AJ News

AJ News whatsapp - आपके क्षेत्र की कोई भी खबर हो हमें सूचित करें. 9473758174

AJ NEWS मेरे नाम के शब्द से ही बनाया है मेरा नाम अजीत राय है । इस पेज पर आपको सोशल मीडिया पर चल रही रोज की खबरें और वायरल वीडियो देखने को मिलेगी ।
आप अपना प्यार बस बनाए रखिए 🙏

रसड़ा में महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी और चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल के बीच मार पीट के बाद महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्...
10/07/2025

रसड़ा में महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी और चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल के बीच मार पीट के बाद
महंत महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से मिले.... बाकी आप समझदार हैं
#रसड़ा #बीजेपी

कृपया मृतका के शव की तलाश/बरामदगी हेतु बलिया पुलिस की सहायता करें ।     #बलिया
04/07/2025

कृपया मृतका के शव की तलाश/बरामदगी हेतु बलिया पुलिस की सहायता करें ।
#बलिया

  निवासी यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी के फोटोग्राफर नितेश तिवारी की  #गोंडा  में सड़क हादसे में मौत हो गई। घट...
01/07/2025

निवासी यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी के फोटोग्राफर नितेश तिवारी की #गोंडा में सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई है। नितेश #लखनऊ से अपने गांव बांसगांव लौट रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लगी थी। इस दौरान नितेश की वैगनआर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर में नितेश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
#बलिया

UP के  #बलिया  में इंस्टाग्राम के मेसेंजर से शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ गई। युवक रात के अँधेरे में अपनी महबूबा से मि...
01/07/2025

UP के #बलिया में इंस्टाग्राम के मेसेंजर से शुरू हुई प्रेम कहानी परवान चढ़ गई। युवक रात के अँधेरे में अपनी महबूबा से मिलने उसके घर पहुंच गया.. रूम में रोमांस के दौरान शोर मच गया। गांव के लोग एकत्र हुए... चोर समझ उसे बंधक बना लिया गया। युवती तुरंत बचाव में सामने आ गई। साफ बोल दिया की 'यह लवर है हमारा'.... कोई हाथ नहीं लगाएगा?

तुरंत हुआ फैसला....

जयमाल व सिंदूरदान की रस्म हुई। हालांकि युवक असहज़ दिखा। अलग अलग जाति होने की वजह से युवक बार बार मना करता दिखा।कहता रहा विवाह का मुहूर्त निकलवाकर ब्याह कर लेगा। मगर लोग नहीं माने। युवक के पिता व अन्य परिजनों की मौजूदगी में विवाह के बाद दुल्हन को विदा कर दिया गया।

ये पूरा मामला नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है परिवार में सिर्फ मां है।

20/06/2025

#बलिया

चर्चित नरही थाने से बिहार हो रही पशु तस्करी का हुआ खुलासा

एक ट्रक में बेरहमी से लदे 16 गोवंश हुआ बरामद

स्थानीय पुलिस और एसओजी के जवानों ने पकड़ने का लिया श्रेय

10 SOG के कांस्टेबलों और 6 स्थानीय पुलिस के कांस्टेबलों के सामने से ड्राइवर हुआ फरार ?

पुलिस के कुल 16 पुलिसकर्मी एक ट्रक ड्राइवर को नहीं पकड़ पाए सामने से हुआ फरार आखिर कैसे ?

क्या 16 पुलिसकर्मियों के सामने से ड्राइवर भाग निकला ?

पुलिस और SOG द्वारा गोवंश लदी ट्रक पकड़ने का मामला पूरी तरह संदिग्ध

UP Police

भाजपा जिला कार्यालय बलिया पर इंटरनेशनल बाटी चोखा भोज
20/06/2025

भाजपा जिला कार्यालय बलिया पर इंटरनेशनल बाटी चोखा भोज

20/06/2025

19/06/2025

#बलिया के तीखमपुर- परिखरा में बिजली चोरों पर बड़ी कार्रवाई: 22 पर मुकदमा, 2.18 लाख की वसूली!*

