LiveOfficial Qadri News

LiveOfficial Qadri News News Reporter Nanpara Live News Nanpara Latest News

26/09/2025

जनपद बहराइच मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत छात्रा को 01 दिवस के लिये बनाया गया क्षेत्राधिकारी नानपारा, जनसुनवाई की गई

उ0प्र0 शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देशन में जनपद में व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनाँक 25.09.2025 को क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युन सिंह द्वारा साफ्ट पेटल स्कूल नानपारा की छात्रा पहल श्रीवास्तव को एक दिन का क्षेत्राधिकारी नानपारा बनाया गया इस दौरान पहल श्रीवास्तव द्वारा कार्यालय आये फरियादियों की जनसुनवाई करते हुये उनकी समस्याओं को सुना गया तथा पुलिस कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जाना गया। मौके पर मौजूद थाना को0 नानापारा मिशन शक्ति टीम द्वारा स्कूल की छात्राओ को पम्पलेट आदि के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में तथा महिलाओं के बारे में चलाई जा रही योजनाओ के बारे में बताने के साथ-साथ महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षा व अधिकार के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
D.M. Bahraich


















26/09/2025

देश में GST की नई दरें 22 /9/25 से लागू हो गई हैं। सरकार के इस फैसले से देश के आम आदमी को बहुत राहत हुई है। GST के इस नए स्लैब में अब सिर्फ दो स्लैब रहेंगे, 5% और 18%. इससे आम आदमी की ज़िंदगी से जुड़े कई सामान सस्ते हो गए हैं, जिनमें पनीर, घी, साबुन और शैंपू समेत कई सामान शामिल हैं। वहीं GST की नई दरों का असर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी दिख रहा है। कार-मोटरसायकलें की कीमतों में कमी आई है। एयर कंडीशन जेसे प्रॉडक्ट भी सस्ते हुए हैं। GST की नई दरों के लागू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को अपने संबोधन में कहा कि “नागरिक देवो भवः” उनकी सरकार का मूल मंत्र है। उन्होंने दावा किया कि एक साल के भीतर लिए गए फैसलों से ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी। जिसको लेकर आज नगर नानपारा में विधायक रामनिवास वर्मा वा भाजपा नेताओं द्वारा रैली निकाल कर दुकानदारों से बात चीत कर GST दरों के बारे में बताया।

#

26/09/2025

#बहराइच - कस्बा नानपारा में CO नानपारा के नेतृत्व में निकली बाइक रैली, जुम्मा वा आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा को देखते हुए कस्बा नानपारा में बाइक रैली निकाल कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। Co Nanpara , sho Nanpara, si Nanpara, police 🚨🚓🚨🚓
Highlight Clips

25/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ – बहराइच
#बहराइच से इस वक्त की बड़ी खबर...
पूरी कहानी जाने एस.पी .ग्रामीण की जुबानी

चोरों और पुलिस के बीच मुठभेड़... पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में लगी गोली... जबकि दो अन्य को दबोचा गया।

घटना आज सुबह थाना खैरीघाट और मुर्तिहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई।
मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा किया गया। जब पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश – छैलू उर्फ छैलबिहारी, निवासी लखीमपुर खीरी – गोली लगने से घायल हो गया।
वहीं मौके से दो अन्य बदमाश –
➡️ अरुण पुत्र बेचन, निवासी खैरीघाट बहराइच
➡️ तुलसीराम पुत्र असर्फी लाल प्रजापति, निवासी खैरीघाट बहराइच
गिरफ्तार कर लिए गए।
#बहराइच #लखनऊ #कोतवाली

23/09/2025

बड़ी खबर उत्तर प्रदेश की जिला बहराइच से है। अचानक खेत में उठा ले गया जानवर 3 साल के बच्चे को।
बहराइच के मंझरा तौकली में जंगली जानवर उठा ले गया था 3 साल बच्चे को गन्ने के खेत मे ग्रामीणों ने पीछा कर बच्चों को छुड़वाया वीडियो वायरल।
#विशेश्वबहरा
#बहराइच #बहराइच

22/09/2025

कैसरगंज पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, असलहा बरामद
बाइट: क्षेत्राधिकारी #कैसरगंज
#बहराइच #लखनऊ #कोतवाली Daily Highlight

21/09/2025

थाना नानपारा में वांछित अभियुक्तों से पुलिस की हुई मुठभेड़, 01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली

आज दिनाँक 21.09.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली नानपारा को जरिये मुखबिर सूचना मिली की उनके थाने क्षेत्र के वांछित अभियुक्त मु0अ0स0 -455/2025 धारा 325 बीएनएस, 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/5(a)/8 गोवध निवारण अधिनियम से कहीं भागने की फिराक में है शीघ्रता की जाए तो पकड़े जा सकते है, इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना हुए, की सामने से एक मोटर साइकिल से दो लोग आते दिखाई दिये, जिनको रोकने का प्रयास किया गया। जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो ने पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस बल हिकमत अमली से बाल बाल बचा । पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई से दोनों व्यक्ति मोटर साइकिल से गिर गए और कराहने की आवाज आने लगी पास जाकर देखा गया तो एक व्यक्ति के बाये पैर के नीचे गोली लगने से घायल हो गया था, जिसको गिरफ्तार कर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम वसीम पुत्र जहरुद्दीन निवासी जमई पुरवा दाख़िला गिरधरपुर थाना नानपारा बताया व दूसरे ने अपना नाम खुदाबख्श पुत्र मसूद निवासी खजुहा थाना रामगांव जनपद बहराइच बताया। जामा तलाशी से अभियुक्त वसीम के पास से 01 तमंचा 315 बोर और तमंचे की नाल में फसा खोखा कारतूस बरामद हुआ और अभियुक्त ख़ुदाबख़्श के पास से एक मोटर साइकिल और दो अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। घायल अभियुक्त को सीएससी नानपारा उपचार हेतु भेजा गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर पुलिस बल उपस्थित है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
#बहराइच #लखनऊ #कोतवाली #ख़बर1इंडिया Highlight Clips

