
15/07/2025
बलिया से हरियाणा के फरीदाबाद नौकरी करने गए आकाश पटेल को एक जिम संचालक और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश में आकर पहले किडनैप किया, फिर जंगल में ले जाकर हॉकी और डंडों से बेरहमी से पीटा और उसकी हत्या कर दी.... हैरानी की बात ये रही कि आरोपियों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया.... ये वीडियो जब आकाश के घरवालों तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को सुचना दी.... खबर हैं कि पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जिम संचालक सोहिल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं.... आकाश बलिया का रहने वाला था और फरीदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. 12 जुलाई को वह ड्यूटी पर गया लेकिन वापस नहीं लौटा. कुछ घंटों बाद उसकी गंभीर हालत में अस्पताल से परिजनों को फोन आया. आकाश ने होश में आने पर खुद पूरी वारदात की जानकारी दी, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई....