BANDA News

BANDA News Digital Creator

16/10/2025

गांव की मिट्टी की खुशबू | सादगी, मेहनत और अपनापन की कहानी | Mitti Ki Khushboo
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

16/10/2025

हज 2026 की बड़ी खबर | मेहरम कैटेगरी के लिए आवेदन शुरू | दूसरी किस्त की अंतिम तारीख घोषित | नई वेटिंग लिस्ट जारी
#तारीख़बुंदेलखंड

गरीबों की मदद का सिलसिला जारीबाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की ज़िम्मेदार सदस्य श्रीमती रेणुका गुप्ता जी लगातार गरीबों की मदद औ...
16/10/2025

गरीबों की मदद का सिलसिला जारी

बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की ज़िम्मेदार सदस्य श्रीमती रेणुका गुप्ता जी लगातार गरीबों की मदद और सेवा में जुटी हुई हैं।
आज दिनांक 15/10/2025 को उन्होंने अपने निर्धारित दिन पर फिर से मानवीय सेवा का परिचय देते हुए
अपने घर से 10 पैकेट भोजन तथा 2 पैकेट भोजन होटल कम्फर्ट इन से प्राप्त कर
कुल 12 पैकेट भोजन संस्था को प्रदान किए।

ये सभी भोजन पैकेट बाँदा रोटी बैंक के ज़िम्मेदार
संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष रिज़वान अली,
उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम,
सचिव मोहम्मद इदरीश,
उप शाखा प्रमुख छिप्तहरी अलीमुद्दीन,
तथा सदस्य नसीर खान द्वारा ज़रूरतमंदों तक पहुँचाए गए।

अल्लाह तआला रेणुका जी और सभी सहयोगियों को और शक्ति दे कि वे यूं ही सेवा और भलाई के कार्यों में आगे बढ़ते रहें। आमीन।

जो भी भोजन, कपड़े या आर्थिक सहयोग देकर इस नेक कार्य में शामिल होना चाहता है, कृपया संपर्क करें —
9451988451, 8318456975

15/10/2025

बांदा: बुंदेलखंड का गौरव | इतिहास, स्थापत्य और संस्कृति की अनकही दास्तान
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरण कार्यक्रममा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्...
15/10/2025

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क गैस सिलेण्डर वितरण कार्यक्रम

मा० मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दीपावली एवं धनतेरस पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत एक निःशुल्क गैस सिलेण्डर परिवारों को प्रदान किए जाने के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण आज जनपद बाँदा के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश स्तर पर ₹1500 करोड़ की धनराशि से 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया।

इसी क्रम में बाँदा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांकेतिक रूप से 20 परिवारों को गैस सिलेण्डर सब्सिडी का वितरण भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कल्लू सिंह राजपूत एवं जिलाधिकारी श्रीमती जे० रीभा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह पहल ऊर्जा संरक्षण, स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को मा० राज्यपाल महोदया के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत, जिलाधिकारी बाँदा महोदया द्वारा कृषि व...
15/10/2025

दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को मा० राज्यपाल महोदया के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत, जिलाधिकारी बाँदा महोदया द्वारा कृषि विश्वविद्यालय बाँदा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय, पुलिस अधीक्षक बाँदा एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी महोदया ने सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

बुंदेलखंडी बकरी वितरण कार्यक्रम हमारी संस्था "बुंदेलखंड नेचुरल्स, बाँदा (उ.प्र.)" द्वारा झाँसी जनपद के किसान भाइयों एवं ...
15/10/2025

बुंदेलखंडी बकरी वितरण कार्यक्रम

हमारी संस्था "बुंदेलखंड नेचुरल्स, बाँदा (उ.प्र.)" द्वारा झाँसी जनपद के किसान भाइयों एवं बहनों को हमारी देशी नस्ल की "बुंदेलखंडी बकरी" उपलब्ध कराई गई है।

हमें पूर्ण विश्वास है कि यह देशी नस्ल की बकरी सभी पशुपालक परिवारों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगी।
इससे परिवारों को उच्च गुणवत्तायुक्त दूध व पोषण मिलेगा।
खेतों के लिए प्राकृतिक बकरी लेंडी खाद प्राप्त होगी।
अतिरिक्त खाद व बकरी उत्पादों के विक्रय से नियमित आय में भी वृद्धि होगी।

संदेश सीमांत किसानों व बेरोजगार युवाओं के लिए:
खेती के साथ-साथ बकरी पालन को भी अपनाएँ, यह आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम है।

बुंदेलखंड जैविक कृषि फार्म

(उन्नत सजीव खेती आधारित SFS मॉडल)
ग्राम/पोस्ट - छनेहरा लालपुर
विकासखंड - बड़ोखर खुर्द, जनपद - बाँदा, बुंदेलखंड (उ.प्र.)
पिन - 210001
📞 संपर्क: 8085786148, 9919018020, 7999735744

#तारीख़बुंदेलखंड नेचुरल्स #बकरीपालन #देशीबकरी #जैविकखेती ॉडल #बुंदेलखंड #किसानविकास #आत्मनिर्भरभारत

गरीबों की मदद का सिलसिला जारीआज दिनांक 14/10/2025 को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के ज़िम्मेदार शाखा प्रमुख मढ़िया नाका से या...
15/10/2025

गरीबों की मदद का सिलसिला जारी

आज दिनांक 14/10/2025 को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के ज़िम्मेदार शाखा प्रमुख मढ़िया नाका से याक़ूब खान और विशाल गौरव ने अपने निर्धारित दिन व समय पर एक बार फिर गरीबों की मदद के लिए मढ़िया नाका मोहल्ले से 18 घरों से भोजन के 18 पैकेट एकत्र किए

ये सभी पैकेट संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष रिज़वान अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सचिव मोहम्मद इदरीश, इरफ़ान खान चाँद (शाखा प्रमुख खाईपार), मोहम्मद हामिद (शाखा प्रमुख गूलर नाका) तथा सदस्य अब्दुल शफ़ीक़ को सौंपे गए, जिन्होंने इन्हें ज़रूरतमंदों तक पहुँचाया।

अल्लाह भोजन देने वालों को और गरीबों की मदद करने की तौफ़ीक़ दे — आमीन

आप भी बन सकते हैं इस नेक कार्य का हिस्सा!
जो भी व्यक्ति भोजन, कपड़े या आर्थिक सहयोग देना चाहता है, वह नीचे दिए नंबरों पर संपर्क करें
📞 9451988451, 8318456975

15/10/2025

कम्युनिटी लीडर्स ने डाकघर व बैंक सेवाओं की ली जानकारी | वनांगना संस्था का शैक्षणिक भ्रमण
#तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

https://youtu.be/hAx8QoA0CJA?si=GAroviP_3aWH5ViV
14/10/2025

https://youtu.be/hAx8QoA0CJA?si=GAroviP_3aWH5ViV

बांदा का इतिहास: बुंदेलखंड की धरोहर | Banda District History & Culture | Bundeli Leharबांदा — बुंदेलखंड की धरती का वो ऐतिहासिक ज़िला, जहाँ की हर ग.....

14/10/2025

Special Noodles Very Very Tasty प्राचीन रेस्टोरेंट बांदा #तारीख़बुंदेलखंड #बुंदेलखंड

Address

Gular Naka
Banda
210001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BANDA News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BANDA News:

Share