Mani 007

Mani 007 This is the Official page of Mani 007 . Do follow and hit the like button for every news and video related to Ballia railway station ✌️

25/06/2024

Bakulha Manjhi Rail doubling Work Update ll June 2024
N.E. Railway

10/06/2024

Manjhi Bridge Rail Doubling Work Update ll June 2024

N.E. Railway

14/05/2024

बलिया से शानदार हॉकिंग करते हुए जाती हुई स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ।।

24/03/2024

बलिया रेलवे स्टेशन पर आती हुई गोरखपुर रूट की प्रमुख ट्रेनें ।।

16/03/2024

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-05
वाराणसी, 16 मार्च, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी होली त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 08795/08796 दुर्ग-छपरा-दुर्ग होली विशेष गाड़ी का संचलन दुर्ग से 22 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को तथा छपरा से 26 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।
08795 दुर्ग-छपरा होली विषेष गाड़ी 22 मार्च, 2024 दिन शुक्रवार को दुर्ग से 22.20 बजे प्रस्थान कर रायपुर से 23.05 बजे, भाटापारा से 23.55 बजे, दूसरे दिन उस्लापुर से 01.25 बजे, पेन्ड्रा रोड से 02.43 बजे, अनूपपुर 03.25 बजे, शहडोल से 04.08 बजे, उमरिया से 05.06 बजे, कटनी से 07.10 बजे, सतना से 08.25 बजे, मानिकपुर से 10.25 बजे, शंकरगढ़ से 10.47 बजे, प्रयागराज से 12.05 बजे तथा बनारस से 13.50 बजे छूटकर छपरा 18.30 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 08796 छपरा-दुर्ग होली विषेष गाड़ी 26 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को छपरा से 19.00 बजे प्रस्थान कर बनारस से 21.40 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज से 00.35 बजे, शंकरगढ़ से 01.17 बजे, मानिकपुर से 02.45 बजे, सतना से 03.55 बजे, कटनी से 05.40 बजे, उमरिया से 07.41 बजे, शहडोल से 08.45 बजे, अनूपपुर से 09.25 बजे, पेन्ड्रा रोड से 10.07 बजे, उस्लापुर से 13.00 बजे, भाटापारा से 13.48 बजे तथा रायपुर से 15.05 बजे छूटकर दुर्ग 16.00 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 14, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

Virendra Singh
Ballia Khabar बलिया ख़बर

10/03/2024

इतिहास में पहली बार गाजीपुर से दिलदारनगर के लिए चली पैसेंजर ट्रेन 🎉🎉
Ministry of Railways, Government of India
N.E. Railway

गाजीपुर सिटी दिलदार नगर मेमू को आज पीएम नरेंद्र मोदी दिखायेंगे हरी झंडी गाजीपुर के पास गंगा नदी पर बने पुल को करेंगे देश...
10/03/2024

गाजीपुर सिटी दिलदार नगर मेमू को आज पीएम नरेंद्र मोदी दिखायेंगे हरी झंडी
गाजीपुर के पास गंगा नदी पर बने पुल को करेंगे देश को समर्पित 🎉🎉

Ministry of Railways, Government of India
N.E. Railway
Narendra Modi
Varanasi Division, N.E.Railway

Dildarnagar, India

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल काकाल भी उसका क्या बिगाड़ेजो भक्त हो महाकाल का।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
08/03/2024

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

*जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01वाराणसी, 04 मार्च 2024; यात्री सुविधाओं के उन्नयन एव...
04/03/2024

*जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01
वाराणसी, 04 मार्च 2024; यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचलनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढाँचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के फेफना- इन्दारा दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत रसड़ा-रतनपुरा(13 किमी) स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के अंतर्गत दूसरी रनिंग लाइन का निर्माण का कार्य पूर्ण होने के उपरान्त आज 04 मार्च,2024 को रेल संरक्षा आयुक्त,पूर्वोत्तर सर्किल श्री प्रणजीव सक्सेना ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री एस. सी श्रीवास्तव एवं मंडल रेल प्रबन्धक/वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के साथ इस नई दोहरीकृत रेल खंड का निरीक्षण किया ।
इस अवसर पर उनके मुख्य विद्युत डिज़ाइन इंजीनियर श्री सुरेश कुमार ,मुख्य सिगनल इंजीनियर श्री आर के सिंह , उप मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री आशीष पाण्डेय,महाप्रबंधक/विद्युत (रेल विकास निगम लिमिटेड) श्री एस पी एस यादव, मुख्य परियोजना प्रबंधक (रेल विकास निगम लिमिटेड) श्री विकास चन्द्रा, प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (रेल विकास निगम लिमिटेड) श्री कमल नयन , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) श्री रोशन लाल यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय श्री राकेश रंजन, मंडल इंजीनियर श्री पी पी कुजूर , वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेंद्र पॉल , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) श्री आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय , वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनयर (सामान्य) श्री पंकज केशवानी, अपर महाप्रबंधक (रेल विकास निगम लिमिटेड) श्री आशुतोष शुक्ला सहित मुख्यालय तथा वाराणसी मंडल के सम्बंधित शाखा अधिकारी समेत मंडल एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ इंजीनियर उपस्थित थे।
रेल संरक्षा आयुक्त श्री प्रणजीव सक्सेना ने अपने निरीक्षण का आरंभ रसड़ा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण से किया । उन्होंने विद्युतीकृत दोहरी रेल लाइन के मानक के अनुरूप संरक्षा अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, फाउलिंग मार्क, पैनल इन्टरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम सहित रसड़ा को रतनपुरा रेलखण्ड को जोड़ने वाली लाइन के ट्रेलिंग प्वाइंट आदि का गहन निरीक्षण किया तथा स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य कुशलता परखी। तदुपरान्त रसड़ा की लाइन नम्बर 03 से मोटर ट्राली द्वारा रसड़ा-रतनपुरा रेल खण्ड पर नवनिर्मित दूसरी लाइन का निरीक्षण करते हुये किमी सं-22/5 पर समपार फाटक संख्या-15 पर पहुँचे गेट का संरक्षा निरीक्षण किया तथा गेट मैन जितेन्द्र कुमार यादव से संरक्षा सम्बंधित ज्ञान को परखा । मोटर ट्रॉली से किमी 2.55 से किया और ट्रैक फिटिंग्स, बैलास्ट लेवलिंग,लाइनर एवं ट्रैक से सिगनल पोस्टों की मानक दूरी का मापन किया। इसके पश्चात वे किमी सं-23/3 पर स्थित