17/09/2025
‘स्वस्थ भारत–विकसित भारत’ की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी द्वारा मध्य प्रदेश के धार जिले से ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जयपुर स्थित RUHS चिकित्सालय परिसर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह अभियान देशभर की महिलाओं और बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता सुनिश्चित करेगा। साथ ही यह अभियान समाज में स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करते हुए परिवारों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अवलोकन किया और सेवाभाव से जुड़े रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन कर इस पुनीत कार्य की सराहना की।