Bhrigu jagrn news

Bhrigu jagrn news खबर वही जो सच हो !सच को आप तक पहुँचाना ह? आप हम से जुड़े हमारा नम्बर है 9919199342

जनपद में चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन अभियानबलिया। मो० मुमताज, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 13.06.2023 को ज...
13/06/2023

जनपद में चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन अभियान

बलिया। मो० मुमताज, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 13.06.2023 को जनपद में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों तथा स्टेशन के एक किलो मीटर के दायरे के भीतर के क्षेत्रों में यथा रेलवे स्टेशन परिसर, चौक परिक्षेत्र, विजय सिनेमा रोड, आर्य समाज रोड, शीशमहल एवं मालगोदाम रोड पर बाल श्रम न करने का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अभियान के दौरान दो बच्चों (एक बाल श्रमिक एवं एक किशोर श्रमिक) को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति बलिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेस्क्यू करने वाले टीम के अन्तर्गत नोडल अधिकारी गणेश सिंह श्रम प्रर्वतन अधिकारी , विनोद सिंह संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, रामविलास, सामाजिक कार्यकर्ता, पूजा सिंह महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र , राजन चौहान, आउटरीच कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई, यूसूफ खान, शाईन्दा परवीन चाइल्ड लाइन बलिया, प्रभारी ए०एच०टी०यू० लाल जी, हेड कांस्टेबल वशिष्ठ नारायण, एस०जे०पी०यू० व महिला कोतवाली से कांस्टेबल नेहा सिंह व गीता यादव व जी०आर०पी० / आर०पी०एफ० आदि उपस्थित रहे।

13/06/2023

दरोगा जी चोरी होगई, चोरी हुयी अजीब कि ----------

बलिया -करोना काल मे ऑक्सीजन कि किल्त झेल रहे स्वास्थ्य विभाग ने जगह जगह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर इस समस्या से निजात पाई।

आज ऑक्सीजन प्लांट के रखवाले ही इसे बेचने पर आमादा हैं। मामला बासडीह के उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अगऊर का है।
फार्मसिस्ट ने अधीक्षक वेंकेटेस महुआर को बताया कि ऑक्सीजन प्लांट मे चोरी हो गयी है। लाखो के सामान चुरा लिए गए हैं लेकिन ताला चाभी सुरक्षित है ।

एक पुरानी गीत है 1980 के दौर तहलका मचाई थी ---दरोगा जी चोरी होगई, चोरी हुई अजीब कि रुपया गया न पैसा

ठीक उसी तर्ज पर चाभी टाले के रखवाले ने चाभी ताला बचा लिया लेकिन कमरे मे बंद ऑक्सीजन प्लांट का सामान चोरी हो गया।

बासडीह थाना मे शिकायत कि गयी है अब देखना होगा दरोगा जी उस शातिर तक पहुँच पाते हैं या कमरे मे बैठे मुजरिम को जेल कि शालाखों तक पंहुचा जिम्मेदारियों के बोझ से मुक्ति लेलेंगे।

12/06/2023

प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए नया नागरिक पोर्टल

बलिया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बलिया ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP/Voters portal) में प्रदान की गयी ऑनलाइन ई-सेवाओं हेतु अब नया नागरिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ बनाया गया है। जनपद के समस्त नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP/Voters portal) पर अपने मौजूदा Credentials का प्रयोग कर उक्त नागरिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ को सम्बन्धित सेवाओं हेतु access कर सकते हैं।

Web site created using create-react-app

12/06/2023

***जनाब अब हम यूपी मे हैं
बलिया यूपी 60 ----2से 3घंटे कि मगज़ मारी के बाद जब ड्राइवर माझी सारण स्थित जय प्रभा सेतु पर सोन गोल्ड लेकर पहुंचते हैं तो एक बार पसीना पोछ कर कहते हैं, जनाब अब हम यूपी मे हैं।ऐसा कुछ नहीं कि यूपी मे मगज़ मारी नहीं हैं लेकिन बिहार कि तर्ज पर नहीं हैं। वैसे हम यूपी वाले हैं देश कि बड़ी पंचायत मे हमारी बड़ी जमात है तो इतना तो जरूर अंतर होना चाहिए कि जो भी हो इज्जत और सलीके से हो।

बिहार सरकार सोन गोल्ड को केवल बिहार राज्य मे गाड़ियों से भार छमता के हिसाब से ढोने कि अनुमति देती है लेकिन सरकार के सुरक्षा के जिम्मेदार अपने हक़ कि वसूली कर दो गुने भार कि गाड़ियों को यूपी कि सीमा मे परोस देते हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार मे केवल ओवर लोडिंग कि क़ीमत चुकाने मे ट्रक मालिक परेशान हो जाते है।फिर यूपी मे बिना अनुमति के बालू का परिचालन ऊपर से ओवर लोडिंग कैसे और किस हिसाब से चलता है, सोचनीय विषय है।

