
21/08/2025
उम्र के अंतिम पड़ाव में भी जवान जज्बा,हमेशा-हमेशा के लिए खामोश हो गया है
सादर नमन कर्नल साहब...
राजस्थान की किसान राजनीति को एक अलग पहचान दिलाने वाले थार कांग्रेस परिवार के हमारे मजबूत स्तम्भ लोकसभा से लेकर विधानसभा में जनता की आवाज बुलंद करने वाले,हमारे मार्गदर्शक कर्नल सोनाराम जी चौधरी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुखद एवं व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए अपूरणीय क्षति है,आज हम सभी ने अपनी एक निडर और बुलंद आवाज खो दी है, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और हम सभी स्वजनों को यह दुःख सहन करने का साहस प्रदान करें।
थार के इस रेतीले रेगिस्तान में एक सामान्य किसान परिवार से निकलकर सोनाराम जी चौधरी उस दौर में इंजीनियरिंग की शिक्षा लेकर अपने मन में देश सेवा का संकल्प लिये सेना में भर्ती हुए और अपनी मेहनत और जुनून से सेना में एक समर्पित भाव से अपनी सेवाएँ दी,सेना में सोनाराम चौधरी के नाम से भर्ती होकर कर्नल सोनाराम चौधरी तक का सफ़र कर उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली,अपने दिलो दिमाग़ में सेवा के संकल्प ने कर्नल साहब को राजनीति में लाया और 1996 में पहली बार कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का चुनाव लड़ा,थार की जनता ने भी पूरे जोश के साथ उनके सेवा के संकल्प का समर्थन करते हुए देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा तो कर्नल साहब ने संसद में थार की आवाज बनकर निडरता के साथ अपनी आवाज बुलंद की इसी का परिणाम था कि अगले दो लोकसभा चुनाव में जनता ने मजबूती से उनका साथ देकर उन्हें लोकसभा में भेजा,और 2008 में बायतु के पहले विधायक बने,
कर्नल सोनाराम चौधरी जी किसी परिचय के मोहताज नहीं थे,उनका साहस और समर्पण का भाव हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।
#कर्नल_सोनाराम_चौधरी