Tahkikat News

Tahkikat News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tahkikat News, News & Media Website, Bangalore.

(एडवरटाइजिंग एजेंसी)
अब अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाइए!
हम लाएँगे आपके लिए प्रिंट, डिजिटल और टीवी मीडिया में शानदार प्रचार अभियान।आकर्षक डिज़ाइन और रचनात्मक कंटेंट,अनुभवी टीम द्वारा रणनीतिक योजना तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोष

ित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

29/07/2025

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। ये वीडियो नोएडा के एक न्यूज रूम के टीवी स्टूडियो का है। वीडियो में दिखाई देता है कि मौलाना खड़े होते हैं, तभी कुछ लोग आगे बढ़ते हैं और उन पर थप्पड़ बरसाने लगते हैं। जानकारी के मुताबिक पिटाई करने वाले लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

29/07/2025

बस्ती जनपद का यह खेल मैदान साहब और नेता के नजर में नहीं है। जरूरतमंद बच्चे कैसे प्राप्त करें स्वास्थ्य लाभ? #तहकीकातन्यूज




28/07/2025

हाटा विधानसभा के हाटा कप्तानगंज मार्ग मुजहना रहीम में स्थित पेट्रोल पंप के मालिक की गुंडई देख अभी रह जाएंगे दंग ग्राहकों को बांध कर मारता है

ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के सौजन्य से पण्डित चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर लगवाई गई छतरी।उपेन्द्र पांडेय आजमगढ़::: ब्र...
25/07/2025

ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के सौजन्य से पण्डित चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर लगवाई गई छतरी।

उपेन्द्र पांडेय

आजमगढ़::: ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में बुधवार को तिलक एवं आजाद जयंती मनाई गयी।प्रातः 7 बजे हर्रा की चुंगी स्थित अमर शहीद प0 चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ साथ प्रतिमा पर लगवाई गई छतरी का अनावरण किया गया।
ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के सौजन्य से लगाई गई छतरी का अनावरण संरक्षक मण्डल के सदस्य इंजीनियरिंग कैलाश नाथ चतुर्वेदी ने किया एवं कहा कि अमर शाहिद पण्डित चन्द्र शेखर आजाद हमारे समाज के आदर्श है उनकी प्रतिमा पर छतरी लगाना उनके प्रति श्रद्धा एवं सम्मान का प्रतीक है।
इस दौरान ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने कहा कि पण्डित चन्द्र शेखर आजाद ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश की स्वतन्त्रता में अपना अमूल्य योगदान दिया है ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम अपने अमर शहीदों को याद करें और उनके बताए रास्ते पर चलने की कोशिश करें।
इस दौरान ब्राह्मण समाज कल्याण के अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय, महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी,विश्वदेव उपाध्याय,सतीश मिश्र,गिरीश चतुर्वेदी,राम कवल चतुर्वेदी,गोविंद दुबे,उपेंद्र दत्त शुक्ला,राजन पाण्डेय ,निशीथ रंजन तिवारी , घनश्याम उपाध्याय, प्रवेश दीक्षित,आर्या कांत मिश्रा, हेमन्त पाण्डेय, सुधाकर उपाध्याय, तारकेश्वर मिश्रा,आनन्द उपाध्याय आदि ने पण्डित चन्द्र शेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

मण्डलायुक्त ने की निर्माण कार्यों, राजस्व वसूली एवं नगरीय निकायों की प्रगति समीक्षाउपेन्द्र पांडेय  आज़मगढ़ ::मण्डलायुक्त ...
25/07/2025

मण्डलायुक्त ने की निर्माण कार्यों, राजस्व वसूली एवं नगरीय निकायों की प्रगति समीक्षा

