NDTV Nai Disha Television and Media Trust

NDTV Nai Disha Television and Media Trust �� जय हिन्द ��
धर्मो रक्षति रक्षितः
मेरी कोई पहचान नही, यही मेरी पहचान है ।
जो मुझे जान गया, वह जान से गया ।

🧿 Founder | Nai Disha TV & Media Trust
🎙 VVIP Public Figure | Digital Voice of the People
📺 Media | Mystery | Motivation | Ground Reports
🏆 Verified Creator | 80K+ Strong Insta Family
🔗 www.ndtvnewschannel.com
📩 DM For Collaborations & Press

14/08/2025

https://youtu.be/0PhvuR7mmPI?feature=shared

"बिजनौर से इस वक्त की बड़ी खबर — बुधवार रात 8:30​ बजे, शहर के लाइफ लाइन हॉस्पिटल में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ यानी पत्रकारों पर हुआ खौफनाक हमला।"

सूत्रों से
"मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सक डॉ. चहल ने कथित रूप से अपने बुलाए गुंडों के साथ मिलकर 15 से 20 पत्रकारों पर बुरी तरह हमला किया। इस दौरान पत्रकारों के कपड़े फाड़े गए, गालियां दी गईं और दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट की गई।"

"अस्पताल के अंदर आतंक का माहौल था… पत्रकार अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए।"

"घटना के बाद पत्रकार संगठनों में भारी आक्रोश है। सभी ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों का कहना है कि यह सिर्फ उनके ऊपर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आवाज़ को दबाने की साजिश है।"

"इस घटना को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मुख्यमंत्री कार्यालय, यूपी पुलिस और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से भी कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। देखना होगा कि सरकार इस मामले में कितनी तेजी से कदम उठाती है।"
​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​ ​
🌐 website:- www.ndtvnewschannel.com
📍📧 email:- [email protected]
📍📲WhatsApp:- 9935065926

https://ndtvnewschannel.com/?p=1802            NDTV Nai Disha Television & Media Trus मक़सद बताना नहीं बचाना है। Gauri Ti...
13/08/2025

https://ndtvnewschannel.com/?p=1802
NDTV Nai Disha Television & Media Trus मक़सद बताना नहीं बचाना है। Gauri Tiwari Mohd Tauqeer Faridi UP Police Narendra Modi Balrampur

उत्तर प्रदेश में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यन....

12/07/2025

नई दिशा टेलीविजन से पीड़िता ने बताई अपनी आप बीती कहा शायद हमारी गुहार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी तक पहुंच जाये !

सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी,
उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ।

विषय: दहेज उत्पीड़न, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के संबंध में कठोर कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि प्रार्थिनी मुस्कान पुत्री स्वर्गीय मुकीम शाह, निवासी मोहल्ला घसयारा, नगर पालिका कार्यालय के पीछे, जनपद बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), अत्यंत पीड़ित अवस्था में यह प्रार्थना पत्र प्रेषित कर रही है।

प्रार्थिनी की शादी दिनांक 18 अगस्त 2022 को रहीस पुत्र बबलू, निवासी गनवरिया, निकट कर्बला, थाना तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर, मोबाइल नंबर: 8828620502 के साथ संपन्न हुई थी। प्रार्थिनी के पिता का निधन पूर्व में ही हो चुका है तथा आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय होने के बावजूद प्रार्थिनी की माता ने समाजिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपनी सामर्थ्यानुसार विवाह संपन्न कराया।

विवाह के कुछ ही समय पश्चात प्रार्थिनी के ससुराल पक्ष — पति, सास, ससुर एवं ननद — द्वारा ₹5 लाख नकद, एक चारपहिया वाहन एवं अन्य दहेज सामग्री की मांग की जाने लगी। प्रार्थिनी द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर उसे निरंतर मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा तथा उसे बार-बार जान से मारने की धमकियाँ दी गईं।

दिनांक 08 जुलाई 2025 को प्रातः लगभग 10 बजे, प्रार्थिनी के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई और प्रार्थिनी के परिजनों को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रार्थिनी के परिजनों ने उसे किसी प्रकार उसके ससुराल से सुरक्षित निकालकर बलरामपुर लाया। वर्तमान में प्रार्थिनी को अपनी जान का गंभीर खतरा बना हुआ है।

अतः प्रार्थिनी विनम्रतापूर्वक निवेदन करती है कि उपरोक्त प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध शीघ्र एवं कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, जिससे प्रार्थिनी को न्याय प्राप्त हो सके तथा भविष्य में ऐसी अमानवीय घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लग सके।

आपकी अत्यंत कृपा होगी।

भवदीया,
प्रार्थिनी: मुस्कान पुत्री स्व. मुकीम शाह
निवासी: मोहल्ला घसयारा, नगर पालिका कार्यालय के पीछे,
जनपद बलरामपुर, उत्तर प्रदेश

नई दिशा टेलीविजन एंड मीडिया ट्रस्टमक़सद बताना नहीं बचाना है |मोहम्मद तौकीर फरीदी की रिपोर्ट             बलरामपुर: नाबालि...
19/06/2025

नई दिशा टेलीविजन एंड मीडिया ट्रस्ट
मक़सद बताना नहीं बचाना है |

मोहम्मद तौकीर फरीदी की रिपोर्ट
बलरामपुर: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का खुलासा, पुलिस ने 12 घंटे में चारों आरोपी किए गिरफ्तार

बलरामपुर जनपद के उतरौला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए मात्र 12 घंटे में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के माध्यम से की।

