Hum ballia wale

Hum ballia wale जिंदगी एक सफर है सुहाना

01/04/2024
बलिया लोक सभा से BJP से टिकट किसे मिलना चाहिए...? मेरे हिसाब से इस बार बलिया लोकसभा से टिकट सिर्फ व सिर्फ केवल आनन्द स्व...
08/03/2024

बलिया लोक सभा से BJP से टिकट किसे मिलना चाहिए...? मेरे हिसाब से इस बार बलिया लोकसभा से टिकट सिर्फ व सिर्फ केवल आनन्द स्वरूप शुक्ला को ही मिलना चाहिए...!

अब आप पूछेंगे ऐसा क्यूँ? टिकट के दावेदार तो नीरज शेखर भी है...! अब आकलन किया जाए तो बलिया लोकसभा सीट से पूर्व में भरत सिंह फिर बीरेंद्र सिंह मस्त और अब पुनः एक बार नीरज शेखर आख़िर ऐसा क्यूँ...? कुछ ज्यादा ही सिमिलैरिटी नही दिख रही इसमें...

रही बात आनन्द स्वरूप शुक्ला की तो विधानसभा चुनाव में भी आनन्द स्वरूप शुक्ला को एकतरह से हासिए पर धकेल दिया था बीजेपी ने उनके गृह क्षेत्र के बजाय आखिरी में विधानसभा बैरिया भेज दिया गया उन्हें जहाँ पर उन्हें समय नही मिल सका वोटरों को समेटने का और बीजेपी के अगेंस्ट में जाकर सुरेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा ख़ैर अब सुरेंद्र सिंह बीजेपी से शामिल हो गए है

आनन्द स्वरूप शुक्ल एक जाना पहचाना और विशेष चेहरा है बीजेपी के लिए उन्होंने अन्य प्रदेशों में जाकर भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रसार किया है एक कुशल वक्ता है वो और जनसेवा के लिए पूर्णतः समर्पित भी...!

इसलिए बलिया से इस बार बीजेपी को आनन्द स्वरूप शुक्ला के नाम पर ही गहन मनन, चिंतन, और विवेचन करने की जरूरत है...!

Hum ballia wale

भाइयों पूरी जनता आपके साथ है... चिंगारी हर किसी के दिल में दबी होती अन्याय के ख़िलाफ़ पर हर कोई उसको हवा नही दे पाता, आज इ...
15/11/2023

भाइयों पूरी जनता आपके साथ है... चिंगारी हर किसी के दिल में दबी होती अन्याय के ख़िलाफ़ पर हर कोई उसको हवा नही दे पाता, आज इन भाइयों ने जो दृढ़ संकल्प लिया है हम उसे सोचने में इतना समय निकाल दिए...!

कुसौरी कलां और हरिहाँ कला वो मार्ग है जिसकी आँखें न जाने कितनों वर्षो से मरम्मत की आस देखते हुए पथरा सी गई है... सरकारें आई गई विधायक साल-दर-साल बदलतें गए पर किसी की नज़र नही पड़ी इधर ये मार्ग बदहाली का शिकार होता रहा...!

आपके इस पुनीत कार्य में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष उन सभी राहीगरों का आशीर्वाद साथ रहेगा जिनका हृदय कचोटता है... इन राहों पर चलते हुए, नमन है भाई लोगों को आपके जज़्बे को सलाम है...!

डियर        "विजय चौहान" तू बहुत बड़ा गायक का लोला हो गया है क्या बे... तू तो ख़ुद शिल्पी के सहारे टिका हुआ है और तुझें पत...
04/09/2023

डियर
"विजय चौहान" तू बहुत बड़ा गायक का लोला हो गया है क्या बे... तू तो ख़ुद शिल्पी के सहारे टिका हुआ है और तुझें पता है कि मैं बताऊँ चल मैं ही बता देता क्योंकि तेरे जैसे मंद बुद्धि को तो पता ही नही होगा कि स्त्री पर आश्रित रहने वाले को क्या कहते है... उसे सीधे सरल-लहज़े में दल्ला बोलते है।

तू लिरिक राइट करते-करते सिंगर बनने पे उतारू हो गया गधे की गान जैसा राग है तेरा और तू सिंगर बनेगा... अब बात करतें है असल मुद्दे पर तो तुझें बता दूँ कि सन्नी पाण्डेय हमारे जिले का उभरता हुआ वो सितारा है जिसकी चमक से तुम लोगो की गान सुलग रही है...!

अरे बदजात तुझें पता है... भोजपुरी में एक ही धुन पे न जाने कितने गाने बनते है... सनी ने तो बस तेरे धुन पर एक गाना ही तो गाया था... तुझें पता भी है सन्नी पाण्डेय के हिट गाने "हमार जिला बलिया बागी ह" गाने की धुन पर न जाने कितने भोजपुरी सिंगरों ने झोला भर के गाना गाया...!

पर नही, तुझें तो इस बात की जलन है कि मेरा भोजपुरी कांवर गीत जो कि इसी धुन पर था वो नही चला और सन्नी का दोस्ती सांग दबा के वायरल हुआ... और तू इंडस्ट्रीज में पकड़ होने के चलते एक न्यूकमर गायक के गाने को यूट्यूब से डिलीट करवा दिया...!

बेटा, ई बलिया जिला ह एहिजा के लोग रेल बना देला ज्यादा स्टार मत बन ते अपना आप के समझले...!

Sunny Pandey

Address

Ballia
277001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hum ballia wale posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share