Most trusted and Circulated Independent News portal of Ballia
आपकी खबर, आपकी भाषा, आपकी बात.
बलिया की हर ख़बर आप तक, सबसे पहले.
27/10/2025
बलिया के उभांव थाना में इस बार छठ पूजा का अलग माहौल देखने को मिला.... खबर के मुताबिक, पहली बार इंस्पेक्टर संजय शुक्ल ने अपने परिवार के साथ छठ पूजा मनाई.... उन्होंने थाना परिसर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सूर्य को अर्घ्य दिया.... इंस्पेक्टर संजय शुक्ल हाल ही में उभांव थाना के प्रभारी बने हैं.... उनके इस कदम कीसोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है....
27/10/2025
बलिया में छठ महापर्व पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था की ली समीक्षा
27/10/2025
बलिया छठ महापर्व की तैयारियों के बीच मनियर क्षेत्र के मल्हौवा गांव में सोमवार को खुशियों पर गम का साया छा गया। घर के पास पोखरे पर वेदी बना रहे 18 वर्षीय अनुज पासवान की पैर फिसलने से डूबकर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, अनुज अपने घर के निकट स्थित पोखरे पर छठ पूजा की वेदी बना रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में गिर पड़ा। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुए इस हादसे से पूरा गांव स्तब्ध है। जहां हर घर में छठ की तैयारी चल रही थी, वहीं अब सन्नाटा और आंसुओं का माहौल है। ग्रामीणों ने एकमत होकर निर्णय लिया है कि इस वर्ष सामूहिक छठ पूजन नहीं होगा, सभी लोग अपने घरों में शांतिपूर्वक पूजा करेंगे।
27/10/2025
बलिया के ददरी मेला से जुड़ी झूला, प्रदर्शनी, पार्किंग और लकड़ी बाजार की नीलामी 28 अक्टूबर को गंगा बहुद्देशीय सभागार,कलेक्ट्रेट परिसर में होगी..... दोपहर 2 बजे से स्क्रूटनी और 3 बजे से ओपन नीलामी शुरू होगी... नीलामी को पूरी तरह पारदर्शी और खुला रखने के लिए LED स्क्रीन पर लाइव डिस्प्ले और YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है..... लगभग 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी रहेगी ताकि आम लोग खुद नीलामी की प्रक्रिया देख सकें.... जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद स्तरीय समिति, नगरपालिका अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस पूरी प्रक्रिया में मौजूद रहेंगे.... जानकारी के मुताबिक़, इस बार नीलामी में झूला के लिए ₹62.50 लाख, 4 पार्किंग स्टैंड के लिए ₹22.55 लाख, लकड़ी बाजार के लिए ₹4.25 लाख और प्रदर्शनी स्थल के लिए ₹20 लाख की न्यूनतम राशि तय की गई है.... जिला प्रशासन का कहना है कि इस बार की नीलामी जनभागीदारी और ईमानदारी के साथ होगी ताकि मेला से जुड़ी हर कमर्शियल एक्टिविटी पूरी तरह निष्पक्ष और क्लीन तरीके से हो....
27/10/2025
बलिया में युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने हजारों छठ व्रतियों के बीच साड़ी, धोती, सूप, नारियल और ईंख बांटकर छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं.... रोहित कुमार सिंह ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है और ये सामाजिक न्याय का भी प्रतीक है.... उन्होंने कहा कि हमारा मकसद समाज के आखिरी व्यक्ति को भी मुख्यधारा से जोड़ना है....
27/10/2025
छठ पर्व के मौके पर इंजीनियर विजयकान्त तिवारी ने सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि छठी मैया की कृपा से हर घर में सुख, शांति और खुशहाली बनी रहे। विजयकान्त तिवारी ने सभी से कहा “छठी मैया से यही प्रार्थना है कि सबके जीवन में उजाला और तरक्की बनी रहे।”
26/10/2025
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने छठ पूजा के मौके पर शुभकामनाएं दी हैं.... उन्होंने कहा कि छठी मैया सबके घरों में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखें.... राष्ट्रीय सचिव अवलेश सिंह ने छठ पर्व पर सभी लोगों को बधाई दी और सभी से अपील की कि छठ पूजा को मिलजुलकर, आपसी प्यार और भाईचारे के साथ मनाएं.... उन्होंने पूजा के महत्व के बारें में भी बताया....
