18/10/2022
[18/10, 2:48 pm] +91 95715 77303: *जालोर भीनमाल: कुशलापुरा नदी में मिला युवक का शव*
सूचना पर भीनमाल पुलिस पहुंची मौके पर, शव को क़ब्ज़े में लेकर रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में, मृतक की शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर पुलिस ने फोटो किया जारी, फिलहाल पुलिस जुटी मामले की जांच में
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *अत्यंत दुखद घटना*
*केदारनाथ धाम से 3 किलोमीटर पहले गरुड़ चट्टी के पास आर्यन कंपनी का हेलीकाप्टर क्रैश, दोनो पायलट और 4 यात्रियों की मौत! सभी मृतकों के शव बरामद!*
केदार घाटी में हेलिकॉप्टर हुआ क्रेश,जंगलचट्टी के पास हई दुर्घटना,
6 लोगो के मरने की है सूचना,
आर्यन कम्पनी का बताया जा रहा है हेलीकॉप्टर,
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *धोरीमन्ना: राज्य स्तरीय राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल..!!*
*SMS स्टेडियम में हो रहा खेलों का आयोजन*,
*क्रिकेट पुरुष वर्ग बाड़मेर की टीम कर रही अच्छा प्रदर्शन*,
भरतपुर को 60 रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची बाड़मेर टीम
बाड़मेर ने पहले खेलते हुए बनाए 143 रन, मनोज कुमार का रहा अच्छा प्रदर्शन, 7 छक्के जड़कर बनाए 47 रन वहीं 2 ओवर में 12 रन देकर झटका एक विकेट, कल खेला जाएगा सेमीफाइनल का महामुकाबला,
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *वसुंधरा राजे पर गहलोत के बयान पर पूनिया का वार:*
*पूनिया ने कहा- CM को अपने घर की नहीं, दूर पहाड़ की आग दिखी*
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश:*
*पायलट समेत 7 श्रद्धालुओं की मौत, इनमें 3 महिलाएं गुजरात की; कोहरे के कारण जमीन पर टकराया*
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *जैसलमेर.. मोहनगढ़: जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता..!!*
*जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व नकबजन गैंग का किया पर्दाफाश*,
कई बड़ी वारदातों का किया खुलासा, पुलिस ने 6 राज्यों से गैंग के सदस्यों की तलाश कर किया गिरफ्तार, मोहनगढ़ व नाचना थानों में एक माह पूर्व बड़ी नकबजनी को दिया था अंजाम
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *जैसलमेर.. मोहनगढ़: में किसानो के धरने का आज दूसरा दिन..!!*
*रात में किसानों को करना पड़ा ठंड का सामना*, नहरी पानी की बारीबन्दी मांग को लेकर किसान धरने पर, मोहनगढ़ के RCP स्थित TMC कार्यालय के बाहर किसान कर रहे धरना प्रदर्शन, मांगे पूरी नहीं होने पर होगा उग्र आंदोलन
[18/10, 2:49 pm] +91 95715 77303: *जैसलमेर.. मोहनगढ़: में अवैध जिप्सम का काला कारोबार..!!*
*मोहनगढ़ CAD कॉलोनी के अंदर खाली पड़ी जमीन में हो रहा है जिप्सम खनन*, CAD विभाग की जमीन पर रसूखदार कब्जा करके कर रहे अवैध खनन, आखिरकार जिप्सम के काले कारोबारियों पर क्यों नहीं हो रही है कार्रवाई
[18/10, 2:50 pm] +91 95715 77303: *कल शाम से उपेन_यादव अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के हिरासत में..!!*
गुस्साए युवा CM गहलोत का घेराव करने गए
वहां से सैकड़ों राजस्थान बेरोजगार युवाओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, 17 दिन के संघर्ष में दूसरी बार लिया गया है हिरासत में।
"लड़ेगे और जीतेगे"
[18/10, 2:50 pm] +91 95715 77303: *Jaipur तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने फिर से उठाई तबादलों की मांग..!!*
*मांग को लेकर कल शहीद स्मारक पर दिया जाएगा धरना*,
धरने के साथ ही शिक्षकों द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने कहा
पिछले 4 सालों से तृतीय श्रेणी शिक्षक कर रहे इंतजार
लेकिन सरकार की ओर से नहीं मिली तबादलों की सौगात
