22/08/2025
आज पीएम मोदी (PM Modi )बेगूसराय (Begusarai)पहुंचे और उन्होंने बेगूसराय (Begusarai)प के लोगों को बड़ी सौगात दी, इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi ) को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे..इनमें महिलाओं की तादाद भी अच्छी खासी थी। पीएम मोदी (PM Modi )के कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बारिश में भीगना पड़ा। इस दौरान महिलाओँ ने पीएम (PM Modi)के कार्यक्रम को लेकर की गई व्यवस्था पर नाराजगी जताई। साथ ही सरकार के प्रति भी नरााजगी जताई....इसी पर देखिए वनइंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट.....
,
~HT.178~CO.360~ED.108~GR.124~