*बलिया। बिजली चोरी और बकाएदारों पर नकेल कसने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निर्देश पर उपखंड बलिया नगर के अंतर्गत ग्राम तीखमपुर-परिखरा में मंगलवार को वृहद चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान की अगुवाई उपखंड अधिकारी अनिल राम, अवर अभियंता राजेश कुमार चौरसिया (बसवार) और हिमालय चौहान (रघुनाथपुर) ने की।*

दोपहर 12 बजे शुरू हुआ यह अभियान शाम 5 बजे तक चला। डोर-टू-डोर कनेक्शन की जांच के दौरान बिजली चोरी कर रहे 20 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 में मुकदमा दर्ज कराया गया। साथ ही 43 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए।

चेकिंग के दौरान 18 उपभोक्ताओं के संयोजन में अधिक लोड पाए जाने पर लोड संशोधित किया गया। वहीं 28 उपभोक्ताओं से कुल 2 लाख 18 हजार रुपये की बकाया वसूली की गई।

इस कार्रवाई में सिविल लाइन, बिशुनीपुर और न्यू सिविल लाइन उपकेंद्रों की टीमें भी शामिल रहीं। अभियंता प्रवीण यादव, गजेंद्र सिंह, सुनील पाल के अलावा लाइनमैन अरुण, अजय, अजित, सत्येंद्र, राजेश, जयप्रकाश, रोशन, पंकज, मीटर रीडर सोनू ठाकुर सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश ने मौके पर मौजूद उपभोक्ताओं को बिजली चोरी से बचने और समय पर बिल भुगतान करने के लिए जागरूक किया। अभियान से इलाके में हड़कंप मच गया है।

 #बलिया  - लाभार्थियों को मिली पांच-पांच लाख सहायता राशिमुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभमंत्री दानिश आजाद अ...
17/06/2025

#बलिया - लाभार्थियों को मिली पांच-पांच लाख सहायता राशि
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना का लाभ
मंत्री दानिश आजाद अंसारी और बलिया जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में वितरित किया
86 लाभार्थियों को 4 करोड़ 30 लाख की सहायता राशि.

16/06/2025

#बलिया
फेफना नरही भीषण सड़क हादसे में SP ओमवीर सिंह का बयान आया सामने

सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत
चार लोग हुए घायल

सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है

ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है
पब्लिक ने दौड़ाकर ड्राइवर को पकड़ा-SP

बंधे पर कॉमर्शियल वाहन कैसे आया इसकी भी जांच कराई जा रही है

16/06/2025

#बलिया
शराबी DCM ड्राइवर अनियंत्रित होकर रास्ते में आने वाले कई लोगों को रौंदा

लगभग 20 किलोमीटर अनियंत्रित होकर चलता रहा ड्राइवर

लगभग 20 के आसपास लोग हुए घायल 2 की हुई दर्दनाक मौत

सपा के फेफना विधायक ने लगाया बड़ा आरोप प्रशासन की लापरवाही से हुई इतनी बड़ी घटना

फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली से आईटी बंधे से जा रही थी डीसीएम

राजनीति के शिकार हुए डाक्टर वेंकटेश महुआर अब हमारे बीच नही रहे । #बलिया  -जनपद के बांसडीह सी एच सी के अधीक्षक डाक्टर वें...
16/06/2025

राजनीति के शिकार हुए डाक्टर वेंकटेश महुआर अब हमारे बीच नही रहे ।

#बलिया -जनपद के बांसडीह सी एच सी के अधीक्षक डाक्टर वेंकटेश महुआर को एंटीकरप्शन टीम ने 12 जून को रिश्वत के 20000 रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार कर वाराणसी ले गयी थी लेकिन आज जो सूचना मिली सभी को झकझोर कर रख दिया ।जिस व्यक्ति ने हँसते हुए सबका इलाज किया दुख दर्द बाँटा आज अकेले पन को झेल नही पाया और दुनिया को अलविदा कर चले गए ।

डाक्टर वेंकटेश महुआर बिहार के औरंगाबाद जनपद के महुआर गांव के रहने वाले थे ।कभी काम से हार न मानने वाले डाक्टर महुआर के लिए बांसडीह सी एच सी की नौकरी अंतिम साबित हुई ।

Address

Ballia
277001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AJ News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AJ News:

Share