25/07/2025
बांदा : बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की ज़िम्मेदार सदस्य फरज़ाना बेगम लगातार 5 वर्षों से गरीबों की मदद और सेवा कर रही हैं डी0एम0 बाँदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जी के द्वारा सम्मानित है। आज दिनाँक 24/07/2025 को अपने निर्धारित दिन व समय पर गरीबों की मदद के लिए इन्होंने अपने मोहल्ले आज़ाद नगर से 10 घरों से भोजन के 10 पैकेट इकट्ठा किये और बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार अध्यक्ष रिज़वान अली,उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सचिव मोहम्मद इदरीश,कोषाध्यक्ष इरफ़ान खान और सदस्य अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू को दिये इन्होंने ये 10 पैकेट भोजन ज़रूरतमंदों तक पहुंचाए।अल्लाह ये भोजन देने वालों को और गरीबों की मदद करने की तौफ़ीक़ दे आमीन।
आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी संस्था बाँदा रोटी बैंक में जो भी भोजन, कपड़े देकर या आर्थिक सहायता करना चाहता है तो नीचे दिये मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। 9451988451,8318456975
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड