Kishan singh Rajpurohit

Kishan singh Rajpurohit हज़ार बार गिरे , लाख आँधिया उठे लेकिन वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले है ✨

श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक परम् आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी पर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।प...
02/09/2025

श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक परम् आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी पर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रकृति रक्षक खेजड़ली के 363 वीर वीरांगनाओं के बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धापूर्वक नमन।

सामाजिक समरसता के पक्षधर एवं गौ रक्षक परम् आराध्य वीर तेजा जी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी के अवसर पर उनके चरणों में मेरा कोटिशः नमन।

#बाबा_रामदेव_जी
#खेजड़ली
#तेजा_दशमी

बाज रह्या है तंदूरा, बाबा रे दरबार।खम्मा-खम्मा गावे है, झांझर री झंकार।।सामाजिक समरसता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य, लोकदे...
25/08/2025

बाज रह्या है तंदूरा, बाबा रे दरबार।
खम्मा-खम्मा गावे है, झांझर री झंकार।।

सामाजिक समरसता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य, लोकदेवता बाबा रामदेवजी के प्राकट्य दिवस (भादवा बीज) की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

जै बाबा री सा!

पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आ...
21/08/2025

पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

तय तो यह था कि सोशियल मिडिया के पाठक बनेंगे, लेखक नही! निज समाज के प्रति तो बिल्कुल नही !लेकिन, आक्रोश आता है मेरी समाज ...
18/08/2025

तय तो यह था कि सोशियल मिडिया के पाठक बनेंगे, लेखक नही!
निज समाज के प्रति तो बिल्कुल नही !
लेकिन, आक्रोश आता है मेरी समाज के इस भोलेपन पर! ब्रह्मधाम जैसे पवित्र स्थान को पार्टियों का भोंपू बना कर रख दिया !
अरे ! यह तो गर्व करने की बात थी कि जिस पीड़ा को पिछले 15 साल से कोई हर नही पाया, उसे राजपुरोहित समाज के युवा ने उठाया ! क्या यह उसकी निजी पीड़ थी? उस क्षेत्र में अन्य जातियां निवास नही करती? कौनसे समाज के मंदिर /संगठन से इस तरह के पत्र जारी हुए है?
उल्टा बड़े गर्व से कहते कि हमारे नाम में ही परहित जुड़ा हुआ है और आमजन, पशु, पक्षियों की जिन्दगी को खतरे में डालते इस रासायनिक पानी के खात्मे में #राजपुरोहित समाज सबसे आगे है और छतीस कौम से निवेदन है कि आप निजी स्वार्थ से मुक्त हों कर इस पुण्य कार्य में सहयोग करे!
जितना पुण्य कबूतरों को चुग्गा देने से मिलेगा, उससे कई गुणा इन मरते हिरनो की जान बचाने में भी मिलेगा !
तड़फते गौवंश की रक्षा में मिलेगा , नष्ट होते पेड़ों को बचाने में मिलेगा!
बर्बाद होती जमीन को सुरक्षित रखने से मिलेगा!
जब लेटर जारी कर ही कर दिया है तो पिछले 15सालो का लेखा जोखा भी ले लेते ?
और इसी में उल्लेख करते कि
सरकार ने यह काम किया है और राजनैतिक दलों ने यह काम किया है ।

याद रखे !
निज स्वाभिमान बना रहें!
सरकारी भोंपू ना बने !

सादर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

12/08/2025

उठो, जागो ,जागृति लाओ
एक रहो नेक रहो
राजनीति आज के और आने वाले समय में मजबूत सावधान और सतर्क राजनीति बेहद जरूरी
आस पास के समाजो से सीखो की वो राजनीति किस तरह कर रहे हे
संगठन में ही शक्ति हे
आज समय हे समजो और विचार करो
और धरातल में वो जागृति लाओ
🙏 Thansingh Doli

12/08/2025

थानसिंह को गिरफ्तार करना लोकतंत्र की हत्या है, प्रशासन जल्द से जल्द हनुमान के सिपाही को रिहा करें अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे....
#थानसिंह_को_रिहा_करो
#हनुमान_बचाएगा_जोजरी
Hanuman Beniwal
Thansingh Doli

