13/09/2025
बालोतरा| टापरा गांव में दलित परिवार के खेत को लेकर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जानकारी के अनुसार छगना राम मेघवाल के खेत में भील समाज के मोहनलाल खेती का कार्य कर रहे थे। इस दौरान पास के खेत मालिक उम्मेदसिंह द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने कई बार उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की।
पीड़ित पक्ष ने बताया कि घटना का एक वीडियो भी मौजूद है, जिसमें आरोपित खुलेआम जातिगत गालियां देता हुआ, मारपीट करता हुआ और तलवार से जान से मारने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है। हाल ही में आरोपित ने खेत की बाड़ में आग लगा दी, जिससे नुकसान हुआ।
मोहनलाल भील ने इस संबंध में पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई करने में दो दिन की देरी की और अब तक मामले में अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखाई।
दलित समाज और ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि समाज में भय का माहौल खत्म हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही पुलिस से अपेक्षा की गई है कि वह संवेदनशीलता के साथ दलित समाज की शिकायतों पर तुरंत और निष्पक्ष कार्रवाई करे।