Pooniya ka tala news

Pooniya ka tala news गांव रा समाचार

01/02/2023
26/01/2023

ग्रामीण कब्बड्डी पुनियों का तला

17/11/2022

*राहुल बोले राष्ट्रगीत बजेगा, पर नेपाल का राष्ट्रगान बज गया:*

*गलती होने पर राहुल ने टोका, BJP ने VIDEO शेयर कर सवाल उठाए*

17/11/2022

राजकीय महाविद्यालय बायतु में एम ए प्रथम वर्ष प्रवेश हेतु दस्तावेज जमा करवाने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाकर 18 नवंबर व फीस भरने की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2022 है जिन विद्यार्थियों ने अभी तक दस्तावेज जमा नहीं करवाया वो जल्दी से जमा करा दे
*अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें*
भूराराम तंवर
*एनएसयूआई बायतु*
📱9549465690

17/11/2022

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*17- नवम्बर- गुरूवार*

👇
*==============================*

*1* G-20 मीटिंग में बजा भारत का डंका, समिट की मेजबानी मिली, बाइडेन ने सबसे ज्यादा अहमियत दी; सुनक जारी करेंगे 3 हजार वीजा
*2* मोदी ने ऋषि सुनक को दी देवी मां की पेंटिंग, बाइडेन को राधा-कृष्ण का चित्र; G-20 में शामिल राष्ट्राध्यक्षों को गुजराती-हिमाचली गिफ्ट दिए
*3* G20 Summit: PM मोदी बाली से दिल्ली के लिए रवाना, UK PM ऋषि सुनक ने कहा- भारत से व्यापार के लिए हम प्रतिबद्ध.
*4* जी20 घोषणापत्र में प्रधानमंत्री मोदी के संदेश की गूंज, ‘आज का युग युद्ध का नहीं होना चाहिए’.
*5* हवाई सफर में मास्क लगाना अब अनिवार्य नहीं, सरकार ने कहा- पाबंदियां हटीं, लेकिन सावधानी जरूरी
*6* ट्रेनों से पशुओं के टकराने की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे का मास्टरप्लान, रेल मंत्री ने दी जानकारी
*7* 2016 में की गई नोटबंदी बहुत सोच-विचार कर लिया गया फैसला था. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि नोटबंदी का यह निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ गहन विचार- विमर्श के बाद लिया गया था
*8* केंद्र ने नोटबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं के जवाब में दायर हलफनामे में यह बात कही है. इसमें केंद्र सरकार ने कहा, ‘नोटबंदी करना जाली करेंसी, आतंक के वित्तपोषण, काले धन और कर चोरी की समस्याओं से निपटने की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा और एक प्रभावी उपाय था
*9* कंचन जरीवाला के बयान ने खोली अरव‍िंंद केजरीवाल, मनीष स‍िसोद‍िया की पोल, कहा- बीजेपी के दबाव में नहीं वापस ल‍िया नामांकन, न ही क‍िसी ने क‍िया था अगवा
*10* नामांकन वापस लेने के बाद कंचन जरीवाला का बड़ा आरोप- आप कार्यकर्ता कर रहे थे पैसों की मांग, मैं एक करोड़ खर्च करने में सक्षम नहीं
*11* गुजरात की 89 विधानसभा सीटों के लिए BJP का मेगा प्लान, 18 नवंबर को एकसाथ चुनाव-प्रचार में जुटेंगे कई दिग्गज
*12* कांग्रेस ने 37 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, शंकर सिंह वाघेला के बेटे को मिला टिकट
*13* बागी विधायकों पर एक्शन न होने से माकन का इस्तीफा, राजस्थान का प्रभारी पद छोड़ा, खड़गे से कहा- दूसरा प्रभारी ढूंढ लें
*14* आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया है 'राजस्थान के प्रभारी कांग्रेस महासचिव अजय माकन का इस्तीफ़ा उन सभी नेताओं के लिये एक बड़ा सबक़ है जो अपनी कुर्सी बचाने के लिये पार्टी हाईकमान को "ब्लैकमेल" और "बेइज़्ज़त" करते है.' इस ट्वीट का बड़ा मतलब निकाला जा रहा है.
*15* राजस्थान में 25 नवंबर तक पंचायतों को मिलेंगे 2 हजार करोड़, मंत्री रमेश मीना ने दिए संकेत
*16* हिमाचल:बीजेपी इकतरफा जीतेगी, नहीं कह सकता- बोले सीएम जयराम ठाकुर,भाजपा नेता ने दावा किया, “एक बात तय है कि इस चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं की हार होने वाली है
*17* फडणवीस का वार : सावरकर पर बेशर्मी से झूठ कह रहे राहुल गांधी, सीएम शिंदे ने चेताया- अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे
*18* हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 की तीव्रता
*19* ED की घेराबंदी,झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तैयार, पूछताछ आज; सियासत ने भी पकड़ी रफ्तार
*=============================*
*सोना + ३११= ५३,०५६*
*चांदी + ४३० = ६२,०२०*

