बालोतरा केसरी

बालोतरा केसरी खबरों का आधुनिक दृष्टिकोण ....
covers breaking news,latest news in politics,sports,business & cinema

बांठिया ने सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक का किया स्वगातट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आने का दिया ...
13/01/2025

बांठिया ने सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक का किया स्वगात

ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आने का दिया न्यौता

#बालोतरा:- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने राजस्थान सरकार में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक के नाकोड़ा आगमन पर उनका स्वागत किया।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य व चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बांठिया ने बताया कि राजस्थान सरकार में सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक के नाकोड़ा आगमन पर ट्रस्ट सदस्यों के साथ उनका माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। बांठिया ने सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम दक को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रारंभिक कार्यकर्ता, जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व विधायक स्व.चंपालाल बांठिया के 92 वीं जन्मजयंती एवं नवम पुण्यतिथि के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालोतरा में सोमवार 3 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले संस्तुति एवं समर्पण समारोह में भाग लेने का न्यौता दिया।उन्होंने ने मंत्री दक को कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में राजस्थान के 11 समाज बंधुओं का सेवा सम्मान,जरूरतमंद लोगों व्हीलचेयर वितरण,
दिव्यांग बंधुओं के लिए ट्राईसाईकिल का वितरण,श्रवण यंत्र वितरण सहित महिलाओं को स्वावलंबन हेतु सिलाई मशीन का वितरण करने का कार्यक्रम है।इस दौरान बांठिया ने विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नाकोड़ा में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की।जैन इंटरनेशनल ट्रैड ऑर्गनाइजेशन (जीटो) के आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

Ganpat Banthia #सहकारिताएवंनागरिकउड्डयनराज्यमंत्रीगौतमदक

28/12/2024

#बालोतरा में धड़ल्ले से चल रहा शराब का कारोबार,प्रशासन की नाकामी

निर्धारित समय के बाद भी खुले रहते हैं शराब ठेके,आम जनता की सुरक्षा खतरे में

बालोतरा कस्बे में शराब ठेकों पर निर्धारित समय के बाद भी शराब की बिक्री का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। कस्बे के मुख्य मार्गों से लेकर आवासीय क्षेत्रों तक शराब ठेकेदार खुलेआम नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। रात 8 बजे के बाद भी ये ठेके आधे खुले या फिर पिछले दरवाजों से शराब की बिक्री करते हुए पाए जा रहे हैं।
बालोतरा न्यू बस स्टैंड, जसोल फाटा, पचपदरा रिफाइनरी, मूगड़ा सर्किल, बालोतरा बाईपास, सहेली बाजार के पास, शिव कृपा रेस्टोरेंट के सामने, रणूजा धाम के पास आदि जगहों पर स्थित शराब ठेके इस अवैध कारोबार में शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी इन ठेकों के सामने से गुजरते रहते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते।
इस तरह की अवैध गतिविधियों से न केवल कानून व्यवस्था बिगड़ रही है बल्कि युवा पीढ़ी भी बुरी आदतों की ओर बढ़ रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए और अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए।

Balotra Police Rajasthan Police

 #बालोतरा में धुंध और सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें!बालोतरा में आज सुबह धुंध छा जाने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। दि...
26/12/2024

#बालोतरा में धुंध और सर्दी ने बढ़ाई मुश्किलें!

बालोतरा में आज सुबह धुंध छा जाने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। दिन में बादलों ने आसमान को ढक रखा है और रात में सर्दी का असर और बढ़ने की संभावना है।
#बालोतरा

26/12/2024

*बालोतरा : राजस्व गांव जेरला के लोग परेशान है रासायनिक प्रदूषण की समस्या से*

अवैध टेक्सटाइल इकाइयों से खुले में डाला जाने वाले रासायनिक प्रदूषित पानी भरा खेतों व ओरण गोचर भूमि में, बदबू व बीमारियों से ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल, प्रशासन को अनेक बार शिकायतें कर चुके ग्रामीण

