BANDA News

BANDA News Digital Creator

बृहस्पति कुंड , बुंदेलखंड के पन्ना (मध्य प्रदेश) जिले में स्थित एक प्राकृतिक गड्ढा है। यह स्थानीय लोगों के बीच एक लोकप्र...
26/07/2025

बृहस्पति कुंड , बुंदेलखंड के पन्ना (मध्य प्रदेश) जिले में स्थित एक प्राकृतिक गड्ढा है। यह स्थानीय लोगों के बीच एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। पन्ना से इसकी दूरी 25 किमी और कालिंजर किले से दक्षिण की ओर 18 किमी है।
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड #चित्रकूट

बांदा  : महिलाओं ने गाये सावन गीतसंघर्षशील महिलाओं के केसों की प्रोग्रेस पर चर्चावनांगना ने मनाया सावन मिलन समारोहबाँदा,...
26/07/2025

बांदा : महिलाओं ने गाये सावन गीत
संघर्षशील महिलाओं के केसों की प्रोग्रेस पर चर्चा
वनांगना ने मनाया सावन मिलन समारोह
बाँदा, 26 जुलाई 2025
------------------------------
महिला संस्था वनांगना के तत्वावधान में सावन मिलन समारोह मनाया गया। घरेलू हिंसा पीड़ित महिलाओं ने दर्द भुलाकर सावन गीत गाये और सामूहिक नृत्य किया।संघर्षशील महिलाओं के केसों की प्रोग्रेस पर भी चर्चा हुई।
वारिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज़ ने सभी महिलाओं को सावन की बधाई देते हुए कहा कि हर महिला की अपनी एक अलग कहानी होती है। सबकी तकलीफें भी अलग-अलग होती है। ऐसे कार्यक्रमों में महिलाओं का दर्द बांटने और काम करने का काम संस्था करती है। सभी महिलाओं ने हरे रंग की चूड़ी पहनी और मेहंदी लगाई महिलाओं ने कहा कि आज पहली बार इस तरह से सावन मनाया है। महिलाओं ने सावन के गीत गए।
सुगमकर्ता शोभा देवी ने सावन के सफऱ पर महिलाओं को जानकारी दी और बताया कि सावन आने पर हम क्या महसूस करते हैं। बारिश कैसे होती है? इसके बारे में चार्ट पेपर और बोर्ड मेपिंग से बातया गया। डारेक्टर पुष्पा शर्मा, श्यामकली सहित शहर व कई गांवों की 50 महिलाएं शामिल रहीं।
#तारीख़बुंदेलखंड #फेसबुक

हमारा बुंदेलखंड
26/07/2025

हमारा बुंदेलखंड

महोबा, उत्तर प्रदेश में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों की मूर्तियाँ गोखर पहाड़ी पर स्थित हैं। यह स्थान बड़ी चंदिका मंदिर के प...
26/07/2025

महोबा, उत्तर प्रदेश में जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों की मूर्तियाँ गोखर पहाड़ी पर स्थित हैं। यह स्थान बड़ी चंदिका मंदिर के पीछे है और माना जाता है कि जैन धर्म के आचार्यों ने यहां तपस्या की थी |
#तारीख़बुंदेलखंड

बहुत ही सहज सरल बांदा की हर खबर को अपने फेसबुक , अखबार , यूट्यूब द्वारा देने वाले पत्रकार / प्रेस फोटोग्राफर   प्रिय छोट...
26/07/2025

बहुत ही सहज सरल बांदा की हर खबर को अपने फेसबुक , अखबार , यूट्यूब द्वारा देने वाले पत्रकार / प्रेस फोटोग्राफर प्रिय छोटे भाई शिव कुमार राजपूत जी (बड़कू भैया) को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवम बधाई
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

बांदा : बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की ज़िम्मेदार सदस्य फरज़ाना बेगम लगातार 5 वर्षों से गरीबों की मदद और सेवा कर रही हैं डी0एम...
25/07/2025

