बलिया की बात Ballia Ki Baat

बलिया की बात Ballia Ki Baat यह पेज खबरों के लिए बनाया गया है!!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी भी अपनी किस्मत आजमाएंगी. ...
16/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी भी अपनी किस्मत आजमाएंगी. वह छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. खेसारी के मैनेजर सोनू पांडेय ने बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को एक फोन कॉल में NDTV को इस खबर की पुष्टि की. सोनू पांडेय ने बताया कि चंदा देवी अभी मुंबई में हैं और वह गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025 को खेसारी लाल यादव के साथ पटना पहुंचेंगी. इसके बाद ऑफीशियल अनाउंसमेंट भी हो जाएगी.

16/10/2025

RSS गुरुकुल एकेडमी बंशीबाजार में शिक्षक - अभिभावक मीटिंग हुई सम्पन्न।।

14/10/2025

कल यानी 15 अक्टूबर को RSS गुरुकुल एकेडमी बंशीबाजार में होगा शिक्षक-अभिभावक बैठक।।



13/10/2025

राहुल गांधी- आप कहां से हैं?
बलिया की बेटी अमृता- इंडिया यूपी
राहुल गांधी- यूपी में कहां?
बलिया की बेटी अमृता- बलिया
राहुल गांधी- वो.....बलिया

बलिया की बेटी अमृता- राहुल जी से पूछा - हम में से अधिकांश लोग यहां छात्र हैं और हम अमेरिका के पेरू और चिली के कई अलग-अलग स्थान में खगोल शास्त्री है और यह अविश्वसनीय है क्योंकि चिली में विश्व के सभी दूरबीन शोधकर्ताओं की 70% शोध सुविधाएं हैं यह अविश्वसनीय रहा है लेकिन जैसा कि आपने कहा हम इस बारे में सोच रहे हैं क्योंकि हम अपने एचडी बाहर कर रहे हैं फिर हम अपना शोध भी बाहर करने के बारे में सोच रहे हैं फिर हमें भारत वापस जाकर जो कुछ हम सीख रहे हैं उसे बनाना होगा लेकिन वहां बहुत सारी सुविधाएं नहीं है, जिनके बारे में हम जानते हैं या शायद हमें पता ही नही इसलिए हम जानना चाहते हैं कि इस पर आपकी नीति क्या है

राहुल गांधी जी- मुझे नहीं पता था कि भारत से लोग यहां खगोल विज्ञान का अध्ययन कर रहे हैं यह मेरे लिए सीखने के लिए एक बड़ी बात है मुझे लगता है कि हमें इस प्रकार की प्रणालियों के निर्माण में खुले दिमाग का होना चाहिए और आप जानते हैं कि यदि आप यहां हैं और आप इस पर काम कर रहे हैं तो आप हमें मार्गदर्शन दे सकते हैं कि हमें भारत में विकास के लिए क्या करने की आवश्यकता है तो आप जानते हैं कि आप मुझसे पूछते हैं कि मैं शिक्षा के क्षेत्र में क्या करना चाहूंगा लेकिन मैं जो करना चाहता हूं उसका सार यह है कि आपका नाम क्या है?

राहुल जी ने बोला - अमृता में जो जिज्ञासा है मैं उसे भारतीय शिक्षा प्रणाली में संरक्षित करना चाहूंगा और यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि वह प्रश्न पूछ सके और वह मुद्दा उठा सके वह बिना किसी बाधा के खुलकर सोच सके यही हमारा केंद्रीय विचार होगा। और वैसे भारत में इस सोच पर हमला हो रहा है स्वतंत्र चिंतन का विचार, खुलेपन का विचार वैज्ञानिक होने का विचार, तार्किक होने का विचार इस समय भारत में इन पर जबरदस्त हमला हो रहा है और हम इन सब का बचाव करना चाहते हैं धन्यवाद।

बलिया-सपा सांसद सनातन पांडे का बड़ा बयान बोले- ओमप्रकाश राजभर हैं दगे हुए कारतूस।।
13/10/2025