13/12/2024

#बालोतरा : विशनाराम मेघवाल हत्याकांड का आज चौथा दिन भी धरना जारी

पीड़ित परिवार न्याय लेने और सर्व समाज के लोग बालोतरा के जिला अस्पताल के आगे बैठे धरने पर, धरना स्थल पर पूर्व विधायक मदन प्रजापत, संघर्ष समिति के पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग उपस्थित
#विशनाराम_मेघवाल_हत्याकांड Madan Prajapat Bhajanlal Sharma Ashok Gehlot

  भीम आर्मी चीफ़ और सांसद चंद्र शेखर आजाद  ने बालोतरा ने हुए हत्याकांड मामले में किया ट्वीट BHIM ARMY Chandra Shekhar Aa...
11/12/2024

भीम आर्मी चीफ़ और सांसद चंद्र शेखर आजाद ने बालोतरा ने हुए हत्याकांड मामले में किया ट्वीट BHIM ARMY Chandra Shekhar Aazad

 : हर्षदान नाम का यह व्यक्ति जो तस्वीर में दिख रहा है, हत्या के प्रकरण में वांछित है।बालोतरा पुलिस को इसकी तलाश है।किसी ...
11/12/2024

: हर्षदान नाम का यह व्यक्ति जो तस्वीर में दिख रहा है, हत्या के प्रकरण में वांछित है।

बालोतरा पुलिस को इसकी तलाश है।

किसी के पास इसकी सूचना हो तो बालोतरा पुलिस नियंत्रण कक्ष के संपर्क नंबर +919530438083 पर दें।

सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Balotra Police

11/12/2024

#बालोतरा में विशनाराम मेघवाल को न्याय दिलाने हेतु सर्व समाज द्वारा आयोजित धरना स्थल पहुंचे पूर्व विधायक मदन प्रजापत....
CMO Rajasthan Ashok Gehlot Balotra Police Madan Prajapat

शिव विधायक श्री रविन्द्र सिंह जी भाटी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घा...
03/12/2024

शिव विधायक श्री रविन्द्र सिंह जी भाटी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।
Ravindra Singh Bhati

  चलते भाजपा की सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण पर आ रहे हैं। घाटे का सौदा साबित होने के कारण ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिए ...
09/08/2024

चलते भाजपा की सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण पर आ रहे हैं। घाटे का सौदा साबित होने के कारण ठेकेदारों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। वहीं मिट्टी डालकर भरें जा रहें हैं खड्डे Ummeda Ram Beniwal Madan Prajapat Thansingh Doli CMO Rajasthan

09/08/2024

#बालोतरा आज लोकसभा में बालोतरा, जोधपुर, पाली टैक्सटाइल उद्योग से खतरनाक रासायनिक युक्त और गंदे नालों के पानी से प्रदूषित और अतिक्रमण की शिकार हो रही राजस्थान की मरूगंगा लूणी नदी का अस्तित्व खतरे में आ गया है जिसको लेकर नदी को संरक्षित करने की मांग रखी।
जोधपुर हाईकोर्ट ने प्रदूषित पानी को नदी और किसानों के बंजर हो रहे खेतों में छोड़ने पर रोक लगा दी उसके बावजूद हाइकोर्ट के फैसले और NGT के कई निर्देशों और आदेशों का सही तरीके से पालन नहीं हुआ।
इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच दल द्वारा रिपोर्ट मँगवाकर नदी को प्रदूषित और अतिक्रमण करने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई और समस्या का स्थायी समाधान करवाने की मांग की।
Ummeda Ram Beniwal

06/08/2024

विधायक अरुण चौधरी ने विधानसभा में ओरण भूमि को लेकर क्या कहां......
#अरुणचौधरी Balotra News Track

Address

New Bus Stand LIC Office Ke Pass Balotra
Balotra
344022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बालोतरा केसरी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बालोतरा केसरी:

Share