Sach Ki Baat

Sach Ki Baat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sach Ki Baat, Media/News Company, phephna, Ballia.

27/04/2025

फेफना विधानसभा अंतर्गत राजभर बस्ती में लगी भीषण आग को देखते हुए समाजसेवी विद्यासागर ओझा उर्फ छोटू ओझा ने आपदा से जूझते हुए लोगों को राहत सामग्री व वस्त्र वितरण करते हुए

26/04/2025

बलिया जिला के फेफना ग्राम सभा में आग ने मचाया तांडव पांच मवेशी सहित तेरह बकरियां व एक मोटर साइकल जल कर हुई राख।

20/04/2025

थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा दिनांक-20.04.2025 को वर्ष 2022, 2023,2024 में पंजीकृत आबकारी अभियोगो में बरामदशुदा अंग्रेजी व देशी शराब का मा0 न्यायालय के आदेश से विनष्टीकरण किया गया ।*

उ0 प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर के कुशल नेतृत्व में दिनांक-20.04.2025 को थाना फेफना पुलिस टीम द्वारा श्रीमान् न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया महोदय के आदेश के क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सदर,श्रीमान वीरपाल सिंह एपीओ बलिया व वरिष्ठ लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया श्री राहुल चतुर्वेदी,थानाध्यक्ष फेफना अजय कुमार त्रिपाठी व थाना स्थानीय के दो सम्भ्रान्त व्यक्ति 01.केशव प्रसाद गुप्ता ग्राम प्रधान फेफना 02.मनीष सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह ग्राम फेफना की उपस्थिति में थाना स्थानीय पर वर्ष 2022, वर्ष 2023,वर्ष 2024 के पंजीकृत आबकारी अभियोगों में बरामदशुदा शराब अंग्रेजी व देशी कुल मिलाकर लगभग 2214 ली0 अवैध देशी /अंग्रेजी शराब को थाना परिसर में पर्याप्त गहराई का गड्ढा खोदकर विनष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गयी । समस्त कार्यवाही की विडियोग्राफी भी की गयी ।

*विनष्टीकरण के समय मौजूद अधिकारीगण व सम्भ्रान्त व्यक्तियो का विवरण-*
1. श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय, सर्किल सदर,बलिया
2. श्री वीरपाल सिंह, एपीओ बलिया
3. वरिष्ठ लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया श्री राहुल चतुर्वेदी
4. सभ्रान्त व्यक्ति क्रमशः- 1.केशव प्रसाद गुप्ता ग्राम प्रधान फेफना थाना फेफना जनपद बलिया, 2.मनीष सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह ग्राम फेफना थाना फेफना,जनपद बलिया l

16/04/2025

थाना गड़वार, जनपद बलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आम डरिया निवासी जनार्दन राम पुत्र बालगोविंद राम, उम्र लगभग 60 वर्ष को उन्ही के गांव के निवासी राधेश्याम राम पुत्र प्रभु नाथ राम, उम्र लगभग 50 वर्ष द्वारा धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया जिससे उन्हे चोट आ गयी। घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर कानून व्यवस्था सामान्य है।अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।*
*इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर श्री श्यामकान्त की वीडियो बाइट👇🏻👇🏻*

15/04/2025

थाना सुखपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त व 01 नफर अभियुक्ता के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी दफा 82 की कार्यवाही नियमानुसार किया गया ।

12/04/2025

थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा अपहरण करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों को किया गया सुपुर्द ।

10/04/2025

बलिया के गड़वार थाने पर शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा ।

06/04/2025

फेफना। क्षेत्र के कपिलेश्वरी भवानी मंदिर परिसर में रविवार को युवा समाजसेवी विद्यासागर ओझा उर्फ़ छोटू की ओर से प्रशाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

06/04/2025

समाज सेवी मुन्ना बहादुर सिंह के द्वारा मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर पर हर कीर्तन का कल समापन एवं दोपहर दो बजे से विशाल भंडारा

01/04/2025

थाना रेवती जनपद बलिया पुलिस द्वारा गौ-तस्करी से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 पिकअप में 03 राशि गाय व 01 राशि गोवंश बछड़ा बरामद ।

01/04/2025

मां मंगला भवानी मंदिर पर नवरात्रि पर उमड़े श्रद्धालु

30/03/2025

अज्ञात कारणों से लगी आग से एक एकड़ से अधिक फसल जल कर राख (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मिलकनवा गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में तैयार गेहूँ की लगभग एक एकड़ से अधिक फसल जल कर राख हो गयी। वहीं,ग्रामीणों की तत्परता से और अग्निशमन दल के द्वारा आग पर जल्द ही काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मिलकनवा में रविवार को दोपहर लगभग तीन बजे तैयार गेहूँ की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी देखते ही देखते तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,और आस पास के खेतों में पहुंच गया। आग देख ग्रामीण बुझाने के प्रयासों में जुट गयें वहीं, अग्निशमन दल को भी सूचना दे दी गयी। तेज हवाओं के कारण आग पश्चिम से पूर्व की ओर बढ रही थी। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका, नहीं तो फसलों की बड़ी हानि हो सकती थी। वहीं आग बुझाने तक अग्निशमन दल भी मौके पर पहुंचा था। जिससे आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
मिलकनवा निवासी विनोद कुमार यादव ने बताया कि एक बीघा से अधिक फसल जल कर राख हो गयी।

Address

Phephna
Ballia

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sach Ki Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share