उपेन्द्र पांडेय
आज़मगढ़ ::मण्डलायुक्त विवेक ने बुधवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में मण्डल के जनपदों में निर्माणाधीन परियोजनाओं, राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व सम्बन्धी कार्यों तथा स्थानीय निकायों में संचालित कार्यक्रमों की अलग अलग समीक्षा किया। उन्होंने एक करोड़ एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का कार्य धनाभाव के कारण बाधित है, उसके लिए बजट आवंटन की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार की जाय। मण्डलायुक्त विवेक ने कार्यदायी संस्थावार परियोजनाओं की समीक्षा में पाया कि कई परियोजनायें पूर्ण है, परन्तु विद्युतीकरण के अभाव में हैण्डओवर की कार्यवाही नहीं हो पा रही है। इस पर उन्होंने मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया कि तत्काल इस ओर ध्यान देकर विद्युतीकरण कराया जाय। उन्होंने भौतिक प्रगति शून्य दर्शाई गयी परियोजनाओं की समीक्षा में पाया कि कार्यदायी संस्था उप्र जल निगम-ग्रामीण के स्तर पर 65 ऐसी परियोजनायें हैं जिसमें धनराशि प्राप्त है और कार्य भी कराये गये हैं, परन्तु बजट आवंटन एवं भौतिक प्रगति शून्य दिखाई है, जिससे मण्डल एवं जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। इस सम्बन्ध में अधीक्षण अभियन्ता, उप्र जल निगम-ग्रामीण द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नहीं दिया गया है। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त किया तथा कार्यदायी संस्था के अधीक्षण अभियन्ता की घोर लापरवाही मानते हुए उनका वेतन बाधित करने और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार 90 प्रतिशत से अधिक भौतिक प्रगति से सम्बन्धित परियोजनाओं की समीक्षा में उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों में जनपद बलिया में कार्यों की खराब स्थिति मिलने पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी, बलिया को निर्देश दिया कि पर्यटन विभाग के कार्यों को देख लें तथा सम्बन्धित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी बलिया के स्तर शासन को पत्र प्रेषित कराया जाय। मण्डलायुक्त विवेक ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा में पाया कि मण्डल के तीनों जनपदों में कई परियोजनायें ऐसी हैं, जिसमें स्वीकृत बजट के सापेक्ष काफी कम धनराशि प्राप्त हुई है, इसके बावजूद भौतिक प्रगति काफी अधिक अंकित कराई गयी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि अधीक्षण अभियन्ता, ड्रेनेज मण्डल, बलिया द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा नहीं की जा रही है तथा पोर्टल पर अपडेट भी नहीं कराया जा रहा है। उन्होंने इस लापरवाही पर अधीक्षण अभियन्ता ड्रेनेज मण्डल को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन द्वारा मार्टिनगंज तहसील के अनावासीय भवन के निर्माण की गुणवत्ता आदि की खराब स्थिति के सम्बन्ध में तथा उक्त भवन के अभी तक हैण्डओवर नहीं होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इस पर मण्डलायुक्त ने भवन निर्माण की गुणवत्ता की जॉंच टीएसी के माध्यम से कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थओं के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर अपनी अपनी परियोजनाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा कार्यों को मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की गुणवत्ता की नियमित रूप से जॉंच करें तथा शौचालयों से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय।

*जनपदों में राजस्व न्यायालयों में शत प्रतिशत वादों को पोर्टल पर दर्ज कराने हेतु एडीएम बनाये गये नोडल अधिकारी*

मण्डलायुक्त विवेक ने राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि भू-आवंटन हेतु जनपदों के लिए लक्ष्य प्राप्त हो चुके हैं, इसलिए इस ओर विशेष ध्यान देकर आगामी माह तक भू-आवंटन का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि अपर आयुक्त-प्रशासन एवं अपर आयुक्त-न्यायिक के माध्यम से जनपदों में तहसीलों का निरीक्षण कराया जा रहा है, इसलिए सभी व्यवस्थायें पहले से ही सुदृढ़ करा ली जाय। गत सप्ताह तहसील मेंहनगर के किए गये निरीक्षण के सम्बन्ध में अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त तहसील में कतिपय पुराने राजस्व वादों में सम्बन्धित राजस्व न्यायालय के पेशकार द्वारा काफी लम्बी तारीखें दी गयी हैं, जिससे उक्त वादों के निस्तारण में अग्रेतर कार्यवाही बाधित रही है। इसके अलावा पर्याप्त संख्या में ऐसे वाद भी पाये गये जो आरसीसीएमएस पोर्टल पर दर्ज नहीं है। मण्डलायुक्त विवेक ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि न्यायालयों की वाद पत्रावलियों को देख लिया जाय, जिन पेशकारों द्वारा लम्बी तरीखें दी गयी हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय। उन्होंने वादों को पोर्टल पर दर्ज नहीं कराये जाने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वादों को पोर्टल पर दर्ज नहीं कराया जाना आपत्तिजनक है, जबकि पूर्व में न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों द्वारा समस्त वादों को पोर्टल पर अपलोड करा दिये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने समस्त वादों को आरसीसीएमएस के पोर्टल दर्ज कराये जाने हेतु तीनों जनपद के अपर जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देश दिया कि अपने अपने जनपद से सम्बन्धित तहसीलों में समस्त वादों को तत्काल पोर्टल पर 15 दिन के अन्दर अनिवार्य रूप से दर्ज कराते हुए प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करें।

