Ballia Khabar बलिया ख़बर

  • Home
  • Ballia Khabar बलिया ख़बर

Ballia Khabar बलिया ख़बर Most trusted and Circulated Independent News portal of Ballia
आपकी खबर, आपकी भाषा, आपकी बात.
बलिया की हर ख़बर आप तक, सबसे पहले.
(1)

बलिया से हरियाणा के फरीदाबाद नौकरी करने गए आकाश पटेल को एक जिम संचालक और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश में आकर पहले किडनै...
15/07/2025

बलिया से हरियाणा के फरीदाबाद नौकरी करने गए आकाश पटेल को एक जिम संचालक और उसके साथियों ने पुरानी रंजिश में आकर पहले किडनैप किया, फिर जंगल में ले जाकर हॉकी और डंडों से बेरहमी से पीटा और उसकी हत्या कर दी.... हैरानी की बात ये रही कि आरोपियों ने इस पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया.... ये वीडियो जब आकाश के घरवालों तक पहुंचा तो उन्होंने पुलिस को सुचना दी.... खबर हैं कि पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जिम संचालक सोहिल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं.... आकाश बलिया का रहने वाला था और फरीदाबाद की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. 12 जुलाई को वह ड्यूटी पर गया लेकिन वापस नहीं लौटा. कुछ घंटों बाद उसकी गंभीर हालत में अस्पताल से परिजनों को फोन आया. आकाश ने होश में आने पर खुद पूरी वारदात की जानकारी दी, लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई....

ये रैंकिंग बलिया के जिला विकास अधिकारी ने जारी की है. जून 2025 तक के कामों को देखकर तैयार की गई है
15/07/2025

ये रैंकिंग बलिया के जिला विकास अधिकारी ने जारी की है. जून 2025 तक के कामों को देखकर तैयार की गई है

बलिया में 17 विकास खंडों को उनके काम, योजनाओं को ज़मीन पर उतारने, ट्रांसपेरेंसी और लोगों तक सीधा फायदा पहुँचाने के बेस प...
15/07/2025

बलिया में 17 विकास खंडों को उनके काम, योजनाओं को ज़मीन पर उतारने, ट्रांसपेरेंसी और लोगों तक सीधा फायदा पहुँचाने के बेस पर रैंक दिया गया है. इस बार सबसे अच्छा काम मनियर ब्लॉक ने किया है, यानी वो पहले नंबर पर रहा.पूरी रैंकिंग में टॉप 5 में मनियर, नगवाँनागर , पंदह , सीयर रहे, जबकि बाँसडीह , चिलकहर , बेरुआरबारी, गड्वार जैसे विकास खंड निचले पायदान पर हैं. यह रैंकिंग जून 2025 तक किये कामों के आधार पर तैयार की गई है...जिसको जिला विकास अधिकारी ने जारी किया है. रिपोर्ट आगे की प्लानिंग में भी मदद करेगी ताकि हर ब्लॉक और गाँव तक सही तरीके से सरकारी स्कीम्स पहुँचें.

15/07/2025

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी के मामले में अब पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है..... बलिया पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज की है और जांच भी शुरू कर दी है..... पुलिस ने हेड कांस्टेबल की तहरीर पर केस दर्ज किया है.... मामले को गंभीर मानते हुए अफसरों ने कहा कि जिसने भी मंत्री को धमकी दी है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.........

15/07/2025

बलिया में दलित नाबालिग लड़की की रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया..... जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा...... इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई..... कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.... उन्होंने खुद कोर्ट में सरेंडर किया तब वो सामने आये हैं.... साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और सुरक्षा तक नहीं मिला...... कांग्रेस ने मांग की कि पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी और आवास दिया जाए...... साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और अन्य कार्यकर्ताओं पर दर्ज केस वापस लेने की बात भी कही.........

