Devvanshi Patwa Matrimonial

Devvanshi Patwa Matrimonial वैवाहिक ग्रुप

🙏✨ गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ ✨🙏"विघ्नहर्ता श्री गणेश आपके जीवन से सभी बाधाएँ दूर करें,आपके घर में सुख, शांति और...
27/08/2025

🙏✨ गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ ✨🙏

"विघ्नहर्ता श्री गणेश आपके जीवन से सभी बाधाएँ दूर करें,
आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।
गणपति बप्पा के आशीर्वाद से हर कार्य सफल हो और खुशियाँ आपके कदम चूमें।

गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएँ!
🌺🙏 गणपति बप्पा मोरया 🙏🌺"

आस्था व सौभाग्य से जुड़े पावन पर्व हरितालिका तीज की समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!भगवान शिव और माता पा...
26/08/2025

आस्था व सौभाग्य से जुड़े पावन पर्व हरितालिका तीज की समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा से आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।

15/08/2025
सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भ...
15/08/2025

सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से मिली यह आज़ादी, एक ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प है - जहां सत्य और समानता की नींव पर न्याय हो, और हर दिल में सम्मान और भाईचारा हो।

इस अनमोल धरोहर के गौरव और सम्मान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।

जय हिंद, जय भारत!🇮🇳

#देववंशी_पटवा_मेट्रीमोनियल_ग्रुप

नाम- रूपा पटवा (अर्चना)पिता का नाम- स्वर्गीय जमुना प्रसाद पटवामाता का नाम- दुर्गा देवीजन्मतिथि- 3 अगस्त 1998योग्यता- 10व...
18/07/2025

नाम- रूपा पटवा (अर्चना)
पिता का नाम- स्वर्गीय जमुना प्रसाद पटवा
माता का नाम- दुर्गा देवी
जन्मतिथि- 3 अगस्त 1998
योग्यता- 10वीं (बिहार बोर्ड)
ऊँचाई- 5'2"
वजन- 47
मोबाइल नंबर- 8873490258
भाई का नाम- अशोक कुमार (विवाहित), मनोज कुमार, सरोज कुमार
बहनों के नाम- मीरा देवी, रीना देवी, पिंकी देवी, रिंकी देवी।

18/07/2025
"त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधम्,त्रिजन्मपाप संहारं एक बिल्वं शिवार्पणम्॥"देवाधिदेव महादेव की आराधना के पर...
14/07/2025

"त्रिदलं त्रिगुणाकारं त्रिनेत्रं च त्रियायुधम्,
त्रिजन्मपाप संहारं एक बिल्वं शिवार्पणम्॥"

देवाधिदेव महादेव की आराधना के परम पावन 'श्रावण मास' के प्रथम सोमवार पर सभी श्रद्धालुजनों को हार्दिक मंगलकामनाएं।

श्रावण मास शिव भक्ति, साधना और आत्मशुद्धि का अनुपम अवसर है। ब्रह्मांड के आदि और अनंत, भगवान आशुतोष से प्रार्थना है कि वे भक्तों के जीवन से अज्ञान, अशांति और अभाव को दूर कर ज्ञान, शांति और वैभव के प्रकाश से आलोकित करें!

🙏🌹ॐ नमः शिवाय🌹🙏 🙏🌸हर हर महादेव🌸🙏

भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हम सब के आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस '...
06/04/2025

भारत के प्राण, सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र, हम सब के आराध्य, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन अवतरण दिवस 'श्री राम नवमी' की समस्त प्रदेश वासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

शताब्दियों की प्रतीक्षा के उपरांत अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के मंदिर का निर्माण सभी सनतानियों को गर्वित कर रहा है।

प्रभु श्री राम सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है।

जय श्री राम 🙏

#रामनवमी
#जयश्रीराम

शुभकामना संदेशमान्यवर,परम पूज्य आदरणीय श्री महेंद्र पाटकर "मृदुल" जीसादर चरणस्पर्श,अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता की अनुभूति ...
17/03/2025