*स्थानीय निकायों में जल निगम की टीमें लगाकर वाटर टेस्टिंग कराई जाय: मण्डलायुक्त*

मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में स्थानीय निकायों के स्तर पर संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में अन्तर्गत आने वाली दलित बस्तियों में उपलब्ध कराई गयी अवस्थापना सुविधाओं का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि बरसात के दृष्टिगत सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में जल निगम की टीमें लगाकर वाटर टेस्टिंग कराई जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिशासी अधिकारी नियमित रूप से निकायों का भ्रमण कर साफ सफाई, जल निकासी, पेयजल उपलब्धता, निकाय की भूमियों पर अतिक्रमण आदि का जायजा लें। यदि कोई हैण्डपम्प खराब है तो उसकी तत्काल मरम्मत कराई जाय। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी ईओ नाला सफाई का निरीक्षण कर लें, यदि नाला सफाई नहीं हुई है तो तत्काल सफाई कराना सुनिश्चित करें, किसी भी दशा में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गत दिवस अपर आयुक्त-न्यायिक डॉ.अर्चना द्विवेदी द्वारा मुबारकपुर के किए गये भ्रमण में साफ सफाई की अत्यन्त दयनीय स्थिति मिलने, सड़कों के किनारे पर्याप्त गन्दगी मिलने आदि का उल्लेख करते हए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुबारकपुर को निर्देशित किया कि तत्काल पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर लें तथा पूरे नगर में अभियान चलाकर साफ सफाई करायें, कूड़ों को डम्पिंग स्थल पर ही निस्तारित कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने तीनों जनपद के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निकायों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों, सार्वजनिक शौचालयों, पिंक शौचालयों की साफ सफाई सुदृढ़ करायें। मण्डलायुक्त ने आगाह किया कि तहसीलों के साथ ही नगरीय निकायों का भी अपर आयुक्तों के माध्यम से निरीक्षण कराया जा रहा है। निरीक्षण में कहीं भी सड़कों, गलियों में गन्दगी, जल जमाव, पेयजल का अभाव आदि नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने नगरीय निकायों के अध्यक्षों, चयनित सदस्यों के साथ सामंजस्यपूर्ण व्यवहार बनाये रखने पर जोर दिया।

इन बैठकों में जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, सीडीओ आजमगढ़ परीक्षित खटाना, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर जिलाधिकारी आजमगढ़ राहुल विश्वकर्मा व गंभीर सिंह, अपर जिलाधिकारी बलिया अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी मऊ सत्यप्रिय सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त रविशंकर राय, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी हेमन्त कुमार व डा.नीरज श्रीवास्तव, सभी ईओ सहित अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पति जेठ और जेठानी पर मुकदमा दर्ज।राकेश सिंह  गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र में एक...
25/07/2025

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पति जेठ और जेठानी पर मुकदमा दर्ज।

राकेश सिंह

गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मृतका के पिता राधेश्याम की शिकायत पर पुलिस ने पति समय जेठ और जेठानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।राधेश्याम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी गीता देवी की शादी लगभग 8 9 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज से अशोक राजभर के साथ की थी। अशोक राजभर गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के ग्राम केशव नगर ग्रांट पूर्वी चनगहिया का निवासी है। राधेश्याम मूल रूप से बलरामपुर जनपद के थाना सादुल्लाह नगर के ग्राम रामपुर ग्रांट के गयघटा के निवासी हैं शादी के बाद गीता देवी और अशोक के दो बच्चे हुए बेटी प्रिया 6 वर्ष और बेटा अमरजीत 4 वर्ष की उम्र के हैं। राधेश्याम के अनुसार शादी के कुछ महीनो बाद से ही अशोक राजभर उसके जेठ खूंटी और जेठानी जानमती आए दिन गीता को गालियां देते थे वे उसे मारते पीटते थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। 22 जुलाई को सुबह लगभग 5:00 बजे गीता के ससुराल वालों ने उसे गालियां दी। और मारपीट की गीता ने मौका पाकर अपनी मां को फोन करके कहां मुझे आकर बचा लो यह लोग मुझे मार रहे हैं। इसी परताड़ना से तंग आकर गीता देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।गीता देवी का पोस्टमार्टम 30 जुलाई 2025 को किया गया। वहीं थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर उसके पति जेठ और जेठानी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