27/10/2022

*10वीं पास कैंडिडेट्स 22 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, बिना परीक्षा होगा सिलेक्शन*

*जयपुर*
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। डाक विभाग ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ, पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 188 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए उम्मीदवार dopsportsrecruitment.in पर जाकर 22 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे स्पोर्ट्स कोटे के सर्टिफिकेट के आधार पर किया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स
डाक विभाग द्वारा कुल 188 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन भर्ती प्रक्रिया के तहच पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट के 71 पद, पोस्टमैन के 56 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के 6 पद पर भर्तियां की जाएगी। वहीं आवेदन की प्रक्रिया के बाद डाक विभाग शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट 6 दिसंबर को जारी करेगा।

योग्यता
डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना जरुरी है। इसके साथ ही 60 दिन का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स भी किया होना अनिवार्य है। जबकि एमटीएस के पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 10वीं पास के साथ लोकल भाषा की जानकारी होनी चाहिए। वहीं भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, अंतर्विश्वविद्यालय जैसे टूर्नामेंट्स में होमिल होना जरुरी है।

आयु सीमा
डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 25 नवंबर 2021 से की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

सैलरी
डाक विभाग द्वारा मेरिट के आधार पर सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को हर महीने 25,500 से 81,100 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी। इनमें पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट को 25,500 से 81,100 रुपए, पोस्टमैन, मेल गार्ड को 21,700 से 69,100 रुपए और एमटीएस को हर महीने 18000 से लेकर 56,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

18/10/2022

[18/10, 2:48 pm] +91 95715 77303: *जालोर भीनमाल: कुशलापुरा नदी में मिला युवक का शव*

सूचना पर भीनमाल पुलिस पहुंची मौके पर, शव को क़ब्ज़े में लेकर रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में, मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर पुलिस ने फोटो किया जारी, फिलहाल पुलिस जुटी मामले की जांच में
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *अत्यंत दुखद घटना*

*केदारनाथ धाम से 3 किलोमीटर पहले गरुड़ चट्टी के पास आर्यन कंपनी का हेलीकाप्टर क्रैश, दोनो पायलट और 4 यात्रियों की मौत! सभी मृतकों के शव बरामद!*
केदार घाटी में हेलिकॉप्टर हुआ क्रेश,जंगलचट्टी के पास हई दुर्घटना,
6 लोगो के मरने की है सूचना,
आर्यन कम्पनी का बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर,
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *धोरीमन्ना: राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल..!!*

