Tufan xpress news

Tufan xpress news all india news cobrege and analysis,gav se lekar shahar Tak,hamari najar sab par,satta se saval

29/01/2025

प्रयागराज:
मौनी अमावस्या स्नान के दौरान संगम नोज घाट पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक सुबह साढ़े सात बजे तक 31 कॉल्विन अस्पताल स्थित मर्चरी में 31 लाशें पहुंचाई जा चुकी थीं, लेकिन प्रशासन की ओर से मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। 200 से अधिक श्रद्धालुओं का उपचार चल रहा है। 40 से अधिक एंबुलेंस के माध्यम से घायलों और मृतकों को केंद्रीय अस्पताल लाया गया। परिजनों की चीख पुकार से संगम से लेकर महाकुंभ के केंद्रीय चिकित्सालय तक कोहराम मचा रहा। एंबुलेंस के सायरन पूरी रात गूंजते रहे। बेकाबू भीड़ को बैरिकेडिंग करके रास्ता रोकने के कारण हादसा होना बताया जा रहा है। मौके पर भारी पैमाने पर फोर्स तैनात कर दी गई है। फिलहाल स्नान जारी है।

बांदा में भीषण गर्मी... पानी डालकर ठंडे किए जा रहे ट्रांसफार्मर, कूलर भी लगाया # #बांदा में भीषण गर्मी और पारा 48 के पार...
03/06/2024

बांदा में भीषण गर्मी... पानी डालकर ठंडे किए जा रहे ट्रांसफार्मर, कूलर भी लगाया
# #बांदा में भीषण गर्मी और पारा 48 के पार होने से ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो रहे हैं. इसके साथ ही लोकल फाल्ट भी आ रहे थे. इसके चलते बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही थी. लोग सोशल मीडिया और बिजली अफसरों पर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे थे. इसके चलते बिजली विभाग ट्रांसफार्मर पर पानी डाल रहा है. साथ ही कूलर लगाकर ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने का प्रयास किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के बांदा में भीषण गर्मी और पारा 48 के पार होने से ट्रांसफार्मर ओवरहीट हो रहे हैं. फाल्ट और अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते बिजली भी कट रही है. ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए उस पर पानी डाला जा रहा है. साथ ही कूलर भी लगाए गए हैं. ताकि बिजली आपूर्ति बाधित न हो. पिछले दिनों जिला प्रशासन और एसपी ने जिले के बिजली अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए थे.

22/05/2024

इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निवीर योजना कूड़ा दान में

देश के युवा हिंदुस्तान के बॉर्डर की रक्षा करते हैं।

आपके दिल में देश भक्ति की भावना है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना लाकर हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर बना दिया है।

इसलिए INDIA गठबंधन की सरकार आते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे।

22/05/2024

ये लोग बड़ी बड़ी बातें कर के हमें आपको गुमराह करते रहे हैं, किसानों से कहा 2022 में आए दोगुनी हो जाएगी, किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई। महंगाई और लागत बढ़ा दी।"

- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, आजमगढ़

सो जाते हैं फ़ुटपाथ पे अख़बार बिछा करमज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते
01/05/2024

सो जाते हैं फ़ुटपाथ पे अख़बार बिछा कर
मज़दूर कभी नींद की गोली नहीं खाते

17/01/2024

गोदी मीडिया किस प्रकार की झूठी खबरे छाप देता जिसमें रती भर सच्चाई नहीं रहती: संकराचार्य

12/01/2024

अधूरे मन्दिर का पूजन शास्त्रों के खिलाफ, जो व्यक्ति 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा मे जा रहा है वह हिंदू नहीं हो सकता, सिर्फ राजनितिक दल ही हो सकता है?

सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह ! ट्रक ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने की अपीललखनऊ। नव-अधिनियमित भारतीय न्याय संहि...
03/01/2024

सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह ! ट्रक ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने की अपील
लखनऊ। नव-अधिनियमित भारतीय न्याय संहिता के तहत दुर्घटना हिट-एंड-रन (सड़क दुर्घटना कर भागने) मामलों में कड़ी सजा के खिलाफ ड्राइवरों द्वारा देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को प्रदर्शनकारी ट्रक ड्राइवरों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए शाम को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों से मुलाकात की। इस बैठक के बाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रक मालिकों से काम पर लौटने का आह्वान किया। वहीं, अजय भल्ला ने भी कहा कि फिलहाल यह लागू नहीं होगा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा, “हमने ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों से चर्चा की। सरकार कहना चाहती है कि नया नियम अभी लागू नहीं किया गया है, हम सभी कहना चाहते हैं कि भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले हम ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे और उसके बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मलकीत सिंह ने कहा कि हिट एंड रन केस में दस साल की सजा और जुर्माना होगा। यह सभी की चिंता थी। यह हमने संज्ञान किया और इसका क्या नुकसान होगा हमने चिट्ठी सरकार को लिख कर बताया था। आज हम भारत सरकार से मिले। गृह सचिव से मीटिंग हुई। 106(2) जिसमें दस साल की सजा और जुर्माना है। उन्होंने कहा कि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है। आगे भी लागू नहीं होने देंगे। हमारी डेड बॉडी पर से जा के यह क़ानून लागू होगा। हम अपील करते है सभी अपनी गाड़ियों पर लौटे। वाहन चलाना शुरू करे। इस तरह के आंदोलन देश के लिए ख़तरा पैदा करता है। सरकार ने भी आगे चर्चा के लिए कहा है। नए हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन पर सरकार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (एआईएमटीसी) ने मंगलवार को कहा कि “सभी मुद्दे हल हो गए हैं। ट्रकर्स एसोसिएशन ने यह भी कहा कि हिट-एंड-रन कानून में नए दंड प्रावधानों के खिलाफ विरोध जल्द ही वापस ले लिया जाएगा। हिट-एंड-रन मामलों पर नए दंडात्मक कानून के एक प्रावधान के खिलाफ देश भर में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल कर दिया था. इससे ईंधन खरीदने की होड़ मच गई है और आपूर्ति में कमी के डर से लोग बड़ी संख्या में ईंधन स्टेशनों पर कतारों में खड़े हो गये थे।

29/12/2023

20/12/2023

कपल के बीच रोड मे चलती बाईक मे रोमांस करने पर पुलिस ने ठोका जुरवाना

18/12/2023

भारत के पांच पाखंडी बाबा आज भी जेल में अंध भक्त आज भी उनको मानते हैं भगवान, आखिर क्यों?

18/12/2023

परीक्षा में एक लड़के ने ऐसा लिखा कि टीचर पहुंचा कोमा में

Address

Banda
Banda
210126

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tufan xpress news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tufan xpress news:

Share