लेकिन अब आंदोलन के जरिए आर-पार की लड़ाई का होगा आगाज
[18/10, 2:50 pm] +91 95715 77303: *जालोर: सांचोर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ की कार्रवाई..!!*
*1 किलो 500 ग्राम अफ़ीम दूध के साथ आरोपी लुम्बाराम चौधरी को किया गिरफ़्तार*, एल्युमिनियम की बरकनी में छुपाकर ले रह था अफीम का दूध, आरोपी से पूछताछ जारी।
[18/10, 2:51 pm] +91 95715 77303: *मनमानी बजरी दरें व गुंडागर्दी के विरोध में आंदोलन: RLP नेता बोले- भाजपा-कांग्रेस के नेता ठेकेदार के मुनीम बने है*
अवैध बजरी के बाद वैध बजरी खनन होने के बावजूद बजरी माफिया व रॉयल्टी कार्मिकों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लीजधारक मनमाने तरीके से बजरी की दरें वसूल रहा है। खनन वाले क्षेत्र में मारपीट, गाड़ियों में तोड़फोड, आग लगाना आम हो गया है। वहीं आरएलपी पार्टी ने बाड़मेर में बजरी ठेकेदार की मनमानी, गुंडागर्दी और बजरी की दरें कम करने के लिए सड़कों पर उतर गई है। अनिश्चतकालीन धरना शुरू कर दिया है। धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। आरएलपी नेता ने आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा व कांग्रेस के नेता ठेकेदार के मुनीम बने हुए है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है। दरसअल, सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद बाड़मेर जिले के पचपदरा, समदड़ी इलाके में 1 सितंबर से वैध बजरी खनन शुरू हुआ। लेकिन ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से 550 रुपए प्रति मीट्रिक टन से रुपए वसूल रहे है। अवैध खनन से शुरू हुआ बजरी माफिया व रॉयल्टी कार्मिकों का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। वैध खनन शुरू होने के बाद एक युवक की मौत हो गई थी। इसमें रॉयल्टी ठेकेदार के कार्मिकों की गिरफ्तारी भी हुई थी। तीन दिन पहले रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए लगाए जसोल नाके को बजरी माफिया ने आग लगा दी थी। इसका मुकदमा भी जसोल थाने में दर्ज है।
रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर जैसे शांत जिले में पिछले काफी समय से बजरी ठेकेदार के आतंक से आमजन में भय का माहौल बना हुआ। बजरी ठेकेदार स्थानीय राजनेताओं और सरकार की मिलीभगत से मनमाफिक रेट वसूली कर जनता को लूटने में लगा हुआ है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी ने कहा कि बजरी माफियाओं ने आमजनता का जीना मुश्किल कर दिया है। बाहर से हिस्ट्रीशीटरों को लाकर आए दिन हत्या और मारपीट कर रहे हैं। किसानों को राहत दिलाने के लिए ट्रैक्टर से बजरी परिवहन को निशुल्क किया जाए। पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह राजपुरोहित डोली ने कहा कि बजरी की सरकारी दरें 50 रुपए है, जबकि ठेकेदार अपनी मनमानी कर 550 रुपए वसूल कर लोगों को लूट रहा है। बजरी का पेमेंट पक्के बिल पर जीएसटी सहित बैंक खाते से लिया जाए जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान नहीं होगी।
*विवादों में घिरे थे डीएसपी*
युवक की मौत के बाद मृतक के परिजन व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि धरने पर बैठ गए थे। करीब 12 घंटे तक धरना चला था। धरना स्थल से केंद्रीय मंत्री ने एसपी से फोन पर बात करके बालोतरा डीएसपी धनफूल मीणा पर आरोपों की छड़ी लगाते हुए गालिया दी। इसका वीडियो भी सामने आया था। इसके कुछ दिन बाद ही डीएसपी का ट्रांसफर कर दिया गया था। *आरएलपी का अनिश्चितकालीन धरना*
आरएलपी बजरी की मंहगी दरें, ठेकेदार की मनमारी, गुंडागर्दी के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है। मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। नेताओं का कहना है कि प्रशासन व सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।