*SMS स्टेडियम में हो रहा खेलों का आयोजन*,
*क्रिकेट पुरुष वर्ग बाड़मेर की टीम कर रही अच्छा प्रदर्शन*,
भरतपुर को 60 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची बाड़मेर टीम
बाड़मेर ने पहले खेलते हुए बनाए 143 रन, मनोज कुमार का रहा अच्छा प्रदर्शन, 7 छक्के जड़कर बनाए 47 रन वहीं 2 ओवर में 12 रन देकर झटका एक विकेट, कल खेला जाएगा सेमीफाइनल का महामुकाबला,
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *वसुंधरा राजे पर गहलोत के बयान पर पूनिया का वार:*

*पूनिया ने कहा- CM को अपने घर की नहीं, दूर पहाड़ की आग दिखी*
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश:*

*पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत, इनमें 3 महिलाएं गुजरात की; कोहरे के कारण जमीन पर टकराया*
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *जैसलमेर.. मोहनगढ़: जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता..!!*

*जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व नकबजन गैंग का किया पर्दाफाश*,
कई बड़ी वारदातों का किया खुलासा, पुलिस ने 6 राज्यों से गैंग के सदस्यों की तलाश कर किया गिरफ्तार, मोहनगढ़ व नाचना थानों में एक माह पूर्व बड़ी नकबजनी को दिया था अंजाम
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *जैसलमेर.. मोहनगढ़: में किसानो के धरने का आज दूसरा दिन..!!*

*रात में किसानों को करना पड़ा ठंड का सामना*, नहरी पानी की बारीबन्दी मांग को लेकर किसान धरने पर, मोहनगढ़ के RCP स्थित TMC कार्यालय के बाहर किसान कर रहे धरना प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *जैसलमेर.. मोहनगढ़: में अवैध जिप्सम का काला कारोबार..!!*

*मोहनगढ़ CAD कॉलोनी के अंदर खाली पड़ी जमीन में हो रहा है जिप्सम खनन*, CAD विभाग की जमीन पर रसूखदार कब्जा करके कर रहे अवैध खनन, आखिरकार जिप्सम के काले कारोबारियों पर क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई
[18/10, 2:50 pm] +91 95715 77303: *कल शाम से उपेन_यादव अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के हिरासत में..!!*

गुस्साए युवा CM गहलोत का घेराव करने गए
वहां से सैकड़ों राजस्थान बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, 17 दिन के संघर्ष में दूसरी बार लिया गया है हिरासत में।
"लड़ेगे और जीतेगे"
[18/10, 2:50 pm] +91 95715 77303: *Jaipur तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने फिर से उठाई तबादलों की मांग..!!*

*मांग को लेकर कल शहीद स्मारक पर दिया जाएगा धरना*,
धरने के साथ ही शिक्षकों द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने कहा
पिछले 4 सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षक कर रहे इंतजार
लेकिन सरकार की ओर से नहीं मिली तबादलों की सौगात
लेकिन अब आंदोलन के जरिए आर-पार की लड़ाई का होगा आगाज
[18/10, 2:50 pm] +91 95715 77303: *जालोर: सांचोर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ की कार्रवाई..!!*

*1 किलो 500 ग्राम अफ़ीम दूध के साथ आरोपी लुम्बाराम चौधरी को किया गिरफ़्तार*, एल्युमिनियम की बरकनी में छुपाकर ले रह था अफीम का दूध, आरोपी से पूछताछ जारी।
[18/10, 2:51 pm] +91 95715 77303: *मनमानी बजरी दरें व गुंडागर्दी के विरोध में आंदोलन: RLP नेता बोले- भाजपा-कांग्रेस के नेता ठेकेदार के मुनीम बने है*

