14/08/2025
आज के जमाने में दोस्त बहुत मिल जाते हैं,
लेकिन सच्चा दोस्त ढूंढना सोने में से कांटा निकालने जैसा है।
चेहरे पर मुस्कान, बातें मीठी… मगर दिल में क्या है, ये वक्त ही बताता है।
जो मुश्किल वक्त में आपके साथ खड़ा रहे, वही असली दोस्त है।
बाकी… भीड़ में तो हर कोई साथ चलता है।
#सच्ची_दोस्ती #वक्त_की_कसौटी #खरे_रिश्ते