26/06/2024
नशे में टुन्न एक शराबी घर आ रहा था। उसे एक चिकन वाला दुकान बढ़ाता दिखा, “अबे चिकन है क्या?” उसने हाँक लगायी।
“एक कच्चा रखा है, दूँ क्या? तंदूरी तो सब बिक गये” दुकानदार ने उसे टालना चाहा।
“चल कच्चा ही दे दे, बीवी पका देगी, अभी वक्त ही क्या हुआ है?” उसे अंदाज़ा ही नहीं था कि रात के बारह बज चुके थे। दुकानदार ने उसे कच्चा चिकन पैक कर दिया।
मौहल्ले के बाहर ही शराबी को कुत्ते भौंकते मिले। वह उन्हें गालियाँ देता आगे बढ़ता रहा। तभी एक बहुत बढ़ा मोटा सा कुत्ता सामने आ गया, जो भौंक नहीं रहा था। “तू बहुत अच्छा कुत्ता है मुझे भौंक नहीं रहा है तू ले चिकन खा” शराबी ने उसे पुचकारते हुए चिकन खोल कर दे दिया। वह मोटा कुत्ता मजे लेकर खाने लगा, तो शराबी ने उसकी पीठ पर हाथ फेरकर पुचकारा और अपने घर की ओर चल पड़ा। घर में जो भी बीवी ने दिया चुपचाप खाने लगा। बीबी ने कहा “मुझे फिक्र हो रही थी आपकी। बाहर गलियों में एक खूंखार तेंदुआ घूम रहा है। पिंटु शाम को पड़ोसियों के घर गया था तो, सीसीटीवी पर देखा था”।
बीवी पति को सुरक्षित पा कर निश्चिंत थी। तभी माँ के फोन पर पिंटु ने एक तेजी से वायरल होता वीडियो भेजा। कैप्शन था
"हमारी कॉलोनी का हीरो"
तेंदुए की पीठ पर हाथ फेरते पति को देख कर बीवी के होश फ़ाख़्ता हो गये।
🥃🥃🥃🥃 *मदिरा की ताकत बहत कम लोग आंक पाते हैं।*🫠🫠