गुरुवर प्रतापपुरी महाराज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ         जय सनातन धर्म की जय संतो की ✍️🚩🙏🏻
05/08/2025

गुरुवर प्रतापपुरी महाराज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
जय सनातन धर्म की जय संतो की ✍️🚩🙏🏻

“जोधपुर से आ रहे रासायनिक पानी को रोकने में विफल रही सरकार अब गांवों को खाली करने का आदेश दे रही है। यह निर्णय सरकार की ...
28/07/2025

“जोधपुर से आ रहे रासायनिक पानी को रोकने में विफल रही सरकार अब गांवों को खाली करने का आदेश दे रही है। यह निर्णय सरकार की असंवेदनशीलता और प्रशासनिक विफलता का जीवंत प्रमाण है।

इस आदेश में प्रयुक्त भाषा न केवल अमानवीय है, बल्कि तानाशाही मानसिकता को भी दर्शाती है। क्या सरकार की भूमिका सिर्फ लोगों को हटाने तक सीमित रह गई है? क्या आमजन की पीड़ा और उनके अधिकारों का कोई मूल्य नहीं बचा?

हम मांग करते हैं कि सरकार इस संकट से भागने की बजाय उसका स्थायी समाधान खोजे। रासायनिक जल के स्रोतों की वैज्ञानिक जांच कर, उसका प्रभावी उपचार (ट्रीटमेंट) सुनिश्चित किया जाए और ऐसी व्यवस्था की जाए कि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों को इस प्रकार के खतरे का सामना न करना पड़े।

सरकार को चाहिए कि वह जनता के साथ संवाद करे, न कि उन पर आदेश थोपे। जनहित में पारदर्शिता और संवेदनशीलता की आवश्यकता है, दमन और पलायन की नहीं।”
Bhajanlal Sharma

ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते है हनुमान बेनीवाल जाति वादी है हनुमान जी सुख दुख में हमेशा साथ है और रहेंगे आज क...
14/07/2025

ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते है हनुमान बेनीवाल जाति वादी है हनुमान जी सुख दुख में हमेशा साथ है और रहेंगे आज का है बाकी नेता

23 नवंबर 2016 को पाली जिले की सुमेरपुर तहसील के नेतरा गांव के रहने वाले 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित का अपहरण हुआ,तमाम प्रयासों के बावजूद उसके घर वाले उसे ढूंढ नहीं पाए,सरकारी तंत्र उसे ढूंढने में नाकाम रहा और 8 वर्षों से अधिक समय से एक मां जो अपने बेटे के आने की उम्मीद लगाकर हर रोज दरवाजे की तरफ देखती थी,आज वो मां भी इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई | राज्य सरकार की सिफारिश और हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद CBI ने इस मामले में जांच तक प्रारंभ नहीं की जो दुर्भाग्यपूर्ण है | मैं मनोहर राजपुरोहित की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं , ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें |
मुझे जब यह जानकारी मिली तो वो क्षण मेरे लिए भी भावुकता भरा था कि कैसे एक मां की वेदना को सरकारी तंत्र ने अनसुना कर दिया |
मैं आगामी लोक सभा सत्र में पुनः मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले की CBI जांच हेतु लोक सभा में मांग रखूंगा |

22/05/2025
ब्रह्मर्षि परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जी के 113वें जन्मोत्सव पर "गुरुदेव" के श्रीचरणों में सादर नमन। ...
22/04/2025

ब्रह्मर्षि परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज जी के 113वें जन्मोत्सव पर "गुरुदेव" के श्रीचरणों में सादर नमन।
दाता का आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.......

उमरलाई जूना अखाड़ा के मठाधीश परम् पूज्य महंत श्री श्री 1008 श्री रामानंद सरस्वती जी महाराज के शिवलोक गमन का समाचार सुनकर...
25/03/2025

उमरलाई जूना अखाड़ा के मठाधीश परम् पूज्य महंत श्री श्री 1008 श्री रामानंद सरस्वती जी महाराज के शिवलोक गमन का समाचार सुनकर हृदय द्रवित है।

मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि पूज्य महंत जी की पुण्यात्मा को ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

ॐ शाँति!

Address

Parlu Barmer
Balotra
344027

Telephone

+919549385045

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kishan singh Rajpurohit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kishan singh Rajpurohit:

Share