11/03/2025
आप देख रहे हैं नई दिशा टेलीविजन, मक़सद बताना नहीं बचाना है,आगरा से बड़ी ख़बर, आगरा को दलितों की राजधानी कहा जाता है, और वहीं पर जाटव, चमार समाज के युवक की बारात नहीं चढने दी। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है, दलितों के साथ घटनाएं रोजाना बढ़ती जा रही हैं, अभी मथुरा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था, की आगरा में विशाल जाटव की बारात, चढ़ाई के दौरान जातिवादी मानसिकता के लोगों ने, उनके साथ बदतमीजी की, हथियारों से दहशत फैलाई, और महापुरुषों की तस्वीरों को फाड़ कर फेंक दिया, की घटना दर्शाती है कि दलित समाज के, सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है, और जातिवादी मानसिकता के लोग यह सिद्ध करने में लगे हैं, कि वह तुम्हें घोड़ी पर चढ़ता हुआ, अच्छे कपड़े पहनते हुए, और अधिकारी बनते हुए, नहीं देख सकते, क्योंकि उनकी मानसिकता नीति पर आधारित है।...
https://youtu.be/PhgMlPGCX4U?si=YChrquHE5kNxlA8y