Kishan singh Rajpurohit

Kishan singh Rajpurohit हज़ार बार गिरे , लाख आँधिया उठे लेकिन वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले है ✨

गत दिवस हाईटेंशन लाइन कंपनी की लापरवाही के कारण गांव लखा में हुए हादसे में घायल श्री विरमसिंह जी राजपुरोहित के अस्पताल म...
06/10/2025

गत दिवस हाईटेंशन लाइन कंपनी की लापरवाही के कारण गांव लखा में हुए हादसे में घायल श्री विरमसिंह जी राजपुरोहित के अस्पताल में उपचार के दौरान आज असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह क्षति न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय है। दुःख की इस घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

छात्र जीवन से अपने राजनीतिक सफ़र को शुरू कर देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा एवं राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के पीड़ित,शो...
04/10/2025

छात्र जीवन से अपने राजनीतिक सफ़र को शुरू कर देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा एवं राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के पीड़ित,शोषित,वंचित वर्ग की आवाज बुलंद कर उनके हक़ अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले किसान नेता रामेश्वर डूडी जी का निधन हम सभी के लिए अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है,

ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

डूडी साहब का निधन पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

✨ ऐतिहासिक उपलब्धि – संत श्री खेतेश्वर महाराज शोधपीठ ✨गर्व का क्षण है कि देश और प्रदेश का पहला शोधपीठ अब जय नारायण व्यास...
03/10/2025

✨ ऐतिहासिक उपलब्धि – संत श्री खेतेश्वर महाराज शोधपीठ ✨

गर्व का क्षण है कि देश और प्रदेश का पहला शोधपीठ अब जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में संत श्री खेतेश्वर महाराज के नाम से स्थापित होगा।

📜 विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक द्वारा आदेश जारी हुए।
🙏 इस प्रयास को सफल बनाने में डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


➡️ शोधपीठ के माध्यम से विद्यार्थी संत श्री खेतेश्वर महाराज के आध्यात्मिक व धार्मिक जीवन पर गहन अध्ययन कर सकेंगे।
➡️ साथ ही इस विषय पर पीएचडी करने का अवसर भी मिलेगा।

डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने इस निर्णय के लिए राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह सहित कुलपति एवं कुलसचिव का आभार प्रकट किया।

🪔 शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा।

🚩 संत श्री खेतेश्वर महाराज जी की जय 🚩

डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित

मावडी दैशाणे वाली 🚩🔱जन-जन की आराध्य देवी, मातेश्वरी श्री करणी माता जी के अवतरण दिवस पर सभी भक्तगणों को हार्दिक शुभकामनाए...
29/09/2025

मावडी दैशाणे वाली 🚩🔱
जन-जन की आराध्य देवी, मातेश्वरी श्री करणी माता जी के अवतरण दिवस पर सभी भक्तगणों को हार्दिक शुभकामनाएं।

माँ करणी जी की कृपादृष्टि एवं आशीर्वाद सभी पर बना रहे।

थार की माटी के सपूत,पूर्व केंद्रीय वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री स्वर्गीय जसवंत सिंह जी जसोल की पुण्यतिथि पर सादर नमन।जस...
27/09/2025

थार की माटी के सपूत,पूर्व केंद्रीय वित्त, विदेश एवं रक्षा मंत्री स्वर्गीय जसवंत सिंह जी जसोल की पुण्यतिथि पर सादर नमन।

जसवंत सिंह जी जसोल की सोच,उनके विचार एवं उनका व्यक्तित्व थार की इस माटी के लिए सदैव गौरवमयी रहेगा।

नवरात्रि के शुभारंभ की हार्दिक शुभकामनाएँ।शक्ति और उपासना के पावन पर्व के अवसर पर करणी माँ के आशीर्वाद से सभी के जीवन मे...
22/09/2025

नवरात्रि के शुभारंभ की हार्दिक शुभकामनाएँ।शक्ति और उपासना के पावन पर्व के अवसर पर करणी माँ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख और प्रसन्नता का संचार हो तथा हम सभी पर उनकी कृपा सदैव बनी रहे।