शुभकामना संदेश

मान्यवर,

परम पूज्य आदरणीय श्री महेंद्र पाटकर "मृदुल" जी

सादर चरणस्पर्श,

अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है कि आपने पटवा समाज की एकता एवं अखंडता के लिए विराट पटवा संगम का आयोजन किया है आप सदैव पटवा समाज के उत्थान के लिए तत्पर रहते हैं, आपकी यह भूमिका अतुलनीय एवं अत्यंत ही प्रेरणादायक तथा सराहनीय है, आपकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पाटकर (पटवा) समाज बुंदेलखंड क्षेत्र उत्तर प्रदेश, एवं पटवा वंश सेवा समिति अयोध्या धाम, जालौन सेवा समिति जालौन उत्तर प्रदेश, द्वारा आयोजित विराट पटवा संगम का आयोजन (दिनांक 16,17 मार्च 2025 रविवार, सोमवार) के सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं।

आपको एवं आपकी पूरी टीम को विशालतम हृदय से कार्यक्रम की सफलता की अनेकानेक पुनः शुभकामनाएं देता हूं तथा आप हमें क्षमा करेंगे कि किसी अपरिहार्य कारणों से मैं कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सका जिसका हमें अत्यधिक खेद है।

पटवा समाज की एकता एवं अखंडता, संघर्ष, स्नेह इस योगदान का पटवा समाज सदैव सदा ऋणी रहेगा।

आपके आशीर्वाद का सदैव आकांक्षी रहूंगा एवं पटवा समाज के उत्थान की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

आप का अपना
यशोदानन्दन देववंशी पटवा
अखिल भारतीय देववंशी पटवा समाज रजि०
देववंशी पटवा मेट्रीमोनियल

आप सभी को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!यह शुभ अवसर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद के नए रंग भरे। प्...
14/03/2025

आप सभी को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

यह शुभ अवसर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद के नए रंग भरे। प्रेम, सौहार्द और उल्लास के इस पर्व पर आप सभी स्वस्थ, प्रसन्न और सफल रहें।

होली हर्ष, उल्लास और भाईचारे का प्रतीक है—इसे स्नेह और उमंग के साथ मनाएँ!

08/03/2025

*आदरणीय स्वजातीय बंधुओं*

*यदि आप अपने या किसी रिश्तेदार के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं तो वैवाहिक ग्रुप से आज ही जुड़े*
*व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें*
https://chat.whatsapp.com/CdFPiapFIJzGuW1c1gXzCE

*फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें*
https://www.facebook.com/groups/1528359394082654/?ref=share&mibextid=NSMWBT
*फेसबुक पेज से जोड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और फॉलो करें*
https://www.facebook.com/profile.php?id=100091425155253&mibextid=ZbWKwL

*चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और फालो करें*
https://whatsapp.com/channel/0029Va7z4ADCsU9H41JSot1o

*महत्वपूर्ण बातें*
ऐसे बायोडाटा देखने से रिश्ते नहीं होते हैं, संपर्क करने से रिश्ते बनते हैं📞 ।। यदि आप सामने वाले से रिश्ते के लिए बात ही नहीं करेंगे तो रिश्ता कैसे होगा कोई आपको कैसे जानेगा,आप चाहें तो इसमें हमारी मदद भी ले सकते हैं ll
लेकिन आपको भी पता है कि रजिस्ट्रेशन कराना होता है,लेकिन आप को पहले Result चाइए है,आपको भी पता है शादी कराने की कोई भी गारंटी ले ही नहीं सकता है,क्योंकि शादी जिंदगी का अहम हिस्सा होता है जो जीवनसाथी रहता है उसके साथ पूरी जिंदगी निभानी होती है।।🤝
आशा है की आप समझ रहे होंगे लेकिन बात तो आपको करनी होगी आज नहीं तो कल करनी होगी,हो सकता है कि आज जो आपको प्रोफाइल पसंद आए उसे कोई और आपसे पहले बात करके अपनी बात रख दे।।
जल्दी करें क्योंकि अभी से आप बात करेंगे तो हो सकता है माता रानी की कृपा से आप नवदुर्गा मोहत्सव में सगाई कर पाएं और शादी सीजन में आपकी शादी धूम धाम से करें ।।🥳🎉

✅ *संपर्क करने से ही रिश्ते बनते हैं* 📞

*👉🏻आपकी सेवा मे*
*ग्रुप एडमिन*
*राजीव देवल*
**यशोदानन्दन देववंशी*
**पटवा रिश्ते मेट्रिमोनी*
वैवाहिक ग्रुप**

Address

Bangalore

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devvanshi Patwa Matrimonial posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share