12/06/2025
बहुत ही दुखद और डरावनी घटना सामने आई है। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट ने जैसे ही उड़ान भरी, सिर्फ़ एक मिनट के अंदर ही 625 फीट की ऊँचाई पर उसका सिग्नल से हट गया और ज़ोरदार धमाके के साथ वो नीचे गिर गई। इस प्लेन में कुल 242 यात्री सवार थे। हादसा एक आबादी वाले इलाके में हुआ, जहां जहाज़ एक बिल्डिंग पर गिरा। इस वजह से वहां रहने वाले लोगों की जान जाने का भी ख़तरा है। ये वाक़िया बेहद अफ़सोसनाक है,हम दुआ करते हैं कि अल्लाह सभी को अपनी हिफ़ाज़त में रखे, जो लोग इस हादसे में जान से गए, उनके घरवालों को सब्र अता फरमाए, और जो ज़ख़्मी हुए हैं उन्हें जल्द सेहतमंद करे।