माइनर ब्रिज संख्या 15 का संरक्षा परीक्षण किया और सभी मानकों की गहराई से जाँच की। इसके बाद किमी सं 24/5 पर स्थित समपार सं-16 का सेफ्टी निरीक्षण किया और दोहरीकरण के मानकों के मुताबिक मेजरमेंट लिया । इसके बाद वे किमी सं-24/7 पर स्थित माईनर ब्रिज सं-24 का निरीक्षण किया और कम्पोसिट गर्डर एवं फाउंडेशन की जाँच की। इसी क्रम में उन्होंने किमी सं-26/1 से 26/6 तक विस्तृत कर्व संख्या 3 का भी मेजरमेंट किया इंडेन्ट कि जांच की। इसके बाद उन्होंने किमी सं-27/14-16 पर ओवर हेड ट्रैक्शन से हाई टेंशन लाइन से क्लियरेंस और आइसोलेशन तथा किमी 27/6 से 27/7 किनारे की ऊँचाई की जाँच की । इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त ने किमी-29/6 पर स्थित समपार संख्या-19 तथा किमी सं-29/2-3 पर ओवर हेड ट्रैक्शन के मास्ट के निकट लोकेशन बाक्स का निरीक्षण किया ।
तदुपरान्त रेल संरक्षा आयुक्त किमी सं-30/05 पर स्थित राजमलपुर हाल्ट पहुँचे और हाल्ट का दोहरीकरण के मानकों का निरीक्षण किया । इसके पश्चात वे मोटर ट्राली से किमी सं-30/9 पर स्थित समपार फाटक सं-20 का संरक्षा निरीक्षण किया और गेट मैन के सेफ्टी टूल्स,मेडिकल एवं पुनश्चर्या ट्रेनिंग की जाँच की । तदुपरान्त किमी सं-33/4-10 पर लाइन फिटिंग्स की जाँच की, किमी सं-34/28 पर लोकेशन बाक्स में अल्ट्रेशन की जाँच करते हुए रतनपुरा रेलवे स्टेशन पहुँचे । उन्होंने रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन पैनल,पावर सप्लाई रूम,रिले रूम,बैटरी रूम,नवनिर्मित प्लेटफार्म-02 के क्लियरेंस की जाँच की तथा फेसिंग एवं ट्रेलिंग पॉइंट एण्ड क्रासिंग निरीक्षण किया गेज टेस्टिंग करके फेल सेफ प्रणाली की जाँच की। निरीक्षण के अंत में उन्होंने किमी 35 से 35/6 तक बैलास्ट की ब्लैंकेटिंग तथा किमी सं-35/8 पर स्थित समपार फाटक सं 24 का संरक्षा निरीक्षण किया गेट मैन के संरक्षा ज्ञान को परखा।
उक्त निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त ने लाइन फिटिंग्स,सिग्नलों का संस्थापन, बैलास्ट की कुशनिंग,ओवर हेड लाइन की मानक स्थिती एवं पुल पुलियाओं पर संरक्षा के सभी मानदंडों को परखा।
ज्ञातव्य हो की फेफना से रसड़ा तक का खंड अक्टूबर 2022 में पहले ही चालू हो चुका है और अब रसड़ा से इंदारा तक का खंड जिसकी कुल लंबाई 28.249 किलोमीटर है,की ओपनिंग हेतु अब संरक्षा निरीक्षण किया जा रहा है। इन लाइनों के दोहरीकरण से भीड़भाड़ वाले उत्तर मध्य रेलवे मार्ग पर दबाव कम हो जाएगा। वैकल्पिक मार्ग- फेफना-मऊ-शाहगंज अमृतसर मुरादाबाद-लखनऊ-मुगलसराय-पटना खंड और गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-गुवाहाटी खंड के बीच एक महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करता है। इस प्रकार, इस खंड के दोहरीकरण से वाराणसी-मुगलसराय और मकामा-बरौनी खंड को काफी राहत मिलेगी, जो अत्यधिक भीड़भाड़ वाले हैं। दोहरीकरण के बाद अधिक संख्या में माल/यात्री ट्रेनें चलाई जा सकेंगी जिससे इस क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आएगी और विकास होगा। फिलहाल ट्रेनें अधिकतम सेक्शनल स्पीड 110 किमी प्रति घंटे से चलेंगी. इस सेक्शन को 160 किलोमीटर प्रति घंटे और 25 टन लोडिंग के लिए डिजाइन किया गया है।

*नोट- रेल संरक्षा आयुक्त कल 05 मार्च,2024 को रतनपुरा-इन्दारा(15 किमी)रेल खण्ड के दोहरीकरण का निरीक्षण करेंगे और इन्दारा-रसड़ा (28.24 किमी ) विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण का स्पीड ट्रायल भी करेंगे। रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें,सतर्क रहें नई रेल पटरी पर जाना खतरनाक हो सकता है।*

*अशोक कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी

25/02/2024

बलिया से शानदार हॉकिंग करते हुए प्रस्थान करती हुई बलिया सियालदाह एक्सप्रेस ।।

Ballia Khabar बलिया ख़बर Ministry of Railways, Government of India

21/02/2024

*जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01
वाराणसी, 21 फरवरी, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के गाजीपुर घाट-ताड़ीघाट के मध्य नई ब्लाॅक सेक्शन तथा न्यू गाजीपुर घाट स्टेशन प्रारम्भ करने हेतु गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट-युसूफपुर खण्ड पर प्री-नाॅन इंटरलाॅक, नाॅन इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा।
*पुनर्निर्धारण*-
- बलिया से 21, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 01, 02 एवं 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बलिया से 150 मिनट एवं 04 मार्च ,2024 को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
- छपरा से 02 मार्च, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
- बरौनी से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
- गाजीपुर सिटी से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
- औंड़िहार से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।
*शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन*-
- जौनपुर से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05134 जौनुपर-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाजीपुर सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05462 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
- गाजीपुर सिटी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 05143 गाजीपुर सिटी-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
*गाड़ियों का नियंत्रण*-
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21 एवं 28 फरवरी, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22, 23 फरवरी एवं 01, 02, 03 मार्च, 2024 को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 100 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- डाॅ0 अम्बेडकर नगर से 22 फरवरी, 2024 को चलने वाली 19035 डाॅ0 अम्बेडकर नगर-कामख्या एक्सप्रेस मार्ग में 155 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 02 मार्च, 2024 को चलने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस मार्ग में 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- दुर्ग से 04 मार्च, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- बरौनी से 05 मार्च, 2024 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस मार्ग में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

*अशोक कुमार*
जनसम्पर्क अधिकारी,वाराणसी

16/02/2024

*जनसम्पर्क विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी*
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-3
वाराणसी 16 फरवरी, 2024 ; रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05113/05114 वाराणसी सिटी-बलिया-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 16 एवं 17 फरवरी को बलिया से 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को निम्नवत चलाई जायेगी।
गाड़ी सं 05113 बलिया-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी बलिया से 07:30 बजे प्रस्थान कर साग़रपाली से 07:41 बजे,फेफना से 07:48 बजे,चितबड़ागांव से 07:55 बजे,ताजपुर डेहमा से 08:03 बजे,करीमुद्दीनपुर से 08:11 बजे,ढोंढाडीह से 08:19 बजे,यूसुफपुर से 08:27 बजे,शाहबजकुली से 08:35बजे,गाजीपुर सिटी से 09:00 बजे,अंकुसपुर से 09:08 बजे,नंदगंज से 09:21 बजे ,तरांव से 09:34 बजे,सैयदपुर भितरी से 09:43 बजे, औड़िहार से 10:00 बजे,राजवाड़ी से 10:22 बजे,कादीपुर से 10:29 बजे,सरनाथ 10:49 बजे छूटकर 11:30 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में गाड़ी सं 05114 वाराणसी सिटी-बलिया परीक्षा विशेष गाड़ी वाराणसी सिटी से 02:30
बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 02:43 बजे, कादीपुर से 02:53 बजे, राजवाड़ी से 03:00बजे, औड़िहार से 03:25 बजे, सैदपुरभितरी से 03:31 बजे, तरांव से 03:41
बजे, नंदगंज से 03:54 बजे, अंकुसपुर से 04:07 बजे, गाजीपुर सिटी से 04:25 बजे, शाहबजकुली से 04:43 बजे, यूसुफपुर से 04:53 बजे, ढोंढाडीह से 05:06बजे, करीमुद्दीनपुर से 05:14 बजे, ताजपुरडेहमा से 05:22 बजे, चितबड़ागांव से 05:40
बजे, फेफना से 05:47 बजे, सागरपाली 05:54 बजे छूटकर 06:30 बजे बलिया पहुँचेगी।
इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर/एस एल आर डी के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाए जाएंगे।
परीक्षा विशेष गाड़ी अपने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए अपनी यात्रा पूरी करेगी।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

Address

Ballia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mani 007 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mani 007:

Share