Bahraich Update

Bahraich Update बहराइच व आसपास कि ताज़ा समाचार के लिए हमें फॉलो करें, साथ ही ब्लॉग अथवा रील्स भी हम पोस्ट करते हैं.

  के निर्देशन में, #श्रावण_मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर जनपद में  #शांति_एवं_सुरक्षा_व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत व...
14/07/2025

के निर्देशन में,
#श्रावण_मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर जनपद में #शांति_एवं_सुरक्षा_व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत विभिन्न शिवालयों एवं मंदिरों आदि में सतर्कता से तैनात पुलिस बल ।
भक्तों/श्रद्धालुओं/कांवड़ियों द्वारा किया जा रहा #जलाभिषेक ।


ये वीडियो असम के नलबाड़ी से सामने आया है, जहां एक शख्स ने पत्नी से अलग होने का जश्न अनोखे तरीके से मनाया. पत्नी से मिला ...
13/07/2025

ये वीडियो असम के नलबाड़ी से सामने आया है, जहां एक शख्स ने पत्नी से अलग होने का जश्न अनोखे तरीके से मनाया. पत्नी से मिला तलाक तो पति ने 40 लीटर दूध से स्नान किया. शख्स की पत्नी दो बार अपने प्रेमी संग भाग चुकी थी, दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया.

12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है।रिपोर्ट के मुताबिक, वि...
12/07/2025

12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, कुछ ही सेकंड के भीतर दोनों इंजन अचानक बंद हो गए। इसी कारण यह भयावह दुर्घटना हुई।

इससे पहले इस मामले में कई तरह के संदेह जताए जा रहे थे, लेकिन अब प्रारंभिक रिपोर्ट ने इन शंकाओं की पुष्टि कर दी है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर में एक पायलट को यह कहते सुना गया: “आपने कटऑफ क्यों किया?”
दूसरे पायलट का जवाब था: “मैंने नहीं किया।”

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों इंजन ‘CUTOFF’ मोड में चले गए थे, जिससे ईंधन की आपूर्ति बंद हो गई और विमान नियंत्रण से बाहर हो गया।
अब जांच का मुख्य केंद्र यही है — क्या यह मानवीय भूल थी या किसी तकनीकी खामी का नतीजा?

विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया कि विमान में कुल 261 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया।

12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई थी।
यह विमान – बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर – उड़ान भरते ही एयरपोर्ट के पास स्थित एक इमारत से टकरा गया।
यह हादसा भारत के हालिया इतिहास के सबसे घातक विमान हादसों में से एक बन गया, जिसमें 260 लोगों की मौत हो गई।

जांच अब इस सवाल के इर्द-गिर्द घूम रही है कि —
क्या यह पायलट की चूक थी, तकनीकी खराबी या कुछ और?

👉

आज एप्पल भी मुस्लमान हो गया😄
09/07/2025

आज एप्पल भी मुस्लमान हो गया😄

09/07/2025

33/11 विद्युत उपकेंद्र कटिलिया चौराहा स्थित एक संविदा कर्मचारी (विनोद कुमार)

उर्फ गोबरे लाइनमैन / हुए हादसे का शिकार :-

मिली जानकारी के अनुसार । खम्भे पर ट्रांसफॉर्मर चढ़ाते समय हुआ हादसा ।

बताया जाता है कि खम्भे पर ट्रांसफॉर्मर चढ़ाया जा चुका था

लेकिन आर्थिगं वाला तार ट्रांसफॉर्मर से लग रहा था

उस आर्थिंग तार को ट्रांसफॉर्मर से दुर हटाते समय संतुलन बिगड़ गया

और लाइनमैन पक्की सड़क किनारे बनी नाली पर गिर पड़े

जिससे उनको गंभीर रूप से चोटें आई हैं
और एक ही हाथ में दो जगह हड्डी टुट गई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार

बहराइच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था

जहां उनके हाथ का ऑपरेशन हुआ है
बाकी स्थिति तस्वीरों को देखा जा सकता है

08/07/2025

बहराइच: नशे में धुत बेटे की हत्या, पिता ने डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाटबहराइच, 8 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के बहराइच जि...
07/07/2025

बहराइच: नशे में धुत बेटे की हत्या, पिता ने डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट
बहराइच, 8 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना रिसिया क्षेत्र के फुलवरिया गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने नशे में धुत बेटे नरेश को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। नरेश की पत्नी की कुछ दिन पहले डिलीवरी के दौरान मौत हो गई थी, और उस पर अपने दो बच्चों की जिम्मेदारी थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना सोमवार देर रात की है, जब नरेश नशे की हालत में अपने पुराने घर से नए घर में घुस गया। इससे नाराज उसके पिता ने गुस्से में आकर डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई इतनी बेरहम थी कि नरेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही रिसिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, नरेश की पत्नी की हाल ही में डिलीवरी के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद वह नशे की लत में और गहरा गया था। उसके दो छोटे बच्चों की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। ग्रामीणों का कहना है कि नरेश का नशे की हालत में आए दिन घर में झगड़ा करना आम बात थी, जिससे परिवार में तनाव बना रहता था।
रिसिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पिता को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।

मुहर्रम 2025: इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन, यौम-ए-आशूराआज, 6 जुलाई 2025, मुहर्रम की 10वीं तारीख, यानी यौम-ए-आश...
06/07/2025

मुहर्रम 2025: इमाम हुसैन की शहादत को याद करने का दिन, यौम-ए-आशूरा
आज, 6 जुलाई 2025, मुहर्रम की 10वीं तारीख, यानी यौम-ए-आशूरा, को दुनिया भर के मुसलमान इमाम हुसैन की शहादत को श्रद्धा और गम के साथ याद कर रहे हैं। इमाम हुसैन, पैगंबर मुहम्मद के नवासे, ने 680 ईस्वी में कर्बला (इराक) के मैदान में यजीद की अन्यायी सत्ता के खिलाफ सत्य और न्याय के लिए अपने 72 साथियों सहित शहादत दी थी।
इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम, विशेष रूप से शिया समुदाय के लिए शोक का प्रतीक है। इस दिन शिया मुसलमान मातम, जुलूस और ताजिया निकालकर इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद करते हैं, जबकि सुन्नी समुदाय के लोग रोजा रखकर और दुआ करके इस दिन को मनाते हैं। भारत में, 26 जून को चांद दिखने के बाद मुहर्रम 27 जून से शुरू हुआ था, और आज 10वां दिन है।
कर्बला की घटना साहस, बलिदान और इंसानियत का संदेश देती है। शिया समुदाय मर्सिया पढ़कर और जंजीरी मातम के जरिए इमाम हुसैन के दर्द को महसूस करता है, वहीं ताजिया उनके मकबरे का प्रतीक है। देशभर में जुलूसों के साथ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है, और लोग शांति व एकता के साथ इस दिन को मना रहे हैं।

05/07/2025

moharram

बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में बलिदानपुरवा मोड़, असम मार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।इस हादसे में बाइक...
03/07/2025

बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र में बलिदानपुरवा मोड़, असम मार्ग पर एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

इस हादसे में बाइक सवार शमशेर अली (19 वर्ष), निवासी संकल्पा, थाना खैरीघाट, की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरा बाइक सवार राजू (24 वर्ष), निवासी संकल्पा, थाना खैरीघाट, गंभीर रूप से घायलहो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लिया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। जांच जारी है।

27/06/2025

रिसिया थाना क्षेत्र के नरसिंहडीहा गांव में बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई है।
यह घटना रात करीब 8 बजे हुई जब महिला अर्चना देवी टीन शेड से कपड़े उतार रही थी। एक बच्चा भी झूलसा.

Address

Bahraich

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bahraich Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category