अवैध बजरी के बाद वैध बजरी खनन होने के बावजूद बजरी माफिया व रॉयल्टी कार्मिकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लीजधारक मनमाने तरीके से बजरी की दरें वसूल रहा है। खनन वाले क्षेत्र में मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड, आग लगाना आम हो गया है। वहीं आरएलपी पार्टी ने बाड़मेर में बजरी ठेकेदार की मनमानी, गुंडागर्दी और बजरी की दरें कम करने के लिए सड़कों पर उतर गई है। अनिश्चतकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। आरएलपी नेता ने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा व कांग्रेस के नेता ठेकेदार के मुनीम बने हुए है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है। दरसअल, सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद बाड़मेर जिले के पचपदरा, समदड़ी इलाके में 1 सितंबर से वैध बजरी खनन शुरू हुआ। लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से 550 रुपए प्रति मीट्रिक टन से रुपए वसूल रहे है। अवैध खनन से शुरू हुआ बजरी माफिया व रॉयल्टी कार्मिकों का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। वैध खनन शुरू होने के बाद एक युवक की मौत हो गई थी। इसमें रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिकों की गिरफ्तारी भी हुई थी। तीन दिन पहले रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए लगाए जसोल नाके को बजरी माफिया ने आग लगा दी थी। इसका मुकदमा भी जसोल थाने में दर्ज है।
रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर जैसे शांत जिले में पिछले काफी समय से बजरी ठेकेदार के आतंक से आमजन में भय का माहौल बना हुआ। बजरी ठेकेदार स्थानीय राजनेताओं और सरकार की मिलीभगत से मनमाफिक रेट वसूली कर जनता को लूटने में लगा हुआ है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा कि बजरी माफियाओं ने आमजनता का जीना मुश्किल कर दिया है। बाहर से हिस्ट्रीशीटरों को लाकर आए दिन हत्या और मारपीट कर रहे हैं। किसानों को राहत दिलाने के लिए ट्रैक्टर से बजरी परिवहन को निशुल्क किया जाए। पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित डोली ने कहा कि बजरी की सरकारी दरें 50 रुपए है, जबकि ठेकेदार अपनी मनमानी कर 550 रुपए वसूल कर लोगों को लूट रहा है। बजरी का पेमेंट पक्के बिल पर जीएसटी सहित बैंक खाते से लिया जाए जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं होगी।
*विवादों में घिरे थे डीएसपी*
युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि धरने पर बैठ गए थे। करीब 12 घंटे तक धरना चला था। धरना स्थल से केंद्रीय मंत्री ने एसपी से फोन पर बात करके बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा पर आरोपों की छड़ी लगाते हुए गालिया दी। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसके कुछ दिन बाद ही डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया था। *आरएलपी का अनिश्चितकालीन धरना*
आरएलपी बजरी की मंहगी दरें, ठेकेदार की मनमारी, गुंडागर्दी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है। मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। नेताओं का कहना है कि प्रशासन व सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

17/10/2022

[17/10, 8:24 am] +91 95715 77303: *_सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें_*

*_17- अक्टूबर- सोमवार_*

*1* पीएम मोदी आज करेंगे किसान सम्मेलन का उद्घाटन, सम्मान निधि किस्त होगी जारी

*2* कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान आज, थरूर और खड़गे आमने-सामने, 24 साल बाद पार्टी को मिलेगा गांधी परिवार से बाहर का नेता

*3* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास किया

*4* केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को सभी राज्यों के गृह मंत्रियों का चिंतन शिविर बुलाया है। गृहमंत्री अमित शाह ने इसके लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया है।

*5* अमित शाह ने मप्र कांग्रेस पर हमला, बोले प्रदेश में आप सभी ने कमलनाथ सरकार का अनुभव देख लिया। उन्होंने सारी योजनाएं बंद कर दी थीं, जिन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वापस पटरी पर लाएं हैं। इसीलिए अब पुरानी गलती फिर न करना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा कर भाजपा की सरकार बनाएं

*6* RSS-BJP कब तक जनता को गुमराह करेंगे?', हंगर इंडेक्स की रैंकिंग पर बोले राहुल गांधी

*7* चीन-पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की चेतावनी, बोले- देश की तरफ आंख उठाने वाले को करारा जवाब मिलेगा

*8* रुपये नहीं गिर रहा, डॉलर हो रहा मजबूत, वित्त मंत्री के बयान पर सुब्रमण्यम स्वामी ने की खिंचाई, बोले- बधाई, JNU कभी फेल नहीं होता

*9* भाजपा सरकार लोकतंत्र का सम्मान नहीं करती, कर रही केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग: खड़गे.

