08/03/2024
बलिया लोक सभा से BJP से टिकट किसे मिलना चाहिए...? मेरे हिसाब से इस बार बलिया लोकसभा से टिकट सिर्फ व सिर्फ केवल आनन्द स्वरूप शुक्ला को ही मिलना चाहिए...!
अब आप पूछेंगे ऐसा क्यूँ? टिकट के दावेदार तो नीरज शेखर भी है...! अब आकलन किया जाए तो बलिया लोकसभा सीट से पूर्व में भरत सिंह फिर बीरेंद्र सिंह मस्त और अब पुनः एक बार नीरज शेखर आख़िर ऐसा क्यूँ...? कुछ ज्यादा ही सिमिलैरिटी नही दिख रही इसमें...
रही बात आनन्द स्वरूप शुक्ला की तो विधानसभा चुनाव में भी आनन्द स्वरूप शुक्ला को एकतरह से हासिए पर धकेल दिया था बीजेपी ने उनके गृह क्षेत्र के बजाय आखिरी में विधानसभा बैरिया भेज दिया गया उन्हें जहाँ पर उन्हें समय नही मिल सका वोटरों को समेटने का और बीजेपी के अगेंस्ट में जाकर सुरेंद्र सिंह ने चुनाव लड़ा ख़ैर अब सुरेंद्र सिंह बीजेपी से शामिल हो गए है
आनन्द स्वरूप शुक्ल एक जाना पहचाना और विशेष चेहरा है बीजेपी के लिए उन्होंने अन्य प्रदेशों में जाकर भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रसार किया है एक कुशल वक्ता है वो और जनसेवा के लिए पूर्णतः समर्पित भी...!
इसलिए बलिया से इस बार बीजेपी को आनन्द स्वरूप शुक्ला के नाम पर ही गहन मनन, चिंतन, और विवेचन करने की जरूरत है...!
Hum ballia wale