12/07/2025
नई दिशा टेलीविजन से पीड़िता ने बताई अपनी आप बीती कहा शायद हमारी गुहार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी तक पहुंच जाये !
सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,
उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ।
विषय: दहेज उत्पीड़न, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के संबंध में कठोर कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थिनी मुस्कान पुत्री स्वर्गीय मुकीम शाह, निवासी मोहल्ला घसयारा, नगर पालिका कार्यालय के पीछे, जनपद बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), अत्यंत पीड़ित अवस्था में यह प्रार्थना पत्र प्रेषित कर रही है।
प्रार्थिनी की शादी दिनांक 18 अगस्त 2022 को रहीस पुत्र बबलू, निवासी गनवरिया, निकट कर्बला, थाना तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर, मोबाइल नंबर: 8828620502 के साथ संपन्न हुई थी। प्रार्थिनी के पिता का निधन पूर्व में ही हो चुका है तथा आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के बावजूद प्रार्थिनी की माता ने समाजिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपनी सामर्थ्यानुसार विवाह संपन्न कराया।
विवाह के कुछ ही समय पश्चात प्रार्थिनी के ससुराल पक्ष — पति, सास, ससुर एवं ननद — द्वारा ₹5 लाख नकद, एक चारपहिया वाहन एवं अन्य दहेज सामग्री की मांग की जाने लगी। प्रार्थिनी द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उसे निरंतर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा तथा उसे बार-बार जान से मारने की धमकियाँ दी गईं।
दिनांक 08 जुलाई 2025 को प्रातः लगभग 10 बजे, प्रार्थिनी के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई और प्रार्थिनी के परिजनों को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थिनी के परिजनों ने उसे किसी प्रकार उसके ससुराल से सुरक्षित निकालकर बलरामपुर लाया। वर्तमान में प्रार्थिनी को अपनी जान का गंभीर खतरा बना हुआ है।
अतः प्रार्थिनी विनम्रतापूर्वक निवेदन करती है कि उपरोक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे प्रार्थिनी को न्याय प्राप्त हो सके तथा भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लग सके।
आपकी अत्यंत कृपा होगी।
भवदीया,
प्रार्थिनी: मुस्कान पुत्री स्व. मुकीम शाह
निवासी: मोहल्ला घसयारा, नगर पालिका कार्यालय के पीछे,
जनपद बलरामपुर, उत्तर प्रदेश