बांदा : बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की ज़िम्मेदार सदस्य फरज़ाना बेगम लगातार 5 वर्षों से गरीबों की मदद और सेवा कर रही हैं डी0एम0 बाँदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जी के द्वारा सम्मानित है। आज दिनाँक 24/07/2025 को अपने निर्धारित दिन व समय पर गरीबों की मदद के लिए इन्होंने अपने मोहल्ले आज़ाद नगर से 10 घरों से भोजन के 10 पैकेट इकट्ठा किये और बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार अध्यक्ष रिज़वान अली,उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सचिव मोहम्मद इदरीश,कोषाध्यक्ष इरफ़ान खान और सदस्य अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू को दिये इन्होंने ये 10 पैकेट भोजन ज़रूरतमंदों तक पहुंचाए।अल्लाह ये भोजन देने वालों को और गरीबों की मदद करने की तौफ़ीक़ दे आमीन।
आप सभी लोगों से निवेदन है कि हमारी संस्था बाँदा रोटी बैंक में जो भी भोजन, कपड़े देकर या आर्थिक सहायता करना चाहता है तो नीचे दिये मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। 9451988451,8318456975
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

कोलेस्ट्रॉल एक ऐसी खामोश स्वास्थ्य समस्या है जो अक्सर बिना किसी बड़े लक्षण के बढ़ती रहती है। इसे 'साइलेंट किलर' के नाम स...
25/07/2025

कोलेस्ट्रॉल एक ऐसी खामोश स्वास्थ्य समस्या है जो अक्सर बिना किसी बड़े लक्षण के बढ़ती रहती है। इसे 'साइलेंट किलर' के नाम से भी जाना जाता है |
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

25/07/2025

बांदा में तेज आंधी के बाद लगातार एक घंटे से बारिश हो रही है |
आपके यहाँ के गांव, कस्बे, मुहल्ले के क्या हाल हैं, बारिश हो रही है या नहीं, कॉमेंट में बताएँ |
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

बांदा : आज नगर पंचायत ओरन में कार्यदायी संस्था जल निगम नगरीय द्वारा पेय जल पुनर्गठन योजनान्तर्गत कराये जा रहे विभिन्न का...
25/07/2025

बांदा : आज नगर पंचायत ओरन में कार्यदायी संस्था जल निगम नगरीय द्वारा पेय जल पुनर्गठन योजनान्तर्गत कराये जा रहे विभिन्न कार्यो व निर्माणधीन ओवर हेड टैंक एवं तिलहर देवी अमृतसरोवर में कराये गए कार्यो का ज़िला अधिकारी महोदया बांदा द्वारा निरीक्षण किया गया।
कार्यदायी संस्था को सभी कार्य मानक के अनुरूप ससमय कराये जाने के निर्देश दिए |
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

स्वर्गारोहण कुण्ड , कालिंजर दुर्ग ठीक इसके नीचे भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं l  #तारीख़बुंदेलखंड        #बुंदेलखंड
25/07/2025

स्वर्गारोहण कुण्ड , कालिंजर दुर्ग
ठीक इसके नीचे भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं l
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

सेवर्स ऑफ लाइफ के रक्तदाता श्री आदित्य गुप्ता जी ने बताया की उनके दोस्त के पिता जी काफी बीमार है और रानी दुर्गावती मेडिक...
25/07/2025

सेवर्स ऑफ लाइफ के रक्तदाता श्री आदित्य गुप्ता जी ने बताया की उनके दोस्त के पिता जी काफी बीमार है और रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एडमिट है 1 यूनिट 🅱️ निगेटिव की आवश्यकता है शहर में दोनों ही ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं था आदित्य गुप्ता जी ने बताया की उनके दोस्त श्री गोलू जी का ब्लड बी नेगेटिव है वो रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं कुछ ही समय में गोलू जी जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज रामस्वरूप के लिए रक्तदान किया हम सभी मरीज के उत्तम स्वास्थ की कामना करते हैं।
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

Address

Banda

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BANDA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BANDA News:

Share