*10* सीएम गहलोत बोले भाजपा में गुट हो चुके हैं तैयार मेरे पास है पूरी रिपोर्ट,भाजपा में भी गुटबाजी शुरू हो चुकी है, लेकिन वहां लोग मोदी और अमित शाह से डरते हैं, इसलिए चुप हैं। जल्द ही सच सभी के सामने आएगा

*11* 'गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष नहीं बनेगा, कहने के लिए हिम्मत चाहिए', वोटिंग से पहले बोले अशोक गहलोत

*12* गुजरात में भाजपा की भारी लहर, इस बार पार्टी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

*13* राज ठाकरे की देवेंद्र फडणवीस से अपील, कहा- अंधेरी ईस्ट उपचुनाव होने दें निर्विरोध, न उतारें कैंडिडेट

*14* अंधेरी उपचुनाव में एकनाथ शिंदे को झटका,उन्हीं गुट खेमे के MLA ने की उद्धव ठाकरे के कैंडिडेट को निर्विरोध जिताने की अपील

*15* नागपुर में पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस का दबदबा, अध्यक्ष पद की 13 में से 9 सीटें जीतीं, भाजपा को झटका

*16* राजस्थान के जालोर में रात 2:26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल में पर इसकी तीव्रता 4.6 बताई जा रही है. इस दौरान किसी के भी हादसे की खबर नहीं है.
[17/10, 8:24 am] +91 95715 77303: *बालोतरा.. राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ पत्रकार धर्मवीर दवे के साथ मारपीट मामला..!!*

*बालोतरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार*, नया बस स्टैंड के पास हुई मारपीट की घटना, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर थानाधिकारी उगमराज सोनी की कार्यवाही।
[17/10, 8:24 am] +91 95715 77303: *पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन आज..!!*

पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन, 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का करेंगे उद्घाटन,
*पीएम 16,000 करोड़ रुपए के पीएम किसान फंड करेंगे जारी,* भारतीय जन उर्वरक परियोजना एक राष्ट्र एक उर्वरक और कृषि स्टार्टअप कोन्क्लेव एवं प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ
[17/10, 8:32 am] +91 95715 77303: *जैसलमेर दो बाईक की भिड़ंत, एक युवक की मौत*

*देवीकोट के छोड़ गाँव के बीच हुआ हादसा*
युवक के शव को रखवाया गया मोर्चरी में
मृतक की पहचान जसवंत सिंह पुत्र चंदन सिंह के रूप में हुई
मृतक के परिजन एक निजी कम्पनी के खिलाफ बैठे धरने पर
[17/10, 8:32 am] +91 95715 77303: *राजस्थान के जालोर में रात 2:26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए.*

रिक्टर स्केल में पर इसकी तीव्रता 4.6 बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि भूकंप के झटके के कारण किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है. इससे पहले राजस्थान के चूरू जिले में बीते 13 को दोपहर 3 बजकर दो मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई थी.

16/10/2022

*गुड़ामालानी: राज्य स्तर पर राजीव गांधी ओलंपिक प्रतियोगिता में बाड़मेर कबड्डी टीम बनी विजेता..!!*

बाड़मेर ने झालावाड़ को 18 पॉइंट से हराया, बाड़मेर कबड्डी टीम कोच लिखमारामजी भांभू के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन कर रही बाड़मेर के पीपराली टीम,

