Ballia Khabar बलिया ख़बर

Ballia Khabar बलिया ख़बर Most trusted and Circulated Independent News portal of Ballia
आपकी खबर, आपकी भाषा, आपकी बात.
बलिया की हर ख़बर आप तक, सबसे पहले.
(1)

28/09/2025

सपा का प्रतिनिधिमंडल कई बड़े नेताओं के साथ उभांव के शिक्षक सुनील यादव के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.... नेताओं ने सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.... इस दौरान सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा कि पुलिस लीपापोती कर रही है और सबूतों को सही तरीके से इकट्ठा नहीं किया जा रहा है.... उन्होंने हेलमेट और गोली जैसे अहम सबूतों को नज़रअंदाज करने पर गंभीर सवाल उठाए..... रमाशंकर राजभर ने कहा कि अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और जिले में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं..... प्रतिनिधिमंडल में सलेमपुर, मऊ और बलिया के सांसद, कई विधायक और जिलाध्यक्ष शामिल थे....

बलिया में दशहरा, मूर्ति विसर्जन, यूपी लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षाओं सहित दीपावली जैसे त्यौहारों को देखते हुए जिले में...
28/09/2025

बलिया में दशहरा, मूर्ति विसर्जन, यूपी लोक सेवा आयोग की आगामी परीक्षाओं सहित दीपावली जैसे त्यौहारों को देखते हुए जिले में 27 सितंबर से 7 नवंबर तक धारा-163 (पूर्व में धारा-144 CrPC) लागू कर दी गई है। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट मंगला प्रसाद सिंह ने जारी किया।

डीएम ने बताया कि इस अवधि में जनपद सीमा के भीतर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर 5 या उससे अधिक लोग बिना अनुमति एकत्रित नहीं होंगे। जुलूस, धरना-प्रदर्शन या अफवाह फैलाने जैसी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।

बलिया के रसड़ा तहसील के कोड़रा गांव में बिजली विभाग ने गजब काम कर दिया है.... विभाग ने घर के छत के ऊपर से ही 11 हजार वोल...
28/09/2025

बलिया के रसड़ा तहसील के कोड़रा गांव में बिजली विभाग ने गजब काम कर दिया है.... विभाग ने घर के छत के ऊपर से ही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन खींच दी... खबर के मुताबिक, पीड़ित गोपालजी यादव का कहना है कि जब वह लखनऊ में थे, उसी दौरान उनके पैतृक घर के पिलर पर विभाग ने तार दौड़ा दिए... ग्रामीण अफसरों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही... घर पर रहना भी खतरे से खाली नहीं है... लाइन हटवाने के लिए सांसद और देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तक गुहार लगाई है... आरोप है कि लाइन शिफ्टिंग के लिए खर्चा मांगा जा रहा है... ग्राम प्रधान और ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ दो-तीन पोल लगाकर लाइन को आसानी से दूसरी तरफ शिफ्ट किया जा सकता है....

28/09/2025

बलिया पुलिस ने नाबालिग से दुष्:कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में असलहा बरामदगी के लिए जब पुलिस उसे बगहां पुलिया लेकर गई तो उसने पुलिस टीम पर तमंचा तानते हुए फायरिंग का प्रयास किया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी।

27/09/2025

बलिया के टी.डी. कॉलेज मैदान में नौ दिनों तक चलने वाली श्री राम कथा का भव्य आयोजन हो रहा है... अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज अपनी अनोखी शैली में भगवान श्रीराम के जीवन की गाथा सुनाएंगे.... 29 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक रोजाना शाम 4 बजे से 7 बजे तक कथा होगी...

27/09/2025

बलिया जिले के भाजपा नेता एवं व्यापारी अशोक कुमार सिंह और उनके साथी विकास की हत्या के मामले का खुलासा जयपुर पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल 6 इनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

बलिया जिले में करंट की चपेट में आकर दो छात्राओं की दर्दनाक मौत के बाद कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय हो गई है। पार्टी ने 26 स...
26/09/2025

बलिया जिले में करंट की चपेट में आकर दो छात्राओं की दर्दनाक मौत के बाद कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय हो गई है। पार्टी ने 26 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया है, जो 27 सितंबर को बलिया पहुँचकर मृत छात्राओं के परिजनों से मुलाकात करेगा और उनका हालचाल लेगा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाएगा और घटना की विस्तृत रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा।

स्थानीय स्तर पर इस कदम को कांग्रेस द्वारा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताने और सरकार को घेरने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

26/09/2025

पिछले साल सांसद रमाशंकर राजभर ने वादा किया था कि तुर्तीपार पुल पर सुसा-इड रोकने के लिए सुरक्षात्मक जाली लगाई जाएगी और इसे सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा, लेकिन यह वादा अब तक अधूरा है.... गुरुवार को भागलपुर पुल पर एक युवक ने नदी में छ-लांग लगा दी..... लोगों का कहना है कि अगर समय रहते जाली लगाई गई होती तो ऐसी घटनाएं रोकी जा सकती थीं....

