उसे हम सबकी बिटिया बना दिया।
महसूस करिये की 18 माह की बच्ची जब अपनी भीगीं आंखों से अपनी माँ को तलाश रही होगी और उसे परिणाम में शून्य मिल रहा होगा। एक छोटी बच्ची जो अपनी माँ से पल भर भी दूर नही रही वो कैसे सुसुक सुसुक की जी रही होगी। क्या बीत रहा होगा उसके साथ ये केवल समझने का विषय है, न कि लिखने का।
अब बिटिया को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है, तो आइए हम सब मिलकर बिटिया को बचाने की लिए अयोध्या कूच करते हैं। और प्रयास करते हैं एक मासूम जिंदगी को आज़ाद कराने का। आज के इस प्रयास को हमारी पीढियां याद करेंगी की आप अपनी पीढ़ियों के लिए किस तरह जूझने को तैयार थे।
*जय हिन्द,*
*मिशन मिस्टी👩🦰*