15/10/2022

अमर गोदारा प्रकरण, नगराज गिरफ्तार

बाड़मेर जिले के गिड़ा तहसील के कुंपलीया सरपंच हिस्ट्रीशीट नगराज उर्फ नगाराम को आज शाम करीब 4 बजे SOG की स्पेशल टीम ने दबिश दे गिरफ्तार कर लिया है
जानकारी के मुताबिक आरोपी नगराज ने ही अपने इशारे पर अमराराम पर हमला करवाया था

SOG की टीम देख भागा आरोपी, हड़बड़ाया मनते मांगी

मिली जानकारी के अनुसार SOG कुंपलीया सरपंच पति नगराज उर्फ नगाराम पर लंबे समय से नज़र रख रही थीं लेकिन जैसे ही SOG की भनक लगी तो आरोपी भागने लगा इतने में एसओजी टीम ने तत्काल दबोश दिया अन्य आरोपियों की तलाश जारी है

14/10/2022

*बिजली सप्लाई बंद रहेगी।*

*बायतु बाड़मेर* *15/10/22*
33/11 केवी जीएसएस बायतु, नोसर, बाटाडू तथा खान जी का तला में दीपावली पूर्व विद्युत तंत्र मरम्मत कार्य एवम झाड़ी कटाई के चलते शनिवार 15 अक्टूबर 2022 को इन जीएसएस से जुड़े सभी 11 केवी फीडर एवम ग्रामीण क्षेत्रो की आपूर्ति सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी । सहायक अभियंता रामावतार मीना जी ने बताया बायतु मुख्यालय, पुराना गांव, बायतू चिमनजी, बायतू पणजी, बायतू भोपजी, जोगासर, माधासर, हेमजी का तला, लीलाला , अकदड़ा , खोथो की ढाणी,नरसाली नाडी, नोसर, सोमेसरा, बूठसरा,बाटाडू, सिंगोडिया, साईयो का तला, लूनाडा, झाक, खान जी का तला एवम छीतर का पार के ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी ।

14/10/2022

*मोदी सरकार देगी किसानों को दिवाली को सौगात।*
*पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त दिवाली से पहले 17 अक्टूबर को अकाउंट में आएगी।*

14/10/2022

[14/10, 3:59 pm] +91 95715 77303: *धोरीमन्ना: SHO सुखराम के निर्देशन में धोरीमन्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई..!!*

12 साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार, वारंटी प्रभुराम केकड़ गांव का है निवासी, चोरी के मामले में चल रहा था फरार, केकड़ गांव में दबिश देखकर वारंटी को किया गिरफ्तार, हेड कांस्टेबल खानु खान समेजा मय टीम की कार्यवाही, कांस्टेबल जबराराम, रुपाराम, गजेंद्र सिंह, ड्राइवर नाथुसिंह का रहा विशेष सहयोग
[14/10, 3:59 pm] +91 95715 77303: बूंदी
तालेड़ा थाने में कोटा एसीबी की कार्रवाई,
*ASI देवेंद्र दीक्षित को 15000रु की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, डीएसपी प्रेरणा शेखावत कर रही हैं कार्रवाई.*

14/10/2022

*📔PTI भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी: 15 अक्टूबर तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, नवंबर में जारी होगा रिजल्ट*

जयपुर

राजस्थान में 25 सितम्बर को आयोजित हुई शारीरिक शिक्षक (PTI) भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। जिसे कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को अगर किसी सवाल या फिर जवाब में आपत्ति है। तो वह 100 रुपए का फीस देकर अपनी आपत्ति 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है। इसके बाद नवंबर में फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।

दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 25 सितम्बर को जयपुर के 143 परीक्षा केंद्रों पर 5546 पदों पर शारीरिक शिक्षक (PTI) की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिए प्रदेश के 53 हजार 234 अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। वहीं अब कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्री आंसर-की जारी की है। जिस पर आपत्ति के बाद फाइनल आंसर-की के साथ रिजल्ट जारी किया जाएगा।

*सैलरी*

राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार PTI को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

