05/10/2024
सराहनीय और काबिले तारीफ अधिकारी:
एक 70 साल की बुजुर्ग महिला भूखे पेट सुबह अपने घर से वृद्धा पेन्शन के लिए 7 किलोमिटर दूर पीलीभीत, समाधान दिवस में पहुंचती है, बुजुर्ग थी तो अपना शिकायती पत्र भी नहीं लिख सकी थी तो बिना पत्र के ही गई थी, एक महिला से अपना आवेदन लिखने के लिए कहती है, वह महिला कोई और नहीं बल्कि ADM (F/R) रितु पुनिया थी, बुजुर्ग महिला की बात को सुन ADM मैडम ने वहीं बुजुर्ग महिला के बगल में पेड़ के नीचे बैठकर पूरी समस्या सुनी, जिसके बाद उनकी समस्या का तुरंत समाधान किया, इतना ही नहीं ADM मैडम के पूछने पर बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह भूखे पेट ही घर से निकली जिस पर एडीएम रितु पुनिया जी ने उसको अपने हाथो से फल खिलाए और कुछ सहायता राशि भी अपनी तरफ से दी, साथ ही इस बुजुर्ग महिला को सकुशल उसके घर पहुंचाया
सलाम है ADM रितु पुनिया जी को जिन्होनें एक बेटी की तरह पूरी सदगी के साथ उस बुजुर्ग महिला की समस्या का समाधान किया।
काश सभी अधिकारियों को इसी तरह सबकी समस्या का समाधान करना चाहिए जिससे जनता को कोई दिक्कत न हो सके।
धन्यवाद्