https://www.youtube.com/live/3sIy8DG-0K8?si=ZNlWvR5nw4KdopuX 🔴 Live जलसा नानपारा मौलाना तबरेज आलम साहब रामपुरी, मुफ्ती ख...
20/09/2025

https://www.youtube.com/live/3sIy8DG-0K8?si=ZNlWvR5nw4KdopuX

🔴 Live जलसा नानपारा मौलाना तबरेज आलम साहब रामपुरी, मुफ्ती खालिद रजा नानपारवी साहब, अल्लामा शाकिब रजा साहब बयान वा नफ़ीसुल कादरी नात शरीफ़ का इंकाद हुआ #नानपारा #बहराइच #मदरसा #मदरसा #मुफ्ती_सलमान_अजहरी #मुफ्ती I Love Mohammad ﷺ❤️❤️




❤❤

🔴 Live जलसा नानपारा मौलाना तबरेज आलम साहब रामपुरी, मुफ्ती खालिद रजा नानपारवी साहब, अल्लामा शाकिब रजा साहब बयान वा नफ़...

20/09/2025

🔴 Live जलसा नानपारा मुफ्ती खालिद रजा नानपारवी साहब, मौलाना तबरेज आलम साहब, अल्लामा शाकिब रजा साहब बयान वा नफ़ीसुल कादरी नात शरीफ़ का इंकाद हुआ ​ #नानपारा​ #बहराइच​​ #मदरसा​​ #मदरसा​​ #मुफ्ती_सलमान_अजहरी​​ #मुफ्ती​​ I Love Mohammad ﷺ❤️❤️
​ ​ ​ ​
​ ​-world ​ ​ ​ ​ ​ ​
#निजामत​
#बयान​ #वकिया​ #करामत​ #तकरीर​
#तकरीर​ #मोज्ज़ा​ ​ Naat_sareef
​ ​



​ ​






​❤❤
​ ​​ ​​ ​​ ​​ ​​ ​​ ​​ ​​ ​​ ​​ ​​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​

19/09/2025

*मदरस्तुल-मदीना फैज़ान गाज़ी नानपारा मस्जिद हकीम केसर में अल्हम्दुलिल्लाह, अज़वज्जल 75 बच्चों ने एग्जाम पास किया।*

मदरस्तुल-मदीना फैज़ान गाज़ी में एग्जाम में पास हुए बच्चों की हौसला अफजाई के लिए तलबा इकराम को हार माला पहना कर इनामो वा इकराम से नवाजा गया जिसकी शुरुआत कुराने पाक की तिलावत और आयते करीमा पढ़कर हुई। *इसके बाद नात ख़्वान शुजा भाई, मुदर्रिस मौलाना उवैस और (मदरस्तुल-मदीना फैज़ान गाज़ी) के बच्चों ने नात पढ़ी । *मौलाना हजरत सैयद वजीहुद्दीन शोएब साहब ने खुसुसी बयान फरमाया और मदनी काफिलो में आने की दावत दी इसके बाद 75 बच्चों को एग्जाम हुए थे
*जिनमें मोहम्मद ताहा s/o हलीम, मोहम्मद शानाबील रजा s/o रज्जब अली ने 100 में 100 नंबर हासिल किए।* बच्चों की हौसला अफजाई के लिए तलबा इकराम को इनामो वा इकराम से नवाजा प्रिंसिपल मौलाना मोहम्मद मुनीर रजवी आजिज़ी ने सलातो सलाम पढ़ कर फिर दुआ पढ़ी गई। (मस्जिद हकीम कैंसर मदरस्तुल-मदीना फैज़ान गाज़ी नानपरा) के कुछ ख़ास लोग हाजी राशिद अली साहब, हाजी जाकिर साहब, हाजी चांद बाबू साहब, हकीम तुफेल साहब, रईस भाई, सूजा भाई, सर मोहम्मद मसूद और भी हाफिजो कारी वा ओलमा मौजूद रहे। #बहराइच #मदरसा #मदरसा












❤❤

19/09/2025

कैसरगंज में घटित घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी की बाइट

बहराइच। 17.09.2025 को ग्राम निंदीपुर थाना कैसरगंज में एक दुःखद घटना घटित हुई, जहाँ के रहने वाले अजय अपनी पत्नी की मृत्यु के पश्चात शव का अंतिम संस्कार कर रहे थे, संस्कार के उपरांत लखनऊ से आए हुए रिश्तेदारों के दो लड़कों को लेकर अजय नाव से सरयू नदी चले गए, नाव के पलट जाने से तीनों व्यक्ति उसमें डूब गए थे। आज सुबह फील्ड यूनिट, गोताखोरों आदि की मदद से पुलिस द्वारा तीनों लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। पंचायत नामा पूर्ण कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
#बहराइच
#पुलिसचौकी
#सुरक्षा
#अपराध
#उत्तरप्रदेश








#कोतवाली #पुलिस

Address

Bahraich
271865

Telephone

+917310352392

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LiveOfficial Qadri News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to LiveOfficial Qadri News:

Share