मनीष बर्मा को गौरैया संरक्षण के लिए सिटी शौर्य से हुएं सम्मानित।रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।गो...
25/07/2025

मनीष बर्मा को गौरैया संरक्षण के लिए सिटी शौर्य से हुएं सम्मानित।

रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।

गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के मनीष वर्मा को गौरैया संरक्षण के लिए सिटी शौर्य से हुए सम्मानित
गौरैया संरक्षण( पशु पक्षी ) एवं समाज सेवा के क्षेत्र मे कर रहें कार्य को लेकर रेडियो सिटी 91.9 FM गोरखपुर के तरफ से दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो श्रीमती पूनम टंडन जी ने परमात्मा सेवा कल्याण ट्रस्ट के संस्थापक मनीष वर्मा को city shaurya पुरस्कार सम्मानित किया मनीष वर्मा 15 सालो से गौरैया संरक्षण पर्यावरण एवं सामाजिक कार्य निरंतर करते रहते हैं इसी कार्य को देखते हुए गोरखपुर रेडियो सिटी 91.9FM ने मनीष को सम्मानित करने का काम किया इस अवार्ड से सम्मानित होने के बाद क्षेत्र के कई सारे लोगों ने मनीष को बधाई दिया लेडी प्रसन्न इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर दिनेश मणि त्रिपाठी के डी आर टी के प्रबंधक समीर,जोली,स्वप्निल पाठक,अंशु,बंटी,भास्कर, घनश्याम,राघवेंद्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

सुबह टहलने निकली महिला की सड़क हादसे में मौत रिपोर्ट -: कमलेश पासवान मोतीराम अड्डा । गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के इमली...
24/07/2025

सुबह टहलने निकली महिला की सड़क हादसे में मौत
रिपोर्ट -: कमलेश पासवान

मोतीराम अड्डा । गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के इमली चौराहे पर मंगलवार की सुबह टहलने निकलीं लगभग ७० वर्षीय महिला बाइक के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई इलाज के लिए एम्स ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई ।
इमली चौराहे पर ७० वर्षीय धूपिया देवी पत्नी स्वर्गीय विश्वनाथ पासवान चाय की दुकान चलती थी मंगलवार की सुबह चार बजे वह टहलने के लिए निकली की एक बाइक के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला को घायलावस्था में एम्स ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।मृतक महिला चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भउआ पार गांव के भरवलिया टोला की निवासिनी थी ।वाहन चालक को वाहन समेत कब्जे में ले लिया व शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

बीoआरoसीo सरदार नगर पर पांच दिवसीय एफoएलoएनo प्रशिक्षण शुरुगोरखपुर। चौरी चौरा /सरदार नगर    बीoआरoसीo सरदार नगर सभागार म...
23/07/2025

बीoआरoसीo सरदार नगर पर पांच दिवसीय एफoएलoएनo प्रशिक्षण शुरु

गोरखपुर। चौरी चौरा /सरदार नगर
बीoआरoसीo सरदार नगर सभागार में पांच दिवसीय एफoएलoएनo एवं एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों पर आधारित प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का उद्घाटन बीoइoओo जितेंद्र कुमार गौड़ द्वारा किया गया।प्रशिक्षण सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रशिक्षुओ का परिचय लिया गया ।सन्दर्भदाताओं ने पूरे पांच दिवसीय की प्रशिक्षण की संक्षिप्त रूप रेखा प्रस्तुत किया।उसके बाद वीणा-1पर विस्तृत चर्चा किया गया। सन्दर्भ दाता के रूप में विनयधर द्विवेदी, विनय सिंह, विवेक सिंह, मायापति,भुवनेश्वर सिंह ने अपने सत्र को बहुत बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया।प्रशिक्षण बैच में50 प्रशिक्षु उपस्थित रहे।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक चन्द्र प्रकाश शुक्ल ,हरिश्चंद्र पाण्डेय, हरेंद्र विश्वकर्मा,अमित शर्मा,मुकेश, रुबी सिंह,अन्नू सिंह, अनन्या ,गौरा देवी,शिक्षक नेता संतोष कुमार गिरी,एवं रजत ,गिरजेश और अजीत आदि उपस्थित रहें ।