*अब तक की सबसे बड़ी भर्ती*

ग्रेड थर्ड के 5126+ 420 पदों पर भर्ती अब तक की सबसे बड़ी भर्ती बताई जा रही है। इससे पहले वर्ष 2018 में वसुंधरा राजे सरकार ने एक साथ 4500 पदों पर ग्रेड थर्ड के पीटीआई की भर्ती की थी। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा इस बार पांच हजार से ज्यादा पीटीआई की भर्ती पहली बार होने का दावा किया जा रहा है।

https://t.me/Shikshavibhag

14/10/2022

. *जय श्री राम*

*शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 के मुख्य सामाचार*

🔸PM मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से देश को दी चौथी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन, केवल 3 घंटे में दिल्ली से चंडीगढ़

🔸कर्नाटक शिक्षण संस्थानों में हिजाब विवाद मामला: सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग-अलग, बड़ी बेंच में गया मामला

🔸भारी विरोध के बीच जम्मू प्रशासन का यू-टर्न, बाहरी लोगों को ‘वोटर’ बनाने का फैसला पलटा

🔸भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पानी की टंकी पर चढ़ गए राहुल गांधी, लहराया तिरंगा

🔸यूक्रेन का नाटो में शामिल होना तीसरे विश्व युद्ध की गारंटी, पूरी दुनिया पर होगा असर, रूस की आखिरी चेतावनी

🔸मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस अधिकारी समेत तीन लोगों को ED ने किया अरेस्ट, 21 अक्टूबर तक हिरासत में भेजे गए

🔸नॉर्थ और साउथ कोरिया के बीच बढ़ रही तकरार, बॉर्डर के पास उड़ रहे लड़ाकू विमान

🔸CICA Summit: कश्‍मीर मुद्दे पर पाकिस्‍तान की हुई फजीहत, भारत ने जमकर लताड़ा

🔸लाइव कुर्द नेता अब्दुल लतीफ़ रशीद होंगे इराक़ के नए राष्ट्रपति

🔸कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः शशि थरूर बोले- 'साधारण कार्यकर्ता पार्टी में चाहते बड़ा बदलाव, मैं नई ऊर्जा दिखाना चाहता हूं'

🔸IMF की एमडी ने वैश्विक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था को बताया उम्मीद की किरण

🔸बीजेपी पर बरसीं ममता, कहा- आज दिखा रहे एजेंसियों का खौफ, कल ये आपको घर से खीचेंगी

🔸जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लड़ने वाला डॉग जूम शहीद:गोली लगने के बाद भी 2 दहशतगर्दों को मारने में की थी मदद

🔸भास्कर अपडेट्स:मुंबई एयरपोर्ट से 8.40 करोड़ का सोना बरामद, इथियोपिया से आया था भारतीय नागरिक; गिरफ्तार

🔸हिमाचल का सियासी रिवाज बदलने की कोशिश में मोदी:विकास कार्यों के जरिए लगातार दूसरा मौका पाने की कोशिश में BJP हाईकमान

🔸AAP नेता ने PM और उनकी मां को अपशब्द कहे:गुजरात संयोजक का एक और VIDEO वायरल; स्मृति का पलटवार- वो गटर जैसे मुंह वाले

🔸Delhi: पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को छोड़ा, PM मोदी के खिलाफ कहे थे अपशब्द

🔹बहुत ही जल्द सौरव गांगुली कहेंगे बीसीसीआइ अध्यक्ष पद को 'बाय-बाय', लोगों ने कहा- 'इसे कहते हैं कर्म'

🔹टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया की 'मोहल्ले' की टीम से नहीं जीत पाए हमारे शेर

*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो 🙏

14/10/2022

*🌄 समाचार सुप्रभात🗞*

*14 अक्टूबर, 2022 शुक्रवार*
➖➖➖➖➖

*♨️मुख्य समाचार*

*◼️राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आई०आई०टी गुवाहाटी में परम कामरूप सुपर कम्‍प्‍यूटर सुविधा का उद्घाटन किया*