14/07/2025

बलिया के करनई गांव में राजभर समाज के लोगों ने सुभासपा का झंडा और पीला गमछा जलाया..... ये विरोध सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर के कार्यक्रम में ना आने और मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा मृतक पिंटू राजभर के घर शोक संवेदना व्यक्त करने ना पहुंचने को लेकर हुआ..... पिंटू राजभर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी और उसका शव पेड़ से लटका मिला था, जिससे गांव में पहले ही माहौल तनावपूर्ण था... ऐसे में नेताओं के ना आने पर लोगों में काफी गुस्सा देखा गया.... राजभर समाज के लोगों ने ‘ओमप्रकाश राजभर मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए साफ कहा कि अब वो खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं....

बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है..... बताया जा र...
14/07/2025

बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है..... बताया जा रहा है कि धमकी एक युवक ने फेसबुक के ज़रिए दी है.... वह खुद को करणी सेना का जिलाध्यक्ष बताता है..... फेसबुक पर उसने लिखा कि वो ओपी राजभर को गोली मार देगा.... खबर है कि इस पूरे मामले को लेकर अरुण राजभर रसड़ा थाने में इस धमकी की तहरीर देने वाले हैं........

बलिया से मऊ जाने वाले नेशनल हाइवे-NH-128B को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है.... साथ ही इस रूट पर पांच जगह फ्लाईओवर, रे...
13/07/2025

बलिया से मऊ जाने वाले नेशनल हाइवे-NH-128B को फोरलेन बनाने की मंजूरी मिल गई है.... साथ ही इस रूट पर पांच जगह फ्लाईओवर, रेलवे ओवरब्रिज भी बनेंगे, जिससे रास्ते में ट्रेनों की वजह से लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा... सांसद राजीव राय ने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी कोशिशें की थीं.... जिसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया और मंज़ूरी भी दे दी.... घोसी सांसद राजीव राय ने इस मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है और कहा कि वो नेगेटिव सोच वालों से बहस में समय नहीं गँवाते, बल्कि काम करके जनता को जवाब देते हैं.... यह रास्ता पहले स्टेट हाईवे-34 था, लेकिन दोनों जिलों की सीमा में होने के कारण इसका रख-रखाव ठीक से नहीं हो पाता था... अब इस पूरे 55 किलोमीटर लंबे रास्ते को नेशनल हाइवे में शामिल किया गया है और इसके कायाकल्प की तैयारी चल रही है.... फिलहाल इस रास्ते को तय करने में 2 से ढाई घंटे लगते हैं, लेकिन नए फोरलेन और फ्लाईओवर्स बनने के बाद समय भी बचेगा और जाम की परेशानी भी नहीं रहेगी... ....

12/07/2025

बलिया में पूर्व मंत्री स्वाति सिंह ने बड़ा बयान दिया है.... अपने ताज़ा दौरे में स्वाति सिंह ने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो बलिया से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं.... उन्होंने साफ़ कहा कि बलिया उनका घर है और अगर बुलाया गया तो यहीं आकर रहने लगेंगी.... स्वाति सिंह ने ये भी कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहीं से चुनाव लड़ूंगी, चाहे वो बलिया ही क्यों न हो........

बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा बैठक में सभी ब्लॉक अधिकारियों को सख्...
12/07/2025

बलिया के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा बैठक में सभी ब्लॉक अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि अगर किसी ब्लॉक की रैंकिंग लगातार तीन बार खराब मिलती है, तो संबंधित अफसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी.... उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि अब तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों से बहुत कम आवेदन आए हैं... समाज कल्याण अधिकारी को फटकार लगाते हुए डीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत से एक से ज्यादा आवेदन आने चाहिए... डीएम ने साफ कर दिया कि सिर्फ वही लोग इस योजना का फायदा उठाएं, जो वास्तव में इसके हकदार हैं... अगर अपात्र लोगों को लाभ दिया गया, तो जांच में नाम आने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई तय है... साथ ही उन्होंने बताया कि अब सभी पंचायतों की प्रगति रिपोर्ट एक गूगल शीट में दर्ज की जाएगी, जिससे रोजाना की निगरानी हो सकेगी..... इस शीट में पंचायत का नाम और वहां से मिले आवेदन की जानकारी शामिल होगा.....

