SK News Sabse Tej

SK News Sabse Tej Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SK News Sabse Tej, News & Media Website, Ballia.

(सन ऑफ यूपी)
देश का एक स्वतंत्र पत्रकार
समाज में हो रहे हर एक गलत कार्य का आवाज उठाने के लिए स्वतंत्र हूं क्योंकि मैं एक भारतीय हूं और हमारा संविधान हर एक भारतीय को यह हक दिया है।

बलिया मे 5 महीने पूर्व आत्माहत्या और हत्या के बीच पूजा चौहान की उलझी गुत्थी सुलझाने के लिए लखनऊ से पहुंची SIT टीम फोरेंस...
02/09/2025

बलिया मे 5 महीने पूर्व आत्माहत्या और हत्या के बीच पूजा चौहान की उलझी गुत्थी सुलझाने के लिए लखनऊ से पहुंची SIT टीम

फोरेंसिक टीम ने पूजा चौहान का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर फंदे पर लटकने के सीन को रीक्रिएट किया

पीछे हाथ बंधे होने के बावजूद पेड़ पर कैसे चढ़ी, और कैसे गले में फंदा डालकर पेड़ से झूली इस पर फोकस किया

पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले को आत्महत्या करार दिया था

परिजनों , ग्रामीणों से लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने किया था जमकर विरोध

नगरा थाने के सरिया गुलाब राय गांव में पहुंची SIT

उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी से परिजनों को न्याय की उम्मीद जगी

01/09/2025

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के चांददियर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक ढाबे पर कुछ पैसों को लेकर चली गोली... CCTV वीडियो वायरल 👇👇

01/09/2025

चांद दियर में ढाबे पर कुछ पैसों को लेकर चली गोली इलाके में सनसनी...

बैरिया ,बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु के समीप ढाबा संचालक दिवाकर सिंह के ढाबे पर सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे बदमाशों ने संचालक पर गोली चला दी। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के टोला रिसाल राय निवासी दिवाकर सिंह का जय प्रभा सेतु के समीप दिवाकर सिंह का ढाबा के नाम से दुकान चलती है। यह ढाबा शाम को आरंभ होकर सुबह तक चलती है। दिवाकर सिंह के ढाबे पर करीब 4:30 बजे दो कार में सवार पांच- छह युवक बिहार से पहुंचे, जहां उन्होंने उक्त ढाबा पर ठंडा के साथ नमकीन लिया। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक द्वारा ठंडा पर प्रिंट मूल्य से पांच रुपया अधिक लिया जा रहा था। जिसे नशे में धूत युवकों ने देने से मना कर दिया। जिसको लेकर कहासुनी हो गई। कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद सभी युवक चले गए। कुछ देर बाद एक कार से दो युवक पुनः ढाबा पर आए और ढाबे के मालिक दिवाकर सिंह को खींचने लगे, तभी उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा। जिस पर नशे में धूत युवकों ने गोली चला दी। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। इस बीच मौका पाकर असलहा लहराते हुये युवक कार में बैठकर बिहार निकल गये। इस सम्बन्घ में क्षेत्राधिकारी फहीम कुरैशी ने बताया कि ढाबा संचालक दिवाकर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ली गयी है। पुलिस की दो टीम बनाकर उक्त बदमाशों के हुलिया के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। हमलावर बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे। UP Police

01/09/2025

बिरहा जगत के भीष्म समाधीश्वर पंडित परशुराम यादव जी की मूर्ति का अनावरण आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने किया किया...

01/09/2025

बलिया के लाल को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार क्षेत्रीय लोगों ने किया भव्य स्वागत...

क्राइम की सबसे बड़ी कहानी... प्रयागराज मर्डर मिस्ट्रीदोस्ती के पीछे छुपा धोखा... शक के साए में खून की खौफनाक साजिश!BJP न...
01/09/2025

क्राइम की सबसे बड़ी कहानी... प्रयागराज मर्डर मिस्ट्री

दोस्ती के पीछे छुपा धोखा... शक के साए में खून की खौफनाक साजिश!

BJP नेता रणधीर यादव का कातिल कोई और नहीं… बल्कि उसका अपना दोस्त राम सिंह निकला!

रणधीर के मोबाइल ने खोला राज… गैलरी में मिली दोस्त की पत्नी अंजली यादव की न्यूड तस्वीरें!

तस्वीरें देखते ही राम सिंह बेकाबू हो गया… लाश को तीन-तीन तमाचे मारे… गालियां दीं… और फिर उतार दिया मौत के घाट!

वारदात के बाद हत्या को छिपाने के लिए इतनी हैवानियत…

लाश को 8 टुकड़ों में काटकर रेलवे ट्रैक पर फेंका

2 घंटे तक बैठा रहा ट्रेन से लाश को कटते देखता रहा
बोला– "कोई निशान नहीं बचना चाहिए!"

दोस्ती, धोखा और मर्डर…प्यार और शक की खतरनाक दास्तां,अवैध संबंधों के शक ने ली BJP नेता की जान,पूरा प्रयागराज दहल गया इस सनसनीखेज मर्डर से...

01/09/2025

यूपी में लागू नया नियम
आज से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा

"नो हेलमेट, नो फ्यूल" अभियान की शुरुआत

अभियान एक महीने तक चलेगा सड़क सुरक्षा पर फोकस

सीएम योगी का संदेश: दंड नहीं नागरिकों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने की प्रेरणा देना उद्देश्य

सभी पेट्रोल पंपों पर सख्ती से लागू होगा आदेश

लखनऊ। DGP मुख्यालय। यूपी में 8 IPS अधिकारियों का तबादला। शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के SP हटाए गए। श्रद्धा नरेंद्र...
31/08/2025

लखनऊ। DGP मुख्यालय।

यूपी में 8 IPS अधिकारियों का तबादला। शामली, श्रावस्ती और कानपुर देहात के SP हटाए गए।

श्रद्धा नरेंद्र पांडे SP कानपुर देहात, राहुल भाटी श्रावस्ती और नरेंद्र प्रताप सिंह शामली के SP बनाए गए। प्रवीण रंजन सिंह DCP नोएडा।

यूपी पंचायत चुनावों में बड़ी कार्रवाई। यूपी पंचायत चुनाव में "SIR" !लखनऊयूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट स...
31/08/2025

यूपी पंचायत चुनावों में बड़ी कार्रवाई। यूपी पंचायत चुनाव में "SIR" !

लखनऊ
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट से करीब सवा करोड़ मतदाता कम होंगे
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से अलग-अलग गांवों में डुप्लीकेट वोटरों की पहचान
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश BLO घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन करें
जिन मतदाताओं का नाम एक से अधिक ग्राम पंचायतों में मिला, उन्हें सूची से हटाया जाएगा

पीएम मोदी-शी जिनपिंग की तियानजिन में अहम मुलाकाततियानजिन, चीनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग संग...
31/08/2025

पीएम मोदी-शी जिनपिंग की तियानजिन में अहम मुलाकात

तियानजिन, चीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग संग द्विपक्षीय वार्ता में कहा

"मैं SCO की सफल अध्यक्षता पर आपको बधाई देता हूं और चीन आने के आमंत्रण व आज की बैठक के लिए धन्यवाद करता हूं।"
"सीमा प्रबंधन को लेकर हमारे विशेष प्रतिनिधियों के बीच समझौता हुआ है।"
"कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हो गई है।"
"भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानें भी बहाल की जा रही हैं।"
"हमारे 2.8 अरब लोगों के हित आपसी सहयोग से जुड़े हैं, जो पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेंगे।"
"हम आपसी विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर रिश्तों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

🇮🇳🤝🇨🇳

शी जिनपिंग ने पीएम मोदी संग बैठक में दिया बड़ा बयान तियानजिन, चीनभारत-चीन द्विपक्षीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जि...
31/08/2025

शी जिनपिंग ने पीएम मोदी संग बैठक में दिया बड़ा बयान

तियानजिन, चीन
भारत-चीन द्विपक्षीय बैठक के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा

"भारत और चीन पूर्व की दो प्राचीन सभ्यताएं हैं। हम दुनिया के दो सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश हैं और ग्लोबल साउथ के अहम सदस्य भी।"
"दोनों देशों पर जिम्मेदारी है कि अपने लोगों की भलाई करें, विकासशील देशों की एकजुटता को बढ़ाएं और मानव समाज की प्रगति को आगे ले जाएं।"
"भारत-चीन का सही विकल्प यही है कि हम अच्छे पड़ोसी और मित्र बनें, साझेदार बनें और एक-दूसरे की सफलता में मदद करें।"
"ड्रैगन और एलिफेंट का साथ आना बेहद अहम है।"

🇮🇳🤝🇨🇳

मंच पर कहानी सुनाते-सुनाते चल बसे पूर्व मुख्य सचिव डॉ. शंभुनाथ | गमगीन माहौल में शोक की लहर।वो मंच पर काल यानि मौत कैसे ...
31/08/2025

मंच पर कहानी सुनाते-सुनाते चल बसे पूर्व मुख्य सचिव डॉ. शंभुनाथ | गमगीन माहौल में शोक की लहर।

वो मंच पर काल यानि मौत कैसे आती है उसकी कथा सुन रहे थे। और फिर अचानक लुढ़के। लोग समझते इसके पहले उनकी मृत्यु हो गई।

लखनऊ | हिंदी संस्थान के कार्यक्रम में हैरान कर देने वाली दुखद घटना।
पूर्व मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शंभुनाथ की मंच पर हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई।
वे 'काल की कथा' नामक कहानी सुना रहे थे, तभी माइक थामे-थामे ही मेज पर गिर पड़े।
कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

हिंदी संस्थान के सभागार में चल रहा था कार्यक्रम
डॉ. शंभुनाथ को आनन-फानन में सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंच पर अंतिम शब्द थे उनके

"एक राजा सपना आता कि तुम्हारी मौत तय है, और तुम यहां आओगे कैसे?"

डॉ. शंभुनाथ का योगदान

1970 बैच के IAS अधिकारी रहे।

साहित्य सेवा में अत्यंत सक्रिय।

Address

Ballia
BALLIA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SK News Sabse Tej posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SK News Sabse Tej:

Share