Umesh Pratap Singh Chandel

Umesh Pratap Singh Chandel क्षेत्रीय सदस्य- सोशल मीडिया विभाग,
भाजपा कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र

07/08/2025
"सन 2022 विधानसभा चुनाव के बाद आज आदरणीय श्री भूपेश चौबे जी (विधायक, सदर – सोनभद्र) से आत्मीय भेंट हुई।राजनीति अनुभव पर ...
17/07/2025

"सन 2022 विधानसभा चुनाव के बाद आज आदरणीय श्री भूपेश चौबे जी (विधायक, सदर – सोनभद्र) से आत्मीय भेंट हुई।राजनीति अनुभव पर सकारात्मक संवाद रहा।"

निरंतर आजादी के कालखंड से मांग चल रही तुर्री नाले में सेतु निर्माण देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तक सिन्धनकलाँ- का नेत...
26/03/2025

निरंतर आजादी के कालखंड से मांग चल रही तुर्री नाले में सेतु निर्माण देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तक सिन्धनकलाँ- का नेतृत्व किया फिर भी ये तुर्री नाला अभिशाप की तरह बना रहा है।

मा० मंत्री श्री रामकेश निषाद जी की....!
सक्रियता और हरसंभव लगातार प्रयास..!!
तभी क्षेत्र में विकास ने पकड़ी रफ्तार...!!!

जनपद के सतत विकास एवं विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी परिवार के प्रत्येक सदस्य की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए समर्पित, संकल्पित और प्रतिबद्ध है मा० मंत्री श्री रामकेश निषाद जी ने क्षेत्रवासियों की विशेष मांग पर एक और सौगात प्रदान की...!!!

आमजन की सुगम व सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत विधानसभा सभा क्षेत्र तिन्दवारी के अंतर्गत पैलानी गलौली मार्ग से सिंधन कलाँ लसड़ा मार्ग पर तुर्री नाला पर दीर्घ सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक के निर्माण कार्य हेतु शासन ने मंजूरी दी, इससे न केवल लोगों की सुविधा में वृद्धि होगी, अवागमन और संपर्क सुधरेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी, जनसेवा का यह संकल्प और उनकी मेहनत आने वाले समय में भी तिंदवारी विधानसभा को और अधिक सशक्त बनाएगी.....!!!!

माननीय मंत्री जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद........!!!

Ramkesh Nishad

20/03/2025
यही क्षण आरंभ हैं जो गयासो गया यही से प्रारंभ हैं.....  #लक्ष्य_2026 #जिला_पंचायत_जसपुरा
08/03/2025

यही क्षण आरंभ हैं जो गया
सो गया यही से प्रारंभ हैं.....

#लक्ष्य_2026
#जिला_पंचायत_जसपुरा

08/03/2025
मेरे प्रिय साथिओ और क्षेत्रवासियो,आप सभी को मेरा नमस्कार।
08/03/2025

मेरे प्रिय साथिओ और क्षेत्रवासियो,
आप सभी को मेरा नमस्कार।

आप सभी देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...इस शुभ अवसर पर हम अपने राष्ट्र को सुरक्षित,समृद्ध एवं...
15/08/2023

आप सभी देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...
इस शुभ अवसर पर हम अपने राष्ट्र को सुरक्षित,समृद्ध एवं विश्व में सर्वश्रेष्ठ बनाने का संकल्प लें l
-
-

30/04/2023

बुन्देलखण्ड में ट्रिपल इंजन की सरकार.........

🙏🙏

BJP Uttar Pradesh BJP Jhansi Mahanagar BJP Jhansi BJP Lalitpur BJP Banda BJP Kanpur Zone BJP Mahoba BJP Chitrakoot BJP Jalaun BJP Hamirpur BJP Kanpur-Bundelkhand Zone
Bhupendra Singh Dharampal Singh MYogiAdityanath Prakash Pal Ramkesh Nishad

30/04/2023

देखिए, भाइयों ने क्यों योगी जी को बताया अपना नेता...

BJP Uttar Pradesh BJP Kanpur Zone

आज जनपद ललितपुर में नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत ललितपुर से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सरला 'अभिलाषा' जी के समर्थन ...
30/04/2023

आज जनपद ललितपुर में नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत ललितपुर से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सरला 'अभिलाषा' जी के समर्थन में आयोजित "प्रभावी मतदाता सम्मेलन" कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उतर प्रदेश सरकार जलशक्ति राज्यमंत्री श्री Ramkesh Nishad जी प्रतिभाग कर, उपस्थित मतदाता बंधुओं से संवाद किया तथा भाजपा की विचारधारा एवं लोक-कल्याणकारी नीतियों के विषय में बताया व भाजपा के पक्ष में मतदान के लिये अनुरोध किया.......!!

जन-जन का आशीर्वाद भाजपा के साथ है..।

Bharatiya Janata Party (BJP)
BJP Uttar Pradesh
BJP Lalitpur
BJP Kanpur Zone

आइए बनें इस ऐतिहासिक पल के साक्षीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' के जरिये संवाद करेंगे 100वें संस्करण पर बनाए...
30/04/2023

आइए बनें इस ऐतिहासिक पल के साक्षी

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' के जरिये संवाद करेंगे

100वें संस्करण पर बनाएं एक नया कीर्तिमान...

दिनांक : 30 अप्रैल, 2023
समय : 11:00 बजे

Address

Banda
210001

Telephone

+919935034794

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Umesh Pratap Singh Chandel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share