Simpleman Deepak

Simpleman Deepak शिक्षा की असली सार्थकता हँसने-हँसाने के साथ
समाज में जागरूकता और बदलाव लाना है

11/07/2025

अपनी ही आँख बंद हो तो अँधेरे पर गुस्सा नहीं करते

हम गरीब हैं गद्दार नहीं ❤️🙏
29/06/2025

हम गरीब हैं गद्दार नहीं ❤️🙏

उसका आखिरी मैसेज आया था की गांव आयी हूँ मेरा आखिरी जवाब था मैने गांव को छोड़ दिया हूँ..🩷🥺🥀
31/05/2025

उसका आखिरी मैसेज आया था की गांव आयी हूँ
मेरा आखिरी जवाब था मैने गांव को छोड़ दिया हूँ..🩷🥺🥀

किस्मत कब तक आखिर उसके खिलाफ रहेगी, वो कोहली है किस्मत को भी हराना जानता है..❤️🔥
30/05/2025

किस्मत कब तक आखिर उसके खिलाफ रहेगी, वो कोहली है किस्मत को भी हराना जानता है..❤️🔥

25/05/2025

एकांत स्वयं को जानने का एक ज़रिया है..
ढूंढिए स्वयं को।

20/05/2025

निमने बतिया लोग के ख़राब लागत बा.
धतूर जईसन कडुआ गुलाब लागत बा.

करीं झूठे बड़ाई त खूबे ख़ुश बाटे लोग,
साँच कहला पर मुंह में जॉब लागत बा.

बाबू माँगत बाडेन बुढऊ बाबू जी से पानी,
अब बाप नौकर आ बेटा नवाब लागत बा.

अरे….मुंह मारी अईसन ज़माना के भाई,
जेहि में अमृत से बढ़िया शराब लागत बा.

मत पूछी त बढ़िया होई संस्कार के दशा,
बबुनी के भर देहि के कपड़ा ख़राब लागत बा.

अब लद गइल जुग ईमानदारी के "नूरैन",
भाई-भाई में पाई-पाई के हिसाब लागत बा.

20/05/2025

आदमी आदमी रहे ऐसा इंतज़ाम हो
पैरों में रास्ता हो
हाथों में काम हो।

~श्रीकांत जोशी

20/05/2025

मूझे मेरा मूल्य पता है । किसी के द्वारा की गई प्रसंसा या निंदा से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता 🙏🙏

आज शौर्य तिरंगा यात्रा के दौरान हम सबके लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री संजय यादव जी एवम  ग्रामसभा महथापार के लोकप्रिय पूर्व ...
18/05/2025

आज शौर्य तिरंगा यात्रा के दौरान हम सबके लोकप्रिय पूर्व विधायक श्री संजय यादव जी एवम ग्रामसभा महथापार के लोकप्रिय पूर्व प्रधान अनिल पांडेय जी आज हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा सिकंदरपुर में क्षेत्र भ्रमण कर अपने बहादुर सैनिकों द्वारा आपरेशन सिंदूर की कामयाबी का जश्न मनाया.. जय हिन्द की सेना.....
Anil Pandey

16/05/2025

बात हमरा से आपन, बतावल कर।
घाव हमरा से जनि तू, छुपावल कर।

जिंदगी रूस जाले, कबो ठानी के,
धैर्य से, नर्म हो के मनवाल कर।

दोस्त कवनो पुरनका, दगा दे गईल
मीत दुनिया में नाया, बनावल कर

बात हमरे, ना हरदम, तू मानल कर।
गलती हमरो से होला, सिखावल कर।

केहू सीना पर गोली चलावे ना अब,
वीरता के बिगुल, तू बजावल कर।

वो फूल खिल के रहेंगे, जो खिलने वाले हैं।- साहिर लुधियानवी
16/05/2025

वो फूल खिल के रहेंगे,
जो खिलने वाले हैं।

- साहिर लुधियानवी

Address

Ballia
277303

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Simpleman Deepak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share