GYP गोंड युवा प्रकोष्ठ

GYP गोंड युवा प्रकोष्ठ GYP TEAM BALAGHAT
Tribal State Madhya Pradesh in Balaghat District's to leaded by Balaghat District' Block President : Sitaram Uikey

Virangna Durgavati Madavi 🥷
24/06/2025

Virangna Durgavati Madavi 🥷

25 may Paraswada
24/05/2025

25 may Paraswada

संयुक्त मोर्चा के तत्वधाम में  #न्याय_जन_आक्रोश_महारैली हट्टा थाना अंतर्गत दुगलई का मामला  14 सूत्रों मांगों को लेकर जिल...
07/05/2025

संयुक्त मोर्चा के तत्वधाम में #न्याय_जन_आक्रोश_महारैली हट्टा थाना अंतर्गत दुगलई का मामला 14 सूत्रों मांगों को लेकर जिला मुख्यालय #बालाघाट का घेराव किया गया जिसमें हजारों की संख्या में बैनर तले रैली से विरोध प्रदर्शन

#न्याय_जन_आक्रोश_महारैली_बालाघाट आदिवासी विकास परिषद बालाघाट #सर्व_आदिवासी_समाज_बालाघाट Jansampark Madhya Pradesh

7 मई बालाघाट चलो बालाघाट चलो बालाघाट चलो पीड़ित परिवार को सुरक्षा और बच्चियों को न्याय दिलवाने के लिए संयुक्त आदिवासी मो...
03/05/2025

7 मई बालाघाट चलो बालाघाट चलो बालाघाट चलो
पीड़ित परिवार को सुरक्षा और बच्चियों को न्याय दिलवाने के लिए

संयुक्त आदिवासी मोर्चे के तत्वाधान में
न्याय जन आक्रोश रैली

आदिवासी विकास परिषद बालाघाट गोंड युवा प्रकोष्ट जिला कमेटी बालाघाट म. प्र GSU Balaghat Sushila Dhurve

30/04/2025

*देश में मणिपुर की घटना और प्रदेश में दुगलई बालाघाट की घटना ने पूरे देश को शर्मसार किया ,*

इंसानियत दिनोदिन खत्म हो रहा है ,देश में जाति और धर्म के नाम पर सिर्फ और सिर्फ अपराध को बढ़ावा दिया गया ,
दुष्कर्म जैसी घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाने की बजाए उसे तानाशहियो द्वारा दबाने में पूरी ताकत लगा दिया जाता है ,
जबकि अपराधियों के खिलाफ सभी लोगो को एक साथ आवाज उठाने व फांसी की सजा दिलाने की मांग एक साथ उठाना चाहिए।
ये अपराधी पूरे मानव समाज के लिए कलंकित है ,
इन्हे सजा मौत ही दिया जाना चाहिए ।
आज हमे और आपको यह सोचना पड़ेगा की इस इंसाफ की लड़ाई में कोन हमारे साथ है और कौन नहीं ।

आपसी मतभेदों को भूल करके एक साथ आए और इन बच्चियों को इंसाफ दिलाए और इंसानियत को बचाए ।

अपराधियों को फांसी हो,,,,,,,,,
अपराधियों को फांसी हो,,,,,,,,
सिर्फ एक मांग हो 🙏

आपके इस पहल से बच्चियों को इंसाफ मिल सके 🙏

🙏 जोहार 🙏

29/04/2025
गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के महान  #साहित्यकार,  #इतिहासकार,*  #उपन्यासकार,  #कवि,  #लेखक,  #पत्रकार, एवं एक महान*  ...
04/04/2025

गोंडवाना समग्र क्रांति आंदोलन के महान #साहित्यकार, #इतिहासकार,* #उपन्यासकार, #कवि, #लेखक, #पत्रकार, एवं एक महान* #समाजसेवी तथा मासिक पत्रिका गोंडवाना दर्शन के *संस्थापक एवं संपादक* *तिरुमाल सुन्हेर सिंह ताराम दादा की जयंती (4 अप्रैल) पर उन्हें शत-शत नमन एवं सेवा जोहार।*

*गोंडवाना दर्शन मासिक पत्रिका के संपादक एवं संस्थापक रहे सुन्हेर सिंह ताराम जी का जन्म 4 अप्रैल 1942 को #मध्यप्रदेश प्रदेश *के #बालाघाट #जिले के एक छोटे से गांव #खजरा ( #गड़ी) में हुआ। सुन्हेर सिंह ताराम के माता पिता कृषि कार्य करते हुए पारंपरिक तरीके से अपना जीवन यापन करते थे। ताराम जी को पढ़ने* *का बचपन से ही शौक था लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पढ़ने की तमन्ना उस बाल मन को चैन से नहीं रहने देती थी। सातवीं क्लास तक वह रात के स्कूल में जाकर पहले नंबर से पास हुए। उन्होंने मजदूरी करके एक - एक पैसा जुटाया और घर से बिना बताए पढ़ने के लिए भाग गए। वहां मजदूरी करके पढ़ते थे, बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे, बगीचे में माली के साथ काम करते थे, कपड़े प्रेस करते थे और कॉलेज जाते थे। कठिन परिस्थितियों का सामना कर उन्होंने खुद के दम पर #पढ़ाई की। 1983 में उन्होंने खुद के दम पर गोंडवाना सगा और 1985 में #गोंडवाना दर्शन मासिक पत्रिका शुरू की। इन पत्रिकाओं के माध्यम से पूरे भारत में गोंडी भाषा, इतिहास, साहित्य,* *संस्कृति, समाज, जीवन आदि विविध विषयों पर अपने कलम की ताकत से अपनी पत्रिका में लिखते रहें। समाज को नई जानकारी देते रहें। इन पत्रिकाओं के माध्यम से पूरे भारत में साहित्य, भाषा, संस्कृति, धर्म और सामाजिक व्यवस्था पर जनजागृति हो गई। समाज - सेवा, साहित्य के लिए उनको हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के हाथों गोंडवाना रत्न पुरस्कार मिला। #छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा साहित्य रत्न पुरस्कार* *कर्नाटक सरकार द्वारा गोंडवाना गौरव और महाराष्ट्र के एक मंत्री के द्वारा समाज - सेवा उत्कर्ष पुरस्कार दिया गया। सुन्हेर सिंह ताराम जी का निधन 7 नवंबर 2018 को हुआ। सुन्हेर सिंह ताराम जी ने 40 साल तक नि: स्वार्थ भाव से साहित्य सेवा और समाज सेवा की।*
*वह हमेशा कहते थे -*
*अपने समाज का दुख दर्द देखकर खोया हुआ इतिहास *और सम्मान पाने के लिए* *भाषा, संस्कृति, इतिहास और साहित्य जिंदा रखना ही मेरा फर्ज है।*

*ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी, गोंडवाना के महानायक सुन्हेर सिंह ताराम दादा को मेरा* *शत-शत नमन एवं सेवा जोहार।*
👏👏👏👏👏👏👏👏




06/03/2025

Heart of Gondwana

12/02/2025

IG /

10/12/2024

महामानव टंट्या मामा  की 135 वे शहादत दिवस पर शत-शत नमन 💐
04/12/2024

महामानव टंट्या मामा की 135 वे शहादत दिवस पर शत-शत नमन 💐

Address

Balaghat
481001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GYP गोंड युवा प्रकोष्ठ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category