26/03/2025
निरंतर आजादी के कालखंड से मांग चल रही तुर्री नाले में सेतु निर्माण देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तक सिन्धनकलाँ- का नेतृत्व किया फिर भी ये तुर्री नाला अभिशाप की तरह बना रहा है।
मा० मंत्री श्री रामकेश निषाद जी की....!
सक्रियता और हरसंभव लगातार प्रयास..!!
तभी क्षेत्र में विकास ने पकड़ी रफ्तार...!!!
जनपद के सतत विकास एवं विधानसभा क्षेत्र तिन्दवारी परिवार के प्रत्येक सदस्य की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए समर्पित, संकल्पित और प्रतिबद्ध है मा० मंत्री श्री रामकेश निषाद जी ने क्षेत्रवासियों की विशेष मांग पर एक और सौगात प्रदान की...!!!
आमजन की सुगम व सुरक्षित यात्रा के दृष्टिगत विधानसभा सभा क्षेत्र तिन्दवारी के अंतर्गत पैलानी गलौली मार्ग से सिंधन कलाँ लसड़ा मार्ग पर तुर्री नाला पर दीर्घ सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक के निर्माण कार्य हेतु शासन ने मंजूरी दी, इससे न केवल लोगों की सुविधा में वृद्धि होगी, अवागमन और संपर्क सुधरेगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी, जनसेवा का यह संकल्प और उनकी मेहनत आने वाले समय में भी तिंदवारी विधानसभा को और अधिक सशक्त बनाएगी.....!!!!
माननीय मंत्री जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद........!!!
Ramkesh Nishad