सोनबरसा क्रासिंग पर बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल।रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।एम्स थान...
23/07/2025

सोनबरसा क्रासिंग पर बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल।

रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।

एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन के क्रासिंग पर मंगलवार की रात करीब 8.30 बजें तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए।सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवकों का परिजनों के सहयोग से निजी अस्पताल मे प्राथमिक उपचार कराकर एम्स अस्पताल भिजवाया।
इसी क्षेत्र के सोनबरसा बाजार निवासी पंकज यादव(32)पुत्र जोगेन्द्र यादव व रामूडिहा निवासी बिल्लर यादव(28)पुत्र बीरबल यादव अपनी बाइक से मंगलवार की रात में सोनबरसा बाजार फोरलेन क्रासिंग पार कर रहे थे उसी दौरान कसया की तरफ जा रहा तेज रफ्तार बस ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसमे बाइक सवार दोनो युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए और बस मौके से फरार हो गया।स्थानीय लोगों ने बस के पीछे का फ़ोटो लिया जिसमें बस पर यू०पी०22 एटी 6507 नम्बर अंकित है।पुलिस बस नम्बर के आधार पर बस की तलाश करने में जुट गई।

सड़क के किनारे नवजात शिशु लावारिस मिला ।रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।कुसम्ही जंगल में सड़क के कि...
23/07/2025

सड़क के किनारे नवजात शिशु लावारिस मिला ।

रिपोर्ट विनोद कुमार सोनबरसा बजार एवं जगदीशपुर गोरखपुर।

कुसम्ही जंगल में सड़क के किनारे छोड़ गए अज्ञात नवजात शिशु लावारिस रोने की आवाज सुनकर राहगीर ने दी पुलिस को सूचना।

एम्स पुलिस ने चाइल्ड लाइन को सौंपा।

गोरखपुर/एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल से दो दिन के नवजात शिशु को बचाया गया है। सोमवार रात 11:30 बजे कृष्ण नारायण शुक्ल नाम के एक राहगीर ने जंगल में बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने देखा कि एक नवजात शिशु लाल कपड़े में लिपटा हुआ है। कृष्ण नारायण ने तुरंत 112 पीआरवी को सूचना दी। पीआरवी पुलिस ने एम्स थाने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, पुलिसकर्मी वैभव कुमार श्रीवास्तव और चालक राज नारायण यादव पहुंचे। टीम ने बच्चे को गोरखपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया।

जांच में पता चला कि नवजात लड़का है और उसके होंठ में कटा हुआ निशान है। डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और उसे स्वस्थ बताया। एम्स थानाध्यक्ष संजय मिश्र के अनुसार, बच्चे को अब चाइल्ड लाइन की टीम को सौंप दिया गया है। चाइल्ड लाइन टीम बच्चे की देखरेख कर रही है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्चे को छोड़ने वालों की तलाश में पुलिस जुटी है।

मोहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय को बंद करने का विरोध ग्रामीणों ने कहा बच्चों को 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा रास्ते में गन...
20/07/2025

मोहम्मदपुर के प्राथमिक विद्यालय को बंद करने का विरोध ग्रामीणों ने कहा बच्चों को 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ेगा रास्ते में गन्ने के खेत और झाड़ियां।

राकेश सिंह

गोंडा जिले के बभनजोत शिक्षा क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के निवासियों ने प्राथमिक विद्यालय को बंद करने का विरोध किया है।ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी गोंडा केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को पत्र लिखकर विद्यालय को बचाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मोहम्मद पुर का प्राथमिक विद्यालय सभी शैक्षणिक मानकों को पूरा करता है। विद्यालय में नियमों अनुसार पर्याप्त छात्र पंजीकृत है स्कूल गांव के मुख्य मार्ग के पास स्थित है जिससे बच्चों को आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती ग्रामीणों को जानकारी मिली है कि प्रशासन इस विद्यालय को किसी अन्य स्कूलों में विलय करने की योजना बना रहा है। उनका कहना है कि ऐसा होने से बच्चों को दूसरे स्कूल तक पहुंचाने के लिए दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी रास्ते में गन्ने के खेत और झाड़ियां है जो छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है ग्रामीणों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला अधिकारी केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय को बंद न करने का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि विद्यालय बंद होने से वहां पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा।

Address

Bangalore
<<NOT-APPLICABLE>>

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tahkikat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tahkikat News:

Share

TAHKIKAT NEWS

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।