घटना का विवरण:
18 जून को एक महिला द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री 12 जून को मेला देखकर लौटते समय शौच के लिए रुकी थी, जहां चार युवकों ने उसे जबरन सुनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। लोक लाज के कारण पीड़िता की मां ने घटना की सूचना कुछ दिन बाद दी।

प्राप्त तहरीर पर थाना कोतवाली उतरौला में मु.अ.सं. 84/2025 धारा 127(2)/70(2)/351(3) BNS व 5G/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर गठित टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बढ़या पकड़ी नहर पुलिया के पास से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान सभी आरोपी भागने का प्रयास कर रहे थे, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं। उनका इलाज पुलिस अभिरक्षा में कराया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
1. शिवा यादव पुत्र बलराम यादव,,2. अख्तर रजा पुत्र मो. कमाल 3. राज कुरैशी पुत्र नईमउल्ला – निवासीगण लालगंज हरनीडीह 4. फिरोज कुरैशी पुत्र जुमाइल – निवासी वार्ड नं. 8, मोहल्ला रफीनगर

पूछताछ में अभियुक्तों का कबूलनामा:
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सुनसान स्थान देखकर नाबालिग को निशाना बनाया। तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया और फिर एक अन्य को बुलाकर लड़की को उसके हवाले कर दिया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:
प्रभारी निरीक्षक – अवधेश राज सिंहअ.नि. – मृत्युंजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनिल कुमार उ.नि. – अजीत त्रिपाठी, प्रभात कुमार,सशस्त्र पुलिस कर्मी – अरविंद यादव, रणवीर गौतम, अरूणेश पटेल, सुरेन्द्र यादव, अनुभव सिंह, अमित कुमार, राहुल त्रिवेदी

पुलिस का बयान:
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने कहा पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। मामले की त्वरित विवेचना जारी है, और पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा।”

संपादकीय टिप्पणी:
यह घटना समाज के उस पहलू को उजागर करती है जहां बेटियों की सुरक्षा अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन समाज में जागरूकता और सतर्कता भी जरूरी है।
नई दिशा टेलीविजन से
मोहम्मद तौकीर फरीदी की रिपोर्ट

संभल के एएसपी ने कहा "सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी" जैसे सोमनाथ मंदिर के लुटेरे, आक्रांता और हत्यारे के नाम से नहीं होने दूंग...
18/03/2025

संभल के एएसपी ने कहा "सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी" जैसे सोमनाथ मंदिर के लुटेरे, आक्रांता और हत्यारे के नाम से नहीं होने दूंगा "नेज़ा" मेला! वर्षों से संभल में सय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी के नाम से "नेज़ा" मेला लगने की परंपरा को एक कुरीति बता कर एएसपी श्रीशचंद्र ने कहा किसी "लुटेरे" के नाम से नहीं लगने दूंगा नेज़ा मेला!...

https://youtu.be/Uc1hw3LWKEE?si=diSl6quvq9ZdnUMI

आप देख रहे हैं,  नई दिशा टेलीविजन,  मक़सद बताना नहीं,  बचाना है बलरामपुर पुलिस,जनपद बलरामपुर में आगामी त्यौहारों,  होली ...
11/03/2025

आप देख रहे हैं, नई दिशा टेलीविजन, मक़सद बताना नहीं, बचाना है बलरामपुर पुलिस,जनपद बलरामपुर में आगामी त्यौहारों, होली व रमज़ान के दृष्टिगत शान्ति, सुरक्षा, एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु, एडिशनल एस पी साउथ, पुलिस बल के साथ, कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत किया गया पैदल गस्त,/ फ्लैग मार्च। नई दिशा टेलीविजन की रिपोर्ट

https://youtube.com/watch?v=u2VvQt6Ci1Q&si=-LSXZJbbRsqi76Wt

Untitled
11/03/2025

Untitled

Post navigation कि दलित समाज के, सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा 

आप देख रहे हैं नई दिशा टेलीविजन, मक़सद बताना नहीं  बचाना है,आगरा से बड़ी ख़बर,  आगरा को दलितों की राजधानी कहा जाता है, औ...
11/03/2025

आप देख रहे हैं नई दिशा टेलीविजन, मक़सद बताना नहीं बचाना है,आगरा से बड़ी ख़बर, आगरा को दलितों की राजधानी कहा जाता है, और वहीं पर जाटव, चमार समाज के युवक की बारात नहीं चढने दी। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है, दलितों के साथ घटनाएं रोजाना बढ़ती जा रही हैं, अभी मथुरा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था, की आगरा में विशाल जाटव की बारात, चढ़ाई के दौरान जातिवादी मानसिकता के लोगों ने, उनके साथ बदतमीजी की, हथियारों से दहशत फैलाई, और महापुरुषों की तस्वीरों को फाड़ कर फेंक दिया, की घटना दर्शाती है कि दलित समाज के, सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है, और जातिवादी मानसिकता के लोग यह सिद्ध करने में लगे हैं, कि वह तुम्हें घोड़ी पर चढ़ता हुआ, अच्छे कपड़े पहनते हुए, और अधिकारी बनते हुए, नहीं देख सकते, क्योंकि उनकी मानसिकता नीति पर आधारित है।...

https://youtu.be/PhgMlPGCX4U?si=YChrquHE5kNxlA8y

Address

Balrampur
271201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NDTV Nai Disha Television and Media Trust posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NDTV Nai Disha Television and Media Trust:

Share