05/11/2025
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल — क्या सिर्फ हेलमेट पहनने से सुधरेगी व्यवस्था?
रवि श्रीवास, बालाघाट
बालाघाट जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के निरंतर प्रयासों से शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और इसके उल्लंघन पर चालान की कार्यवाही भी की जा रही है। यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए आवश्यक भी।
परंतु प्रश्न यह उठता है कि क्या केवल हेलमेट पहनने की सख्ती से ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आ जाएगा?
शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष रूप से स्कूल समय में जाम की स्थिति बनी रहती है। छोटे बच्चों से लेकर आम नागरिकों तक को भारी जाम का सामना करना पड़ता है। इसी दौरान भारी वाहन भी उन मार्गों से गुजरते दिखाई देते हैं जहाँ उनके प्रवेश पर रोक होनी चाहिए।
छोटी गलियों और मोहल्लों में कई गोदाम संचालित हो रहे हैं, जहाँ प्रतिदिन बड़े-बड़े ट्रक और लोडिंग वाहन पहुंचते हैं। इनके कारण सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है। कभी-कभी दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है।
प्रशासन द्वारा ई-चालान व्यवस्था के तहत दोपहिया चालकों पर तो लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन क्या यही सख्ती अवैध लोडिंग वाहनों और भारी ट्रैफिक उल्लंघनों पर भी दिखाई देती है?
यह सवाल जनता को आक्रोशित करने के लिए नहीं, बल्कि जन-जागृति के उद्देश्य से उठाया गया है। उम्मीद है कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग इस दिशा में भी ठोस कदम उठाएंगे, ताकि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था केवल कागज़ों पर नहीं बल्कि ज़मीन पर भी व्यवस्थित दिखे।
#प्रशासन
#पुलिस
#विभाग
#जनसेवा
#कानूनव्यवस्था
#सुरक्षाऔरसेवा
#सशक्तप्रशासन
#जवाबदेही
#सुगमशासन
#विकासकीयकार्य
#जनहितमेंप्रशासन
#सजगपुलिस
#जिम्मेदारविभाग
#प्रशासनकाजागरण
#भ्रष्टाचारकेखिलाफ
#साफशासन
#जनआवाज
#समस्याकासमाधान