श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक परम् आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी पर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।प...
02/09/2025

श्रद्धा एवं विश्वास के प्रतीक परम् आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेवजी की दशमी पर आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रकृति रक्षक खेजड़ली के 363 वीर वीरांगनाओं के बलिदान दिवस पर उनको श्रद्धापूर्वक नमन।

सामाजिक समरसता के पक्षधर एवं गौ रक्षक परम् आराध्य वीर तेजा जी महाराज के बलिदान दिवस तेजा दशमी के अवसर पर उनके चरणों में मेरा कोटिशः नमन।

#बाबा_रामदेव_जी
#खेजड़ली
#तेजा_दशमी

बाज रह्या है तंदूरा, बाबा रे दरबार।खम्मा-खम्मा गावे है, झांझर री झंकार।।सामाजिक समरसता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य, लोकदे...
25/08/2025

बाज रह्या है तंदूरा, बाबा रे दरबार।
खम्मा-खम्मा गावे है, झांझर री झंकार।।

सामाजिक समरसता के प्रतीक, जन-जन के आराध्य, लोकदेवता बाबा रामदेवजी के प्राकट्य दिवस (भादवा बीज) की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।

जै बाबा री सा!

पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आ...
21/08/2025

पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

तय तो यह था कि सोशियल मिडिया के पाठक बनेंगे, लेखक नही! निज समाज के प्रति तो बिल्कुल नही !लेकिन, आक्रोश आता है मेरी समाज ...
18/08/2025

तय तो यह था कि सोशियल मिडिया के पाठक बनेंगे, लेखक नही!
निज समाज के प्रति तो बिल्कुल नही !
लेकिन, आक्रोश आता है मेरी समाज के इस भोलेपन पर! ब्रह्मधाम जैसे पवित्र स्थान को पार्टियों का भोंपू बना कर रख दिया !
अरे ! यह तो गर्व करने की बात थी कि जिस पीड़ा को पिछले 15 साल से कोई हर नही पाया, उसे राजपुरोहित समाज के युवा ने उठाया ! क्या यह उसकी निजी पीड़ थी? उस क्षेत्र में अन्य जातियां निवास नही करती? कौनसे समाज के मंदिर /संगठन से इस तरह के पत्र जारी हुए है?
उल्टा बड़े गर्व से कहते कि हमारे नाम में ही परहित जुड़ा हुआ है और आमजन, पशु, पक्षियों की जिन्दगी को खतरे में डालते इस रासायनिक पानी के खात्मे में #राजपुरोहित समाज सबसे आगे है और छतीस कौम से निवेदन है कि आप निजी स्वार्थ से मुक्त हों कर इस पुण्य कार्य में सहयोग करे!
जितना पुण्य कबूतरों को चुग्गा देने से मिलेगा, उससे कई गुणा इन मरते हिरनो की जान बचाने में भी मिलेगा !
तड़फते गौवंश की रक्षा में मिलेगा , नष्ट होते पेड़ों को बचाने में मिलेगा!
बर्बाद होती जमीन को सुरक्षित रखने से मिलेगा!
जब लेटर जारी कर ही कर दिया है तो पिछले 15सालो का लेखा जोखा भी ले लेते ?
और इसी में उल्लेख करते कि
सरकार ने यह काम किया है और राजनैतिक दलों ने यह काम किया है ।

याद रखे !
निज स्वाभिमान बना रहें!
सरकारी भोंपू ना बने !

सादर
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

12/08/2025

उठो, जागो ,जागृति लाओ
एक रहो नेक रहो
राजनीति आज के और आने वाले समय में मजबूत सावधान और सतर्क राजनीति बेहद जरूरी
आस पास के समाजो से सीखो की वो राजनीति किस तरह कर रहे हे
संगठन में ही शक्ति हे
आज समय हे समजो और विचार करो
और धरातल में वो जागृति लाओ
🙏 Thansingh Doli

Address

Parlu Barmer
Balotra
344027

Telephone

+919549385045

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kishan singh Rajpurohit posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kishan singh Rajpurohit:

Share