बलिया उत्तरप्रदेश

बलिया उत्तरप्रदेश कृपया पेज को फालो और सपोर्ट करें �� आप लोग का आशिर्वाद का आकांक्षी �

07/07/2025

#यूसुफपुर रेलवे स्टेशन पर, #अराजक तत्वों द्वारा, #डीएमओ सवारी गाड़ी को #रोक कर सवारी के साथ, #अराजक तत्वों द्वारा किया गया मारपीट #सवारीयो में मची अफरातफरी, #सबसे बड़ी बात यह है कि #इस सवारी ट्रेन में कोई भी सरकारी पुलिस सिपाही नहीं था

04/07/2025

गंगा के मीर घाट पर एनडीआरएफ ने बचाई मासूम की जान

गंगा की पावन धाराओं पर सुरक्षा का प्रहरी बनकर तैनात 11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम, उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में वाराणसी के विभिन्न घाटों पर नियमित रूप से पिकेट ड्यूटी एवं जलगश्ती के माध्यम से जनसुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु कटिबद्ध है।
इसी क्रम में आज, मीर घाट पर तैनात टीम ने साहस और सतर्कता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रातः स्नान करते समय आयु कुमार नामक एक 7 वर्षीय बालक, निवासी राजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
घटना को देख पिकेट ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ के सतर्क एवं प्रशिक्षित जवानों ने पलभर की देरी किए बिना त्वरित और साहसिक कार्रवाई करते हुए बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह केवल एक जीवन की रक्षा नहीं थी, बल्कि मानवता, सेवा और कर्तव्यनिष्ठा की एक मिसाल थी।
11वीं वाहिनी, एनडीआरएफ की टीम गंगा घाटों पर चौबीसों घंटे सतर्कता, अनुशासन और समर्पण के साथ तैनात रहती है, जो हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सदैव तत्पर और सक्षम है।
Highlightsss

04/07/2025

मऊ जिले से बलिया लाते वक्त पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में लगी गोली

कोर्ट के निर्देश के अनुपालन में मऊ जेल से लाया जा रहा था बलिया

रसड़ा के नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग स्थित पुलिया के पास हुआ मुठभेड़

बलिया। रसड़ा पुलिस अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी मुण्डेरा थाना रसड़ा जनपद बलिया को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में गुरुवार की रात पुलिस कस्टडी में रिमाण्ड पर लेकर जिला कारागार मऊ से बलिया आ रही थी। इसी बीच अभियुक्त ने नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग स्थित पुलिया के पास रात करीब 10 बजे रसड़ा एसएचओ पर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोली चला दिया। संयोग अच्छा रहा कि वह बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो अभियुक्त के पैर में जा लगी। पुलिस टीम द्वारा घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए सरकारी वाहन से सीएचसी रसड़ा लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पकड़े गये घायल अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद किया गया। वही घायल अभियुक्त के विरुद्ध थाने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध रसड़ा कोतवाली में धारा115(2), 351(3), 352, 191(3), 109 BNS के तहत मुकदमा दर्ज है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि 13 जून 2025 को अपने साथियों के साथ मैंने धन्नू राजभर पुत्र बालचन्द राजभर निवासी वार्ड नं-एक महावीर अखाड़ा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया को गोली मारी थी। मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा होने लगी तो मैं व मेरे साथी मौका देखकर दो बाइक पर सवार होकर भाग गए और घटना में प्रयुक्त असलहे को नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग के पास छुपाकर रख दिया था। एएसपी ने बताया कि अभियुक्त द्वारा रसड़ा एसएचओ पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। पुलिस के आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर गोली लगी है। जिसका इलाज रसड़ा सीएचसी में चल रहा है अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

03/07/2025

बद्रीनाथ मंदिर के गेट पर फोटो खिंचवाने के लिए श्रद्धालु आपस में ही भिड़ गए, खूब लात–घूंसे चले!
ये भगवान में अच्छी आस्था का प्रमाण दे रहे हैं

03/07/2025

प्रयागराज में चंद्रशेखर रावण के दंगाई समर्थकों को अब योगी की यूपी पुलिस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है - और यह स्पष्ट है!

उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाने वालों पर कोई दया नहीं, कानून तोड़ने वालों को कठिन तरीके से सीखना पड़ रहा है कि असली न्याय का मतलब क्या होता है

03/07/2025

फर्जी रक्तदान करते सपा समर्थकों का वीडियो कैमरे में हुआ कैद...अपने मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर गाजीपुर में कैम्प तो रक्तदान का लगा था लेकिन यहां रक्तदान नहीं हो रहा था वीडियो शूट हो रहा था...सपाइयों ने अपने खून की एक बूंद भी न निकलवाई। सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए ड्रिप को हाथ पर रखवा लिया... अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर के वायरल हो रहा है और समाजवादी पार्टी की खूब किरकिरी हो रही है... 👇

02/07/2025

प्रतापगंज बाजार में चलती AC ब्लास्ट होने के कारण बस में आग लग गई है सभी पैसेंजर ठीक है किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ ll

02/07/2025

बिहार में ऐतिहासिक कदम! बिहार कैबिनेट ने सीतामढ़ी में देवी सीता की जन्मस्थली पर मंदिर के विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि को मंजूरी दी है।

सांस्कृतिक विरासत और आध्यात्मिक पर्यटन की दिशा में एक बड़ा कदम!

01/07/2025

बिना टिकट के पकड़े गए दरोगा जी वंदे भारत ट्रेन में!
Highlightsss

01/07/2025

साला कैसा छत बनाया गया है बारिश का एक भी बूंद छत पर टिकिये नहीं रहा है सब जमीन पर आ जा रहा है गजबे का विकास हुआ है मानना पड़ेगा😁😁

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लखीमपुर के मैलानी जंक्शन रेलवे स्टेशन को 8 करोड़ 15 लाख की लागत से पुनर्विकसित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने इसका वर्चुअली उद्घाटन किया था।

अब इसके प्लेटफार्म नंबर दो पर यात्रियों के लिए झरने की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है।

SK News Sabse Tej

01/07/2025

मथुरा के एक मोहल्ले से पकड़े गए 90 बांग्लादेशी घुसपैठिए स्थानीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा!

मथुरा-वृंदावन में 50,000 से अधिक अवैध प्रवासी छिपे हो सकते हैं, जिनमें से कई मंदिरों के पास हैं, अपराध और भीख मांगने में लिप्त हैं!
SK News Sabse Tej

01/07/2025

#लखनऊ में हकीम सलाउद्दीन के घर से 3,000 से अधिक बंदूकें और 50,000 कारतूसों के साथ 20 बोरियां, नकदी भी जब्त की गई

Address

Ballia
277001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बलिया उत्तरप्रदेश posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share