14/07/2025
ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते है हनुमान बेनीवाल जाति वादी है हनुमान जी सुख दुख में हमेशा साथ है और रहेंगे आज का है बाकी नेता
23 नवंबर 2016 को पाली जिले की सुमेरपुर तहसील के नेतरा गांव के रहने वाले 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित का अपहरण हुआ,तमाम प्रयासों के बावजूद उसके घर वाले उसे ढूंढ नहीं पाए,सरकारी तंत्र उसे ढूंढने में नाकाम रहा और 8 वर्षों से अधिक समय से एक मां जो अपने बेटे के आने की उम्मीद लगाकर हर रोज दरवाजे की तरफ देखती थी,आज वो मां भी इस दुनिया को अलविदा कहकर चली गई | राज्य सरकार की सिफारिश और हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद CBI ने इस मामले में जांच तक प्रारंभ नहीं की जो दुर्भाग्यपूर्ण है | मैं मनोहर राजपुरोहित की स्वर्गीय माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं , ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें |
मुझे जब यह जानकारी मिली तो वो क्षण मेरे लिए भी भावुकता भरा था कि कैसे एक मां की वेदना को सरकारी तंत्र ने अनसुना कर दिया |
मैं आगामी लोक सभा सत्र में पुनः मनोहर राजपुरोहित अपहरण मामले की CBI जांच हेतु लोक सभा में मांग रखूंगा |