26/10/2025
बलिया में छठ पूजा की धूम शुरू हो गई है.... घाटों और बाजारों में भक्ति का माहौल दिख रहा है... सुनिए शास्त्रीय संगीत की लेखिका और संघीतज्ञ डॉ. शैलेश श्रीवास्तव से छठ का प्यारा लोकगीत ‘काँच ही बाँस के बहंगिया’....
26/10/2025
बलिया में छठ पूजा के अवसर पर 27 अक्टूबर 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार इस दिन बलिया जनपद के सभी सरकारी कार्यालय, राजकीय शैक्षणिक संस्थान और अर्द्धसरकारी कार्यालय बंद रहेंगे।
26/10/2025
यूपी के बलिया से सपा सांसद सनातन पांडेय ने बयान दिया है कि बिहार और यूपी का रिश्ता सिर्फ सरहद का नहीं बल्कि रोटी और बेटी का है.... सनातन पांडेय ने कहा है कि बिहार का छपरा, आरा और सिवान न हो तो हमारे यहां आधे लड़के कुंवारे रह जाएं.... खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बलिया के लोग बिहार में दहेज में वोट मांगने जाएंगे ताकि गठबंधन की सरकार बन सके....
25/10/2025
बलिया में ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के शोरूम में दिवाली के मौके पर मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन हुआ... जिसमें कुल 23 शानदार उपहार वितरित किए गए..... ग्राहकों को 21 वॉशिंग मशीन और 2 मोटरसाइकिल दिया गया... ओम राकेश पाठक और संध्या चौबे ने मोटरसाइकिल जीता..... शोरूम पर लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया.... उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत की.... शोरूम के ओनर राहुल सराफ ने विजेताओं को आमंत्रित कर कार्यक्रम का संचालन किया.... विजेताओं ने अपनी खुशी जाहिर की और ऐश्प्रा टीम का धन्यवाद किया... शोरूम टीम ने कहा कि भविष्य में भी क्वालिटी ज्वैलरी और ऐसी ही स्पेशल ऑफर के साथ ग्राहकों की जिंदगी में खुशियां लाने का काम जारी रहेगा....
25/10/2025
दरभंगा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सिकंदरपुर के पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव को मिथिला पाग पहनाया.... संजय यादव को मिथिला में मिले सम्मान पर चर्चा हो रही है.... धर्मेंद्र प्रधान ने पाग पहना कर संजय यादव की पीठ भी थपथपाई.... हाल ही में अलीनगर में बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर के प्रचार में बांसडीह की विधायक केतकी सिंह ने पाग को लेकर बयान दिया था... जिससे कई लोगों ने इसे मिथिला की परंपरा और सम्मान का अपमान बताया.... कहीं न कहीं अब धर्मेंद्र प्रधान का संजय यादव को पाग पहना कर भाजपा एक बड़ा मैसेज देने की कोशिश कर रही है...
Be the first to know and let us send you an email when Ballia Khabar बलिया ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
बलिया के बाशिंदों के लिए ‘बलिया खबर’ न्यूज़ पोर्टल बनाया गया है. इसका मक़सद बलिया के लोगों के बारे में जानकारी जुटाना और उसे फैलाना है.
ख़ासकर उन लोगों के बारे में जो किसी न किसी रूप में देश और समाज की तरक्की में अपना योगदान दे रहे हैं और जिन्होंने बलिया के नौजवानों पर अपने कामकाज से गहरी छाप छोड़ी है और उनके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.
यहां ये बताना ज़रूरी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का छोटा सा जिला बलिया ब्रितानी राज के ख़िलाफ़ जारी ग़दर का उत्तर भारत का गढ़ था जिसे देश को एक प्रधानमंत्री देने का गौरव भी हासिल है.
इस छोटे से जिले ने कई नौकरशाह, मशहूर कारोबारी, नामचीन डॉक्टर, इंजिनियर, बड़े पत्रकार-कलमकार दिए हैं जिनका देश की तरक़्क़ी में योगदान है. बलिया ख़बर का मकसद ऐसे सभी लोगों को एक मंच पर लाना और उनसे प्रेरणा लेना है ताकि ये कारवां यूं ही आगे बढ़ता रहे.
बलिया ख़बर वेबसाइट का मकसद इस छोटे से जिले के बारे से जुड़ी हर जानकारी देना होगा. तो आइए, आगे बढ़िए, मिलाइए हाथ और इस पोर्टल को खड़ा करने में साथ दीजिए.