बलिया-सपा सांसद सनातन पांडे का बड़ा बयान बोले- ओमप्रकाश राजभर हैं दगे हुए कारतूस।।





भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अब ज्योति सिं...
13/10/2025

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अब ज्योति सिंह बिना किसी की मदद के निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।

12/10/2025

बलिया में पुलिस मुठभेड़, दो हत्यारोपी गिरफ्तार:एक के दाहिने, दूसरे के बाएं पैर में लगी गोली; दोनों पर 15-15 हजार का था इनाम घोषित

बलिया डिपो को मिली दो एसी बसें, जो दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों को लखनऊ व दिल्ली से घर आने में सहूलियत देंगी। परिवहन न...
12/10/2025

बलिया डिपो को मिली दो एसी बसें, जो दीपावली व छठ पर्व पर यात्रियों को लखनऊ व दिल्ली से घर आने में सहूलियत देंगी। परिवहन निगम की तरफ से जिले में दो नई एसी बसें मिली है। शनिवार को लखनऊ से दोनों बड़ी एसी बसें जीराबस्ती वर्कशाप में पहुंच गई। निगम इन दोनों बसों को त्योहार में यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ व दिल्ली चलाए जाने की योजना है।

बलिया के अजनेरा निवासी अश्विनी सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में सीडीएस (CDS) 2025 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हो...
12/10/2025

बलिया के अजनेरा निवासी अश्विनी सिंह ने अपने पहले ही प्रयास में सीडीएस (CDS) 2025 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने ऑल इंडिया रैंक में 40वां स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है।इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अजनेरा के साथ-साथ अश्विनी के ननिहाल अपायल में भी लोगों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया।

बलिया के जनाड़ी निवासी नितेश कुमार मौर्य ने बिहार के पटना में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 'मिस्टर इंडिया' में देशभर ...
11/10/2025

बलिया के जनाड़ी निवासी नितेश कुमार मौर्य ने बिहार के पटना में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 'मिस्टर इंडिया' में देशभर के 40,000 प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर गोल्ड मेडल जीतकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

बलिया जिले के बल्लीपुर गांव (बड़की शेरिया) निवासी अक्षय कुमार पाण्डेय जी के पुत्र आशुतोष कुमार पाण्डेय फ्लाइंग ऑफिसर बने...
10/10/2025

बलिया जिले के बल्लीपुर गांव (बड़की शेरिया) निवासी अक्षय कुमार पाण्डेय जी के पुत्र आशुतोष कुमार पाण्डेय फ्लाइंग ऑफिसर बने हैं, उन्होंने अपनी ट्रेनिंग हैदराबाद एयर फोर्स एकेडमी से पूरी कर ली है अब वो अपनी देश की सेवा करेंगे।।






#बलिया
#बलियासमाचार

बलिया जिले के नगरा के तीन छात्रों का आजमगढ़ के सुखदेव पहलवान स्टेडियम में 30 सितंबर को आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की मंड...
10/10/2025

बलिया जिले के नगरा के तीन छात्रों का आजमगढ़ के सुखदेव पहलवान स्टेडियम में 30 सितंबर को आयोजित माध्यमिक विद्यालयों की मंडल स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

नगरा ब्लॉक के कैथी निवासी आदित्य शर्मा तपेश्वर इंटर कॉलेज, छितौना में कक्षा 12वीं के छात्र हैं। उनका चयन अंडर-17 वर्ग में गेंदबाजी के लिए हुआ है। इसी विद्यालय के परसिया निवासी आर्यन प्रताप सिंह का चयन अंडर-14 वर्ग में बल्लेबाज के रूप में हुआ है। वहीं, राजकीय उमा विद्यालय खरुआंव के कक्षा 7वीं के छात्र प्रभात सिंह का चयन भी अंडर-14 वर्ग में बल्लेबाजी के लिए किया गया है।

Address

Ballia
Ballia
277001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बलिया की बात Ballia Ki Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बलिया की बात Ballia Ki Baat:

Share