26/09/2025

बलिया जिले में करंट की चपेट में आकर दो छात्राओं की दर्दनाक मौत के मामले पर समाजवादी पार्टी नेता अवलेश सिंह ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम जिंदगियां जा रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

26/09/2025

"बलिया वालों! ये वीडियो देखने के बाद पेंट कभी नहीं कराओगे
Business Bench: CASTLE D’ZINE From Uttar Pradesh-East, the most trusted name for interiors and exteriors across East Uttar Pradesh from ! 📌

✅ PVC Partition Panels | Polygranite Sheets | Soffit Panels ✅
|
For Enquiries:
📞 +91 81222 10279
📧 [email protected]
|
PVC Partitions Panels – the Best Gypsum alternative in the market!
For Reception Areas, Private Cabins, Customer Counters & Beyond!!

✅ Termite Resistant – No worries about damage.
✅ Water Resistant – Perfect for kitchens, bathrooms, and damp areas.
✅ Best Alternative to Paints – Stylish designs without messy painting.
✅ Covers Damaged Walls – Instantly transforms old or cracked surfaces.
✅ Low Maintenance & Long Lasting – Easy to clean, built to last.

Follow us for more details:

Website: https://www.businessbench.in/
Instagram: https://www.instagram.com/businessbench_products/
YouTube: https://www.youtube.com/
Facebook: https://www.facebook.com/businessbenchproducts

बलिया जिले में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा है। हाल ही में उभांव में शिक्षक -बैरिय...
26/09/2025

बलिया जिले में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरा है। हाल ही में उभांव में शिक्षक -बैरिया के सुनील यादव की आपराधिक तत्वों द्वारा ह'त्या और जिला मुख्यालय के पास सड़क पर करंट लगने से 2 छात्राओं की मौत के बाद सपा ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल 28 सितंबर 2025 को बलिया का दौरा करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देगा और सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।

26/09/2025

बलिया के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अगर आप लॉ की पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो अब आपको दूर-दराज जाने की जरूरत नहीं। नगरा, बलिया में शहबान मेमोरियल कॉलेज ऑफ लॉ ने नए सेशन 2025-26 के लिए एडमिशन ओपन कर दिए हैं। यहाँ आपको सिर्फ किताबों की पढ़ाई ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल नॉलेज और क्लासरूम ट्रेनिंग भी मिलेगी। शाहबान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस 3 साल का LLB प्रोग्राम लेकर आया है जहाँ से पढ़ाई करने के बाद स्टूडेंट्स वकील, जज और लीगल सेक्टर की दूसरी बड़ी पोस्ट तक पहुँच सकते हैं।



अधिक जानकारी और आवेदन के लिए संपर्क करें:
7753029992, 9838731338,9554320786
स्थान: नगरा-बलिया📍

Address

Ballia
Ballia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ballia Khabar बलिया ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ballia Khabar बलिया ख़बर:

Share

‘बलिया ख़बर’ क्या ?

बलिया के बाशिंदों के लिए ‘बलिया खबर’ न्यूज़ पोर्टल बनाया गया है. इसका मक़सद बलिया के लोगों के बारे में जानकारी जुटाना और उसे फैलाना है.

ख़ासकर उन लोगों के बारे में जो किसी न किसी रूप में देश और समाज की तरक्की में अपना योगदान दे रहे हैं और जिन्होंने बलिया के नौजवानों पर अपने कामकाज से गहरी छाप छोड़ी है और उनके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

यहां ये बताना ज़रूरी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का छोटा सा जिला बलिया ब्रितानी राज के ख़िलाफ़ जारी ग़दर का उत्तर भारत का गढ़ था जिसे देश को एक प्रधानमंत्री देने का गौरव भी हासिल है.

इस छोटे से जिले ने कई नौकरशाह, मशहूर कारोबारी, नामचीन डॉक्टर, इंजिनियर, बड़े पत्रकार-कलमकार दिए हैं जिनका देश की तरक़्क़ी में योगदान है. बलिया ख़बर का मकसद ऐसे सभी लोगों को एक मंच पर लाना और उनसे प्रेरणा लेना है ताकि ये कारवां यूं ही आगे बढ़ता रहे.