29/06/2024
गाव वालो ने बचाई लाइनमेन की जान
ग्राम रजौली जिला गाजीपुर मैं ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर दीपक राय ने विद्युत नगर को शिकायत की शिकायत करने के बाद jai ने
लाइनमेन को भेजा और एक ट्रांसफॉर्मर ट्रांसफॉर्मर लगा तीन लाइनमेन थे जिसमे एक का नाम गोरख था यही ऊपर चढ़ा था सबके घर लाइट आयीं लेकिन ट्रांसफॉर्मर के तार ठीक नहीं था दो दिन बाद तार आया तार को लगाने सिर्फ गोरख लाइनमेन ही आया था पूरे गाँव की लाइन काट दी गयी थी गोरख ऊपर गया और अपनी चपल उतारी और ट्रांसफॉर्मर के पास बैठा और हाथ से तार को जोड़ने लगा तभी किसी की इनवर्टर से लाइन रिटर्न आ गई तभी उसे करंट लगा और वह वहीं टंग गया गाँव बालों ने उसे देखा तभी वह नीचे गिरा नीचे गिरने के बाद गांव वालो ने दीपक राय को फोन किया वह उसके भाई को लेकर दो मिनट में पहुचे और उसे धूप से छाह मैं किया फिर उन्होंने दुर्बेजा राय को लाने के लिए गए तभी वहाँ पर डब्लू राय पहुचे उन्होंने उसकी सास देखी वह चल रही थी फिर उन्होंने अपने घर से ठंडा पानी फेका और वह आ कर के जगा फिर मूर्छित हो गया फिर मुकेश राय के गाड़ी उसे मोहम्मदाबाद अस्पताल ले गए वहाँ पर जाने के बाद वो ठीक हो गया