09/08/2025
रक्षा बंधन पर्व इतिहास
यह कथा देवी लक्ष्मी और राजा बली से भी जुड़ी है। कथा के अनुसार, एक बार जब राक्षसों के राजा बली ने अपनी भक्ति और तप से भगवान विष्णु को प्रसन्न कर लिया, तो उन्होंने उनसे अपनी रक्षा का वचन मांगा। भगवान विष्णु ने वादा निभाते हुए बली के द्वारपाल बन गए। इससे देवी लक्ष्मी चिंतित हो उठीं। ऐसे में देवी लक्ष्मी साधारण स्त्री का रूप धारण कर बली के पास पहुंचीं और उसे राखी बांध दी। बली भावुक हो गया और उन्हें मनचाही इच्छा मांगने को कहा। इस पर देवी लक्ष्मी ने भगवान विष्णु को द्वारपाल से मुक्त करने का वचन मांगा।
आप सभी बहनों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐💐🙏
अपने भाइयों से बचपन की तरह प्यार स्नेह आशीर्वाद बनाए रखें द्वेष, गुस्सा, धन संपत्ति
ये सब यही धरा रह जाएगा 💐