26/11/2025
टेंट कारोबारी की हत्या कर बाइक में शव बांधकर नदी में फेंका, तीन दिन पहले हुआ था गायबटेंट कारोबारी का शव बाइक से बंधा हुआ नदी में मिला। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या करके शव छिपाने बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के गंगापुर नदी घाट पर मंगलवार को तीन दिन से गायब टेंट कारोबारी अजीत सिंह का शव बाइक से बंधा हुआ नदी में मिला। इसकी खबर लगते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने स्थानीय नाविकों की सहायता से नदी से शव व बाइक को बाहर निकाला। परिजनों ने दो दिन पूर्व थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे नाराज ग्रामीणों ने निरूपुर के पास एनएच-31 जाम कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष आरपी सिंह के समझाने के बाद जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।