बलिया उत्तर प्रदेश सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर दयाशंकर सिंह का चुनावी जनपद है यहाँ से सदर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार मे मिनिस्टर हैं। इस जनपद के पूर्वी छोर पर लोक नायक जयप्रकाश नरायण के पत्नी के नाम पर बने जय प्रभा सेतु और सरयू नदी साक्षी हैं,जहाँ प्रत्येक दिन 400से 500ट्रके ओवर लोड सोन बालू लेकर दौड़ती हैं। क्या मंत्री जी सिस्टम के सिस्टम को जनता के बीच सिस्टमेटीक तरीके से रखने और इसपर कार्य करने का एक प्रयास करेंगे।

10/06/2023

प्राइवेट हॉस्पिटलो के नाम एम्बुलेंस का गोरख धंधा जोरो पर

बलिया ब्रेकिंग - सरकारी बालिका विद्यालय सिविल लाइन के सामने 7जून को ई रिक्सा मे ठोकर मारने वाले एम्बुलेंस ने खोला बड़ा राज। नशे मे धुत एम्बुलेंस ड्राइवर संतुलन खो कर ई रिक्शा मे बैठे बच्चो समेत 5लोगों को घायल कर दिया लेकिन पुलिस तत्परता से ड्राइवर और एम्बुलेंस को पकड़ कोतवाली ले गयी। एम्बुलेंस पर लिखे पते सिटी हॉस्पिटल जगदीश पुर बलिया पर एम्बुलेंस के बाबत जानकारी लेने कि कोशिश शुरू हुई तो पता चला कि बलिया मे प्राइवेट हॉस्पिटलो के नाम पर चलने वाले एम्बुलेंस का हॉस्पिटल से कोई नाता ही नहीं है तो आखिर ऐसे एम्बुलेंस कैसे सड़को पर सायरन बजाते दौड़ लगा रहे हैं और कितने हैं। मरीजों से मनमाने ढंग से पैसे वसूलने के कार्य किसके इसारे पर चल रहा है ।

08/06/2023

बलिया -बुधवार को बलिया के केवटलिया और गोपाल पुर में आग के तांडव में 5दर्जन परिवार हुए बेघर।

दिन कि दो पहरी में बासडीह के केवटलिया में तो रात के अंधरे में बैरिया तहसील के गोपाल पुर में लगी आग।

आग के कारणों कि सही जानकारी नहीं होपाई। अग्नि शमन और स्थानीय पुलिस कि मदद से आग को किया गया नियंत्रित।

केवटलिया में पशुओ के झूलसने कि खबर है लेकिन गोपाल पुर में किसी तरह कि जनहानि नहीं हुयी है।
घर गृहस्ती के साथ नगदी आभूषण और आवश्यक सामान आग कि भेट चढ़ गए।

जिला प्रशासन पीड़ितों कि सहायता के लिए कर रहा हर संभव प्रयास।

06/06/2023

बी०एड० परीक्षा तथा आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 31 जुलाई तक धारा-144 लागू

बलिया। विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (पी०जी०)-2023 व बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023-25 तथा आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार ने बताया है कि जनपद सीमा के भीतर निवास करने वाले तथा आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों के लिए 05 जून से 31जुलाई तक के लिए धारा-144 लागू किया गया है।

उन्होंने कहा कि जनपद सीमा के अन्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक समूह के रूप में एक साथ एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई जुलूस निकालेगें और न ही कोई धरना प्रदर्शन करेगा और न ही कोई ऐसी अफवाह फैलायेगें जिससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। विशेष परिस्थितियों में जुलूस आदि के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। यह प्रतिबन्ध परम्परागत, सामाजिक या धार्मिक संस्कारों एवं रीति-रिवाज तथा जुमे की नमाज पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे लाठी डण्डा, चाकू, भाला, फरसा, बन्दूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल आदि आग्नेयास्त्र या अन्य धारदार हथियार एवं किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ को लेकर नहीं चलेगा। यह प्रतिबन्ध सिक्खों द्वारा परम्परागत रूप से धारण होने वाले कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। बूढे, बीमार, विकलांग, अपंग तथा अन्य व्यक्ति सहारे के लिए लाठी, डण्डे अथवा छड़ी का प्रयोग कर सकते है।कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान, मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च, सड़क मकान के अन्दर अथवा छत पर ईट, पत्थर, शीशा, बोतल व काँच के टुकड़े तथा विस्फोटक आदि एकत्र नहीं करेगें।कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिकता भड़काने वाले पोस्टर, बैनर, कटआउट आदि न तो लगायेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के सार्वजनिक संचार साधन तथा मार्ग पर अवरोध उत्पन्न नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति सड़क, जल मार्ग, रेलमार्ग, कार्यालय, पेट्रोल पम्प आदि का घेराव नहीं करेगा, न ही यातायात के आवागमन में अथवा किसी प्रकार के सार्वजनिक संचार आदि व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करेगा। कोई भी व्यक्ति मार्केट, दुकान प्रतिष्ठान, कार्यालय, पेट्रोल पम्प आदि को न बन्द कराएगा न ही किसी सरकारी सम्पत्ति की क्षति, तोड़ फोड़ आदि करेगा न ही किसी सहायक सूचना प्रकार का पुतला जलायेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा भाषण या नारा नहीं लगाएगा, न ही इस प्रकार का प्रचार प्रसार करेगा जिससे कि जनभावनाओं को ठेस पहुंचे, लोक शांति व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की संभावना के दृष्टिगत, न ही कोई व्यक्ति किसी को इस हेतु उकसाएगा अथवा प्रोत्साहित करेगा। कोई भी व्यक्ति नई परम्परा अथवा गैर परम्परागत कार्य/कार्यक्रम नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेयास्त्र को किसी प्रकार के आयोजित होने वाले समारोह में उपयोग नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्र से 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटोकापी की दुकान एवं साइबर तथा पी०सी०ओ० आदि को खुला नहीं रखा जायेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