बलिय के पिंडारी गांव में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है..... गांव से सिर्फ 500 मीटर दूर निकल रही इ...
12/07/2025

बलिय के पिंडारी गांव में ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है..... गांव से सिर्फ 500 मीटर दूर निकल रही इस सड़क पर न तो कोई अंडरपास है और न ही बायपास..... सैकड़ों ग्रामीणों ने आज धरना देकर इसका विरोध जताया.... गांव वालों का कहना है कि अगर एक्सप्रेसवे के साथ कोई रास्ता नहीं बनाया गया, तो पिंडारी गांव पूरी तरह से अलग-थलग हो जाएगा.... इससे बच्चों की पढ़ाई, अस्पताल पहुंचना, खेती-किसानी और रोज की जिंदगी सब मुश्किल में पड़ जाएगी..... ग्रामीणों की मांग है कि गांव के पास एक अंडरपास या ओवरपास बने और सड़क पार करने के लिए कोई सेफ रास्ता दिया जाए..... साथ ही लोगों ने प्रशासन को साफ चेतावनी भी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गईं, तो प्रदर्शन और तेज होगा.........

बलिया में शुक्रवार को पकड़ी गांव की पिंकी सिंह ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को बताया कि उनके पति अनिल सिंह ने उन्हें ...
12/07/2025

बलिया में शुक्रवार को पकड़ी गांव की पिंकी सिंह ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह को बताया कि उनके पति अनिल सिंह ने उन्हें घर से निकाल दिया है और अब उनके मायके वालों ने भी साथ छोड़ दिया है.... चार बच्चों के साथ पिंकी अब खुले आसमान के नीचे हैं और उनके पास रहने और खाने तक की सुविधा नहीं है..... डीएम ने उनकी परेशानी को गंभीरता से लिया और तुरंत अधिकारियों को आदेश दिए कि महिला को सरकारी योजनाओं का पूरा फायदा दिया जाए..... इसमें आवास सुविधा, बच्चों की पढ़ाई का इंतज़ाम, पट्टा दिलवाना और रोजगार की व्यवस्था शामिल है.... डीएम ने यह भी कहा कि बच्चों को स्कूल में एडमिशन मिलना चाहिए ताकि उनकी पढ़ाई न रुके........

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ballia Khabar बलिया ख़बर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ballia Khabar बलिया ख़बर:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

‘बलिया ख़बर’ क्या ?

बलिया के बाशिंदों के लिए ‘बलिया खबर’ न्यूज़ पोर्टल बनाया गया है. इसका मक़सद बलिया के लोगों के बारे में जानकारी जुटाना और उसे फैलाना है.

ख़ासकर उन लोगों के बारे में जो किसी न किसी रूप में देश और समाज की तरक्की में अपना योगदान दे रहे हैं और जिन्होंने बलिया के नौजवानों पर अपने कामकाज से गहरी छाप छोड़ी है और उनके लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

यहां ये बताना ज़रूरी है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का छोटा सा जिला बलिया ब्रितानी राज के ख़िलाफ़ जारी ग़दर का उत्तर भारत का गढ़ था जिसे देश को एक प्रधानमंत्री देने का गौरव भी हासिल है.

इस छोटे से जिले ने कई नौकरशाह, मशहूर कारोबारी, नामचीन डॉक्टर, इंजिनियर, बड़े पत्रकार-कलमकार दिए हैं जिनका देश की तरक़्क़ी में योगदान है. बलिया ख़बर का मकसद ऐसे सभी लोगों को एक मंच पर लाना और उनसे प्रेरणा लेना है ताकि ये कारवां यूं ही आगे बढ़ता रहे.