*◼️प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - हिमाचल प्रदेश प्रगति की रफ्तार दुगुनी करने वाली डबल ईंजन सरकार की ताकत को समझता है*

*◼️विदेश राज्‍य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सीआईसीए के मंच पर कश्‍मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्‍तान की निंदा की*

*◼️गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने चौथे और पांचवें चरण की गुजरात गौरव यात्रा को नवसारी जिले के उन्‍नई से रवाना किया*

*◼️एशिया कप महिला क्रिकेट का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच शनिवार को बंग्‍लादेश के सेलेट में*

*🇮🇳राष्ट्रीय*

*◼️किरेन रिजिजू ने भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया*

*◼️वायु प्रदूषण से निपटने के लिए केन्‍द्र और राज्‍य सरकारें मिलजुल कर काम करेंगी*

*◼️पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने राष्‍ट्रीय वन्‍य जीव बोर्ड की स्‍थायी समिति की 70वीं बैठक की अध्‍यक्षता की*

*◼️विधि और न्‍याय मंत्रालय गुजरात में आथ से विधि मंत्रियों और विधि सचिवों का अखिल भारतीय सम्‍मेलन आयोजित कर रहा है*

*◼️17वां प्रवासी भारतीय दिवस अधिवेशन की वेबसाइट जारी*

*🌍अंतरराष्ट्रीय*

*◼️म्यांमार की एक अदालत ने कल अपदस्थ नेता आंग सान सू की को भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराया*

*◼️भारत ने फिर स्पष्ट किया है कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा*

*◼️अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने नरेन्‍द्र मोदी सरकार की प्रत्‍यक्ष लाभ अन्‍तरण योजना की सराहना की*

*🏏खेल जगत*

*◼️36वें राष्ट्रीय खेल गुजरात के सूरत में भव्य समारोह के साथ सम्‍पन्‍न हुए*

*◼️एशिया कप महिला क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में भारत, थाइलैंड को हराकर फाइनल में पहुंच गया*

*◼️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*🇦🇶राज्य समाचार*

*◼️उत्तरप्रदेश डाक परिमण्डल की ओर से 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ’यूफिलेक्स’ 2022 का आयोजन*

*◼️कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बारिश प्रभावित जिलों के उपायुक्तों को सतर्क रहने के निर्देश दिए*

*◼️हैदराबाद पुलिस ने नौ सौ करोड़ रुपए से अधिक के कथित निवेश धोखाधड़ी का भंडाफोड किया*

*◼️जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने हमले की योजना को नाकाम करते हुए तीन शक्तिशाली आईईडी बरामद किये*

*◼️एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार, एक ढाल का चुनाव चिन्ह मिला*

*💰व्यापार जगत*

*◼️बंबई शेयर बाजार 57,236 पर बंद हुआ*

*☔आज के मौसम का पूर्वानुमान*

*◼️राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में आमतौर पर आसमान साफ रहेगा। तापमान 19 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।*

*◼️मुम्‍बई में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो स्‍थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। न्‍यूनतम तापमान 24 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है*

*◼️कोलकाता में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने और सामान्‍य बारिश की संभावना है। न्‍यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।*

*◼️चेन्‍नई में सामान्‍यत: बादल छाए रहेंगे और सामान्‍य बारिश की आशंका है। तापमान 26 और 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है।*

_🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_

12/10/2022

*बाड़मेर.. बेटे के शव को लेकर माँ बाप के विवाद का देर रात पटापेक्ष..!!*

*पुलिस की मौजूदगी में मासूम के शव को माँ को सौंपा गया*, 7 वर्षीय गणेश के शव को उसकी माँ गीता देवी को दिया गया, आज शिव में होगा मासूम का अंतिम संस्कार।

Address

Pooniya Ka Tala
Balotra
344037

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pooniya ka tala news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pooniya ka tala news:

Share