05/06/2023

पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर आमजनमानस को जागरुक किया गया।

बलिया -पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग (जैसे पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, मिशन शक्ति के तहत महिला व बाल सुरक्षा के जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 05.06.2023 को थाना कोतवाली अन्तर्गत आमजनमानस में सुरक्षा व्यवस्था की भावना विकसित किए जाऩे के सम्बन्ध विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा पुलिस व्यवस्था, यूपी 112 व अग्रिन शमन सम्बन्धित सेवाएं व साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी ।
इसी क्रम में समस्त थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, महिला पीआरवी, महिला बीट प्रणाली एवं केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में व महिला सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर 1090, 181 व आत्म सुरक्षार्थ हेतु महिलाओं को कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री एसएन वैभव पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक यूपी 112, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल आदि अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
बाइट - एस एन वैश्य क्षेत्राधिकारी सिटी

पर्यावरण को बचाने का एकमात्र सार्थक उपाय वृक्षारोपणबलिया। "विश्व पर्यावरण दिवस" के अवसर पर सोमवार को सूचना कार्यालय में ...
05/06/2023

पर्यावरण को बचाने का एकमात्र सार्थक उपाय वृक्षारोपण

बलिया। "विश्व पर्यावरण दिवस" के अवसर पर सोमवार को सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यालय में वृक्षारोपण के साथ कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति शपथ दिलाई गई।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष की पर्यावरण दिवस पर मुख्य थीम के रूप में "पर्यावरण के लिए जीवन शैली" को एक मिशन के रूप में माना गया है,जिसके तहत हमें ऐसी जीवन शैली अपनानी होगी, जिससे पर्यावरण को किसी प्रकार से नुकसान न पहुंचे, बल्कि पर्यावरण का संबर्द्धन हो। मानव एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। परस्पर समायोजन द्वारा ही पर्यावरण एवं पारिस्थिति तंत्र को बचाकर पृथ्वी को विनष्ट होने से बचाया जा सकता है। वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाने का एकमात्र सार्थक उपाय वृक्षारोपण कर वन आवरण को बढ़ाना है। इसके लिए जन- जागरूकता लाकर जन- जन को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करना होगा। हमें प्रत्येक त्यौहारों, उत्सवों, जन्मदिन, वैवाहिक दिवस एवं श्राद्ध कर्म के अवसर पर वृक्ष लगाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाना होगा।
इस कार्यक्रम में फजलुर्रहमान, अरुण कुमार राव, उदित नारायण सिंह, अभिषेक सिंह, प्रभुनाथ, हरिशचन्द्र एवं अमितेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

थाना  दुबहड़ जनपद बलिया  पुलिस  द्वारा एक टाटा सफारी चार पहिया वाहन से 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक...
04/06/2023

थाना दुबहड़ जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक टाटा सफारी चार पहिया वाहन से 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक 180ML कुल 276.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद , 01 शातिर शराब तस्कर/अभियुक्त गिरफ्तार।

बलिया -श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर* के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.06.2023 को थाना दुबहड़ *प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्र* मय हमराही फोर्स व *SOG टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव मय हमराही फोर्स* की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना दुबहड़ क्षेत्र के ग्राम जनाड़ी मोड़ बलिया-बैरिया मुख्य मार्ग (NH-31) से समय करीब 20.15 बजे अभियुक्त कृष्णा माली पुत्र जनार्दन माली निवासी मून छपरा थाना रेवती जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछ ताछ में स्वीकार किया गया कि होल सेलर संगीता देवी उनके गोदाम के कर्मचारी छितेश्वर जायसवाल के मिलीभगत से उँचे दाम पर सीधे होल सेलर से खरीदकर बिहार ले जाकर उंचे दाम पर बेचता हूँ ।
अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद रंग के टाटा सफारी गाड़ी में 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक 180ML कुल 276.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

नरही मे पुलिस ने किया फ्लैग मार्च बलिया -पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर लोगों मे भय मुक्त वतावरण  स्थापित करने एवं शा...
04/06/2023

नरही मे पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बलिया -पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर लोगों मे भय मुक्त वतावरण स्थापित करने एवं शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष पन्ने लाल के नेतृत्व मे नरही कस्बे मे एस आई अजय यादव एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया साथ ही व्यापारियों एवं आम नागरिकों से लिया कुशल छेम।

Address

Ballia
277502

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhrigu jagrn news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share