
17/09/2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर #मध्यप्रदेश पहुंचे, जहाँ सीएम डॉ मोहन यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए उनका स्वागत किया। पीएम ने धार जिले में कहा, "धार की धरती पराक्रम की धरती है। मां भारती की आन-बान-शान से बड़ा कुछ नहीं। हमारा हर पल देश के लिए समर्पित हो। देश की मर-मिटने की सौगंध लेकर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने सबकुछ देश के लिए समर्पित कर दिया था।" वही PM ने बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी। यहां उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। साथ ही राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के लिए सिंगल क्लिक पर राशि ट्रांसफर की।