Dcc Rajasthan

Dcc Rajasthan Rajasthani art,culture and News

एक  #जोधपुर की एक  #महिला जिस से जान पहचान नहीं पर सोसल मीडिया पर देख कर में इनको आदर्श मानने लगा हु     #कौशल्या_चौधरी ...
24/12/2024

एक #जोधपुर की एक #महिला जिस से जान पहचान नहीं पर सोसल मीडिया पर देख कर में इनको आदर्श मानने लगा हु #कौशल्या_चौधरी है, जो इस #मॉडर्न जमाने में #राजस्थानी_खाने का जायकों को देश-दुनिया तक पहुंचा रही हैं।

जोधपुर के #भोपालगढ़ में कुडी गांव की रहने वाली कौशल्या चौधरी ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर न सिर्फ खुद को ऊपर उठाया, बल्कि पूरे देश में अपने पूरे परिवार को एक पहचान दी है। तीन बच्चों की मां कौशल्या चौधरी को आज जगह-जगइवेंट्स में लोगों को प्रेरित करने के लिए बुलाया जाता है। वह जहां भी जाती हैं, लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ जाते हैं। वहीं कौशल्या चौधरी के खाने ने अब मास्टर शेफ इंडिया के जजों को भी दीवाना बना दिया। अब कौशल्या चौधरी #सोनी लिव पर प्रसारित होने वाले नए शो मास्टर शेफ इंडिया में नजर आएंगी। उन्होंने #मास्टर_शेफ_इंडिया के ऑडिशन को पास किया है।

शो के ऑडिशन में खोले कई राज…

मास्टर शेफ इंडिया में अपनी जगह बनाने वाली कौशल्या चौधरी ने शो में अपने ऑडिशन के दौरान बताया कि वह जिस पृष्ठभुमि से संबंध रखती हैं वहां बच्चों की शादियां जल्दी कर दी जाती हैं। कौशल्या चौधरी की शादी भी कॉलेज खत्म होने से पहले ही हो गई थी। शादी के बाद उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी और उस समय उनके पति के पास कोई काम भी नहीं था। #कौशल्या हमेशा से कुछ करना चाहती थीं, लेकिन गांवों में घर की बहुओं का बाहर जाकर काम करना इतना आसान नहीं है जितना हम-आप सोचते हैं।

दादी की सीख ने किया कमाल…

#कौशल्या ने घर में रहते हुए वह खाने में ही तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती रही। इसी बीच कौशल्या ने खाना बनाने के वीडियो भी बनाने लगी। हालांकि, शुरुआत में उनके चैनल को ज्यादा व्यूज नहीं मिले लेकिन वह अपने शौक के लिए वीडियोज डालती रहीं। एक दिन कौशल्या ने अपनी दादी को एक बार अपनी वीडियो दिखाई। उनकी दादी ने वीडियो देखकर उनसे कहा कि तुम खाना बनाना सिखा रही हो, लेकिन उन्हें उनकी भाषा ही समझ में नहीं आई। तब कौशल्या को अहसास हुआ कि राजस्थान में गांव-देहात में रहने वाली ज्यादातर महिलाओं को हिंदी नहीं बल्कि मारवाड़ी भाषा ही समझ में आती है। दादी की सीख मानकर उन्होंने मारवाड़ी भाषा में खाना बनाते हुए वीडियो बनाना शुरू किया। दादी की सीख के बाद कौशल्या आगे बढ़ती गई।

YouTube Channel से की शुरुआत…

#कौशल्या ने बताया कि घर में रहते हुए वह खाने में ही तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती थीं। उनके खाने की तारीफ पूरे गांव में है। कुछ साल पहले जब यूट्यूब का चलन बढ़ने लगा तो उन्होंने यूट्यूब पर कुछ करने की ठानी और इसकी शुरुआत उन्होंने अपने खाना बनाने के पैशन से की। करीब छह साल पहले कौशल्या ने अपने पति की मदद से अपना चैनल बनाया और हिंदी में तरह-तरह के व्यंजनों की रेसिपी साझा करनी शुरू की। उन्होंने अपने वीडियोज को अपने यूट्यूब चैनल- पर पोस्ट किया और देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे।




#जोधपुर

24/12/2024

जोधपुर-जैसलमेर हाइवे पर स्थित लोरड़ी देजगरा गांव के पास रात्रि 2 बजे एक होटल पर मामूली विवाद के बाद बदमाशों द्वारा 20-25 राउंड फायरिंग की सूचना बदमाश एक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भागे...

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के ह...
20/12/2024

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप एवं केमिकल टैंकर में आग लगने की घटना बेहद चिंतजानक है। इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर आ रही है।

मैं ईश्वर से सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

  #जयपुर में केमिकल टैंकरटैंकर फटने से 5 लोग जिंद जले, 20 गाड़ियां आग की चपेट में,30 लोग झुलसे, एक फैक्ट्री भी जली, अजमे...
20/12/2024


#जयपुर में केमिकल टैंकर
टैंकर फटने से 5 लोग जिंद जले, 20 गाड़ियां आग की चपेट में,30 लोग झुलसे, एक फैक्ट्री भी जली, अजमेर हाईवे बंद
जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में पेट्रोल पंप का हिस्सा भी चपेट में आ गया है।
ब्लास्ट में 20 से ज्यादा गाड़ियां जल गई हैं। एक्सीडेंट करीब 30 लोगों के झुलसने की भी जानकारी है।

20/12/2024

जयपुर के भांकरोटा में बड़ा हा'दसा

150 से ज्यादा लोग झु'लस गए। जिनमें से 5 लोगों की मौ'त हो चुकी है। वहीं, 10 लोगों का जयपुर के सवाई मानसिंह अ'स्पताल में उ'पचार जारी है। हा'दसा इतना भी'षण था कि टैंकर में भरा केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया। जहां-जहां केमिकल गिरा वहा आ'ग लग गई। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिसमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।

09/12/2024

BREAKING NEWS चित्तौड़गढ़ के बेगूं में कॉन्स्टेबल ने महिला कॉन्स्टेबल के साथ खुद को गोली मारी थाने से 100 मीटर दूर की घटना

09/12/2024

मिनी बस और ट्रेलर की भिड़ंत, पिता-पुत्री की 2 की मौत व 21 घायल, घर में शादी के बाद आशापुरा माता जैसलमेर के दर्शन करके लौट रहा था परिवार


बालेसर जोधपुर आगोलाई के पास बड़ा सड़क हादसा,मिनी बस और ट्रेलर के बीच ओवरटेक करते समय हुआ हादसा,मिनी बस में सवार बोहरा सम...
08/12/2024

बालेसर जोधपुर आगोलाई के पास बड़ा सड़क हादसा,

मिनी बस और ट्रेलर के बीच ओवरटेक करते समय हुआ हादसा,

मिनी बस में सवार बोहरा समाज के 20 महिला पुरुष जा रहे है बताए जो आशापुरा दर्शन कर लौट रहे थे जोधपुर,

लगभग सभी के घायल होने की सूचना,

बालेसर थानाधिकारी नरपत दान चारण मय जाब्ता मौके पर मौजूद,

मिनी बस में से घायलों को राहगीरों की मदद से निकाला गया बाहर,

सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जोधपुर किया जा रहा है रेफर ।

Address

Balesar
342023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dcc Rajasthan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share